पहले लखनऊ और अब मुज़फ्फरनगर इस बार कल्लू चढ़ा पानी की टंकी पर
अशीष कुमार
मुज़फ्फरनगर। नवम्बर 2022 में लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया था जब एक युवक गले में फंदा डालकर पेड़ पर चढ़ गया।
आनन-फानन पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और पुलिस ने उससे ऐसा करने की वजह पूछी। तो जो जवाब मिला उससे सभी हैरान रह गए। युवक का कहना था कि वह सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलना चाहता है। लेकिन इस बार जगह भी अलग, मांग भी अलग और पेड़ की जगह पानी की टंकी पर वही युवक अपने परिवार सहित चढ़ा जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
मामला मुज़फ्फरनगर के जिला अस्पताल का हैं जहा सुबह साढ़े छः बजे से बुढ़ाना तहसील क्षेत्र के भौराकलां निवासी कल्लू पुरे परिवार सहित टंकी पर चढ़ गया जिसके बाद से सूचना मिलते ही पुरे पुलिस विभाग सहित प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। क्योंकि कल्लू इस बार अकेला नहीं था उसके साथ उसके चार बच्चे बीवी भी साथ थी। कल्लू ने इस दौरान अपनी मांगो से सम्बंधित एक बड़े बैनर को भी टंकी पर रस्सीके सहारे लटकाया हुआ था।
जिसपर लिखा था की योगी जी मोदी जी मेरे नाम 8 बीघा जमीन का पट्टा मेरी पत्नी के नाम कराया जाएं साथ ही रहने के लिए एक आवास भी मुझे दिया जाएं।
हाईवोल्टेज चले इस ड्रामे में पुलिस प्रशासन द्वारा कई बार टंकी पर चढ़े कल्लू को मनाने का प्रयास किया गया लेकिन टंकी पर चढ़े कल्लू ने किसी की एक नहीं सुनी। करीब 05 घंटे चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद कल्लू को प्रशासन मनाने में कामयाब रहा और वो अपने पुरे परिवार सहित निचे उतरा जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सास ली।
एफवीओ - अपनी मांगो को मनवाने के लिए अक्सर पीड़ित इंसान इस तरह की हरकते करता रहा हैं लेकिन बार बार इस तरह की हरकतों के हो जाने के बावजूद इनको रोकने का प्रयास आखिर घटना के बाद ही शुरू क्यों किया जाता हैं।
ग़नीमत रही की कल्लू की मांगों को पूरा करने का आश्वासन प्रशासन द्वारा दिया गया और वो सहमति से निचे उतर आया लेकिन अगर तस्वीर इसके विपरीत होती तो सरकारी नुमाइंदे शायद हाथ ही मलते रह जाते और एक बड़ी घटना सरकार की घटना पर सवालिए निशान खड़ा कर जाती।
Dec 05 2023, 14:25