/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz आज मैं आपके सांसद तथा सेवक के रूप में विकसित भारत संकल्य यात्रा में शामिल होने आया हूँ :पीएम मोदी lucknow
आज मैं आपके सांसद तथा सेवक के रूप में विकसित भारत संकल्य यात्रा में शामिल होने आया हूँ :पीएम मोदी

लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी की धरती पर पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट से शहर तक मोदी-योगी की गूंज सुनाई दे रही है। लोग ढोल-बैंड बाजा और गुलाब की पंखुड़ियों से पीएम का स्वागत कर रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से 2:53 बजे श्री लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंच गए।एयरपोर्ट के पीएम का आगवानी करने वालों में प्रमुख रूप से केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या,प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल,क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल,जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या,कैबिनेट मंत्री और विधायक अनिल राजभर, विधायक पिंडरा अवधेश सिंह, अजगरा विधायक त्रिभुवन राम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री का काफिला सड़क मार्ग द्वारा अपहरान 3:05 बजे रवाना हुआ। एयरपोर्ट मुख्य गेट से लगायत भारी संख्या में कार्यकर्ता कतार बद्ध होकर फूल वर्षा के साथ ही ढोल नगाड़ों की थाप बजती रही और प्रधानमंत्री का काफिला धीरे धीरे आगे बढ़ता रहा। इस दौरान प्रधानमंत्री अपने कार्यकतार्ओं का हाथ हिलाकर अभिवादन करते रहे। वहीं कार्यकर्ता जोश से लबरेज हर हर महादेव के नारे लगाते रहे।पीएम का काफिला एयरपोर्ट से नदेसर स्थित छोटी कटिंग मेमोरियल मैदान के लिए निकला,तभी रास्ते में उन्होंने अपने काफिले को रोका और सुरक्षा आधिकारियों को निर्देशित किया कि एंबुलेस को पास दिया जाए। इसके बाद एंबुलेंस निकल गई,इस दौरान प्रधानमंत्री का काफिला धीरे धीरे आगे बढ़ते हुए अपने कार्यकतार्ओं का अभिवादन करते हुए बाबतपुर ब्रिज एन एच 56 की तरफ आगे बढ़ता रहा। प्रधानमंत्री के अभिवादन से आम कार्यकर्ता प्रभावित रही और प्रसन्न रही। 

वहीं कार्यकतार्ओं ने कहा की आज हमलोगों का आना सफल रहा प्रधानमंत्री इतने पास से हम लोगों का अभिवादन किए हम लोगों के लिए बहुत खुशी की बात है। प्रधानमंत्री का काफिला नदेसर स्थित छोटी कटिंग मेमोरियल के मैदान में पहुंचा, यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पीएम आवास, पीएम स्वनिधि, पीएम उज्ज्वला,आयुष्मान भारत योजना, मुद्रा योजना आदि स्टाल पर जाकर लाभार्थियों से संवाद स्थापित किया। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से योजनाओं के बारे में फीडबैक लेते सम्बोधित करते हुए पी एम मोदी ने कहां देश के सभी लोग विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए समय दे रहे ह।ै यहाँ के सांसद होने के नाते मेरा भी दायित्व बनता है कि मुझे भी इस कायॅक्रम समय देना चाहिए आज मै आपके सांसद और सेवक के रूप मे इस यात्रा मे हिस्सा लेने आया हुँ । यहां से नमो घाट पर काशी तमिल संगमम का उद्घाटन किया।

*भ्रष्टाचारी बीमारी बढ़ाता है लेकिन अब भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं है: जगदीप धनखड़*

लखनऊ । स्वास्थ्य तभी अच्छा रहेगा जब शासन व्यवस्था ठीक रहेगी। स्वास्थ्य पर सबसे अधिक कुठाराघात भ्रष्टाचार की वजह से पड़ता है। भ्रष्टाचारी बीमारी बढ़ाता है लेकिन अब भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं है। मौजूद समय में जो भी भ्रष्टाचार करता है कानून का शिकंजा उस तक पहुंच ही जाता है। भ्रष्टाचार करने वाला चाहे जितने बड़े परिवार अथवा नाम का हो कानून सबके लिए बराबर काम कर रहा है।

