*पीड़ित ने प्रधान के खिलाफ की कार्रवाई की मांग,सिंचाई के लिए पानी नहीं निकलने दे रहे दबंग*
फर्रुखाबाद । पीडित जगदीश पुत्र बाबूराम निवासी अर्रापहाड़पुर थाना मऊ दरवाजा का रहने वाला है । पीड़ित के खेत की सिंचाई सरकारी नलकूप संख्या 117 अर्रापहाड़पुर से होती है ।लेकिन गांव के प्रधान रमेश चंद्र यादव पुत्र सोहनलाल जवाहरलाल श्रीराम व ध्रुव पुत्र जवाहरलाल व रामवीर पुत्र जगरूप निवासी अर्रापहाड़पुर थाना मऊदरवाजा जो कि पीड़ित से रंजिश मानते हैं और पीड़ित के खेत की सिंचाई सरकारी नलकूप से होने में बाधा पहुंचा रहे हैं ।और गांव के प्रधान भी नहीं चाहते ।कि पीड़ित के खेत की सिंचाई सरकारी नलकूप से हो ।क्योंकि प्रधानी के चुनाव में पीड़ित ने वोट नहीं दिया था ।
पीड़ित जात का हरिजन है । यह सभी ट्यूबवेल ऑपरेटर से कहते हैं कि तुम इनको पानी की सिंचाई नहीं करवाओगे ।यह गलत बात है ।कि तुमने खडन्जे से पानी निकलवाया है। इस संबंध में नलकूप विभाग में प्रार्थना पत्र अधीक्षण अभियंता को दिया था। इसके बाद पीड़ित के खेत का पानी निरंतर निकलता रहा ।और आज तक सिंचाई होती रही ।
इसके बाद नलकूप विभाग के सरकारी कर्मचारी आए और पानी रोक दिया और कहा कि जब तक प्रधान से नहीं कहलवाओगे ।तब तक पानी नहीं निकलेगा । यह सभी दबंग प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। पीड़ित बहुत परेशान है ।अगर पीड़ित को सिंचाई के लिए पानी नहीं दिया गया। तो पीड़ित को काफी नुकसान होगा। न्याय हित में पीड़ित के खेत का पानी रोक न जाए जबकि इन लोगों का उधर खेत है और न ही नाली ,जबरन, दबंगई में रोकते हैं। इस की जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।





फर्रुखाबाद l युवक गुड्डू उर्फ शुभम जाटव ने कनपटी पर तमंचा की गोली मार कर आत्महत्या कर लिए जाने से परिवार में हाहाकार मच गया। थाना कादरी गेट के मोहल्ला कबाडी वाली गली गंगानगर कॉलोनी निवासी प्रशांत जाटव का 25 वर्षीय पुत्र था। गुड्डू दोपहर के समय कमरे में मौजूद था तभी उसने तमंचे से सिर में गोली मार ली।
कायमगंज / फर्रुखाबाद l हैंड पंप पर पानी भरने को लेकर विवाद में आरोपियों ने मां और बेटी के साथ की मारपीट l क्षेत्र के गांव कटरा रहमत खां के मोहल्ला भुड़िया निवासी सुधीर पुत्र सियाराम घर पर नहीं थे। उनकी 14 वर्षीय पुत्री घर पर थी।


Jan 18 2024, 17:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k