पटना में दर्जनों लोगों की जमीन पर अबैध कब्ज़ा की कोशिश, पुलिस ने रुकवाया काम
पटना : राजधानी पटना के पटनासिटी के पत्थर घाट में दूसरो के जमीन पर जबरन अबैध कब्ज़ा करने औऱ उसपर रास्ता बनाने की बात सामने आई है। जिसको लेकर जमीन मालिको ने पुलिस के सामने गुहार लगाई है।
![]()
मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के पत्थर घाट की जहां दर्जनों जमीन मालिको ने आज जमीन कब्ज़ा करने बालो के खिलाफ एक साथ महिला और पुरुषों ने प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनकारी जमीन मालिको का कहना है कि करीब 16 कठे की जमीन दर्जनों लोगों की है जिसपर जगदीप राय औऱ बबली देवी जबरन सभी के जमीनों पर अबैध कब्ज़ा करना चाह रहा है।
इनलोगों ने बताया कि इसके पूर्व जमीन पर धारा 144 भी लगाया गया जिसका फैसला हमसभी के पक्ष में रहा है फिर भी ये दोनों मिलकर जमीन पर अबैध कब्ज़ा करना चाह रहे है। इसको लेकर हमने स्थानीय थाना को भी सूचित किया जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँच काम को रुकवा दी है। लेकिन जैसे ही पुलिस वापस जाती है तब फिर से निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाता है।पीड़ित पक्ष मुन्नक राय का कहना है कि पुलिस हमे न्याय दिलवाए।









पटना : बड़ी खबर इस वक्त राजधानी पटना से निकलकर सामने आ रही है। जहां एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई है।
पटना : बिहार में पंचायत चुनाव हुए करीब दो साल का समय हो चुका है।करीब दो सालों के बाद बिहार में फिर से प्रखंड प्रमुखों की कुर्सी खतरे में आ गयी है। प्रखंड प्रमुखों की कुर्सी अब डोलने बाली है।
पटना : शीतलहर का प्रकोप बढ़ते ही पटना साहिब विधानसभा के बालकिशुनगंज मुहल्ले में रोटरी पटना सिटी सम्राट की ओर शिविर लगाकर पांच सौ गरीबों को ठंड से बचाव के लिए कंबल प्रदान किया गया।
Jan 13 2024, 21:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.5k