यह बातें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को राजाजीपुरम स्थित पीएनटी ग्राउंड पर दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेले के उद्घाटन अवसर पर कहीं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृति में राजाजीपुरम स्थित पीएनटी ग्राउंड पर दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेला आज से शुरू हुआ है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि स्वस्थ जीवन ही जीवन है। आपके पास एक ही विकल्प है स्वस्थ रहना। माया का सुख भी तभी मिलेगा, जब निरोगी काया होगी।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि एक समय था जब आम जनता को दिल्ली से चलने वाला पैसा पूरा नहीं मिलता था लेकिन आज के समय में 100 प्रतिशत मिल रहा है। अटल जी की जो आकांक्षा और भावनाएं थीं वह आज पूरी हो रही हैं। अटल जी होते तो देखते कि उनका सपना सार्थक हो रहा है। आज भारत किसी के दृष्टिकोण का मोहताज नहीं है, हमारा देश पूरी दुनिया को दिशा दे रहा है। एक समय था कि स्वास्थ्य के मामले में हमने अंग्रेजियत को अपना लिया था लेकिन मौजूदा सरकार ने आयुष मंत्रालय का गठन कर हमें अपनी पुरानी पद्धति को अपनाने का अवसर दिया है।

अटल स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन कर उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह मेरे लिए भावुक पल है। मुझे अटल जी का सानिध्य मिला है। सैद्धान्तिक मुद्दों पर अटल जी अटल थे। आज अटल जी होते तो देखते कि आज का भारत दुनिया के शिखर पर जा रहा है। आज भारत दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था है।

*शिव कुमार यादव अध्यक्ष और सुभाष मिश्र महामंत्री तीसरी बार निर्विरोध निवार्चित*

लखनऊ । राजकीय परिवाहन चालक संघ लोक निर्माण विभाग का अधिवेशन विश्वैश्रैया प्रेक्षागृह में प्रमुख अभियंता विकास, विभागाध्यक्ष इं. अरविन्द्र कुमार जैन, प्रमुख अभियंता ग्रामीण सड़क इं. वी.के. श्रीवास्तव और प्रमुख अभियंता परिकल्प एवं नियोजन इं. ए.के. अग्रवाल की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार यादव अध्यक्ष सर्किल आफिसेज मिनिस्टीरियल एसोसिएशन, सहायक चुनाव अधिकारी ओम प्रकाश पटेल और हरिकेश यादव की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। निर्वाचन प्रक्रिया में सभी पदों पर एक एक नामांकन दाखिल होने के उपरान्त आज निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा करते हुए चुनाव अधिकारी ने बताया कि शिव कुमार यादव अध्यक्ष और सुभाष मिश्र महामंत्री पद पर निवार्चित हुए।

चुनाव अधिकारी ने बताया कि प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज सिंह रावत, उपमंत्री शकील अहमद, संयुक्त मंत्री वीरेद्र सिंह, संगठन मंत्री बेचन प्रसाद, प्रसार मंत्री शफीक हुसैन, कोषाध्यक्ष अजय बिसारिया, सम्प्रेक्षक राजकुमार को चुना गया।

अधिवेशन में मुख्य अभियंता मुख्यालय दो इं.ए.के. सिंह, मुख्य अभियंता विघुत यॉत्रिक इं. यू.के. सिंह सहित कई अभियंता, प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए प्रमुख अभियंता कार्यालय एवं क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय मिनीस्टीरियल एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेद्र कुमार यादव ने कहा कि चालक संघ के निर्वाचित पदाधिकारी संघर्ष शील और अपने हक की लड़ाई मजबूती से लड़ते है।

हमारा एसोसिएशन इनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करेगा। सर्किल आफिसेज मिनिस्टीरियल एसोसिएशन महामंत्री जयप्रकाश तिवारी ने कहा कि वर्तमान कार्यकारिणी ने अब तक के कार्यकाल में बेहतर वातावरण का निर्माण किया।

