/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz अगामी 30 दिसम्बर को सरना धर्म की मान्यता लेकर बंद के आह्वान को लेकर आज बैठक Ranchi
अगामी 30 दिसम्बर को सरना धर्म की मान्यता लेकर बंद के आह्वान को लेकर आज बैठक

रांची. सर र्म कोड की मान्यता को लेकर 30 दिसंबर के भारत बंद की तैयारी पर पांच दिसंबर को गांधी वाटिका, मोरहाबादी मैदान में बैठक होगी. 

आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने जानकारी दी है कि इस बैठक में केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की, आदिवासी छात्र संघ के अध्यक्ष सुशील उरांव, सोतो: समिति, खूंटी के मथुरा कंडीर, समन्वय समिति खूंटी के सोमा मुंडा, केंद्रीय सरना समिति के भुनेश्वर लोहरा, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष सत्यनारायण लकड़ा, सरायकेला हो समाज महासभा के अध्यक्ष गणेश गागराई, विष्णु बानरा, सुंदर बानरा, मानकी मुंडा संघ अध्यक्ष झारखंड बोदरा, सेंगेल दिशोम परगाना सोनाराम सोरेन, सेंगेल झारखंड अध्यक्ष देवनारायण मुर्मू, सेंगेल माझी परगाना प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमोहन मार्डी व अन्य सभी सरना समर्थक इस बैठक में आमंत्रित हैं.

रांची विवि ने बीडीएस की परीक्षा किया परीक्षा की स्थगित

रांची विवि प्रशासन ने पांच दिसंबर को बीडीएस प्रथम वर्ष की परीक्षा स्थगित कर दी है. नयी तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी. रिम्स डेंटल कॉलेज के विद्यार्थियों व डीन के आग्रह के बाद ही विवि प्रशासन ने परीक्षा स्थगित की है. जबकि सात व नौ दिसंबर की परीक्षा निर्धारित समय व केंद्र पर होगी.

 रिम्स डेंटल कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए रांची विवि पीजी बॉटनी में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा दिन के एक बजे से अपराह्न चार बजे तक होगी. बताया जाता है कि पांच दिसंबर से ही परीक्षा शुरू हो रही थी.

गढ़वा : भवनाथपुर थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ रहने वाले 35 वर्षीय कपड़ा व्यवसायी की सड़क दुर्घटना में मौत

गढ़वा जिला के भवनाथपुर थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ रहने वाले 35 वर्षीय कपड़ा व्यवसायी राजकुमार साह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. 

राजकुमार साह सोमवार की देर रात भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बैगाडीह गांव में बाइक से एक कार्यक्रम में गया था. जहां से लौटते समय भवनाथपुर-नगर ऊंटारी मुख्य सड़क पर छमैलवा गांव के समीप वह दुर्घटना का शिकार हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. 

घटना की सूचना के बाद भवनाथपुर पुलिस के शव को पोस्टमार्टम के लिये गढ़वा भेज दिया गया है. इधर अचानक हुए सड़क दुर्घटना में कपड़ा व्यवसायी की मौत के बाद भुनाथपुर व्यवसायियों में शोक व्याप्त है. वहीं घर के अकेला कमाऊं सदस्य के खो जाने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

मोदी लहर अब भी बकरार, तीन राज्यों में कांग्रेस का सफाया, रांची में जश्न का माहौल

रांची: चार राज्यों के चुनाव में मोदी की लहर ने तीन राज्यों में कांग्रेस का सफ़ाया कर दी है। MP और छत्तीसगढ़ दोनों में ही कांग्रेस को विश्वास था या यो कहें कि अतिआत्मविश्वासी हो गई थी, लेकिन जनता ने जहां MP में इनकंबेसी को नकार दिया, वहीं भूपेश बघेल के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर साफ नज़र आई। झारखंड की राजधानी रांची में बीजेपी में इस जीत का जश्न भी मनना शुरू कर दिया है। 

