/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png StreetBuzz लावारिस हालत में एक टवेरा गाड़ी को पुलिस ने किया बरामद। Jehanabad
लावारिस हालत में एक टवेरा गाड़ी को पुलिस ने किया बरामद।

रतनी शकूराबाद थाना क्षेत्र में एक लावारिस हालत में खड़ी टवेरा गाड़ी को पुलिस ने बरामद कर थाना लाया।

यहां यह बताते चले कि शकूराबाद -घेजन पथ में ग्राम कनकट बिगहा के पास एक टवेरा गाड़ी तीन दिनों से खड़ी थी। आने जाने वाले लोग खड़ी गाड़ी को देख कर भी अनजान बने हुए थे।

इसी क्रम में आते जाते एक पत्रकार को भी तीन दिनों से खड़ी गाड़ी को नजर पड़ रहा था।चुकी गाड़ी एक मकान के पास खड़ी थी,पर॑तु खड़ी गाड़ी को तीन दिनों से एक ही जगह पर खड़ा रहने पर कुछ शक हुआ। क्योंकि तीन दिन पूर्व घोषी थाना क्षेत्र से एक टवेरा गाड़ी चोरी होने की खबर प्रकाशित हुई थी।

शक होने पर शकूराबाद थाना अध्यक्ष को खड़ी गाड़ी के सम्बंध में जानकारी दिया। थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने जांच शुरू करते हुए टवेरा गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया।

वही इस बात की जानकारी घोषी थाना क्षेत्र ग्राम धुरियारी निवासी,जिनकी गाड़ी बीते दो दिन पूर्व टवेरा गाड़ी चोरी गई थी,गाड़ी मालिक शकूराबाद थाना पहुंच गाड़ी को पहचान किया।

वही गाड़ी मालिक धुरियारी निवासी गौरव कुमार ने बताया गाड़ी मेरा ही है, जिसे दो दिन पूर्व प्रति दिन की भा॑ती गांव में ही खड़ा था,जिसे अज्ञात चोरो ने चुरा लिया था। उन्होंने यह भी बताया कि ‌गाड़ी चोरी की मामला घोषी थाना में दर्ज करा दिया गया था।

जहानाबाद से बरुण कुमार

अंतरराष्ट्रीय जियोफेस्ट की विजेता , काको कायनात टीम ने बिहार के माननीय राज्यपाल से मुलाकात की।

जामिया कायनात मदरसा के बच्चों ने जियोफेस्ट इंटरनेशनल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शकील काकवी

"जियोफेस्ट इंटरनेशनल के दौरान सीएमएस लखनऊ ऑडिटोरियम जय बिहार से गूंज उठा।"शकील काकवी।

जहानाबाद मदरसा जामिया कायनात और कायनात इंटरनेशनल स्कूल, कायनात नगर, काको, जहानाबाद, बिहार की टीम ने भारत स्काउट्स के सदस्यों के साथ सीएमएस, लखनऊ द्वारा आयोजित पर्यावरण जागरूकता अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम जियोफेस्ट में भाग लिया. कायनात टीम ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिसमें देश-विदेश से 600 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। मदरसा जामिया कायनात और कायनात इंटरनेशनल स्कूल बिहार राज्य से एकमात्र टीम थे। टीम ने मॉडलों, फिल्मों, बातचीत और केस स्टडीज के माध्यम से पर्यावरण की समस्या और उसके समाधान प्रस्तुत किए। कायनात टीम ने स्कूल परिसर को हरा-भरा और स्वच्छ बनाने के लिए सिंचाई के लिए पानी के स्थान पर टैंक के उद्देश्यपूर्ण उपयोग के लिए जल संरक्षण और समाधान का केस अध्ययन प्रस्तुत किया। कायनात टीम ने मंच पर बिहार गान प्रस्तुत किया और अंत में जय बिहार के नारे से सभागार गूंज उठा. शकील अहमद काकवी, जियोफेस्ट, कायनात टीम लीडर ने कहा, “ग्रामीण क्षेत्रों और मदरसा के छात्र अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं, बशर्ते उन्हें उचित मार्गदर्शन मिले। सीएमएस, लखनऊ द्वारा गोएफेस्ट अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण कार्यक्रम युवा पीढ़ी के लिए अपनी क्षमता को उजागर करने और विकास के लिए उपयोग करने का सबसे अच्छा मंच है। सीएमएस के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी मदरसे के छात्र ने अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भाग लिया। कायनात टीम बिहार ने जियो सॉल्यूशंस में पहला स्थान, जियो टॉक में दूसरा स्थान और जियो टेक में विशेष उल्लेख में जीत हासिल की।