चालक संवर्ग की अधिकाधिक समस्याओं का निराकरण कराने के साथ विभाग के सभी संगठनों से बेहतर तालमेल रखा। अधिवेशन को वरिष्ठ कर्मचारी नेता रामराज दुबे ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के समय संगठन चलाना आसान नही है। वर्तमान कार्यकारिणी को एक और अवसर देकर चालक समाज ने एकजुटता का परिचय दिया है।

अधिवेषन मे डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के अध्यक्ष इं. एन. डी. द्विवेदी, उपाध्यक्ष श्रवण कुमार यादव, चतुर्थ श्रेणी महासंघ के महामंत्री सुरेष यादव के साथ विभागीय संगठनों के पदाधिकारियों के साथ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, सिंचाई, कृषि, पशुपालन, समाज कल्याण, चकबंदी, वाणिज्यकर विभाग, नियोजन, समाज कल्याण, बाल विकास पुष्टाहार, गन्ना, जल निगम आदि के अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थिति रहे।

*संसद और श्रीराम जन्मभूमि पर आतंकी हमले को पीएसी ने किया था निष्फल: सीएम योगी*

लखनऊ।किसी भी बल की छवि उसके जवानों के शौर्य और पराक्रम से निर्मित होती है। इस दृष्टि से उत्तर प्रदेश पीएसी का इतिहास सदैव स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। वर्ष 2001 में देश की संसद पर हमला हुआ था, उस समय उत्तर प्रदेश पीएसी के जवानों ने अपने पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए हमले को निष्फल करने में सफलता प्राप्त की थी। पीएसी के जवानों ने अपने शौर्य और पराक्रम से सभी हमलावरों को मार गिराकर उनके मंसूबों पर पानी फेरने का काम किया था। इतना ही नहीं, देश की आस्था के प्रतीक श्री राम जन्मभूमि पर जब आतंकी हमला हुआ था तब भी पीएसी ने उसे हमले को निष्फल कर उनके मंसूबों को विध्वंस करने का काम किया था।

पीएसी के स्थापना दिवस में शामिल हुए मुख्यमंत्री

पीएसी के गौरवशाली इतिहास के बाद भी कुछ लोगों ने अपनी कुत्सित सोच के चलते प्रदेश में पीएसी की 46 कंपनियों को समाप्त कर दिया था। वहीं आज पीएसी के गौरवशाली अतीत को देखते कुल 33 बटालियन में 273 कंपनियां पूर्णतया क्रियाशील हो चुकी हैं। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पीएसी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में कहीं। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेस्ट बटालियन अवार्ड, बेस्ट प्लाटून ड्रील, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों व मेधावी छात्रों को स्मृति चिह्न व नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।

पीएसी में 41,893 आरक्षियों की भर्ती की गई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएसी के गौरवशाली इतिहास को देखते हुए हमारी सरकार ने पीएसी में 41,893 आरक्षी और 698 प्लाटून कमांडो की भर्ती की है। पीएसी में पदोन्नति के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध हों, इसके लिए सरकार ने सशस्त्र पुलिस बल में 184 निरीक्षकों और 3,772 उप निरीक्षकों के पदों में भी वृद्धि की है। इसके अलावा विभागीय प्रोन्नति के तहत 257 उप निरीक्षक, 3558 मुख्य आरक्षी और 12,774 आरक्षी को प्रोन्नति प्रदान की गई।

आरक्षियों के पदों पर सीधी भर्ती की कार्रवाई भी चल रही है, जिसमें 10,584 से अधिक भर्ती की प्रक्रिया वर्तमान में प्रचलित है। इसके अलावा पीएसी बल को अत्याधुनिक अस्त्र-शस्त्रों जैसे एसएलआर, इंसास राइफल, दंगा विरोधी उपकरणों के साथ एंटी राइट गन और टियर गैस गन से सुसज्जित किया गया है। इसके अलावा बाढ़ राहत कंपनियों के लिए भी आवश्यक उपकरण खरीदे गए हैं।