भाजपा प्रदेश कार्यालय में भी जश्न मनाते दिखे राजनेता संघ कार्यकर्त्ता। जम कर आतिशबाजी हुई, और सभी ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया।

हर हर मोदी, घर घर मोदी के नारे से गुंजा रांची, कार्यकर्ताओं में उत्साह,तीन राज्यों में भाजपा के जीत पर मना जश्न

रांची: चार राज्यों के चुनाव में मोदी की लहर ने तीन राज्यों में कांग्रेस का सफ़ाया कर दी है। MP और छत्तीसगढ़ दोनों में ही कांग्रेस को विश्वास था या यो कहें कि अतिआत्मविश्वासी हो गई थी, लेकिन जनता ने जहां MP में इनकंबेसी को नकार दिया, वहीं भूपेश बघेल के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर साफ नज़र आई। झारखंड की राजधानी रांची में बीजेपी में इस जीत का जश्न भी मनना शुरू कर दिया है। 

भाजपा प्रदेश कार्यालय में भी जश्न मनाते दिखे राजनेता संघ कार्यकर्त्ता। जम कर आतिशबाजी हुई, और सभी ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया।

देशरत्न राजेंद्र प्रसाद और लांस नायक शहीद अल्बर्ट एक्का के शहादत दिवस पर राज्यपाल ने किया नमन


राँची: आज 3 दिसंबर 1884 को जन्मे देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती एवं लांस नायक शहीद अल्बर्ट एक्का के शहादत दिवस राज्यपाल दिया श्रद्धांजलि।

इस अवसर पर जहां राजधानी स्थित राजभवन में राज्यपाल ने डॉ राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और साथ ही रांची के डोरंडा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया। आज देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की 139वीं जयंती पूरे शहर में मनाई जा रही है। उन्होंने ने स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेकर आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने संविधान के निर्माण में भी अहम भूमिका निभाई थी।

दूसरी ओर शहर के हृदयस्थली कहे जाने वाले अल्बर्ट एक्का चौक के नाम से प्रसिद्ध चौक मे स्थापित लांस नायक शहीद अल्बर्ट एक्का के प्रतिमा पर भी झारखंड के राज्यपाल ने पुष्प चक्र अर्पित कर उनके शहादत को सच्चे हृदय से याद किया। झारखंड के गुमला जिले के जारी गांव में जन्मे अलबर्ट एक्का ने 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध में अपनी अदम्य साहस का परिचय दिया था। उन्होंने पाकिस्तान में घुसकर बंकर नष्ट किये थे और दुश्मनों को मार गिराया था। उस युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी। इस युद्ध में अलबर्ट एक्का ने अपनी वीरता का प्रदर्शन करते हुए शहीद हो गए थे। आज उनके शहादत को पूरे 52 साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों की भी उपस्थिति रही।

मिडिलबरी कॉलेज के सहयोग से मानव तस्कर और बाल विवाह रोकथाम के लिए 105 आदिवासी लड़कियों को हॉकी का दिया गया प्रशिक्षण

झारखंड के गुमला, सिमडेगा, खूंटी और चाईबासा जैसे जिले में मानव तस्कर और बाल विवाह को देखते हुए। इसे रोकने के उद्देश्य से अमेरिकी वाणिज्य दूतावास कोलकाता ने मिडिलबरी कॉलेज के साथ झारखंड के के बच्चियों के लिए कार्यक्रम चलाया। मिडिलबरी कॉलेज अमेरिका के साथ साझेदारी में 26 नवंबर से 2 दिसंबर तक रांची में सेरसा हॉकी स्टेडियम में ईस्ट इंडिया हॉकी का आयोजन किया गया। जिसमे अमेरिका से आए 12 प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया। 