लखनऊ से बिहार लौटने पर कायनात टीम ने राजभवन में माननीय राज्यपाल बिहार से मुलाकात की और माननीय राज्यपाल बिहार को कायनात फाउंडेशन का एक स्मृति चिन्ह भेंट किया। कायनात इंटरनेशनल स्कूल और मदरसा जामिया कायनात के संस्थापक अध्यक्ष शकील अहमद काकवी ने माननीय राज्यपाल को बताया कि यह प्रौद्योगिकी का समय है जब हमें पारंपरिक शिक्षा और आधुनिक शिक्षा के अंतर को पाटना चाहिए। यह पहली बार है जब मदरसे के छात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ-साथ स्कूली छात्रों के साथ प्रतिस्पर्धा भी कर रहे हैं। माननीय राज्यपाल, बिहार ने सीएमएस लखनऊ, जियोफेस्ट द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए टीम को बधाई दी और मदरसा छात्रों की क्षमता को उजागर करने और उन्हें मुख्य धारा में लाने के लिए कायनात फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की और छात्रों को जीवन में लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया। कम उम्र और कड़ी मेहनत करते रहो। कायनात इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अखिल कुमार ने 8 फरवरी 2024 को कायनात नगर, काको, जहानाबाद, बिहार में 25वें रजत जयंती समारोह के लिए माननीय राज्यपाल बिहार को आमंत्रित किया। शकील अहमद काकवी द्वारा 18 दिसंबर 2023 को अंतर्राष्ट्रीय अरबी भाषा दिवस के अवसर पर राजभवन में पारंपरिक मदरसा शिक्षा और आधुनिक शिक्षा के बीच अंतर को पाटने पर एक सेमिनार आयोजित करने का भी प्रस्ताव रखा गया था। छात्रों ने हाथ हिलाकर माननीय राज्यपाल बिहार से आशीर्वाद प्राप्त किया और उसके बाद राजभवन, पटना, बिहार का भ्रमण किया।

जहानाबाद से बरुण कुमार

बिहार राज्य डाटा इन्ट्री/कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ ने किया हड़ताल

बिहार में बेल्ट्रान द्वारा कार्यरत सभी प्रोग्रामर, आशुलिपिक, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं आईटी ब्यॉय/गर्ल प्रदेश संघ के आह्वान पर जहानाबाद जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय तथा तकनीकी एवं गैर तकनीकी विभागों में कार्यरत प्रोग्रामर, आशुलिपिक, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं आईटी ब्यॉय/गर्ल द्वारा समाहरणालय स्थित कारगिल चौक पर दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल आयोजित किया गया।

दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल का प्रभाव कई कार्यालयों में देखा गया, बेल्ट्रान द्वारा कार्यरत सभी प्रोग्रामर, आशुलिपिक, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं आईटी ब्यॉय/गर्ल अभी सभी कार्यालयों में पद स्थापित रहने के कारण हड़ताल का असर जिला मुख्यालय में देखने को मिला। सांकेतिक हड़ताल में जिला परिवहन कार्यालय, जिला स्थापना शाखा, जिला कोषागार कार्यालय, जिला भविष्य निधि कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय, जिला जन सम्पर्क कार्यालय, जिला पशुपालन कार्यालय, जिला आपदा प्रबंधन शाखा, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा शाखा, साइबर थाना, सी.सी.टी.एन.एस. पुलिस कार्यालय, डी.आर.डी.ए., जिला पंचायत शाखा, जिला योजना कार्यालय, जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय, जिला वाणिज्य कर कार्यालय, लघु सिंचाई, जिला आभियोजन कार्यालय, जिला अंकेक्षण कार्यालय, जिला सहकारिता कार्यालय, नगर परिषद, जहानाबाद, नगर पंचायत, मखदुमपुर, जिला कल्याण कार्यालय, मद्य निषेध एवं उत्पाद कार्यालय, भुमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय, मंडल कारा, काको, प्रखंड, अंचल सहित थाना स्तर पर पदस्थापित सभी प्रोग्रामर, आशुलिपिक, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं आईटी ब्यॉय/गर्ल सांकेतिक हड़ताल पर शामिल हुए। आज जहापर दो दिवसीय सांकेतिक हड़तालनाबाद जिले में प्रोग्रामर, आशुलिपिक, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं आईटी ब्यॉय/गर्ल द्वारा जिला डाटा इंट्री ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष श्री राजेश कुमार के अध्यक्षता ने बताया कि पूरे प्रदेश के एक एक साथी संकेतित हड़ताल में भाग लिए हैं। अध्यक्ष जहानाबाद जिले में पदस्थापित सभी प्रोग्रामर, आशुलिपिक, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं आईटी ब्यॉय/गर्ल से प्रदेश संघ के चरणबद्ध आंदोलन में बढ़-चढ़ कर सहयोग देने का अपील किया। उन्होंने ने बताया कि सहयोग इसलिए मिला क्योंकि ये लड़ाई हमसभी की है, ये लड़ाई अपने सुरक्षित भविष्य-सुरक्षित सेवा की है। हम एक साथ मिलकर अपने हक़ के लिए आंदोलन करेंगे तो जीत हासिल करना बहुत आसान होगा, जीत सुनिश्चित होगा। सचिव नकुल कुमार ने बताया कि एक बार फ़िर बिहार सरकार के एक एक विभागो/कार्यालयों से हड़ताल में शामिल होने हेतु सहमति पत्र की ज्वालामुखी फट गई, ये जोश, ये जुनून देख कर कहा जाना ग़लत नही होगा कि हमारे साथियों का ख़ून उबल रहा है, इस सरकार के विरुद्ध युद्ध करने को--युद्ध जितने को।अध्यक्ष ने बताया कि आंदोलन के प्रथम चरण में 05-11-2023 को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, दूसरे चरण में 06-11 नवंबर, 2023 तक काला बिल्ला लगा कर कार्यालय में कार्य करना जैसे दोनों आंदोलनों को सौ प्रतिशत सफ़ल बनाया गया है । आज तृतीय चरण में 28 एवं 29 नवंबर, 2023 को दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल को ऐतिहासिक बनाया जा रहा है, जिससे इस संवर्ग का भविष्य सुरक्षित हो। संवर्ग के एकल माँग सेवा समायोजन के लिए संघ को आप सभी का विश्वासपूर्ण सहयोग मिला है, मिल रहा है और हमेशा मिलता रहेगा। दो दशक पुराने इस ठेका मजदूरी/agency policy को इस बार समाप्त करना ही हमसभी का एकमात्र लक्छ है। उन्होंने बताया कि हम इसी विश्वास के साथ इस दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल को सफ़ल बनाएं और अपने उज्जवल भविष्य एवं जीत की ओर एक और मजबूत क़दम आगे बढ़ाएं। 28-29 नवंबर को मुख्यालय से लेकर मुफशील कार्यलयों के सभी साथी पटना एवं ज़िला संघ के द्वारा निर्धारित धरना स्थल पर 10:00 बजे तक पहुँचना सुनिश्चित किया गया है। सांकेतिक हड़ताल पर सभी के सहयोग के लिए संघ दिल से आभार व्यक्त किया गया। अध्यक्ष ने अपील किया कि कोई भी साथी कार्यालय में काम न करे, न ही अटेंडेंस बनाएं, अग़र कोई ऐसा करते पकड़ा जाता है तो उसी विभाग के अन्य साथियों द्वारा वैसे लोगो का पूरे ज़ोर-शोर से बहिष्कार किया गया है। इसकी सूचना जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सभी कार्यालय प्रधान, जिला मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालय को दें दिया गया है। आप सभी से आप सभी से अपेक्षित सहयोग की आशा करते हैं। कल भी सांकेतिक हड़ताल किया जाएगा। सभी सदस्यों द्वारा अपना अपना मंतव्य रखा गया। जिला अध्यक्ष, जन अधिकार पार्टी, जहानाबाद संजय कुमार, जिला गोपगुट संघ के माननीय सदस्यगण शक्ति कुमार, कृष्ण प्रसाद, रामाधार प्रसाद सहित अन्य संघो के प्रतिनिधि शामिल हुए।

जहानाबाद से बरुण कुमार

यूविन प्लेटफॉर्म के माध्यम से सघन मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान- 5.0 के तृतीय चक्र का जिलाधिकारी ने फिता कटकर किया शुभारंभ

जहानाबाद - आज दिनांक 27 नवंबर 2023 दिन (सोमवार) को सुबह करीब 10:30 जिला पदाधिकारी रिची पांडे के द्वारा अमर शहीद जगदेव प्रसाद, सदर अस्पताल. जहानाबाद में सघन मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान-5.0 के तृतीय चक्र का शुभारम्भ किया गया, जो दिनांक 27 नवंबर 2023 से 02 दिसंबर, 2023 तक सम्पादित किया जायेगा। इसे लेकर सभी विभागीय तैयारियाँ पूरी हो चुकी है। यू.विन ऐप (UWIN App) टीकाकरण के लिए हर गर्भवती महिलाओं, शिशु, बच्चे और क लिए एक डिजिटल समाधान है जिसके जरिए ही गर्भवती महिलाओ एवम बच्चो को ट्रैकिंग कर यह टीकाकरण सम्पन्न कराया जायेगा

सघन मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान- 5.0 के तृतीय चक्र की सफलता को लेकर सर्वे के आधार पर ए0एन0एम0 के द्वारा टीकाकरण से वंचित जन्म से 05 वर्ष तक के बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं की पूर्व में हीं ड्यू लिस्ट तैयार कर लिया गया है। इस साल यह अभियान कुल 03 चक्रों में निर्धारित था। तीसरा चक्र दिनांक 27 नवम्बर से 02 दिसम्बर, 2023 तक सम्पादित किया जायेगा। 

उक्त अवसर पर असैनिक शल्य चिकित्सक-सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जहानाबाद / प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जहानाबाद / जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जहानाबाद / अधीक्षक, अमर शहीद जगदेव प्रसाद, सदर अस्पताल, जहानाबाद / संचारी रोग पदाधिकारी, जहानाबाद / जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति, जहानाबाद / मॉनिटर - WHO, जहानाबाद / SMC & BMC, Unicef. जहानाबाद / जिला भैक्सिन मैनेजर- UNDP, जहानाबाद के साथ साथ कई लोग मौजूद रहे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

उचीटा ग्राम की बहू बीपीएससी की परिक्षा में 20 वां रैं॑क लाकर बनी प्रशाखा पदाधिकारी, ग्रामीणों ने जताई खुशी

जहानाबाद - जिले के रतनी प्रखंड के रहने वाले पति ने पत्नी पर इतना भरोसा किया कि स्वयं सरकारी नौकरी छोड़कर, पत्नी को पढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। तो दूसरी तरफ पत्नी ने भी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर पति के विश्वास पर खरा उतरते हुए बी.पी.एस.सी में प्रशाखा पदाधिकारी के पद को सुशोभित कर एक मिशाल कायम कर दिखाया। 

यह वाक्या शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम उचीटा की है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी को पढ़ाने को लेकर स्वयं रेलवे की नौकरी छोड़ पत्नी को पढ़ाया। तो पत्नी ने बी पी एस सी में प्रशाखा पदाधिकारी बनकर परिवार का नाम रौशन किया। 

मिली जानकारी के अनुसार शकूराबाद थाना क्षेत्र ग्राम उचीटा निवासी सवे॑द्र कुमार पिता स्व राम-लखन च॑द्रव॑शी जो रेलवे में सरकारी नौकरी को छोड़ अपनी पत्नी को पढ़ाने पर सारा ध्यान केंद्रित कर दिया। पत्नी सोनम कुमारी भी पति के साहस पर गर्व करते हुए बी पी एस सी में 20 वां रै॑क लाकर ‌प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हुई। 

वही स्थानीय मुखिया पति सत्येंद्र मांझी, जदयू नेता उमेश च॑द्रव॑शी सहित अन्य लोगों ने बताया कि सवे॑द्र कुमार की पत्नी सोनम कुमारी पर गांव वाले पर गर्व है। जिन्होंने गांव ही नहीं अपितु पंचायत तथा प्रखंड का नाम रौशन किया है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

बज्मे-हफीज बनारसी, पटना ने अमृत काल का गजल उत्सव का किया आयोजन

पटना बज़्मे-हफ़ीज़ बनारसी, पटना द्वारा आयोजित अमृत काल का ग़ज़ल उत्सव का उद्घाटन भोजपुरी के लब्ध प्रतिष्ठ साहित्यकार और भूपेन्द्र नारायण विश्वविद्यालय, मधेपुरा के पूर्व वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) रिपुसूदन श्रीवास्तव ने बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन भवन,पटना में किया*

उन्होंने साहित्य और संस्कृति से जुड़े इस तरह के आयोजनों की महत्ता पर प्रकाश डाला। जस्टिस मृदुला मिश्रा,पूर्व वाइस चांसलर, चाणक्य विधि राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, पटना मुख्य अतिथि ने ग़ज़ल की स्वीकार्यता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों में आकर अच्छा लगता है |

श्री इम्तियाज़ अहमद करीमी,सदस्य, बिहार लोक सेवा आयोग ने 'अमृत काल का ग़ज़ल उत्सव' पर प्रकाश डालते हुए बताया कि श्री रमेश 'कँवल' अपने उस्ताद मरहूम हफ़ीज़ बनारसी की याद ऐसे कार्यक्रम करते हुए ग़ज़ल की ज़ुल्फ़ें सँवारने में व्यस्त रहते हैं | डॉ. अनिल सुलभ, अध्यक्ष, बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन,पटना, ने कहा कि सम्मेलन में उर्दू हिन्दी दोनों जुबान में आयोजित कार्यक्रम किए जाते हैं |

अगले महीने ही शाद अज़ीमाबादी अदबी फोरम में प्रो. एहसान शाम के शे'री मजमुआ 

"रेयाज़-ए-फ़िक्र" का लोकार्पण यहाँ होने वाला है | डॉ. अख्तर मसूद, बनारस ने बताया कि पटना आकर पिताजी की यादें ताज़ा हो जाती हैं | इस शहर के लोग हफ़ीज़  बनारसी की याद में इतना शानदार आयोजन करते हैं जिसकी कोई मिसाल नहीं | उन्होंने रमेश 'कँवल' का बेहद शुक्रिया अदा किया और कहा कि शागिर्दी का फ़र्ज़ अदा करना कोई इनसे सीखे |