दो सौ जवानों के लिए आवास सुविधा के लिए हो रहा कार्य

पीएसी जवानों को दैनिक उपयोग की चीजों को गुणवत्ता युक्त और कम दाम पर उपलब्ध कराने के लिए 13 मास्टर कैंटीन और पीएसी वाहिनी यानी जनपदीय लाइन में कुल 102 सब्सिडी कैंटीन का संचालन किया जा रहा है। पुलिस कल्याण योजना के तहत जवानों के बच्चों को न्यूनतम शिक्षण शुल्क पर उत्तम शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से 31 पुलिस मॉडल स्कूल संचालित हैं, जहां हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम 90 फ़ीसदी से अधिक देखने को मिले हैं।

पुलिस मॉडर्न स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर, नए पुलिस मॉडर्न स्कूल के निर्माण और फर्नीचर की खरीद के लिए प्रदेश सरकार ने आवश्यक धनराशि स्वीकृत की है। इसके अलावा पीएसी की 33 में से 31 वाहिनियों में पहली बार हाई राइज बिल्डिंग के रूप में प्रत्येक वाहिनी में 200 जवानों के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य चल रहा है।

पहली बार कुशल खिलाड़ियों को बनाया पुलिस बल का हिस्सा

सीएम योगी ने कहा कि पीएसी में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने तीन महिला बटालियन लखनऊ, गोरखपुर और बदायूं में वीरांगना ऊदा देवी, वीरांगना झलकारी बाई और वीरांगना अवंती बाई के नाम पर स्वीकृति दी है। इसका कार्य प्रारंभ हो चुका है। पहली बार कुशल खिलाड़ियों को पुलिस बल का हिस्सा बनाया गया है। ऐसे में अब तक 500 से अधिक कुशल खिलाड़ियों की भर्ती की जा चुकी है। इसके अलावा राज्य आपदा मोचक बल (एसडीआरएफ) की एक बटालियन का सृजन किया गया है, जिसमें 6 कंपनियां और 18 टीमें शामिल हैं। इनमें से तीन कंपनियों अर्थात 9 टीमों को क्रियाशील भी कर दिया गया है, जबकि शेष तीन कंपनियों को जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।

सरकार हमेशा उनके हितों को प्राथमिकता में रखती है:सीएम योगी

इसके साथ ही तीन अतिरिक्त कंपनियाें के उपयोग के लिए मोटर वोट समेत अन्य उपकरणों के लिए सरकार ने आवश्यक धनराशि स्वीकृत की है। सीएम योगी ने कहा कि इस वर्ष बाढ़ के दौरान पीएसी की टीम और एसडीआरएफ ने अपने अथक परिश्रम से 175 बच्चों समेत 1008 लोगों और पशुओं को बचाने का काम किया है। साथ ही 20,000 से अधिक बाढ़ पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में योगदान दिया।

सीएम ने सभी जवानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार हमेशा उनके हितों को प्राथमिकता में रखती है। आपके कार्यों की गुणवत्ता, कल्याण और मनोबल को ऊंचा उठाने के लिए सरकार निरंतर प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता के साथ खड़ी है। वहीं हमने पदोन्नति में विसंगति को एक निश्चित समय सीमा में दूर करने के निर्देश दिये हैं, जिससे जवानों को अधिक से अधिक प्रोत्साहन और पदोन्नति मिल सके। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद, डीजीपी विजय कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी डॉ. केएस प्रताप कुमार आदि उपस्थित रहे।

*काशी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फूलों से किया स्वागत, 37 परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे*

लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। एयरपोर्ट पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने उनका स्वागत किया। पीएम इस दौरे पर काशी और आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की 37 परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री करीब 25 घंटे काशी में बिताएंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी की धरती पर पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट से शहर तक मोदी-योगी की गूंज सुनाई दे रही है। लोग ढोल-बैंड बाजा और गुलाब की पंखुड़ियों से पीएम का स्वागत कर रहे हैं।

पीएम मोदी वायुसेना के विशेष विमान से वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे. जहां स्वागत के लिए रास्ते में भारी संख्या में लोग मौजूद थे। वाराणसी दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी शाम को नमो घाट से ‘काशी तमिल संगमम’ के दूसरे संस्करण का शुभारंभ करेंगे. पीएम मोदी यहां से कन्याकुमारी से बनारस के लिए काशी तमिल संगमम एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 17 से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाले काशी तमिल संगमम के दूसरे संस्करण के दौरान तमिलनाडु एवं पुडुचेरी के 1,400 गणमान्य वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या की यात्रा करेंगे।

पीएम मोदी वहां से काशी और पूर्वांचल को 19,155 करोड़ की 37 परियोजनाओं का उपहार भी देंगे। इनमें सड़क एवं सेतु, स्वास्थ्य एवं शिक्षा, पुलिस कल्याण, स्मार्ट सिटी एवं नगर विकास परियोजनाएं, रेलवे, हवाई अड्डे सहित विभिन्न परियोजनाओं का वह लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी के इस दौरे को अहम माना जा रहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में अपने रोड शो के दौरान एक एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए अपना काफिला रोक दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में 20 सालों से बन रहे स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन भी करेंगे। इस मंदिर को भारत का सबसे बड़ा साधना केंद्र भी माना जाता है यहां पर एक साथ 20 हजार से अधिक लोगों साधना कर सकते हैं। पीएम मोदी अपने दौरे के दूसरे दिन सोमवार को सेवापुरी विकासखंड के बरकी ग्राम सभा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे।

*उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज लखनऊ में रहेंगे, यातायात नियमों में किया गया है बदलाव*

लखनऊ। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को शहर में रहेंगे। वह राजाजीपुरम स्थित पीएनटी ग्राउंड में आयोजित अटल स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन करेंगे। उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम के मद्देनजर यातायात में परिवर्तन किया गया है। रविवार सुबह नौ बजे से रोडवेज व सिटी बसों के लिए डायवर्जन लागू होगा। वहीं, छोटे वाहनों के लिए सुबह 10 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक डायवर्जन लागू किया गया है।

इस दौरान आवागमन व वैकल्पिक मार्ग पर किसी प्रकार के वाहन या ठेले-खोमचे नहीं लगेंगे। चिकित्सकीय इमरजेंसी में प्रतिबंधित मार्ग पर भी एंबुलेंस को ट्रैफिक पुलिस निकलवाएगी। इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर लोग संपर्क कर सकते हैं।

ऐसे रहेगा यातायात में बदलाव

अमौसी वीआईपी मोड़ से आने वाले वाहन अमौसी एयरपोर्ट (बैरियर) तिराहे से अमौसी वीआईपी गेट की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन तिराहे से दाएं इंटरनेशनल व डोमिस्टिक गेट की ओर से जा सकेंगे। बाराबिरवा (अवध) चौराहा से आलमबाग चौराहा की तरफ से वाहन नहीं जा सकेंगे। ये वाहन बाराबिरवा चौराहे से दाएं व बाएं होकर जा सकेंगे। आलमबाग चौराहे से वाहन आरडीएसओ ओवरब्रिज होते हुए राजाजीपुरम की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये वाहन आलमबाग, टेढ़ीपुलिया तिराहा, मवैया तिराहा से बाएं मवैया ओवरब्रिज के रास्ते जाएंगे। एवरेडी तिराहा से आने वाले वाहन बालाजी मंदिर की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये वाहन मिल एरिया तिराहे से बाएं व दाएं होकर जाएंगे। एसकेडी एकेडमी (जल संस्थान) चौराहा से पीएनटी ग्राउंड चौराहा की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। ये वाहन एसकेडी एकेडमी (जल संस्थान) चौराहे से दाएं व बाएं होकर जाएंगे।

रोडवेज व सिटी बसों के लिए ये व्यवस्था रहेगी

- शहीद पथ तिराहा कानपुर रोड से बाराबिरवा (अवध) चौराहा, आलमबाग, चारबाग बस अड्डा की तरफ बसें नही जा सकेंगी। इन्हें शहीद पथ होते हुए जाना होगा।

- बाराबिरवा (अवध) चौराहा से आलमबाग, चारबाग बस अड्डा की तरफ बसें नहीं जाएंगी। ये बाराबिरवा चौराहा, बंगलाबाजार चौराहा से बाएं जेल हाउस चौराहा, फतेहअली तालाब चौराहे से बाएं, सीपीएस तिराहे से बाएं, खालसा चौक (आलमबाग टेढ़ी पुलिया) के रास्ते जाएंगी। चारबाग व आलमबाग बस अड्डे से बाराबिरवा चौराहे की तरफ बसें नहीं जा सकेंगी।

