*विश्व हिन्दू परिषद ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित कारसेवकों को सम्मानित किया*
मुजफ्फरनगर। विश्व हिन्दू परिषद ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित कारसेवकों को सम्मानित किया और कहा कि हम सभी के लंबे संघर्ष के बाद प्रभु श्रीराम की दूसरी बार अयोध्या वापसी हमारे लिए सौभाग्य, उत्सव व गर्व का विषय है।
अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में सक्रिय भागीदारी करने वाले कार सेवकों मुजफ्फरनगर के जानसठ रोड स्थित लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में तीन दशक पूर्व विहिप, बजरंग दल के कार्यकतार्ओं, कारसेवकों ने मुजफ्फरनगर से भारी संख्या में भागीदारी की थी। श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए चली आंदोलन की बयार में अपना सर्वस्व दांव पर लगाने वाले कार सेवकों को विश्व हिन्दू परिषद् ने सम्मानित किया। मौजीज लोगों ने उन्हें नमन किया।
इन कारसेवकों का मंत्री कपिल देव द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अग्रवाल ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं जो हमारी आंखों के सामने श्री राम मंदिर का सपना पूरा हो रहा है। इसके लिए उन्होंने कारसेवकों का आभार व्यक्त करते हुए उनके बलिदान को नमन किया। इस अवसर कारसेवकों का शॉल ओढाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
मंत्री कपिल देव ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद लक्ष्मी नगर द्वारा आयोजित कारसेवक सम्मान समारोह में सम्मिलित रहकर कारसेवकों को सम्मानित किया तथा विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा उन्हें (मंत्री कपिल देव) भी तत्कालीन कारसेवक के रूप में सम्मानित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व कई दूसरे सामाजिक संगठनों का 1990 में कार सेवा के लिए दिया गया योगदान सदैव अविस्मरणीय व प्रेरणादायक रहेगा।
Jan 17 2024, 13:03