देश के जाने माने ग़ज़लकार श्री राजमूर्ति सौरभ विशिष्ट अतिथि को ग़ज़ल श्री पुरस्कार प्रदान किया गया जिसमे अंगवस्त्रम ,मोमेंटों और सनद के अलावा 5000/- पाँच हजार रुपये की नक़द राशि भी दी गई |

जाने माने कथाकार जनाब फ़खरुद्दीन आरफ़ी ने ग़ज़ल की आबरू की हिफ़ाज़त करने में हफ़ीज़ बनारसी के योगदान का उल्लेख किया | 

अमृत काल का ग़ज़ल उत्सव में रमेश ‘कँवल’ द्वारा संकलित, संपादित और प्रस्तुत ५ किताबों और दिल्ली से पधारे शायर श्री कालजयी घनश्याम का ग़ज़ल संग्रह "उत्सव का दालान" का लोकार्पण किया गया

१. स्वतंत्रता के ७५ वें साल में ७५ रदीफों में कही गईं लगभग ६०० ग़ज़लों का संग्रह "अमृत महोत्सव की ग़ज़लें" 

२. माँ सरस्वती, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, भगवान शिव, भगवान राम, भगवान श्री कृष्ण,भगवान बलराम , माँ दुर्गा एवं माँ की स्तुति वंदन में रचित कविताओं का संग्रह "वंदन ! शुभ अभिवंदन !!”

3. हफ़ीज़ बनारसी की ग़ज़लों का देवनागरी लिपि में संग्रह "आज फूलों में ताज़गी कम है" और "क्या सुनाएं हाले-दिल"

४. एक रुकन पर कही गई ग़ज़लों का संग्रह "एक रुकनी अनूठी ग़ज़लें"

५. दिल्ली के शायर कालजयी घनश्याम का ग़ज़ल संग्रह"उत्सव का दालान" इस अवसर पर अमृत काल का ग़ज़ल उत्सव नाम से एक ई-बुक का लोकार्पण भी किया गया। अमृत काल का ग़ज़ल उत्सव में कवि सम्मेलन और मुशायरा का आयोजन हुआ। कवि सम्मेलन का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। आराधना प्रसाद ने महामृत्युंजय मंत्र जाप और एक श्लोकी रामायण का पाठ किया | रमेश 'कँवल सृजित सरस्वती वंदना और अरुण कुमार 'आर्य' रचित हम्द - ईश स्तुति  के पश्चात कवि सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। कवियों में राजमूर्ति सौरभ, प्रतापगढ़, डॉ. गोरख प्रसाद मस्ताना, बेतिया, कालजयी घनश्याम दिल्ली,

खगड़िया से शिव कुमार सुमन, , विकास कुमार विधाता, साधना भगत, लखीसराय से राजेंद्र राज, गया , पूर्णिया से डॉ. के. के. चौधरी 'वियोगी' , सासाराम से शकील सह्सरामी,  के अलावा पटना से अरुण कुमार 'आर्य', कुमार पंकजेश,  नसीम अख्तर,समीर परिमल , शुभ चन्द्र सिन्हा, डॉ. नसर आलम नसर, डॉ. (प्रो.) सुधा सिंहा, ज्योति मिश्रा डॉ. पूनम सिन्हा श्रेयसी, तलअत परवीन , राज कांता राज, आराधना प्रसाद , अनीता सिद्धि मिश्रा डॉ. पंकजवासिनी ,अंकेश कुमार , श्वेता ग़ज़ल और डॉ. अलका वर्मा ने ग़ज़ल पाठ कर ग़ज़ल उत्सव में चार चाँद लगा दिए। सभी कवि एवं कवयित्रियों को अंगवस्त्रम,मोमेंटों और सनद दे कर हौसला अफ़ज़ाई की गई। 

शुभ चंद्र सिन्हा,ज्योति मिश्रा और मो. नसीम ने रोचक अंदाज में मंच संचालन किया। बज़्मे-हफ़ीज़ बनारसी,पटना के चेयर पर्सन और पटना के पूर्व एडीम ला एण्ड ऑर्डर,रमेश 'कँवल' ने शहर के सभी ग़ज़ल प्रेमियों को इस ग़ज़ल उत्सव की शोभा बढ़ाने के लिए आभार प्रकट किया |