ये बसें खालसा चौक (आलमबाग टेढ़ी पुलिया), सीपीएस तिराहे से दाएं फतेह अली तालाब चौराहा होते हुए जाएंगी। आलमबाग चौराहे से आरडीएसओ ओवरब्रिज होते हुए राजाजीपुरम की तरफ सिटी बसें नहीं जा सकेंगी। ये आलमबाग टेढ़ीपुलिया तिराहा, मवैया तिराहा से बाएं, मवैया ओवरब्रिज होते हुए जाएंगी।

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बनारस के ''नमो घाट'' पर काशी-तमिल संगमम के दूसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे*

लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बनारस के ''नमो घाट'' पर काशी-तमिल संगमम के दूसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे। वे कन्याकुमारी-वाराणसी तमिल संगमम ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी करेंगे। सांस्कृतिक उत्सव 17 से 30 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। तमिल प्रतिनिधिमंडल का पहला जत्था 15 दिसंबर को चेन्नई से रवाना हो चुका है। विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 1,400 लोगों के यहां पहुंचने की उम्मीद है।

शनिवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि काशी प्रवास के दौरान ये जत्था प्रयागराज और अयोध्या भी जाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय इस आयोजन के लिए नोडल एजेंसी होगी। इस आयोजन में संस्कृति, पर्यटन, रेलवे, कपड़ा, खाद्य प्रसंस्करण (ओडीओपी), एमएसएमई, सूचना और प्रसारण, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, आईआरसीटीसी और उत्तर प्रदेश सरकार के संबंधित विभाग भाग लेंगे। पहले चरण के अनुभव का लाभ उठाते हुए अनुसंधान के लिए आईआईटी मद्रास और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में कार्य करेगा।

नहीं रहे प्रसिद्ध रंगकर्मी पीयूष पाण्डे

लखनऊ- लखनऊ रंगमंच के सुपरिचित अभिनेता और लखनऊ की कुमाऊँनी रामलीला के लोकप्रिय.अभिनेता-गायक-निर्देशक पीयूष पाण्डे का शनिवार सुबह छह बजे निधन हो गया। वे कुछ महीने से कैंसर से जूझ रहे थे। पाँच दिन पहले हालत बिगड़ने पर उन्हें लखनऊ कैंसर अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली।

66 वर्षीय पीयूष पाण्डे रंग संस्थाओं ‘दर्पण’, ‘लक्रीस’ और ‘आँखर’ से घनिष्ठ रूप से संबद्ध थे जिनके लिए उन्होंने दर्जनों नाटकों में अभिनय और कई का निर्देशन भी किया। आकाशवाणी और दूरदर्शन से भी उनके अभिनीत नाटक प्रसारित हुए। उर्मिल कुमार थपलियाल निर्देशित ‘हरिशचन्नर की लड़ाई’ और देवेन्द्र राज अंकुर निर्देशित शेखर जोशी की कहानी ‘कोसी का घटवार’ में उनका अभिनय याद किया जाता है। इनके अलावा भी उन्होंने कई चर्चित नाट्य निर्देशकों के साथ काम किया। मुरली नगर की प्रख्यात कुमाऊँनी रामलीला के उन्होंने बचपन से विभिन्न पात्रों का किरदार निभाया। राम के पात्र के तो वे पर्याय ही थे। उनके पिता स्व पीताम्बर पाण्डे कुमाऊँनी रामलीला के चर्चित संगीत निर्देशक और शिक्षक थे। पियूष पाण्डे पिछले कई वर्ष से वे महानगर रामलीला समिति की रामलीला का निर्देशन कर रहे थे। जयपुरिया स्कूल, गोमतीनगर में भी वे विद्यार्थियों को संगीत और नाट्य कला का प्रशिक्षण देते थे। वे अविवाहित थे।

भैंसाकुंड विद्युत शवदाह गृह में दोपहर उनका अंतिम संस्कार किया गया। शहर के अनेक रंगकर्मियों, संस्कृति कर्मियों और रचनाकारों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इण्टर डिपार्टमेण्टल लीग (टी-20 क्रिकेट) कमर्शियल चैलेंजर्स व जनरल जायंट्स के बीच खेला गया

लखनऊ- पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल क्रीड़ा संघ द्वारा ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में आयोजित ’’अन्तर विभागीय टी-20 क्रिकेट लीग IDL-2023’’ में आज का मैच कमर्शियल चैलेंजर्स व जनरल जायंट्स के मध्य खेला गया।

कमर्शियल चैलेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। कमर्शियल चैलेंजर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाये। जिसमें अम्बर प्रताप सिंह ने सर्वाधिक 59 रन तथा इमरान हसन ने 21 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। जनरल जायंट्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए मुकलेश मीना ने 02 तथा रंजीत कुमार, अभिषेक, सनी, अंकित एवम् करन ने 01-01 विकेट प्राप्त किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जनरल जायंट्स की टीम 20 ओवरों में 05 विकेट के नुकसान पर 127 रन ही बना सकी। जिसमें पी.उदित ने सर्वाधिक नाबाद 59 रन तथा राहुल यादव ने 26 एवम् अभिषेक ने 12 रनों का योगदान दिया। कमर्शियल चैलेंजर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए अजय शर्मा ने 02 विकेट, मोनू, शिवम् तथा गुरमीत ने 01-01 विकेट प्राप्त किया। कमर्शियल चैलेंजर्स ने जनरल जायंट्स टीम को 05 रनों के अंतर से हरा दिया।

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ की ओर से रामघाट हॉल्ट स्टेशन का किया जा रहा है जीणोद्धार

लखनऊ- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने आज अपर मंडल रेल प्रबंधक/इंफ्रा राजीव कुमार, मुख्य परियोजना प्रबंधक/गति शक्ति राघवेंद्र कुमार तथा लखनऊ मण्डल के शाखाधिकारियों के साथ अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रू. 8.02 करोड़ की लागत से विकसित किये जा रहे रामघाट हाल्ट स्टेशन के विकास कार्यों की अद्यतन स्थिति का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने रामघाट हाल्ट स्टेशन पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नव निर्मित मल्टीफंक्शनल काम्प्लेक्स के निर्माण कार्य की प्रगति को देखा।

मल्टीफंक्शनल काम्प्लेक्स में यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट विंडो, सामान्य उपयोग में आने वाली वस्तुओं की खानपान स्टॉल, रिटायरिंग रूम आदि का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। रामघाट हाल्ट स्टेशन पर प्लेटफार्म सतह के अपग्रेडेशन एवं उच्चीकरण, सर्कुलेटिंग एरिया में बाउण्ड्री वाल का निर्माण तथा प्लेटफार्म पर आरसीसी बाउण्ड्री वाल तथा पे एण्ड यूज प्रसाधन के निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। मंडल रेल प्रबंधक ने संबंधित अधिकारियों को रामघाट हाल्ट स्टेशन के प्रवेश व निकास द्वार के निर्माण कार्य को तीव्र गति से किये जाने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के अगले चरण में मंडल रेल प्रबंधक ने कटरा स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। उन्होनें स्टेशन के नये प्रवेश द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार, पीपी शेल्टर, नये प्रसाधन का निर्माण तथा पुराने प्रसाधन का नवीनीकरण, 40,000 लीटर क्षमता के वॉटर हेड टैंक का निर्माण, मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए प्रतीक्षालय का सौन्दर्यीकरण, बैठने की व्यवस्था बैंच, ग्लोशाइन स्टेशन नाम बोर्ड, साइनेजेज, वाटर बूथ, प्रर्याप्त प्रकाश व्यवस्था आदि के चल रहे कार्यो का निरीक्षण कर तय समय सीमा के अन्दर पूरी गुणवत्ता के साथ पुरा करने के लिए निर्देशित किया। कटरा स्टेशन पर लगभग रू. 2.5 करोड़ की लागत से सुविधा विस्तार का कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/समन्वय, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/सा, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, उप मुख्य इंजीनियर/गति शक्ति सहायक विद्युत इंजीनियर, सहायक सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।