/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz *राँची एयरपोर्ट पर धौनी के मुम्बई जाने के क्रम में यहां मौजूद भाजपा नेताओं ने की मुलाकात,इसके बाद सियासी चर्चा तेज,होने लगी धोनी को राजनीति में Ranchi
*राँची एयरपोर्ट पर धौनी के मुम्बई जाने के क्रम में यहां मौजूद भाजपा नेताओं ने की मुलाकात,इसके बाद सियासी चर्चा तेज,होने लगी धोनी को राजनीति में

रांची। राजनीति भी अजीव चीज है। और लोगों को इस राजीनीति को लेकर गॉसिप बनाने और कयास लगाने का भी अजीव रिवाज है।

कुछ इस तरह की घटना गुरुवार को हुई।गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रांची से मुंबई जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे। मुंबई रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर महेंद्र सिंह धोनी से कई भाजपा नेताओं ने मुलाकात की।भाजपा नेता यहां उस समय अमित शाह से मिलने के लिए पहुंचे हुए थे. 

एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में क्रिकेट स्टार महेंद्र सिंह धोनी अपने फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे, इसी दौरान भाजपा नेताओं की उनसे मुलाकात हुई।

बताया जाता है एयरपोर्ट पर धोनी को देख भाजपा नेता खुद को नहीं रोक पाए और एक-एक करके सभी नेताओं ने धोनी से मुलाकात की। मुलाकात करने के दौरान कांके के विधायक समरी लाल ने उनसे कई पुराने यादों को ताजा किया। विधायक समरी लाल ने बताया कि वे रिम्स के बगल में वह कभी मैच खेलने के लिए आया करते थे।धोनी ने भी पुराने यादों को ताजा कर विधायक समरी लाल के साथ कुछ देर तक बातें की।

विधायक समरी लाल के अलावे राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश और सीपी सिंह भी थे। इस अवसर पर दीपक प्रकाश ने वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर भी धोनी से चर्चा की।

इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में कई चर्चाएं तेज हो गयी है।लोग कयास लगाने लगे हैं कि क्या धोनी पर भाजपा में शामिल करने के लिए डोरे डाले जा रहे हैं। अब यह तो बक्त बताएगा कि धोनी बीजेपी में जाकर अपने राजनैतिक सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं या यह औपचारिक मुलाकात थी।

बहुचर्चित सूफिया परवीन हत्याकांड में शेखबेलाल और पत्नी अफशाना खातून को अंतिम सांस तक जेल की सजा

रांची : कोर्ट से आज एक बड़ा फैसला आया। ओरमांझी में सिर कटी लाश मामले में कोर्ट ने आरोपी पति-पत्नी को अंतिम सांस तक जेल में रहने की कठोर सजा सुनाई है।

2021में बहुचर्चित सूफिया परवीन हत्याकांड मामले मे जमकर बवाल भी मचा था। अपर न्याययुक एमके वर्मा की कोर्ट ने सूफिया परवीन की हत्या के दोषी शेखबेलाल और पत्नी अफशाना खातून को अंतिम सांस तक जेल में रखने की सजा सुनाया है। साथ ही दोनो पर 95-95 हजार का जुर्माना भी लगाया है।जुर्माना नही देने पर दोनो को 1-1 साल की अतिरिक्त सजा भुगतना होगा। 

गौरतलब है कि वर्ष 2021 के 3 जनवरी को ओरमांझी में एक युवति की सिर कटी लाश पुलिस ने बरामद किया था। जांच के दौरान सूफिया परवीन नामक महिला के रूप में पहचान हुई थी। पुलिस ने अनुसंधान कर 14 जनवरी 2021 को शेख बेलाल और उनकी पत्नी अफशाना खातून को गिरफ्तार किया था।

बोरियों के विधायक लोबिन हेंब्रम ने हेमंत से उत्तरकाशी टनल से बाहर आए झारखंड के मजदूरों को 15 लाख देने की मांग की


राँची: उत्तराखंड के उत्तरकाशी टनल से बाहर आए झारखंड के मजदूरों को हेमंत सोरेन से 15-15 लाख रुपए देने की माग की।

सरकार में रहे बोरियों के विधायक लोबिन हेंब्रम ने हेमंत सोरेन पर कटास काटते हुए, कहा कोरोना कल में सभी मजदूरों को बस ट्रेन और जहाज से लाया गया था। फिर भी वो मजदूर क्यों कमाने के लिए प्रदेश जाते हैं।