जहानाबाद से बरुण कुमार

तलवारबाजी में बेहतर प्रदर्शन करने पर बीएचयू में दाखिला की मिली अनुमति, जहानाबाद के बच्चे हुए प्रोत्साहित

जहानाबाद : जिले के खिलाड़ी नैना कुमारी एवं अमित कुमार जम्मू व कश्मीर में आयोजित अंडर-19 नेशनल स्कूल गेम खेल कर जहानाबाद वापस आए नैना कुमारी एवं अमित कुमार का जहानाबाद तलवारबाजी संघ के सचिव अन्नू शक्ति ने माला पहना कर स्वागत किया। ताकि खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा रहे। 

कहा कि सबसे बड़ी बात है की जहानाबाद जिले में अभी भी खेल के लिए जागरूकता की जरूरत है। राष्ट्रीय स्तर चयन होना भी बहुत बड़ी बात है। U- 19 के एक खिलाड़ी का चयन था जो नही गया था। उस खिलाड़ी का नुकसान हुआ है।वो खिलाड़ी ही जान पाएंगे।

बिहार सरकार तथा भारत सरकार खेल के लिए खिलाड़ियों के प्रति बहुत ही खर्च कर रही है। इसके बावजूद भी खिलाड़ी न जाए तो इसे जागरूकता की कमी ही कहेंगे। इसलिए हम जहानाबाद वासियो को बार बार कहते है की बच्चे को खेल से जोड़े।  

तलवारबाजी में बेहतर प्रदर्शन करने के एवज़ में भारत सरकार ने बीएचयू में पढ़ने के लिए दाखिला का अनुमति दिया गया जो निश्चित तौर पर जहानाबाद के बच्चों के लिए खुशी की बात है।  

इस मौके पर वेट लिफ्टिंग जहानाबाद जिले के सचिव मनीष कुमार एवम जिला खेल ऑफिस के बिट्टू कुमार भी मौजूद थे।साथ में तलवारबाजी और कराटे की टीम भी मौजूद थी।

जहानाबाद से बरुण कुमार

डॉ पूनम कुमारी बनी नवनिर्माण संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सर्वसम्मति से किया गया चयन

जहानाबाद : नव निर्माण संस्थान जो गरीबों लाचारों मजबुरों के लिए काम करता है। आज दिनांक 26 नवंबर को डॉक्टर पूनम कुमारी का नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चयन किया गया। 

जहानाबाद कोऑपरेटिव बैंक परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं सर्वसम्मति से डॉक्टर पूनम कुमारी को नवनिर्माण संस्थान का राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चयन किया गया। चयन होने के बाद उपस्थित लोगों ने डॉक्टर पूनम कुमारी को अंग वस्त्र देकर एवं फूलों का माला पहनाकर स्वागत किया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य रंगनाथ दिवाकर जिला स्कूल गया द्वारा किया गया। 

इस मौके पर अरविंद कुमार अजांस कोषाध्यक्ष रविंद्र शर्मा सदस्य राम विनय शर्मा चितरंजन चैनपुरा नवनिर्माण संस्थान के सचिव संजय कुमार सुधीर कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे। 

मालूम हो कि नवनिर्माण संस्थान धार्मिक सांस्कृतिक सामाजिक कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करने के लिए जानी जाती है। 

उत्सव पर्व त्यौहार में गरीब कमजोर वर्ग के लोगों के बीच नव निर्माण संस्थान द्वारा उपहार दिया जाता है एवं उनकी मदद की जाती है। 

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि डॉक्टर पूनम कुमारी के अध्यक्ष बनने पर निश्चित तौर पर नवनिर्माण संस्थान दिन दूनी राज चौगुनी और बेहतर काम करेगा।

