/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz सील बिल्डिंग में निर्माण होता मिला, इंजीनियरों से जवाब-तलब lucknow
सील बिल्डिंग में निर्माण होता मिला, इंजीनियरों से जवाब-तलब

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा कानपुर रोड योजना का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान अवध चौराहे के पास मास्टर प्लान रोड पर एक बहुमंजिला भवन में फिनिशिंग का कार्य होता पाया गया। जबकि, पूर्व में उक्त निर्माण के सम्बंध में प्रारम्भिक स्टेज पर ही अनाधित निर्माण को रोकने के निर्देश दिये गये थे।

 जिस पर निर्माण कार्य को सील किया गया था, साथ ही ध्वस्तीकरण के आदेश भी पारित किये गये थे। इसके बाद भी स्थल पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही नहीं हुई और निर्माण कार्य लगभग पूर्ण भी हो गया। इस पर उपाध्यक्ष ने सम्बंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जांच के आदेश दिये हैं। इसी के साथ उपाध्यक्ष ने प्रवर्तन जोन-2 में तैनात सहायक अभियंता वाईपी सिंह व अवर अभियंता उस्मान अली से प्रकरण में लिखित स्पष्टीकरण भी मांगा है।

नामांतरण के नाम पर आवंटी से सुविधा शुल्क वसूलने के आरोप में कनिष्ठ लिपिक निलम्बित

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शनिवार को कनिष्ठ लिपिक अरविंद कश्यप को निलम्बित कर दिया। अरविंद कश्यप पर नामांतरण के नाम पर आवंटी से अनर्गल रूप से धन उगाही करने तथा सम्पत्ति की फाइलों से महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब करके आवंटियों का कार्य प्रभावित करने का आरोप है। 

जिसके सम्बंध में आवंटियों द्वारा जनता अदालत समेत विभिन्न फोरम में शिकायत भी की गयी थी। उपाध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बाबू को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिये हैं। 

अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि आवंटी चेतन सक्सेना द्वारा कनिष्ठ लिपिक अरविंद कश्यप के खिलाफ शिकायत की गयी थी। चेतन सक्सेना के मुताबिक अरविंद ने जानकीपुरम योजना के सेक्टर-जी स्थित भवन संख्या एलआईजी-45 का नामांतरण कराने के नाम पर उनसे ऑनलाइन म्यूटेशन फीस जमा कराने के साथ ही पूरा काम कराने के एवज में 20 हजार रूपये की मांग की थी। 

आरोप है कि बतौर पेशगी 10 हजार रूपये वसूलने के बाद भी अरविंद कश्यप ने उनका काम नहीं करवाया। जांच में पाया गया कि तत्समय के कार्य विभाजन के अनुसार अरविंद कश्यप द्वारा सेक्टर-जी का कार्य देखा भी नहीं जा रहा था। इसके बावजूद अरविंद कश्यप ने चेतन सक्सेना को अनर्गल रूप से उनका काम कराने का झांसा देकर धन उगाही की।

इसके अलावा अरविंद कश्यप द्वारा सम्पत्ति की फाइलों से महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब करने की शिकायतें भी प्राधिकरण दिवस, जनता अदालत समेत विभिन्न फोरम में प्राप्त हो रही थीं। जिससे आवंटियों का कार्य प्रभावित हो रहा था और प्राधिकरण की छवि धूमिल हो रही थी। उक्त शिकायतों पर विशेष कार्याधिकारी 

देवांश त्रिवेदी को प्रारंभिक जांच सौपीं गयी थी। इसमें प्रथम ष्ट्या दोषी पाये जाने पर उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कनिष्ठ लिपिक अरविंद कश्यप को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुये विभागीय जांच के आदेश दिये हैं। उक्त प्रकरण में विशेष कार्याधिकारी प्रिया सिंह को जांच अधिकारी नामित किया गया है। उन्हें 15 दिन में विस्तृत जांच करके रिपोर्ट देनी होगी।

