/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png StreetBuzz *शिवहर में सीएम नीतीश ने 76 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण, ‘देश का पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो’ सुनकर मुस्कुराएं* Bihar
*शिवहर में सीएम नीतीश ने 76 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण, ‘देश का पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो’ सुनकर मुस्कुराएं*

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शिवहर जिले को बड़ा सौगात दिया। उन्होंने शिवहर में 76 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस अवसर पर बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो० जमा खान, विधायक चेतन आनंद, विधायक संजय कुमार गुप्ता, विधान पार्षद खालिद अनवर, विधान पार्षद रेखा कुमारी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, तिरहुत प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक पंकज सिन्हा, शिवहर के जिलाधिकारी पंकज कुमार, पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, वरीय अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहें।

सीएम नीतीश कुमार आज शिवहर पहुंचने के बाद जिला समाहरणालय परिसर में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व० रघुनाथ झा की आदमकद प्रतिमा का रिमोट के माध्यम से अनावरण किया तथा पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने शिवहर जिला अतिथि गृह में निर्मित होनेवाले अतिरिक्त कमरों का शिलान्यास किया तथा शिवहर नगर परिषद् में बस स्टैंड के निर्माण तथा सात निश्चय-2 के तहत शिवहर नगर क्षेत्र अन्तर्गत स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस दौरान अधिकारियों ने शिवहर बस स्टैंड में उपलब्ध होने वाले जनसुविधाओं के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। 

मुख्यमंत्री ने शिवहर बस स्टैंड के परिसर का मुआयना कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। शिवहर नगर परिषद के चेयरमैन राजन नंदन सिंह के परिजनों द्वारा शिवहर बस स्टैंड के लिए जमीन दान की गई है, जिसके लिए मुख्यमंत्री ने राजन नंदन सिंह को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने राजन नंदन सिंह के आग्रह पर उनके दादा स्व० कमलेश्वरी नंदन सिंह के नाम पर शिवहर बस स्टैंड का नामकरण करने का निर्देश दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने 'हमारा पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो' का नारा लगाया। जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुस्कुराते नजर आये और लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

वहीँ देकुली धाम पहुंचकर मुख्यमंत्री ने बाबा भुवनेश्वर नाथ की पूजा अर्चना की एवं राज्य की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने देकुली धाम में 11.29 करोड़ रुपये की लागत से पर्यटकीय सुविधाओं के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। पर्यटन विभाग के सचिव श्री अभय कुमार सिंह ने साइट प्लान के माध्यम से देकुली धाम में उपलब्ध कराई जानेवाली पर्यटकीय सुविधाओं के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत रुप से अवगत कराया। देकुली धाम परिसर में स्थित तालाब का मुख्यमंत्री ने जायजा लिया। जायजा के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत तालाब का सौंदर्याकरण ठीक ढंग से कराएं। इसके चारों तरफ घाट का निर्माण कराएं ताकि यहां आनेवाले श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना करने में सहूलियत हो। वर्ष 2019 से जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत सभी जगह तालाबों के जीर्णोद्धार का काम कराया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान पर्यटन विभाग द्वारा देकुली धाम में उपलब्ध कराई जानेवाली पर्यटकीय सुविधाओं के विकास पर आधारित लघु फिल्म मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शित की गई। देकुली धाम प्रबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया।

देकुली धाम के विकासात्मक प्रस्तावित योजना में मंदिर के चारों दिशा में द्वार का प्रावधान किया गया है। मुख्य द्वार पश्चिम की तरफ से तालाब के समीप किया गया है, जहां से श्रद्धालू जल लेकर जलाभिषेक के लिए मंदिर में प्रवेश करेगें। मंदिर परिसर के पूरे क्षेत्र में नये फ्लोर का निर्माण का प्रावधान है। मंदिर परिसर में एक (G+1) भवन का निर्माण प्रस्तावित है, जिसके भूतल पर सामुदायिक कार्यों / सेवाओं हेतु कमरे तथा ऊपरी तल पर डॉरमेटरी का प्रावधान किया गया है। मंदिर परिसर के विपरीत एन०एच0-104 के दूसरे तरफ पार्किंग हेतु चिन्हित स्थल पर पेवर ब्लॉक के साथ फ्लोर तथा चहारदीवारी का प्रावधान भी किया गया है। इसी परिसर में जन-सुविधाओं का भी प्रावधान है।

