तेरवा गांव में संचालित मुर्गी अंडा फैक्ट्री से दर्जनों गांवों में मक्खियों का भयंकर प्रकोप
लखनऊ। सरोजनीनगर विकासखंड की ग्राम पंचायत तेरवा में व पड़ोस के गाँव सादुल्लानगर , रामदासपुर के बीच चल रही अंडा फैक्ट्री से क्षेत्र के गोदौली ,नानमऊ, नारायणपुर , दराब नगर बरकोता सहित लगभग दर्जनों गांव में मक्खियों का आतंक ब्याप्त है। जिसके कारण क्षेत्र के तिर्वा गांव में अब तक सैकड़ो लोग बीमार हो चुके हैं ।
जिसमें तमाम बच्चे भी शामिल हैं । तिर्वा गांव के ग्रामीणों में भयंकर आक्रोश दिखाई दे रहा है। इससे पूर्व में भी ग्रामीण लखनऊ की मंडलायुक्त रोशन जैकब से सरोजनीनगर में सम्पूर्ण समाधान दिवस में मिलकर फैक्ट्री को बंद करवाने की मांग कर चुके हैं।
इतना ही नहीं ग्रामीण इस समस्या को लेकर क्षेत्रीय सांसद को भी समस्या से अवगत करा चुके हैं , लेकिन अपने आप को गोरखपुर का निवासी व मुख्यमंत्री का करीबी बताने वाला फैक्ट्री मालिक अख्तार अहमद के आगे किसी की भी दाल नहीं गल रही है । मानो शासन प्रशासन के लोग भी उसके आगे नतमस्तक हो चुके है। जिसके चलते फैक्ट्री मालिक पर न तो कोई कार्रवाई होती और ना ही फैक्ट्री ही बंद हो पा रही है।
जिससे फैक्ट्री मालिक के हौसले दिनों दिन बुलंद हो रहे हैं और अब तो क्षेत्र में महामारी भी फैलना शुरू हो गई है ।
रविवार को जानकारी पाकर तिर्वा गांव पहुंचे भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी" रिंकू ने ग्रामीणों के साथ फैक्ट्री पहुंचकर वहां के हालात देखें। किसान नेता के पहुंचने की खबर सुनकर सैकड़ो की तादाद में महिलाएं पुरुष व ग्रामीण एकत्रित होने लगे ।
ग्रामीण काफी आक्रोशित थे और बार बार यही कह रहे थे की फैक्ट्री बंद होना चाहिए। जिस पर किसान नेता रिंकू तिवारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आप लोग साथ दें फैक्ट्री पर ताला हम लगवाएंगे। इसके लिए भले ही उच्च न्यायालय में जनहित याचिका ही क्यों ना डालना पड़े।
मौके पर बन्थरा थाना प्रभारी हेमंत राघव सहित तमाम पुलिस बल भी गांव में तैनात रहा। वहीं ग्रामीण पुलिस को देखकर भड़क गए और कहने लगे की पुलिस कहती है कि तुम लोग शांत बैठ जाओ वरना सबके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर देंगे। वहां ग्रामीणों ने किसान नेता से कहा की फैक्ट्री मालिक ने सभी को खरीद लिया है।
सब रुपए लेकर शांत हो जाते हैं। वहीं तमाम ग्रामीणों ने कहा कि अगर फैक्ट्री बंद ना हुई तो इस बार हम लोग चुनाव का बहिष्कार करेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि फैक्ट्री के करीब प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय बना हुआ है। जिससे बच्चों को भी बीमारी हो रही है। अभी तो जाड़ा है। गर्मी में दशा बहुत ही खराब हो जाएगी और हम लोगो को जीना दुबर हो जाएगा ।
हम लोगो को मक्खियों से निजात मिलनी चाहिए और फैक्ट्री को बंद होना चाहिए।
ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठेंगे
किसान नेता देवेन्द्र तिवारी रिकू ने कहा कि मंगलवार तक कोई कार्यवाही नहीं हुई तो हम धरने पर बैठेंगे। जिस पर ग्रामीणों ने किसान नेता को समर्थन दिया कि हम पूरे गाँव व अगल बगल के गाँव वालों को भी बुला लेगे। हम आप के साथ है पीछे नहीं हटेगे|
Dec 04 2023, 14:00