बुर्खे पर कैटवॉक विवाद पर गुस्से में मुस्लिम धर्म गुरू...पुरानी फिल्मों की अदाकारा यासमीन उर्फ़ मंदाकिनी ने की थी शिरकत
अशीष कुमार
मुजफ्फरनगर के एक कॉलेज में बुर्खे पर कैटवॉक विवाद को लेकर माहौल गरमा गया है जिसको लेकर अब मुस्लिम धर्मगुरू गुस्से में दिखाई दे रहें है। जिसको लेकर अब कॉलेज प्रशासन के माथे पर शिकन दिखाई देने लगी है।
मुज़फ्फरनगर के श्री राम ग्रुप ऑफ़ कॉलेजस में पुरानी फिल्मों की अदाकारा यासमीन उर्फ़ मंदाकनी ने शिरकत की जहां रंगारंग कार्यक्रम में उन्होंने प्रस्तुति दी जिसके साथ में कॉलेज की छात्राओं ने भी मंच पर अलग अलग प्रस्तुति पेश कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कॉलेज के इस समापन कार्यक्रम में सबसे चर्चित और जुबान पर चढ़ने वाला बुरखे में कैटवॉक करती छात्राए रही।
छात्राओं ने मीडिया कैमरों पर बोलते हुए बताया कि उनके द्वारा सबसे अलग कुछ करने की कोशिश की गई है और अपने साथियों के साथ उन्होंने बुरखे में ये कैटवॉक सिर्फ़ इसलिए किया है वो इसको फैशन में लाना चाहती है क्योंकि ये हमारा धार्मिक पहनावा भी है और फैशन भी हैं।
अब मुस्लिम धर्म गुरुओं के भी बयान सामने आने लगे हैं। इस पुरे मामले पर मैदान में कूदी जमीयत ए उलेमा के कनविनियर मौलाना मुक़र्रम कासमी ने कॉलेज प्रशासन के इस रवैय्ये को गैर जिम्मेदाराना बताया साथ ही उन्होंने हिदायत देते हुए भविष्य में क़ानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दे डाली।
फिलहाल बुरखे में कैटवॉक के इस विवाद ने कॉलेज प्रशासन की बैचेनी जरूर बढ़ा दी है क्योंकि जिस प्रकार से इस मुद्दे पर मुस्लिम धर्मगुरूअपनी प्रतिक्रिया दे रहे है वो भविष्य में कॉलेज प्रशासन की मुश्किलें बड़ा सकता हैं।
Nov 28 2023, 19:27