 उन्होंने सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि झारखंड सरकार क्या इन मजदूरों को काम देने या नौकरी देने में आज सक्षम है। हेमंत सरकार पहले युवाओं को और जनता को रोजगार दे। यहां के मजदूर कमाने के लिए बाहर जाते हैं आधा वापस आते हैं आधा उधर ही रह जाते हैं। इसका जवाब क्या झारखंड सरकार हेमंत सोरेन के पास है। 

विधायक लोबिन हेंब्रम ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी टनल से बाहर आए झारखंड के मजदूरों को यहां झारखंड में 15-15 लाख रुपए दे साथ साथ उन्हे नौकरी देने की मांग की है।

टनल से बाहर आए मजदूरों को एयर लिफ्ट कर 1 दिसंबर को लाया जाएगा रांची


रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर एक दिसंबर को टनल से बाहर आए 15 मजदूर और उनसे मिलने गए 12 परिजनों को इंडिगो एयरलाइंस से वापस लाया जाएगा।

मजदूरों की सकुशल वापसी के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर जैप आईटी सीईओ भुवनेश्वर प्रताप सिंह के नेतृत्व श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के दो पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। वे आज उत्तराखंड से दिल्ली पहुंचेंगे और कल दिल्ली से रांची लेकर आएंगे।

निर्देशानुसार 1 दिसंबर को इंडिगो की फ्लाइट से सभी व्यक्तियों को शाम 8 बजे रांची लाया जाएगा। बता दें कि टनल हादसे के तुरंत बाद ही राज्य सरकार ने तत्परता दिखाते हुए एक टीम घटनास्थल पर भेजी थी।

नक्सल उन्मूलन अभियान में शहीदों के परिजन/आश्रितों को राशि का किया गया भुगतान


नक्सल अभियान में 14 अगस्त 2023 को चाईबासा सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी, कांस्टेबल गौतम शहीद हुए थे।इसी घटना के मद्देनजर झारखंड पुलिस और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान मे शाहिद के परिजनो को कंपनसेशन के तौर पर सब इंस्पेक्टर अमित कुमार तिवारी को 25 लाख का चेक DGP अजय कुमार सिंह ने दिया।इसके इलावा झारखंड सरकार की तरफ से दिवंगत अमित तिवारी को 1 करोड़ 78 लाख मिल चुका है।

वही 15 लाख का चेक कांस्टेबल गौतम कुमार के परिजनों को दिया गया। इसके अलावा झारखंड सरकार की ओर से ही 1 करोड़ 63 लाख मिल चुका है।

आज पुलिस मुख्यालय में एक साधे समारोह के दौरान डीजीपी ने कहां की सरकार के पॉलिसी के तहत दिवंगत के परिजनों को मुआवजा राशि दी गई। जो त्वरित प्रक्रिया के बाद निष्पादित हुई। इसके अलावा डीजीपी अजय कुमार ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। काम के साथ अगर हमारे जवान या ऑफिसर को किसी प्रकार की परेशानी होती है तो विभाग हमेशा उनके साथ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर एम्स के जन औषधि केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन किया


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर एम्स के जन औषधि केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन कर दिया है. बता दें कि यहीं से प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के 25000 केंद्र खोलने की शुरुआत भी होगी.

एनएच-33 अंतर्गत विकास (नेवरी) से रामपुर तक की सड़क दिसंबर तक चालू होने की उम्मीद


रांची : एनएच-33 अंतर्गत विकास (नेवरी) से रामपुर तक की सड़क (रिंग रोड फेज-1 व 2) बन कर तैयार नहीं हुई है. ऐसे में इसे अभी चालू नहीं किया जा सकेगा. इसके एक साइड के मार्ग को दिसंबर के अंत तक चालू करने की उम्मीद है. 

पथ निर्माण विभाग ने एनएचएआइ के अफसरों के साथ इसके कार्य की समीक्षा की. इसमें पाया कि कार्य प्रगति अभी भी धीमी है. पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि अक्तूबर-नवंबर तक सड़क को एक तरफ से चालू कर दिया जायेगा. इस पर यातायात शुरू हो जायेगा, लेकिन कई काम नहीं होने से इसे चालू नहीं किया जा सका है.

