साहिबगंज:33 महीने से फरार चल रहे 3-3 हत्या काण्ड के मुख्य आरोपी संदीप पाल को मिर्जाचोकी पुलिस ने किया गिरफतार।
साहिबगंज:33 महीने से फरार चल रहे 3-3 हत्या काण्ड के मुख्य आरोपी संदीप पाल को मिर्जाचौकी पुलिस ने किया गिरफतार।
बताते चले की साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी थाना, मुफसिल थाना, जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी को मिर्जा चौकी पुलिस ने पेशेवर तरीके से पकड़ने में सफलता हासिल की है।मिर्जाचौकी थाना काड सं0-15/21 के नामजद अभियुक्त उत्तर प्रदेश, चंदौली बलुआ थाना के खेलवानी निवासी संदीप पाल न्यायालय से जमानत पर मुक्त होने के पश्चात लगातार फिरार चल चल रहा था। इनकी गिरफ्तारी हेतु न्यायालय से वारंट भी निर्गत था। लेकिन पुलिस को चकमा देकर अब तक बच रहा था।एसपी के निर्देश पर इसकी गिरफ्तारी हेतु मिर्जाचौकी थाना प्रभारी प्रकाश रंजन के नेतृत्व के एक टीम का गठन किया गया था। गठित टीम के सदस्यों ने पेशेवर एवं तकनीकी तौर पर कार्रवाई करते हुए अभियुक्त संदीप पाल को मिर्जाचौकी से गिरफतार करने में सफलता हासिल की।
संदीप पाल ने अपने सहयोगी के साथ 13 मार्च 21 को मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र में जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के छोटा पंचगढ़ निवासी धनंजय मिश्रा की निर्मम हत्या काण्ड में शामिल था। इस सदर्भ में मिर्जाचौकी थाना काड सं0-15/21 के तहत काण्ड दर्ज किया गया था। इसके अतिरिक्त 27 मई 23 हुवे रविंद्र यादव हत्याकांड मामले में मुफस्सिल थाना मे काण्ड सं0-49/23 दर्ज किया था। एवं जिरवाबाडी थाना क्षेत्र में 25 अगस्त 22 को हुवे बबलू उर्फ प्रकाश बास्की की हत्या में जिरवाबाडी में काण्ड दर्ज किया गया इन सभी कांडों में फरार चल रहा था। जिसे आज गिरफ्तार कर लिया है इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दें।इसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था। अभियुक्त संदीप पाल का अपराधिक इतिहास भी रहा है। जिरवाबाडी थाना काड सं0-203/22 दि0-25.08.22 धारा-364/302/201/120बी भादवि 2. मुफसिल थाना कांड सं0-49/23 दि0-27.05.23 धारा-147/148/149/302 भादवि एवं 27 आम्स एक्ट।
Dec 25 2023, 16:18