*पटना में हो रहे बिजनेस सम्मिट पर बोले पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी, जबतक लालू-तेजस्वी सत्ता मे रहेंगे बिहार में नहीं जल्द नहीं आएंगा कोई निवेशक

डेस्क : राजधानी पटना में आज से दो दिवसीय इन्वेस्टर्स सम्मिट की शुरुआत हुई है। इस सम्मिट में भारत के 600 छोटे बड़े उद्यमी भाग ले रहे हैं। इस सम्मिट को लेकर जहां राज्य सरकार अधिक से अधिक निवेश पाने की कोशिश में है। वहीं दूसरी तरफ बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने बड़ी बात कही है। 

सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में जब-तक लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव सत्ता के केंद्र में रहेंगे, तब तक उनके डरावने 15 साल की याद कर कोई बड़ा निवेशक जल्दी बिहार नहीं आएगा। नीतीश कुमार के आश्वसन पर किसी को भरोसा नहीं है। 

श्री मोदी ने कहा कि बिहार में पहले भी दो बार इंवेस्टर्स मीट हो चुका है। यह कोई पहली बार नहीं हो रहा है। इस बार राजद, कांग्रेस, जदयू और वामदल जिस उद्यमी गौतम अडाणी को दिन-रात कोसते रहते हैं, उन्हें महागठबंधन सरकार रेड कार्पेट वेलकम दे रही है। 

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कभी निवेश लाने के लिए न कोई गंभीर प्रयास किया, न पहले दिये गए आश्वासनों का पालन ही किया। श्री मोदी ने कहा कि बियाडा ने 2400 इकाइयों में से 1200 इकाइयों के आवंटन रद कर दिये और 2011 औद्योगिक नीति के अनुसार जिन्हें सब्सिडी मिलनी चाहिए थी, उनको अब तक भुगतान नहीं किया गया। 

कहा कि वैट की प्रतिपूर्ति और अनुदान पाने के लिए निवेशकों को पापड़ बेलने पड़ते हैं। जीएसटी में हजारों लोगों को 2017-18 के मामले में नोटिस भेज कर तंग तबाह किया जा रहा है।

BAS के 54 अधिकारी IAS के रैंक में हुए प्रोन्नत, भारत सरकार के केंद्रीय कार्मिक एवं पेंशन मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

डेस्क : बिहार प्रशासनिक सेवा (BAS) के 54 पदाधिकारी भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में प्रोन्नत किए गए हैं। पहली बार तीन वर्षों की रिक्ति पर एक साथ बड़ी संख्या में आईएएस मं प्रोन्नति दी गई है। इससे राज्य में आईएएस अधिकारियों की कमी काफी हद तक दूर होगी। भारत सरकार के केंद्रीय कार्मिक एवं पेंशन मंत्रालय ने मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी की।

जिन अधिकारियों को प्रोन्नत किया गया है उनमे मुख्यमंत्री के आप्त सचिव मकसूद आलम एवं तीन मंत्रियों मदन सहनी के आप्त सचिव व बिहार प्रशासनिक सेवा संघ के अध्यक्ष शशांक शेखर सिन्हा, वित्त एवं वाणिज्यकर मंत्री विजय कुमार चौधरी के आप्त सचिव नवीन एवं खान एवं भूतत्व मंत्री रामानंद यादव के आप्त सचिव शिव कुमार शैव शामिल हैं।

60 पदाधिकारियों को प्रोन्नति दी जानी थी

केंद्रीय कार्मिक एवं पेंशन मंत्रालय द्वारा वर्ष 2020 बैच में 25, वर्ष 2021 बैच में 21 एवं वर्ष 2022 बैच में 8 आईएएस पद पर प्रोन्नति प्रदान किया गया है। इन तीनों वर्षों की रिक्तियों के तहत बिहार प्रशासनिक सेवा के 60 पदाधिकारियों को प्रोन्नति दी जानी थी। किंतु छह पदों के लिए योग्य पाए गए पदाधिकारियों पर विभागीय आरोप होने के कारण फिलहाल उन्हें प्रोन्नति नहीं प्रदान किया गया है।

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने लोकसभा में उठाई मांग, इन स्टेशनों पर शुरु किया जाए ट्रेनों ठहराव

डेस्क : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मंगलवार को लोकसभा में विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव शुरू करने का मुद्दा उठाया। कहा कि कोरोना काल में रेल सेवा बंद कर दी गई थी, लेकिन रेल सेवा बहाल होने के बाद कई स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव समाप्त कर दिया गया। खासकर छोटे स्टेशनों पर ईएमयू ट्रेन का भी ठहराव बंद कर दिया गया।