तेरवा गांव में संचालित मुर्गी अंडा फैक्ट्री से दर्जनों गांवों में मक्खियों का भयंकर प्रकोप

लखनऊ। सरोजनीनगर विकासखंड की ग्राम पंचायत तेरवा में व पड़ोस के गाँव सादुल्लानगर , रामदासपुर के बीच चल रही अंडा फैक्ट्री से क्षेत्र के गोदौली ,नानमऊ, नारायणपुर , दराब नगर बरकोता सहित लगभग दर्जनों गांव में मक्खियों का आतंक ब्याप्त है। जिसके कारण क्षेत्र के तिर्वा गांव में अब तक सैकड़ो लोग बीमार हो चुके हैं ।

 जिसमें तमाम बच्चे भी शामिल हैं । तिर्वा गांव के ग्रामीणों में भयंकर आक्रोश दिखाई दे रहा है। इससे पूर्व में भी ग्रामीण लखनऊ की मंडलायुक्त रोशन जैकब से सरोजनीनगर में सम्पूर्ण समाधान दिवस में मिलकर फैक्ट्री को बंद करवाने की मांग कर चुके हैं। 

इतना ही नहीं ग्रामीण इस समस्या को लेकर क्षेत्रीय सांसद को भी समस्या से अवगत करा चुके हैं , लेकिन अपने आप को गोरखपुर का निवासी व मुख्यमंत्री का करीबी बताने वाला फैक्ट्री मालिक अख्तार अहमद के आगे किसी की भी दाल नहीं गल रही है । मानो शासन प्रशासन के लोग भी उसके आगे नतमस्तक हो चुके है। जिसके चलते फैक्ट्री मालिक पर न तो कोई कार्रवाई होती और ना ही फैक्ट्री ही बंद हो पा रही है।

 जिससे फैक्ट्री मालिक के हौसले दिनों दिन बुलंद हो रहे हैं और अब तो क्षेत्र में महामारी भी फैलना शुरू हो गई है ।

रविवार को जानकारी पाकर तिर्वा गांव पहुंचे भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी" रिंकू ने ग्रामीणों के साथ फैक्ट्री पहुंचकर वहां के हालात देखें। किसान नेता के पहुंचने की खबर सुनकर सैकड़ो की तादाद में महिलाएं पुरुष व ग्रामीण एकत्रित होने लगे ।

 ग्रामीण काफी आक्रोशित थे और बार बार यही कह रहे थे की फैक्ट्री बंद होना चाहिए। जिस पर किसान नेता रिंकू तिवारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आप लोग साथ दें फैक्ट्री पर ताला हम लगवाएंगे। इसके लिए भले ही उच्च न्यायालय में जनहित याचिका ही क्यों ना डालना पड़े।  

मौके पर बन्थरा थाना प्रभारी हेमंत राघव सहित तमाम पुलिस बल भी गांव में तैनात रहा। वहीं ग्रामीण पुलिस को देखकर भड़क गए और कहने लगे की पुलिस कहती है कि तुम लोग शांत बैठ जाओ वरना सबके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर देंगे। वहां ग्रामीणों ने किसान नेता से कहा की फैक्ट्री मालिक ने सभी को खरीद लिया है।

 सब रुपए लेकर शांत हो जाते हैं। वहीं तमाम ग्रामीणों ने कहा कि अगर फैक्ट्री बंद ना हुई तो इस बार हम लोग चुनाव का बहिष्कार करेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि फैक्ट्री के करीब प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय बना हुआ है। जिससे बच्चों को भी बीमारी हो रही है। अभी तो जाड़ा है। गर्मी में दशा बहुत ही खराब हो जाएगी और हम लोगो को जीना दुबर हो जाएगा । 