इस प्रशिक्षण शिविर में झारखंड के विभिन्न जिलों से 105 आदिवासी लड़कियों ने भाग लिया। इसका मुख्य उद्देश्य कहे तो यह है कि खेल के मैदान में किशोरी लड़कियों के बीच नेतृत्व का निर्माण करना उन्हें झारखंड में प्रचलित सामाजिक मुद्दों पर शिक्षित करना और जिला प्रशासन के सहयोग से तस्करी विरोधी रोकथाम जाल को मजबूत करना है।

6 दिवसीय इस हॉकी प्रशिक्षण शिविर में दिन में बच्चियों को प्रशिक्षण दिया जाता था। वही शाम को मानव तस्कर, बाल यौन शोषण और बाल विवाह के मुद्दों पर विशेषज्ञों के द्वारा जानकारी दी जाती थी।वही लड़कियां भी यह प्रशिक्षण प्राप्त कर खासा उत्साहित नजर आ रही थी। 

बता दे कि अमेरिकी वाणिज्य दूतावास, कोलकाता ने एनजीओ शक्ति वाहिनी के सहयोग से युवा लड़कियों के सशक्तिकरण को बढ़ाने के लिए 2018 में ईस्ट इंडिया हॉकी प्रोजेक्ट लॉन्च किया था। जिसके बाद उन्होंने 2018 में 106 आदिवासी लड़कियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षित किया। वही दूसरे संस्करण 2020 में 113 लड़कियों को प्रशिक्षण दिया।

एचसीजी अब्दुर रज्जाक अंसारी कैंसर अस्पताल ने झारखंड का सबसे उन्नत एलेक्टा वर्सा एचडी प्लेटफॉर्म को प्रस्तुत किया


 

रांची, : एचसीजी अब्दुर रज्जाक अंसारी कैंसर हॉस्पिटल रांची ने झारखंड के सबसे उन्नत एलेक्टा वर्सा एचडी प्लेटफॉर्म (Elekta Versa HD Platform) के लांच की घोषणा की। 

एलेक्टा वर्सा एचडी प्लेटफॉर्म एक बहुमुखी ऑल-इन-वन प्रणाली है जो कि कई तरह के एक्सटर्नल रेडिएशन थेरेपी प्रदान करने में सक्षम है। यह कैंसर के सूक्ष्म फैलाव और उसके फैलाव की गति और तौर तरीकों तक पहुंच उसे खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

 एलेक्टा वर्सा एचडी प्लेटफॉर्म से संबंधित तमाम जानकारियां डॉ. बी.एस. अजयकुमार हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज लिमिटेड, राज गोरे (सीईओ) हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज लिमिटेड, सईद अहमद अंसारी, प्रतीक जैन एचसीजी अब्दुर रज्जाक अंसारी कैंसर हॉस्पिटल के द्वारा दिया गया।

एलेक्टा वर्सा एचडी में मोशन एडजस्टमेंट तकनीक और हाई-डोज़-रेट डिलीवरी फीचर्स हैं जो यह सुनिश्चित करते हैं कि रेडिएशन के हाई डोज़ के साथ ट्यूमर को टारगेट करने के दौरान आस-पास की महत्वपूर्ण संरचनाओं को किसी तरह का कोई नुकसान न हो। यह विशेषज्ञों को आस पास की महत्वपूर्ण संरचनाओं को सुरक्षित रखते हुए ट्यूमर को सीधे-सीधे टारगेट करने की अनुमति देता है। इसके एडवांस और परिष्कृत फीचर्स उपचार की योजना को आसान, थेरेपी को प्रभावी और रिकवरी को तेज़ बनाते हैं। यह एनाटॉमिकली कनेक्टेड 4डी इमेजिंग के साथ ही साथ अत्याधुनिक 4डी सॉफ्ट टिश्यू विज़ुअलाइज़ेशन तकनीक के द्वारा रेस्पिरेटरी मूवमेंट्स की गतिविधियों के साथ ही साथ लंग कैंसर का भी सटीक तरीके से डिटेक्ट कर लेता है। 