जदयू सांसद ललन सिंह ने कहा कि जानकारी के अनुसार लगभग दस हजार से अधिक स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव बंद है, जो उचित फैसला नहीं था। मेरे निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत बड़हिया, बाढ़ व अथमलगोला स्टेशनों पर महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव अब नहीं होता है। बंसीपुर व कुंदरहोल्ट जैसे छोटे स्टेशनों पर ईएमयू पैसेंजर ट्रेन का ठहराव बंद है। 

उन्होंने कहा कि रेल मंत्री को मैंने कई बार पत्र लिखकर इस समस्या से अवगत कराया है, कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

मौसम अलर्ट : राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिलो में अगले तीन दिनो में बढ़ेगी ठंड

डेस्क : राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकतर जिलों में अगले तीन दिनों में 4 डिग्री तक अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। इससे दिन-रात के बीच तापमान के अंदर में कमी आएगी। 

पछुआ का प्रवाह बढ़ने से दिन में भी कनकनी का एहसास होने लगा है। न्यूनतम तापमान में भी 1 से 2 डिग्री की गिरावट आएगी। सुबह कोहरा छाया रहेगा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आने और पछुआ का प्रवाह बढ़ने के कारण ठंड बढ़ेगी।

मंगलवार को प्रदेश के नौ शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। पटना का न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री रहा।अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री की गिरावट आई और तापमान 25.2 डिग्री रिकार्ड किया गया।

वहीं प्रदेश के 9 शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है। जिसमें गोपालगंज में 8.2, मोतिहारी 9, पुपरी 9.8, औरंगाबाद 9.9, गया 8.8, पूसा 8, जमुई 8.9, बांका 8.1 और सबौर में 8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

राज्य का सबसे ठंडा शहर 8 डिग्री सेल्सियस के साथ समस्तीपुर का पूसा और भागलपुर का सबौर रहा।

राजधानी पटना में आज देश-विदेश के नामचीन उद्योगपति का होगा जुटान, अगले दो दिनों तक बिहार मे निवेश की संभावनाओं की करेंगे तलाश

डेस्क : बिहार की राजधानी पटना में अगले दो दिनों तक देश-विदेश के नामचीन उद्योगपतियों का जुटान होगा। समिट की शुरुआत बुधवार को सुबह 11 बजे से होगी। दो दिनों तक चलने वाले इस समिट में नामी-गिरामी 600 कंपनियों के वरीय प्रतिनिधि बिहार सरकार के मंत्री व अधिकारियों के साथ राज्य में निवेश की संभावनाओं को तलाशेंगे। अलग-अलग क्षेत्र में बिहार में कैसे और कितना निवेश हो सकता है, इस पर चर्चा होगी। 

समिट में 16 देशों के दूतावास के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। समिट में भाग लेने के लिए बिहार से बाहर के सभी उद्यमी मंगलवार को ही पटना पहुंच चुके हैं। पहले सत्र में टेक्सटाइल एवं लेदर विषय पर चर्चा होगी। इसमें सरकार की ओर से उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, विज्ञान एवं प्रावैद्यिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह शामिल होंगे। वहीं, औद्योगिक घरानों से नाहर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के सीएमडी कमल ओसवाल, बांसवाड़ा सिंटेक्स लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक शालिन तोशनीवाल, हाई स्प्रीट कॉमर्शियल वेंचर्स के एमडी तुषार जैन, सावी लेदर्स के निदेशक विजय झा, रूपा एंड कंपनी के एमडी रमेश अग्रवाल, कोमल टैक्सफैब प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन सुरेश बगरेचा, हंगरी से आए ए टारसेजी और इम्बैसी ऑफ वियतनाम से बुई ट्रंग थुआंग अपने महत्वपूर्ण विचार रखेंगे। 

दूसरे सत्र में फूड प्रोसेसिंग पर चर्चा होगी। सरकार की ओर से विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह, ब्रिटानिया ग्रुप के प्रेसिडेंट राजनीत कोहली, गोदरेज ग्रुप के ग्रुप प्रेसिडेंट राकेश स्वामी, अनमोल फीड्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन अमित सरावगी, भारत ऊर्जा डिस्टीलेरिज प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी शुभम सिंह, पटेल एग्री के अध्यक्ष डॉ दिलीप पटेल, अनमोल बिस्किट के एमडी विमल चौधरी, रीगल रिसोर्सेज के एमडी अनिल किशोर पुरियार, बांग्लादेश के प्राण आरएफएल के चेयरमैन अहसान खान चौधरी और यूएई के वरीय आर्थिक सलाहकार अहम मोहम्मद मुबारक जन्म अलज्नेबी अपने विचार रखेंगे।