जहानाबाद से बरुण कुमार

संविधान दिवस के अवसर पर एस .एस. कॉलेज में कार्यक्रम का हुआ आयोजन, बाबा साहेब को किया गया नमन

जहानाबाद : एस .एस. कॉलेज, में भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के एन.एस.एस इकाई के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो०(डॉ०) कृष्णानंद ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में संविधान निर्माताओं का सादर स्मरण करते हुए संवैधानिक मूल्यों को आत्मसात करने पर ज़ोर दिया।

इस अवसर पर प्राचार्य ने अपने सहकर्मियों के साथ भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पी बाबा साहेब डॉ० भीमराव आंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया।

प्राचार्य प्रो० कृष्णानंद ने आगे कहा कि राष्ट्र निर्माण का उद्देश्य तभी फलीभूत होगा जब हम भौतिक विकास के साथ ही संविधान में उल्लिखित स्वतंत्रता , समानता , बंधुत्व और पंथनिरपेक्षता के आदर्श को अपने व्यवहार में पूर्णतः शामिल कर लेंगे।

इस अवसर पर उपस्थित रहने वालों में एन.एस.एस के स्वयंसेवकों के साथ ही अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० बालभगवान शर्मा, डॉ० माधव सिंह , प्रो० जयकांत शर्मा, प्रो० समरेंद्र कुमार , सुबोध कुमार सुमन , अनिल कुमार द्विवेदी आदि शामिल रहे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

स्काउट- गाइड के दो जिला संगठन आयुक्त की असमय मृत्यु प्रशासनिक, सामाजिक और शैक्षणिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति : जयप्रकाश चंद्रवंशी

जहानाबाद : बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर जहानाबाद में दिवंगत हुए भारत स्काउट और गाइड जिला अरवल के जिला संगठन आयुक्त स्वर्गीय विजय कुमार सिन्हा एवं पटना के स्वर्गीय सुरेश प्रसाद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

श्रद्धांजलि देने वाले में सांसद प्रतिनिधि -सह- जदयू के प्रदेश सचिव जयप्रकाश चंद्रवंशी, सदस्य मनोज कुमार, रामजी प्रसाद ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

वहीं सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि स्काउट- गाइड के कैडेट सामाजिक, प्रशासनिक एवं शैक्षणिक गतिविधि में बढ़चढ़ के भाग लेते हैं। इस क्षेत्र में अपूर्णीय क्षति है। 

जबकि हरिशंकर कुमार जिला संगठन आयुक्त जहानाबाद ने स्काउट- गाइड के साथ दिवंगत हुए स्वर्गीय विजय एवं स्वर्गीय सुरेश के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सैल्यूट के साथ श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया और कहा कि दोनों की सेवा अनुकरणीय है।

उनके आश्रितों को बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड राज्य स्तर के पदाधिकारी महोदय से हम निवेदन करते हैं कि उनके परिवार को पांच-पांच लाख रुपए की सहायता राशि एवं एक व्यक्ति को राज्य के कार्यालय में नौकरी दी जाए।

वही संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार ने बीते दिन जहानाबाद कार्यालय परिसर में हुई चोरी की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि जो संगठन शैक्षणिक, सामाजिक और प्रशासनिक गतिविधियों में निस्वार्थ सेवा करते हैं उनके दो दरी, खेलकूद का सामान, ड्रेस, दीप स्टैंड की चोरी कर लिया गया एवं जरूरी कागजात को तहस-नहस कर दिया गया यह काफी निंदनीय है।

जबकि श्रद्धांजलि सभा में सैकड़ो स्काउट- गाइड ने उपस्थित होकर दोनों दिवंगत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर  उनके परिवार को धैर्य धारण की क्षमता एवं मृत आत्मा की शांति हेतु 1 मिनट का मौन प्रार्थना भगवान से किया, इसके बाद श्रद्धांजलि सभा समाप्त हुआ।

जहानाबाद से वरुण कुमार