अपनी अत्याधुनिक तकनीक और फीचर्स के कारण यह कैंसर के सबसे कठिन केसों में भी उत्कृष्ट परिणाम हासिल करने में रेडियोलॉजिस्ट की मदद करता है। 

ल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. बी.एस. अजय कुमार ने कहा, "सिंगल स्पेशियलिटी हॉस्पिटल नेटवर्क होने के नाते, एचसीजी ने साबित किया है कि भारत जैसे देश में उच्च गुणवत्ता वाले कैंसर सेंटर किस तरह से स्थापित किए जा सकते हैं। मरीज़ों की सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि चाहे कुछ भी हो हम हर एक के लिए बिना किसी भेदभाव के गुणवत्तापूर्ण देखभाल सुनिश्चित करते हैं। टेक्नोलॉजी हमारी स्वास्थ्य सेवा का एक महत्वपूर्ण अंग है और एलेक्टा वर्सा एचडी के हमारे हॉस्पिटल नेटवर्क में शामिल होने से कैंसर के सटीक इलाज में यह हमारे लिए मील का पत्थर साबित होगा। रांची में हमारे साझेदार के शानदार समर्थन के साथ, एचसीजी झारखंड में कैंसर के इलाज के परिदृश्य को बदलने के लिए तैयार है।

वही डॉo राज गोरे ने कहा, “हम रांची में एचसीजी अब्दुर रज्जाक अंसारी कैंसर अस्पताल में एलेक्टा वर्सा एचडी रेडियोथेरेपी प्लेटफॉर्म के लॉन्च की घोषणा करते हुए बेहद खुश और रोमांचित हैं। इसे लांच करने का हमारा उद्देश्य असमानताओं को कम करते हुए मेट्रो शहर के अलावा छोटे और गैर महानगरों में भी कैंसर के गुणवत्तापूर्ण देखभाल और इलाज को पहुंचाना है। एलेक्टा वर्सा एचडी रेडियोथेरेपी जैसी उन्नत तकनीक हमारे सभी सेंटर्स पर कैंसर के सटीक उपचार की सुविधा को बहाल करने की हमारी प्रतिबद्धता को साबित करती है। 

एचसीजी अब्दुर रज्जाक अंसारी कैंसर अस्पताल के कार्यकारी निदेशक, सईद अहमद अंसारी ने कहा, "हमें रांची में एचसीजी अब्दुर रज्जाक अंसारी कैंसर अस्पताल में एलेक्टा वर्सा एचडी रेडियोथेरेपी प्लेटफॉर्म पेश करते हुए बहुत गर्व का अनुभव हो रहा है। अत्याधुनिक तकनीक से लैस एलेक्टा वर्सा एचडी मशीन का झारखंड के लोगों को विश्व स्तर के कैंसर के इलाज और देखभाल की सुविधा प्रदान करने में सुविधा होगी। हम अपने मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली देखभाल और सकारात्मक परिणाम देने के लिए समर्पित हैं। 

एचसीजी अब्दुर रज्जाक अंसारी कैंसर अस्पताल, रांची, कैंसर के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे रहा है | उच्च कुशल विशेषज्ञों की विशेषज्ञता का उपयोग कर रहा है और उन्नत तकनीक का प्रयोग कर रहा है। एलेक्टा वर्सा एचडी की शुरूआत विश्व स्तरीय ऑन्कोलॉजी देखभाल प्रदान करने के केंद्र के मिशन में एक उल्लेखनीय मील का पत्थर है।

सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस वार्ता कर कहा पांचो राज्यों में नही बन रही है भाजपा की सरकार, जनता ने कर दिया है एग्जिट

राँची: झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा पांच राज्यों ने कह दिया है exit बीजेपी। इसको लेकर भाजपा नेताओं में बौखलाहट साफ दिखाई पड़ने लगा है।

मिजोरम का चुनाव परिणाम इस बात को दर्शाएगा कि भाजपा मिजोरम सहीत पूरे देश भर में आदिवासियों के प्रति जिस प्रकार से भाजपा ने बर्बरतापूर्ण शासन किया है उसका जवाब उन्हें मिजोरम के चुनाव में जनता देगी।