हम लोगो को मक्खियों से निजात मिलनी चाहिए और फैक्ट्री को बंद होना चाहिए।

ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठेंगे 

किसान नेता देवेन्द्र तिवारी रिकू ने कहा कि मंगलवार तक कोई कार्यवाही नहीं हुई तो हम धरने पर बैठेंगे। जिस पर ग्रामीणों ने किसान नेता को समर्थन दिया कि हम पूरे गाँव व अगल बगल के गाँव वालों को भी बुला लेगे। हम आप के साथ है पीछे नहीं हटेगे|

जंगली जानवर दिखाई देने के बाद चौकन्ना हुआ वन विभाग

लखनऊ। गोसाईगंज शनिवार को गोसाईगंज और बाराबंकी सीमा पर जंगली जानवर दिखाई देने के बाद वन विभाग चौकन्ना है। लखनऊ और बाराबंकी की टीमें क्षेत्र में निगरानी कर रही है। घुसकर गांव सभा से दो किमी दूर पर बाराबंकी के सतरिख क्षेत्र में जंगली जानवर देखे जाने के बाद रविवार को गोसाईगंज की वन विभाग की टीम जानवर के पैरों के निशान खोजने में जुटी रही जिससे जानवर की पहचान हो सके।

फिलहाल कोई पदचिन्ह दिखाई नही दिया। बाराबंकी के सतरिख और राजधानी के गोसाईगंज थानाक्षेत्र की सीमा पर करीमावाद मलौली के पास शनिवार को गांव वालो ने जंगली जानवर देखा था जिसे वे तेंदुआ बता रहे थे। उक्त जानकारी पर बाराबंकी से वन विभाग की टीम रात में ही कांबिंग करने पहुंची।

रविवार को बाराबंकी से वन विभाग ने जानकारी दिया की दिखाई दिया जानवर तेंदुआ नहीं फिशर कैट थी। गोसाईगंज के रसूलपुर हुसेनपुर गांव और बाराबंकी की सीमा पर परी माता मंदिर के पास जंगली जानवर दिखाई देने के बाद रविवार को गोसाईगंज के फॉरेस्टर योगेश मिश्रा टीम के साथ रसूलपुर पहुंचे और नदी के किनारे परी माता मंदिर के समीप पदचिन्ह तलाशते रहे हालांकि टीम को कोई पदचिन्ह नहीं मिला।

फॉरेस्टर का कहना था कि फिशर कैट किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाती है। ग्रामीणों से कहा की कि दोबारा कोई जानवर दिखाई दे तो उसकी सूचना वन विभाग को जरूर दें। जंगली जानवर दिखाई देने के बाद बाराबंकी और लखनऊ की वन विभाग की टीमें कांबिंग करती रही।

अर्जित भूमि का कराया जाएगा सर्वे: एलडीए

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण की योजनाओं में अर्जित व नियोजित भूमि का सर्वे कराएगा। इनमें जिन सम्पत्तियों पर अवैध कब्जा, अतिक्रमण पाया जाएगा, उनके खिलाफ विशेष अभियान चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने इस बाबत आदेश जारी किये हैं। इस काम के लिए उन्होंने प्रभारी अधिकारी-अर्जन, सम्बंधित जोनल अधिकारी, अधिशासी अभियंता व मुख्य नगर नियोजक की सदस्यता में टीम भी गठित कर दी है।

उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि उनके द्वारा समय-समय पर विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया गया।

इसमें पाया गया कि कई जगहों पर प्राधिकरण की अर्जित व नियोजित भूमि पर अनाधित व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करके स्थायी/अस्थायी निर्माण करा लिये गये हैं। इसे ध्यान में रखते हुए टीम का गठन किया गया है, जोकि 04 दिसंबर 2023 से 20 दिसंबर 2023 तक विशेष अभियान चलाकर सभी योजनाओं में अर्जित व नियोजित भूमि का सर्वे करेगी तथा जिन जगहों पर अवैध अतिक्रमण/कब्जे हैं।