चार साल में भी नहीं बनी सड़क :

इस सड़क को फोरलेन करना था. इसका काम मेसर्स रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन को वर्ष 2019 में दिया गया था. इस तरह चार साल हो गये हैं, लेकिन अभी तक सड़क पूरी नहीं हो सकी है. सड़क को पूरी तरह बनाने में अभी और चार से छह माह लगने का अनुमान है. ऐसे में इस योजना को पूर्ण होने में पांच साल का समय लग जायेगा.

सीएम हेमन्त सोरेन सिमडेगा के कोलेबिरा में "आपकी योजना -आपकी सरकार -आपके द्वार" कार्यक्रम में हुए शामिल

रांची: "आपकी योजना -आपकी सरकार- आपके द्वार" अभियान के तहत लग रहे शिविरों में मेले जैसा माहौल है। यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और सरकार की योजनाओं की जानकारी लेने के साथ उससे जुड़ भी रहे हैं। इन शिविरों में अधिकारियों का दल पूरी संवेदनशीलता के साथ लोगों की समस्याओं को ना सिर्फ सुन रहे हैं बल्कि उसका समाधान भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज सिमडेगा जिले के कोलेबिरा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जुड़कर सशक्त और आत्मनिर्भर बन रहे लोगों के साथ सीधा संवाद भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड शुरू से ही वीरों की धरती रही है। भगवान बिरसा मुंडा, सिदो -कान्हू नीलांबर- पीतांबर, तेलंगा खड़िया जैसे कई अमर वीर शहीदों ने अंग्रेजों और शोषण के खिलाफ संघर्ष करते हुए अपनी शहादत दी। वहीं, झारखंड अलग राज्य के लिए 40 वर्षों तक चले आंदोलन में सैकड़ो लोगों ने अपनी कुर्बानी दे दी। आज भी यहां के आदिवासी मूलवासी संघर्ष कर रहे हैं। हमारी सरकार इन वीर शहीदों का झारखंड बनने के साथ यहां के आदिवासियों- मूल वासियों, आदिवासी, दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को पूरे मान-सम्मान के साथ उनका हक और अधिकार दे रही है।

उन्होंने कहा कि झारखंड में बहुतायत मात्रा में खनिज संपदा होने कर बावजूद यह राज्य पिछड़ा है। यहां के लोग मेहनती हैं। फिर भी रोजी-रोटी के लिए लोगों का पलायन होता आ रहा है। लेकिन, किसी का भी ध्यान इस ओर नहीं गया। जब से हमारी सरकार बनी है राज्य से जुड़ी प्रमुख समस्याओं का आकलन करते हुए उसी के अनुकूल योजना बनाकर धरातल पर उतार रहे हैं , ताकि राज्य के साथ राज्यवासियों का भी विकास तेज गति से हो। जब तक सरकार अपने लोगों को सामाजिक सुरक्षा का कवच नहीं देगी राज्य मजबूती से आगे नहीं बढ़ेगा, इसी सोच को ध्यान में रखकर हमारी सरकार ने यूनिवर्सल पेंशन स्कीम लागू किया है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां के 11 लाख लोगों का राशन कार्ड पहले छीन लिया गया था। लेकिन, हमारी सरकार ने 20 लाख हरा राशनकार्ड जारी किया है और इन्हें बाजार भाव से अनाज खरीद कर दिया जा रहा है । अब हर राशन कार्डधारी को अनाज के साथ एक किलो दाल भी दिया जाएगा।

अबुआ आवास योजना की बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के गरीब और घर विहीन लोगों को तीन कमरों का सुसज्जित मकान दिया जाएगा। इसके तहत अगले 3 सालों में 8 लाख मकान बनाए जाएंगे। साथ ही गांव और शहरों के बीच निरंतर कनेक्टिविटी बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना शुरू की गई है। सभी बुजुर्ग, दिव्यांग और विद्यार्थियों को इस योजना के तहत निःशुल्क बस परिवहन की सेवा मिलेगी।

सीएम ने कहा कि हमारी सरकार आदिम जनजातियों को सशक्त करने की दिशा में लगाकर प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में आदिम जनजाति के विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग कराई जा रही है । मुझे पूरा विश्वास है कि ये बच्चे अपनी मेहनत से अपना मुकाम हासिल करेंगे और कलेक्टर तथा अन्य बड़े अधिकारी बनकर अपने परिवार और जनजाति का नाम रोशन करेंगे।