उसी तरह छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश और तेलंगाना में भी जनता ने भी बीजेपी को इनकार किया है। इनका परिणाम 3 तारीख को सामने आएगा।

उन्होंने एचईसी के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि विगत दस वर्षों ने कई बार प्रधानमंत्री सहित कई केंद्रीय मंत्री झारखंड आए लेकिन एचईसी का दौरा किसी ने नहीं किया और न ही उसके बारे में कुछ बोला। एचईसी की हालत बत से बत्तर हो गई है। भाजपा के एक भी सांसद और विधायक में हिम्मत नहीं है एचईसी के मुद्दे पर बोलने की क्योंकि अब एचईसी को प्रधानमंत्री के निजी दोस्त के यहाँ जाना है।

वहीं उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर भी तंज कसते हुए कहा कि बीएसएफ का कैम्प राजनीतिक पार्टी के जमावडे में दिखा। जो कहीं से सही नहीं है, सैन्य परिसर का इस्तेमाल इस तरह से राजनीति के लिए होना शायद ही कभी देखा गया हो। इससे बेहतर रहता कि वह किसी सिविल लैंड में रहते ताकि वहां राजनीतिक लोगों का जमावाड़ा बेहतर लगता ना की आर्मी कैंप में।

हिन्दूराष्ट्र स्थापना' को गति देने हेतु एक जुट होंगे हिन्दू संगठन - हिन्दू जनजागृति समिति

भारत आज आंतरिक और बाहरी दोनों शत्रुओं का सामना कर रहा है । जितने भी इस्लामिक देश हैं, वह भारत के हिंदुओं की संख्या कम करने की कोशिश कर रहे हैं। 'गजवा ए हिंद' इस संगठन को सीधी कार्रवाई का आदेश है।

विभिन्न ईसाई देशों के पोप भी भारत में ईसाइयों की संख्या बढ़ाकर भारत को ईसाई देश बनाने की कोशिश कर रहे हैं । इसके साथ ही भारत के कम्युनिस्ट तथा धर्मनिरपेक्ष लोग भी भारत के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं। इसलिए आज हिन्दुओं को जिस प्रकार के भीषण संकटो का सामना करना पड़ रहा है। आज सनातन धर्म को बदनाम कर नष्ट करने का षडयंत्र, हमास जैसे आतंकवादी संगठन का समर्थन, हेट स्पीच के नाम पर हिन्दुत्ववादियों को लक्ष्य बनाना, हलाल अर्थव्यवस्था के माध्यम से भारत को इस्लामीकरण की ओर ले जानेवाला आर्थिक जिहाद करना है।

झारखंड में स्थानीय धर्माधों के साथ-साथ कट्टर बांगलादेशी एवं रोहिंग्या मुसलमान भी हिन्दू युवतियों को ‘लव जिहाद’ के जाल में खींच रहे हैं । दूसरी ओर बंगाल में बांग्लादेशी मुसलमान घुसपैठियों को सभी सुखसुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं, परंतु बांग्लादेश से प्रताडित होकर स्थनांतरित हुए हिन्दुओं की अनदेखी की जाती है । बंगाल में आज स्थिति इस्लामिक राष्ट्र के समान हो गई है ।

इस अधिवेशन में झारखण्ड, ओडिशा, बिहार तथा पश्चिम बंगाल के 50 से अधिक हिन्दू संगठनों के 140 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेने वाले है । इस अधिवेशन में लव जिहाद, हलाल अर्थव्यवस्था, लैंड जिहाद, धर्मांतरण, गोहत्या, मंदिर संस्कृति की रक्षा,आदि समस्याओं का समाधान एवं अन्य महत्त्वपूर्ण विषयों पर विचारमंथन कर 'हिन्दू राष्ट्र स्थापना'के कार्य में गति लाने हेतु कृति की रूपरेखा तैयार की जाएगी|