*पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया गौशाला का निरीक्षण, नया टीन शैड बनाने के निर्देश*
अशीष कुमार
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप द्वारा गुरूवार को शीतलहर और कोहरे के बीच ही बेसहारा गौवंशीय पशुओं के सेल्टर होम के रूप में पालिका प्रशासन के द्वारा संचालित की जा रही गौशाला नई मंडी का औचक निरीक्षण किया गया।
यहां पर पशुओं की संख्या ज्यादा पाये जाने के साथ ही उनके रहने का उचित प्रबंध नहीं मिलने पर पालिकाध्यक्ष ने नया टीन शैड लगवाये जाने के साथ ही जाली लगाकर सर्दी से बचाव का प्रबंध करने के निर्देश भी दिये। इसके साथ ही केयर टेकर से वहां रखे गये पशुओं के चारे पानी और उनके चिकित्सीय परीक्षण की व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली लेने के साथ साथ व्याप्त समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिये।
नगरपालिका परिषद् के द्वारा नवीन मंडी स्थल में गुड़ मंडी परिसर में अस्थाई गौशाला एवं ट्रीटमेंट सेंटर का संचालन किया जा रहा है। गुरूवार की सुबह पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप द्वारा गुड़ मंडी गौशाला ट्रीटमेंट सेंटर का औचक निरीक्षण कर वहां पर व्यवस्थाओं को परखा गया। यहां पर गौशाला सेवा समिति के अधीन रखे गये गौवंशीय पशुओं की देखभाल की जाती है। गौशाला के केयर टेकर सेवादार अनुज चैधरी से पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने पशुओं की संख्या, उनकी देखरेख, चारा और पानी का बंदोबस्त तथा उनके उपचार के लिए चिकित्सीय परीक्षण और दवाई आदि के बंदोबस्त को लेकर विस्तार से जानकारी ली।
गौशाला में पशुओं की संख्या करीब 90 बताई गई है। वहां पर पशुओं के रखरखाव के लिए छायादार शैड कम पड़ने की जानकारी मिलने पर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने पालिका की ओर से नया टीन शैड बनाने और जाली लगाकार सर्दी से बचाव के उपाय करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही पशुओं का नियमित चिकित्सीय परीक्षण कराने पर भी जोर दिया गया।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान आदेश दिया की शीघ्र अति शीघ्र इन समस्याओ को दूर किया जाए और गौशाला में पशुओ के लिए उचित व्यवस्था की जाए।
निरीक्षण के दौरान जेई निर्माण कपिल कुमार, गौशाला सेवा समिति के अध्यक्ष अनुज चैधरी, शलभ गुप्ता एडवोकेट, पूर्व सभासद आशु गुप्ता, सुनील कर्णवाल, ठेकेदार राजेश कुमार, सचिन बिरला, अवनीश कुमार आदि मौजूद रहे।
Jan 07 2024, 20:58