वही सिमडेगा- खूंटी जिला के बारे में कहा की यह इलाका हॉकी के लिए जाना जाता है। यहां के घर-घर में हॉकी की दीवानगी देखने को मिलती है। इसी का परिणाम है कि यहां से कई अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी निकले हैं। वह अपने परिवार, राज्य और देश का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसे में हॉकी को बढ़ावा देने के लिए यहां कई स्टेडियम बनाए जा रहे हैं ।  

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 20 करोड़ 99 लाख 65 हज़ार 111 रुपए की लागत से निर्मित 653 योजनाओं का उद्घाटन किया। वहीं, 800 योजनाओं की आधारशिला रखी । इन योजनाओं पर कुल 134 करोड़ 78 लाख 54 हज़ार 339 रुपए ख़र्च होंगें। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के 40321 लाभुकों के बीच 31 करोड़ 17 लाख 62 हज़ार 385 रुपए की परिसंपत्ति प्रदान कर उनके सशक्तिकरण और स्वावलंबी बनने का राह प्रशस्त किया।

संगठनात्मक मजबूती को लेकर जनता दल यूनाइटेड झारखंड की बैठक, ललन सिंह और प्रभारी अशोक चौधरी भी उपस्थित


रांची: जनता दल यूनाइटेड झारखंड में अपने जनाधार को आगामी चुनाव के लिए मजबूती से बढ़ने के लिए लगातार कोशिश जारी है। इसी के तहत झारखंड की राजधानी रांची में बिहार के जनता दल यूनाइटेड पार्टी के दिग्गज नेता सहित झारखंड प्रदेश के प्रभारी जुटे हुए हैं। 

प्रदेश के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ जदयू के जनाधार को मजबूत करने को लेकर लगातार चिंतन और मंथन का दौर जारी है। इसी कड़ी में आज रांची के मोराबादी स्थित अतिथिशाला में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, झारखंड प्रभारी अशोक चौधरी, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो पूर्व मंत्री सुधा चौधरी के साथ संगठनात्मक मजबूती को लेकर बैठक हुई।

पत्रकारों से रूबरू होते हुए झारखंड जदयू प्रभारी ने कहा कि पुरानी धार को फिर से मजबूत कर जनाधार को धारदार बनाने को लेकर हमारा प्रयास जारी है। आने वाले समय में जनता दल यूनाइटेड के द्वारा झारखंड में लगातार कार्यक्रम होने वाले हैं। उन्होंने यह भी कहा की भाजपा और झामुमो के कुछ लोग भी हमारे जदयू के संपर्क में हैं। 

वहीं पूर्व मंत्री सुधा चौधरी ने कहा कि जदयू एक बार फिर पुराने तेवर में झारखंड में खड़ा होगा और जदयू का संगठन झारखंड में फिर से वापसी करेगा झारखंड बनने के बाद भी झारखंड वासियों को मूलभूत सुविधा मुहैया नहीं हो पा रहा इसे लेकर जदयू ध्यान केंद्रित कर रहा है।

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने रांची में जुआ खेलते पकड़े गए 9 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, 5 अन्य पर भी होगी कार्यवाई


झारखंड की राजधानी रांची में बीते दिनों 14 पुलिस कर्मी समेत कुल 20 लोग पकड़े गए थे। जुआ खेलते पकड़े गए 14 में से नौ पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। पांच अन्य पुलिसकर्मियों की तैनाती झारखंड आर्म्ड पुलिस (जैप) में है। इसलिए उनके खिलाफ जैप कमांडेंट के स्तर से कार्रवाई होगी। 

दरसल इन पुलिस कर्मी को पूरे दिन थाने में हिरासत में रखा गया था, बाद में पीआर बांड पर इन्हें जमानत दे दी गई थी। इनके पास से करीब 3.50 लाख रुपए भी बरामद हुए थे। पुलिसकर्मियों को थाने से जमानत दिए जाने पर सवाल खड़ा होने लगा था।

बता दें कि इसी महीने पुलिस ने रांची में अलग-अलग अड्डों पर जुआ खेलते 51 से ज्यादा जुआरियों को गिरफ्तार किया था। जिसमे पुलिसकर्मियों को पकड़े जाने के बाद भी थाने से जमानत दे दी गई। अब इसी मामले में 9 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है। इसे पुलिस पर बड़ा एक्शन माना जा रहा है।