वहां अभियान चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित कराएगी। उन्होंने बताया कि इस टीम में प्रभारी अधिकारी-अर्जन अरविंद त्रिपाठी के नेतृत्व में सम्बंधित योजना के अमीन, सम्बंधित जोनल अधिकारी व अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में सहायक अभियंता/अवर अभियंता तथा मुख्य नगर नियोजक केके गौतम को शामिल किया गया है। उक्त समस्त अधिकारी आवश्यक पत्रावलियों के साथ स्वयं मौके पर जाकर उक्त कार्यवाही सम्पादित कराएंगे।

तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे मोदी की गारंटी पर जनता के विश्वास की गारंटी का परिणाम बताया

लखनऊ । राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत से उत्साहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे मोदी की गारंटी पर जनता के विश्वास की गारंटी का परिणाम बताया है और कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर बधाई देते हुए लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में चार राज्यों के चुनाव परिणामों में तीन राज्यों में बीजेपी की भारी बहुमत से हैट्रिक लगना 'मोदी की गारंटी' पर 'जनता के विश्वास की गारंटी' है। भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित मतदाताओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।

यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि इन नतीजों से साफ है कि भारत के मन में मोदी है। मोदी के मन में भारत है। उन्होंने कहा कि कमल खिलने का मतलब सुशासन और विकास की गारंटी है। उन्होंने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व का पूरे देश की राजनीति में डंका बज रहा है...आज पूरे आत्मविश्वास से हम कह सकते हैं कि भारत के मन में मोदी जी हैं और मोदी जी के मन में भारत है...मध्य प्रदेश में हमारी सरकार प्रचंड बहुमत के साथ फिर वापस आ रही है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कमल खिल गया है... कमल खिलने का मतलब है सुशासन और विकास की गांरटी।

तीन राज्यों में बंपर जीत पर लखनऊ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर मनाई दिवाली, जमकर फोड़े पटाखे और बांटी मिठाई

लखनऊ । मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में भाजपा की बंपर जीत से उत्साहित पार्टी कार्यकर्ता जश्न में डूब गए हैं। लखनऊ में पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं ने दिवाली मनाई। जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि तीन राज्यों में भाजपा की बड़ी जीत ने साबित कर दिया गया है कि 2024 में एक बार फिर नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। 2024 में भाजपा की जीत तय हो गई है।

हालांकि, तेलंगाना में कांग्रेस को रुझानों में बहुमत प्राप्त हो रहा है लेकिन मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।इन राज्यों के चुनाव को आम चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा था। इन चुनाव में परिणाम 3-1 से भाजपा के पक्ष में रहा है।

राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत से उत्साहित डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बोले- कमल खिलने का मतलब सुशासन और विकास की गारंट

लखनऊ । विधानसभा चुनाव में राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत से उत्साहित यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि इन नतीजों से साफ है कि भारत के मन में मोदी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन में भारत है। उन्होंने कहा कि कमल खिलने का मतलब सुशासन और विकास की गारंटी है।

उन्होंने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व का पूरे देश की राजनीति में डंका बज रहा है...आज पूरे आत्मविश्वास से हम कह सकते हैं कि भारत के मन में मोदी जी हैं और मोदी जी के मन में भारत है...मध्य प्रदेश में हमारी सरकार प्रचंड बहुमत के साथ फिर वापस आ रही है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कमल खिल गया है... कमल खिलने का मतलब है सुशासन और विकास की गांरटी। अभी तक आए रुझानों में कांग्रेस को सिर्फ तेलंगाना में ही जीत मिली है। मध्य प्रदेश और राजस्थान में हार के साथ ही छत्तीसगढ़ उसके हाथों से निकल गया है।

कूचरचित जन्म,मृत्य एवं कोविड वैक्सीन प्रमाण-पत्र बनाने वाले गिराेह के तीन सदस्य लखनऊ से गिरफ्तार

लखनऊ । यूपी एसटीएफ यूपी को फर्जी वेबसाइट एवं साफ्टवेयर के माध्यम से कूटरचित जन्म, मृत्यु एवं कोविड वैक्सीन प्रमाण-पत्र बनाने की फ्रेंचाइजी लेकर कूटरचित दस्तावेज बनाने वाले संगठित गिरोह के तीन अभियुक्तों को लखनऊ से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मोहम्मद अरमान पुत्र मो. इस्माल निवासी ग्राम- कुन्डासर थाना फकरपुर बहराइच, सहीम अंसारी पुत्र कलीमुद्वीन अंसारी निवासी ग्राम नकटहा बसटेला थाना तुरपट्टी कुशीनगर,मोहम्मद अफजल पुत्र मैनुद्वीन अहमद निवासी ग्राम संदहा थाना सरांय ख्वाजा जौनपुर है। इनके कब्जे से तीन लैपटॉप, पांच मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड, एक पैनकार्ड, 15 कूचरचित दस्तावेज और एक लाख 25 हजार पांच सौ साठ रुपये बरामद किया है।

एसटीएफ को काफी दिनों से थे इनकी तलाश

एसटीएफ विगत काफी समय से फर्जी वेबसाइट एवं साफ्टवेयर के माध्यम से कूटरचित जन्म, मृत्यु एवं कोविड वैक्सीन प्रमाण-पत्र बनाने (इन्ही प्रमाण पत्रों के माध्यम से कूटरचित आधार कार्ड, विभिन्न सरकारी योजनाओं का अनाधिकृत तरीके से लाभ लेने व विभिन्न बीमा कम्पनियों से क्लेम लेने में प्रयोग करने हेतु) की सम्पूर्ण भारत में सैकड़ों की संख्या में फ्रेंचाइजी देने वाले संगठित गिरोह के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमाें व इकाईयों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में विशाल विक्रम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ के पर्यवेक्षण मे निरीक्षक संजय सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ मुख्यालय स्थित साइबर टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसचूना तन्त्र को सक्रिय किया गया।

गिरोह के मास्टरमाइंड सहित को तीन को पहले कर चुकी है गिरफ्तार

30 नवंबर को एसटीएफ उत्तर प्रदेश द्वारा फर्जी वेबसाइट एवं साफ्टवेयर के माध्यम से कूटरचित जन्म, मृत्यु एवं कोविड वैक्सीन प्रमाण-पत्र बनाने (इन्ही प्रमाण पत्रों के माध्यम से सम्भावित कूटरचित आधार कार्ड, विभिन्न सरकारी योजनाओं का अनाधिकृत तरीके से लाभ लेने व विभिन्न बीमा कम्पनियों से क्लेम लेने में प्रयोग) की पूरे भारत में 436 फ्रेंचाइजी देने वाले संगठित गिरोह के मास्टरमाइंड सहित तीन अभियुक्ताें को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर भारी मात्रा में कूटरचित जन्म प्रमाण-पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र व इस कार्य में प्रयुक्त इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद किया गया था। गिरफ्तार गिरोह के मास्टर माइंड साहिल की निशानदेही पर शनिवार को एसटीएफ टीम द्वारा निरीक्षक संजय सिंह के नेतृत्व में इस गिरोह के तीन सदस्यों को नहरिया चैराहा लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है।

व्हाटसएप ग्रुप, टेलीग्राम के माध्यम से लोगों से सम्पर्क करते थे

पूछताछ में गिरोह के उपरोक्त सदस्यों नें संयुक्त रूप से बताया कि हम लोगों मोहम्मद साहिल निवासी गाजियाबाद से फर्जी वेबसाइट एवं साफ्टवेयर के माध्यम से कूटरचित जन्म, मृत्यु एवं कोविड वैक्सीन प्रमाण-पत्र बनाने की फ्रेंचाइजी ले रखी है। जिसका प्रयोग कर लोगों का कूटरचित व फर्जी जन्म प्रमाण पत्र एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाये जाते है। इसी दस्तावेजों के आधार पर लोग निवास प्रमाण पत्र प्राप्त कर लेते है इस निवास प्रमाण पत्र के से भारत का आधार कार्ड बनवा लेते है। यह प्रमाणपत्र हम लोगों द्वारा लैपटाप एवं डेस्कटाप के माध्यम से बनाये जाते है। इस कार्य के लिए हम लोग व्हाटसएप ग्रुप, टेलीग्राम के माध्यम से जनता के व्यक्तियों से सम्पर्क करते है। मोहम्मद अरमान ने यह भी बताया कि मेरे चाचा जाबिर अंसारी जो ग्रामीण डाक सेवा में संविदा कर्मी है, उनको डाक विभाग द्वारा आधार कार्ड बनाने की आईडी दी गयी है। उस आइडी का प्रयोग कर हम लोगों द्वारा बनाये गये कूटचरचित जन्म प्रमाणपत्रों के माध्यम से मेरे चाचा द्वारा लोगों के फर्जी आधार कार्ड तैयार किये जाते है व उसमें करेक्षन किये जाते है।

कूटरचित दस्तावेजों का फारेंसिक परीक्षण कराया जाएगा

गिरोह के अन्य सदस्यों की गतिविधियों व उनके द्वारा फर्जी तरीके से बनाये गये जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर सम्भावित बनाये गये आधार कार्ड के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जा रही है व विभिन्न सरकारी योजनाओं का अनाधिकृत तरीके से लाभ लेने व विभिन्न बीमा कम्पनियों से क्लेम लेने में प्रयोग कूटरचित मृत्यु प्रमाणपत्र के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग से जानकारी प्राप्त कर बरामद कूटरचित दस्तावेजों का फारेंसिक परीक्षण कराया जायेगा एवं गैंग के अन्य सदस्यों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त को थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में मुकदमा दर्ज कराया गया।

व्यापारी को लूटने वाले दो पुलिसकर्मी समेत सात पर एफआईआर ,आजमगढ़ से अपहरण कर लखनऊ में बनाया बंधक फिर मांगी फिरौती

लखनऊ । बिजनौर के व्यापारी का आजमगढ़ से अपहरण कर लखनऊ में बंधक बना लूटपाट करने और फिरौती मांगने के मामले में दो पुलिसकर्मियों और दो हिस्ट्रीशीटरों समेत सात के खिलाफ शनिवार को हसनगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई। एफआईआर खुद हसनगंज इंस्पेक्टर ने दर्ज कराई है।डीसीपी सेंट्रल की जांच के बाद ये कार्रवाई की गई। कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है।

बिजनौर निवासी इश्तियाक कपड़े का व्यापार करते हैं। 29 नवंबर को वह आजमगढ़ में कपड़ा बेचने गए थे। बसअड्डे के पास से बोलेरो सवार लोगों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर उनको उठा लिया था। इश्तियाक से कहा था कि चोरी के केस में उनको उठाया गया है। अगवा करने के बाद निराला नगर स्थित चरन गेस्ट के एक कमरे में बंधक इश्तियाक को बंधक बना लिया था। उसकी पिटाई कर 20 हजार रुपये, 50 हजार के कपड़े लूट लिए थे।

इश्तियाक के घरवालों को फोन कर 1.20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। किसी तरह से इश्तियाक उनके चंगुल से निकलकर एक परिचित से मदद मांगी थी। शनिवार को मामले में हसनगंज थाने में तैनात दरोगा अनुराग द्विवेदी, हेड कांस्टेबल युसुफ हुसैन, बर्खास्त सिपाही धीरेंद्र यादव, हिस्ट्रीशीटर दिनेश गुप्ता और नसीम, शेखर उर्फ चुन्नु कुमार सिंह व एक अन्य अज्ञात पर रंगदारी, अपहरण, लूट, बलवा, मारपीट आदि गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।