*उद्योगपतियों ने डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया*
![]()
अशीष कुमार
मुजफ्फरनगर के फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स इंडस्ट्रीज द्वारा आज उधोग बंधु बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें आज मुख्यातिथि डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी रहे डीएम के सामने उधोगो में आ रही विभिन्न बाधित समस्याओं को उद्योगपतियों व इंडस्ट्रियल ऑनरो ने सामने रखा।
जैसे की विद्युत आपूर्ति के लिए 132 केवीए सब स्टेशन बनाने की मांग लंबित।अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग में बिना सुविधा शुल्क काम नहीं करना जिससे कई उधमियों की फेक्ट्रियों में काम लंबित।
नगरपालिका विस्तार होने के बाद भी नालों की साफ सफाई कूड़ा निस्तारण आदि समस्या का निस्तारण।आईटीआई के बराबर में नालों पर स्लैब स्ट्रीट लाइट टूटे खंबो को ठीक कराना आदि समस्याएं।
भोपा रोड पर स्पीड ब्रेकर ना होने से हो रही सड़क दुर्घटनाओं की समस्याओं का निदान ।आदि विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी के सामने रखा।
वही डीएम ने संबंधित अधिकारियों के पेच कसे और कहा की उद्योगपतियों को उधोग चलाने में किसी भी तरह की दिक्कत विभागों की ओर से नहीं आनी चाहिए बैठक में बिजली विभाग रेलवे विभाग NHAI सहित कई विभागों की डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी ने क्लास लगाई उधोग बंधु बैठक में डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी के साथ सीडीओ संदीप भागिया एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह एडीएम फाइनेंस गजेंद्र सिंह उपायुक्त जिला उधोग केंद्र जेस्मिन सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह एसडीएम जानसठ चेयरमैन अंकित सिंगल व आईआईए चेयरमैन पवन गोयल सचिव अभिनव स्वरूप, पंकज जैन गांधी टेंट हाउस सहित संबंधित विभागों के प्रशासनिक अधिकारी व FMCI के उधोगपति मौजूद रहे।
उद्योगपतियों ने डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।




अशीष कुमार



Dec 27 2023, 17:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k