तीसरा सत्र जनरल मैन्युफैक्चरिंग से संबंधित होगा। इसमें सूबे के ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव व सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री संजय कुमार झा के अलावा औद्योगिक घरानों से प्रिंस पाइप एंड फिटिंग्स के सीएमडी जयंत छेड़ा, आईओसीएल के निदेशक शुक्ला मिस्त्रत्त्ी, जेके लक्ष्मी सिमेंट के चेयरमैन अरुण शुक्ला, हैदराबाद इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन अक्षत सेठ, सैन इनर्जी एंड सॉल्यूशन के निदेशक आनंद प्रकाश, इम्बैसी ऑफ जापान के आर सायटो, रसिया फूटवियर प्रोडक्शन के बी यूरि अपने विचार रखेंगे।

संरक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले रेलकर्मी को महाप्रबंधक ने किया पुरस्कृत

हाजीपुर: महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल ने दिनांक 12.12.2023 को पिछले दिनों संरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 09 रेलकर्मियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया । इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक श्री तरूण प्रकाश, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री मनोज सिंह, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री शिव कुमार प्रसाद एवं प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री प्रभात कुमार उपस्थित थे । 

संरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए धनबाद मंडल के केचकी स्टेशन पर तैनात स्टेशन मास्टर श्री प्रमोद कुमार, लातेहार में ट्रैक मेन्टेनर-।। के पद पर कार्यरत श्री संतोष कुमार सिंह, बंसीनाला स्टेशन पर तैनात प्वाइंटसमैन श्री संजय प्रसाद, टोरी में तैनात लोको पायलट श्री अनुप टिर्की एवं सहायक लोको पायलट श्री कुन्दन प्रसाद चौरसिया, दानापुर मंडल के डुमरांव स्टेशन पर कार्यरत टीएमजी-।। श्री छठु यादव, समस्तीपुर मंडल के सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर कार्यरत स्टेशन मास्टर श्री अजय कुमार, प्वाइंट्समैन श्री फुलेन्द्र कुमार एवं श्री साधु शरण यादव को महाप्रबंधक द्वारा उनके द्वारा संरक्षा हेतु किये गये निम्नलिखित कार्यों के लिए सम्मानित किया गया - 

1. श्री संतोष कुमार सिंह, ट्रैक मेन्टेनर-।।, धनबाद मंडल ने दिनांक 20.10.2023 को ड्यूटी के दौरान रेल पटरी में दरार को देखकर इसकी तत्काल सूचना कंट्रोल को देकर एक बड़ी रेल दुर्घटना को टालने का कार्य किया ।

2. श्री संजय प्रसाद, धनबाद मंडल ने दिनांक 27.10.2023 को ड्यूटी के दौरान मालगाड़ी के एक वैगन में हॉट एक्सल को देखकर इसकी तत्काल सूचना कंट्रोल को देकर एक बड़ी रेल दुर्घटना को टालने का कार्य किया ।

3. श्री प्रमोद कुमार, स्टेशन मास्टर, केचकी, धनबाद मंडल ने दिनांक 03.11.2023 को अपनी ड्यूटी के दौरान मालगाड़ी के एक वैगन में लोहे के टुकड़े को लटकता हुआ देखकर इसकी तत्काल सूचना कंट्रोल को देकर एक बड़ी रेल दुर्घटना को टालने का कार्य किया । 

4. श्री अनुप टिर्की लोको पायलट/टोरी एवं श्री कुन्दन प्रसाद चौरसिया/सहायक लोको पायलट/टोरी, धनबाद ने दिनांक 15.11.2023 को ड्यूटी के दौरान ओएचई तार को लटकता हुआ देखकर इसकी तत्काल सूचना कंट्रोल को देकर एक बड़ी रेल दुर्घटना को टालने का कार्य किया । 

5. श्री छठु यादव, टीएमजी-।।, स्टेशन डुमरांव, दानापुर ने दिनांक 03.12.2023 को रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पाया कि डुमरावं और वरूणा स्टेशनों के मध्य किमी 647/30-28 के बीच बोल्ट को तोड़कर लगभग 4 इंच गैप हो गया है जिसकी सूचना इन्होंने समपार सं. 68 के द्वारा स्टेशन मास्टर वरूणा को दिया गया और ट्रेन को रोका गया इस तरह इन्होंने एक बड़ी रेल दुर्घटना को टालने का कार्य किया । 

6. दिनांक 05.12.2023 को समस्तीपुर मंडल के गेट सं. 16/टी पर गेटमैन की ड्यूटी के दौरान प्वाइंट्समैन श्री साधु शरण यादव ने गाड़ी सं. 15280 पूरबिया एक्सप्रेस के कोच एस/4 के चक्के में उत्पन्न आग की जानकारी तत्काल सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन मास्टर को दी । इस सूचना पर सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर कार्यरत स्टेशन मास्टर श्री अजय कुमार एवं प्वाइंट्समैन श्री फुलेन्द्र कुमार ने अग्निशमन द्वारा आग को बुझाया तथा कोच में आग लगने से बचाया जिससे आग को ट्रेन के अन्य कोचों में फैलने से रोका जा सका और गाड़ी का संरक्षित परिचालन सुनिश्चित किया जा सका । 

विदित हो कि पूर्व मध्य रेल प्रशासन द्वारा संरक्षा के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने वाले रेलकर्मियों को भविष्य में इसी तरह महाप्रबंधक द्वारा सम्मानित किया जाएगा ।

पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती रेखा खंडेलवाल के नेतृत्व में महिला रेल कर्मचारियों के स्वास्थ्य जांच के लिए हेल्थ चेकअप

हाजीपुर: पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती रेखा खंडेलवाल के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग के सहयोग से मुख्यालय हाजीपुर में कार्यरत महिला रेल कर्मचारियों के लिए वैशाली रेल प्रेक्षागृह, हाजीपुर में दिनांक 12.12.2023 को हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया ।

हेल्थ चेकअप कैंप में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा 154 महिला रेल कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई एवं उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी गई । इस अवसर पर संगठन की सचिव श्रीमती नीना कुमार एवं कार्यकारी सदस्याएं उपस्थित थीं।

विदित हो कि पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन जनहित कार्यों में हमेशा बढ-चढ़कर हिस्सा लेती रही है । यह संगठन न सिर्फ रेल कर्मचारियों अथवा उनके के परिवार के लिए बल्कि समाज के अन्य वर्गों के हितार्थ कल्याणकारी योजनाओं का संचालन भी करती है । संगठन द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मौलिक विन्दुओं पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है ।

Bihar

पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जनता दरबार,आज 13 विभागों की समस्या को सुनेंगे मुख्यमंत्री

पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जनता दरबार,आज 13 विभागों की समस्या को सुनेंगे मुख्यमंत्री
पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जनता दरबार,आज 13 विभागों की समस्या को सुनेंगे मुख्यमंत्री
महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने फुलवारीशरीफ में समपार संख्या 33/बी का निरीक्षण कर आर.ओ.बी. निर्माण के संबंध में लिया जायजा

 

हाजीपुर: पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल ने आज दानापुर मंडल के फुलवारीशरीफ में समपार संख्या 33/बी का निरीक्षण किया । महाप्रबंधक ने यहां आर.ओ.बी. निर्माण के संबंध में अधिकारियों संग विस्तारपूर्वक चर्चा की ।

इसी क्रम में महाप्रबंधक ने पटना साहिब, फतुहा स्टेशन का निरीक्षण कर स्टेशन पर साफ-सफाई, कैटरिंग सेवा, सर्कुलेटिंग एरिया, एफओबी सहित यात्री सुविधा से जुड़े विविध पहलुओं का गहन मुआयना किया। उन्होंने इन स्टेशनों पर विकसित की जाने वाली विभिन्न यात्री सुविधाओं का विस्तृत जायज़ा लिया । 

महाप्रबंधक ने फतुहा स्टेशन के निरीक्षण के क्रम में कू-लॉबी का भी जायज़ा लिया एवं फ्रंट लाइन कर्मियों से वार्ता कर रेल संरक्षा के संबंध में पूछताछ की और उपलब्ध सुविधाओं का आंकलन किया। महाप्रबंधक द्वारा फतुहा यार्ड में लोडिंग/अनलोडिंग कार्य सहित अन्य सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दानापुर मंडल एवं मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे ।