/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz नदियां सूखी पोखरा खाली पानी का अता- पता नहीं: अर्जुन पाण्डेय Amethi
नदियां सूखी पोखरा खाली पानी का अता- पता नहीं: अर्जुन पाण्डेय

अमेठी। आदर्श नगर पंचायत के ओम नगर में अवधी साहित्य संस्थान की ओर से प्रकाश पर्व दीपावली के अवसर पर काव्य दीपोत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें साहित्यकारों ने अपनी कविताओं के माध्यम से राष्ट्र को समर्पित एक-एक दीप प्रज्वलित किया।

कवि गोष्ठी का शुभारंभ साहित्यकारों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन, दीप प्रज्वलन कर किया। वाणी वंदना कवित्री राम कुमारी साहू ने किया। कवि अभिजित त्रिपाठी ने पढ़ा स्वागत में रघुवीर तुम्हारे देहरी पर दीप जलाए हैं। रामराज की आस में हमने कितने जन्म बिताए हैं। इन पंक्तियों ने काव्य गोष्ठी को ऊंचाइयां दी।कवि आशुतोष गुप्ता ने पढ़ा अपने अन्तस के अंधेरे को मिटाओ सभी। गीत खुशियों के मिल करके गावो सभी। 

गीतकार श्री नाथ शुक्ला ने पढ़ा चलो दीप जलाएं अटरिया अवध की प्यारी नगरिया। राम कुमारी साहू ने पढ़ा मां की ममता की कीमत चुका कोई नहीं सकता। उनकी पंक्तियां लोगों को छू गई। अवधी साहित्य संस्थान अध्यक्ष डॉ अर्जुन पाण्डेय ने पढ़ा क्या मैं झूठ बोलिया नदियां सूखी, पोखर खाली पानी का अता- पता नहीं। मौसम बदला, धरती बदली ऋतुओं का अता-पता नहीं।यह रचना पर्यावरण पर एक संदेश देती रही।जगन्निवास मिश्र ने भी काव्य पाठ किया। काव्य पाठ के अंत में अम्बरीष मिश्र ने प्रकाश पर्व दीपावली के मर्म को बतलाया गया।

वरिष्ठ समाजसेवी श्रीभगवान तिवारी का निधन

अमेठी। पूरे हरिराम तिवारी का पुरवा ( हारीपुर ) अमेठी के वरिष्ठ समाजसेवी श्रीभगवान तिवारी का छियासी वर्ष की आयु में निधन. श्री भगवान तिवारी के जीवन का लम्बा समय मुंबई महानगर में बीता जहाँ उन्होंने अपनी आजीविका के साथ साथ समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान दिया।

एक भव्य शिवमन्दिर के निर्माण में विशेष योगदान रहा। कल्याण मुंबई में उन्होंने एक विद्यालय की भी स्थापना की है। पिछले तेइस वर्षों से अपनी जन्मभूमि में रहते हुये भी अनेक सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे। उनके सुपुत्र डॉ. रमाकांत तिवारी ने दो हजार बीस में उनके विवाह के साठवीं सालगिरह पर उनका पूरे रीति रिवाज़ से पुनर्विवाह कराकर उन्हें अमेठी सहित पूरे देश में चर्चा में ला दिया।

उनका जन्मदिन उनके परिवार के लोग इस तरह मनाते की वह चर्चा का विषय बना रहता। श्रीभगवान तिवारी धार्मिक सामाजिक कार्यों को हमेशा करते रहते जो लोगों की प्रेरणा बन जाता. वे अपने पीछे तीन पुत्र दो पुत्री पत्नी नाती पोते छोड़कर गये है।

संजय गांधी अस्पताल कई जनपदों के मरीजों के लिए वरदान

अमेठी। सुप्रसिद्ध संजय गांधी अस्पताल अपनी आधुनिक सुविधाओं एवं सेवाओं के लिए स्थानीय लोगों के साथ-साथ आसपास के कई जनपदों के मरीजों के लिए वरदान है। संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट के प्रशासक मनोज मुट्टू और डायरेक्टर शर्मिला लाल चौधरी के कुशल निर्देशन में मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल निरंतर मेडिकल कॉलेज और एम्स जैसी सेवाएं लगातार मुहैया करा कर मरीजों को सुविधा देने का प्रयास कर रहा है। अब तक 2 लाख से अधिक मरीज को जीवनदान दे चुका है।

इस समय संजय गांधी अस्पताल में आधुनिक सुविधा एवं संसाधन से सुसज्जित सुविधाएं मुहैया करा रहा हैं। जो बड़े जिलों एवं शहरों के स्तर पर ही मिलनी संभव हैं। 350 बेड की क्षमता वाले अस्पताल में 209 बेड की व्यवस्था है। चार वेंटीलेटर के साथ इमरजेंसी में 14 बेड, एमआईसीयू में 13 बेड, एनआईसीयू में 12 बेड, एसआईसीयू में सात बेड की सुविधा है। इसके अलावा अस्पताल में मेडिसिन, जनरल सर्जरी, आथोर्पेडिक, ईएनटी, प्रसूति व महिला रोग, बाल चिकित्सा, डेंटल की 24 घंटे उपलब्धता तो कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, चर्म रोग विभाग की साप्ताहिक ओपीडी सेवाएं उपलब्ध हैं।

अस्पताल में इमरजेंसी, वेंटीलेटर युक्त आईसीयू, एनआईसीयू, एसआईसीयू, ब्लड बैंक, पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी, लेबर रूम, फिजियोथैरेपी, डायलिसिस, सीटी स्कैन एवं एंबुलेंस सुविधा के साथ ही आॅक्सीजन के लिए पीएसए प्लांट व सिलेंडर की भी व्यवस्था है। प्रतिदिन 600 मरीजों की ओपीडी 200 मरीजों की इमरजेंसी 1000 मरीजों की जांच एवं 50 से अधिक नए मरीज भर्ती हो रहे हैं। संजय गांधी अस्पताल में 300 यूनिट की क्षमता वाले ब्लड बैंक का संचालन हो रहा है। इस ब्लड बैंक से अस्पताल के अलावा प्रतिदिन 8 से 10 यूनिट अन्य क्षेत्र के अन्य अस्पतालों में जाता है। अस्पताल की ओर से ब्लड बैंक की क्षमता 500 यूनिट से अधिक करने की कवायद की जा रही है।

जिसमें सभी उपकरण भी आ गए हैं। इसे आधुनिक ब्लड बैंक के रूप में विकसित कर ब्लड के साथ ही प्लाज्मा व प्लेटलेट आदि यही निकाल कर मरीज को उपलब्ध कराने की कवायद चल रही है।अस्पताल के ब्लड बैंक में लखनऊ जैसे शहरों में मिलने वाली प्लेटलेट ब्लड कंपोनेंट लाइसेंस, एफरेसिस लाइंसेंस मिलने के बाद दोनों यूनिट का भी संचालन जल्द शुरू होगा। जो डेंगू के मरीजों के लिए वरदान साबित होता।जिसमें प्लाज्मा, प्लेटलेट्स, पीआरबीसी आदि की व्यवस्था होती। मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल से संबद्ध नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज का संचालन हो रहा है। मौजूदा समय में करीब 1000 छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं।

अस्पताल में हैं विशेषज्ञ चिकित्सक

अस्पताल में अल्ट्रासोनोलॉजिस्ट डॉ विकास कुमार शुक्ल, एनेस्थेटिस्ट, आॅर्थो सर्जन डॉ चेतन तिवारी व? , जनरल सर्जन डॉ मोहम्मद रजा, चेस्ट फिजिशियन डॉ सिद्धार्थ अजय, कंसलटेंट गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ मीना शर्मा व डॉ नौशीन खान, पैथोलॉजिस्ट डॉ साहिल मुराद, ईएनटी सर्जन डॉ एना सिंह, डेंटिस्ट डॉ सुधीर कुमार विशेषज्ञ चिकित्सक हैं। इसके अलावा एमओ डॉ संजय द्विवेदी एवं आरएमओ डॉ विजय नारायण सिंह, डॉ सुधा शुक्ला, डॉ संजय सिंह, डॉ संजीव कुमार, डॉ जुवेरिया सूरी, डॉ संदीप कुमार पाठक, डॉ विनय हरिशंकर, डॉ दीपक दिनेश मिश्रा, डॉ पीयूष शुक्ल व डॉ प्रशांत द्विवेदी समेत अन्य व विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

अमेठी में निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन

आठ नवंबर को ब्लॉक कॉलोनी धम्मोर रॉड अमेठी में स्त्री रोग एवं प्रसूति समस्याओं से संबंधित निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए संजय गांधी अस्पताल के सीओओ अवधेश शर्मा ने बताया कि शिविर में निशुल्क परामर्श के साथ ही जांच में विशेष छूट मरीजों को दी जाएगी व जरूरतमन्दो को केम्प में विशेष सुविधा कार्डों का वितरण भी किया जाएगा। कैंप को लेकर तैयारियां कर ली गई है।

श्रीराम ने कहा कि सुनहूं तात मति चिति लाई :डॉ दिनेश त्रिपाठी

अमेठी। "कै बराखा जब कृषि सुखानी " रामायण का पान किसान कर लेते है ।विदेश तक के विद्वान भी जान नही पाते है। बाबा तुलसी दास के रामायण का अर्थ नही बता पाते है। अरधली की अर्थ नही बता सकता है। सौ करोड कथा के सामान रामायण आलौकिक ग्रन्थ है। भगवान शंकर ही रचनाकार है। बाबा तुलसीदास ने पुनीत ग्रन्थ लिखकर अमर हो गये।

कथा व्यास आचार्य डा दिनेश त्रिपाठी ने श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ ग्राम भेटुआ मे सरस कथा संगीतमय सुनाई। कथा व्यास डा दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि भगवान राम ने कहा कि लक्ष्मण से कहा की अहंकार को दूर रखना।"हृदय,चित,मन से सुनना।

"सुनहूं तात मति मन चिति लाई " । इस तरह से समझाए। रावण के दरबार मे देवता कप रहे हूं। हनुमान जी बधे हुए है। आधा दर्जन प्रश्न रावण ने किया। तो हनुमान जी ने कहा कि कहा चुप रहना चाहिए। दो लोग बात कर रहे। तो चुप रहना चाहिए। मूर्ख से मुलाकात हो जाए। तो चुप रहना चाहिए।

हनुमान जी ने कहा कि अनाचार,आत्याचार क्यो रावण से कहा की। जनता सुख से रहे। तो हनुमान जी कहा कि राम चरण हृदय मे रख लो। लंका पर अचल राज करोगे। रावण ने कहा कि हनुमान जी की मृत्यु नजदीक आ गई ।दक्षिण मे मिल रही है। रावण तुम्हारी आॅख पैनी है। क्यो मृत्यु खडी है। मौत पूछ रही कि रावण को कब खाना है।या बाद मे खाना है।अभिमानी ने नही मानी। "तुम्हरो मंत्र बिभीषण माना,लकेश्वर भय सब जग जाना " जब मै था तब हरि नही। भगवान को अभिमान से दूरी है। ऐसे लोग के ह्दय मे कथा नही बैठेगी ।

कथा यजमान राम अभिलाष तिवारी सपत्नीक पूर्व प्रधानाचार्य कैलाश नाथ तिवारी,हरिश्चंद्र तिवारी,पूर्व शाखा प्रबंधक कैलाश नाथ पाण्डेय,अजय कुमार पाण्डेय,बह्म प्रकाश शुक्ल,सतीश कुमार शुक्ल,सुभाष कुमार मिश्र,सोमेश पाण्डेय,शिव प्रसाद तिवारी,योगेन्द्र मिश्र,शिव मंगल तिवारी,पूर्व प्रधानाचार्य बृन्दावन शुक्ल,बृन्दावन शुक्ल सहित भारी भीड रही।

गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ का तिरसठवाँ चरण संपन्न

अमेठी । युगतीर्थ शांन्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के अंतर्गत रविवार की सुबह पूरे तिहैतन, संग्रामपुर के 25 घरों में एक साथ, एक समय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न हुआ। यज्ञ के माध्यम से घरों में देव स्थापना व गंगाजली की स्थापना भी की गई।

परिवार निर्माण गायत्री परिवार का प्रमुख अभियान है। परिवारों को साधना, स्वाध्याय और सेवा से जोड़कर देव परिवार बनाने के उद्देश्य से गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के तिरसठवें चरण में पूरे तिहैतन, संग्रामपुर अमेठी के यजमान कैलाश सिंह, राम विलास सिंह, राजेश सिंह, दिनेश सिंह, संतोष सिंह, शिव सेवक सिंह, राम सेवक सिंह, नरेंद्र सिंह, उदयभान सिंह, राम समुझ मौर्य, रामफेर उपाध्याय, त्रिभुवन, महेश कुमार, श्याम लाल, अशोक कुमार, जंग बहादुर सिंह, राम बहाल वर्मा, उदित नारायण सिंह, हरिशंकर सिंह, पारसनाथ सिंह, पीताम्बर, लल्लू, रवि, रमेश के घरों में डॉ० राकेश मिश्रा, सुनील तिवारी, करुणा शंकर शुक्ल, सुभाष चंद्र द्विवेदी, ब्रिजेंद्र तिवारी, देवी प्रसाद, राम प्रकाश मिश्रा, कविता, डॉ० विजय लक्ष्मी सिंह, कुलदीप शर्मा, अशोक कुमार, महेश कुमार, रामशंकर पाठक, सत्य प्रकाश तिवारी, नरसिंह नारायण आदि ने पूरे विधि विधान के साथ संपन्न कराया।

इस अवसर पर यजमानों तथा उनके परिजनों को प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जप करने के साथ ही एक बुराई छोड़ने व एक अच्छाई ग्रहण करने का संकल्प भी दिलाया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में आँचल फाउंडेशन के अध्यक्ष सत्य नारायण सिंह, लाल अशोक सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा।

पुल की वैकल्पिक व्यवस्था और निर्माण न हुआ तो दर्जनों गांव करेंगे मतदान बहिष्कार

अमेठी।अमेठी में जनता समस्याओं और उनकी अनसुनी से कुछ इस कदर नाराज़ है कि 2024 के चुनावों में जनपद के कई क्षेत्रों में मतदान बहिष्कार का ऐलान होगा इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता|

भेटुआ विकास खंड में तो अभी से दर्जनों गांवों के निवासियों ने उनकी समस्या की अनदेखी और प्रशासनिक मनमानी से आहत हो 2024 में मतदान न करने का ऐलान कर दिया है|

रविवार को भेटुआ - कल्याणपुर संपर्क मार्ग के, मालती नदी पर बने पुल,जो वर्षों से जर्जर अवस्था में है और जिससे आवागमन पूरी तरह रोक दिया गया है का मुद्दा उठाते हुए, आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों ने ऐलान किया है कि यदि शासन तथा प्रशासन तुरंत हमारे लिए, पुल के वैकल्पिक रास्ते का प्रबंध नहीं करता तथा चुनावों से पहले पुल का नवनिर्माण नहीं हो जाता तो वे किसी को भी वोट नहीं करेंगे|

बता दें उक्त पुल की जर्जर अवस्था को देखते हुए जनवरी से ही इस पर भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया था , लगभग दो महीने से पुल पर सायकिल, मोटरसाइकिल के आवगमन को भी प्रतिबंधित कर दिया गया, लेकिन क्षेत्र की जनता को पुल की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं दी गई,जिसके चलते रोजाना दस से पंद्रह हजार राहगीरों को भेटुआ पहुंचने के लिए पांच से छह किमी का अतिरिक्त रास्ता तय करना पड़ रहा है , क्षेत्र के लोगों द्वारा कई बार यह समस्या शासन- प्रशासन के संज्ञान में लाने की कोशिश की गई लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई और अब वे गुस्से में हैं|

पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

अमेठी।अमेठी के अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे धड़पकड़ अभियान में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली जहाँ चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।अभियुक्तो के पास से दो तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

पुलिस ने दोनो अभियुक्तो पर संबंधित धाराओं पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

दरअसल ये पूरा मामला मुंहीगंज थाना क्ष्रेत्र का है जहाँ मुंशीगज पुलिस सन्दिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि दो शातिर अभियुक्त मोटरसाइकिल से उज्जैनी गांव की तरफ जा रहे है।सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर जाकर घेराबंदी करते हुए दोनो अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया।तलाशी के दौरान दोनो के पास से 315 बोर का दो तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ।वही बाइक का कागज न दिखा पाने के कारण एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है।

पुलिस ने दोनो अभियुक्तों शिवा पांडेय और कुलदीप यादव पर धारा 9/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

इस टीम ने किया गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में मुंशीगज थाने में तैनात उप निरीक्षक विधानचंद्र यादव,उप निरीक्षक इंद्रेश कुमार,कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार,कांस्टेबल अनिल यादव,कांस्टेबल कृष्ण वीर चाहर और कांस्टेबल जावेद राइन शामिल रहे।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने दलित को इलाज के लिए की 25000 की मदद, पानीपत के अस्पताल में भर्ती हैं दलित करन सरोज

अमेठी- 4 नवंबर 2023 जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने आज दलित युवक को इलाज के लिए 25000 रूपये की आर्थिक मदद की है।

अमेठी नगर के वार्ड नंबर एक के रहने वाले करन सरोज रोजी रोटी के चक्कर मे पानीपत गए थे जहां वह फेफड़े की बीमारी का शिकार हो गये जो इस समय पानीपत के अस्पताल में भर्ती हैं आज परिवार के लोगों ने जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला के पास सहयोग की दरकार लेकर पहुंचे राजेश ने तत्कात 25000 रूपये की आर्थिक मदद की।

जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला ने कहा कि जरूरत मंदो की मदद के लिए समाज के सक्षम लोगों को आगे आना चाहिए इससे कुछ कम होने वाला नहीं है ईश्वर आप की और मदद करेगा।

अमेठी में पीड़ितो और जरूरत मंदो की मदद के लिए चर्चा में रहने वाले अमेठी जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला ने कहा कि समाज में आज भी तमाम लोग ऐसे हैं जो गंभीर समस्याओ से जूझ रहे हैं ऐसे लोगों की मदद का वे पूरा प्रयास करते हैं।

अमेठी के पुराने रायपुर के रहने वाले शीतला प्रसाद ने बताया कि उनका भतीजा गंभीर बीमारी से जूझ रहा है पानीपत में अस्पताल में भर्ती हैं आज राजेश मसाला से मदद के लिए आये थे राजेश ने 25 हजार रुपए की मदद की मेरा पूरा परिवार हमेशा अध्यक्ष जी का आभारी

’पटाखों की भूमिका और पर्यावरण पर इसका प्रभाव’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

अमेठी- रणवीर रणंजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा पटाखों का पर्यावरण पर प्रभाव विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो.पी.के.श्रीवास्तव ने पटाखों के दुष्प्रभाव पर चर्चा करते हुए कहा कि हरित पटाखों के उपयोग आज की जरूरत है।अतिथियों का स्वागत करते हुए आयोजन सचिव डॉ.आदित्य बहादुर सिंह ने कहा कि पटाखों से निकलने वाले कार्बन मोनोऑक्साइड एवं सल्फर डाइऑक्साइड मानव जीवन के लिए काफी हानिकारक है।

विषय परिवर्तन करते हुए डॉ.अनूप सिंह ने पटाखों में रसायन की भूमिका पर अपना व्याख्यान दिया। डॉ धनन्जय सिंह ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण वैश्विक मानदंड से सौ गुना अधिक बढ़ चुका है।डॉ विजय सिंह ने पटाखों से उत्सर्जित गैसों का जीवन पर प्रभाव विषय पर प्रकाश डाला। डॉमानवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, डॉचंद्रशेखर सिंह,डॉअनुराग त्रिपाठी व अन्य प्राध्यापकों ने अपने अपने विचार प्रकट किए। डॉ आशुतोष श्रीवास्तव ने पटाखों के दुष्प्रभाव से लोगों को जागरूक किया। संगोष्ठी में एम.एस-सी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर रसायन विज्ञान के छात्र-छात्राओं द्वारा संगोष्ठी में अपने शोध पत्र प्रस्तुत किया।संगोष्ठी के संयोजक डॉ.अरविंद सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए पटाखों की दुनिया और जीवन विषय पर प्रकाश डाला।

संगोष्ठी में प्रो एम पी त्रिपाठी, डॉ.विनोद मिश्रा, डॉ सुधीर सिंह, डॉ.अनादि मिश्रा, डॉ.पवन पांडेय, डॉ.अजय सिंह कॉमर्स, डॉ.सुधीर सिंह,डॉ.शिखा शुक्ला,डॉ.वरींद्र पांडेय, डॉ.अनुराग सिंह,डॉ.करुणेश सिंह डॉ.असकंद पांडेय, डॉ.अंजनी पांडेय, डॉ.योगेंद्र ओझा , डॉ. विमल जी विद्यार्थी,आदि शिक्षक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन छात्रा आराधना पांडेय एवं सुप्रिया पाठक ने किया।

अमेठी के कांग्रेस प्रवक्ता अनिल सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी

अमेठी। मध्यप्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में अमेठी के कांग्रेसियों पर पार्टी आला कमान ने भरोसा जताया है।अमेठी के कांग्रेस प्रवक्ता अनिल सिंह को ग्वालियर विधानसभा का पर्यवेक्षक बनाया गया है।कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पत्र लिखकर जल्द से जल्द विधानसभा क्षेत्र में जाकर अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन का निर्देश दिया है।

दअरसल अमेठी के सैठा गांव के रहने वाले सीनियर कांग्रेस नेता अनिल सिंह अमेठी कांग्रेस के प्रवक्ता और महासचिव के पद पर है।अनिल की संगठन में भी अच्छी पैठ है और कांग्रेस अद्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी के करीबियों में उनकी गिनती होती है।मध्य प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले है जिसे लेकर पार्टी पूरी तरह से मजबूती से चुनाव लड़ने के लिए मैदान में है।

मध्य प्रदेश में पार्टी और संगठन को और मजबूत करने के लिए दूसरे राज्यों के भी बड़े नेताओं को अलग अलग विधान सभाओं का प्रभारी बनाया जा रहा है।

इसी को लेकर अमेठी के कांग्रेस प्रवक्ता और जिला महासचिव अनिल सिंह को भी बड़ी जिम्मेदारी मिली गई और उन्हें मध्यप्रदेश के ग्वालियर विधानसभा का पर्यवेक्षक बनाया गया है।कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पत्र जारी कर अनिल सिंह को जल्द से जल्द सम्बंधित विधानसभा में पहुँचकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का निर्देश दिया है।

अनिल सिंह ने कहा

वही जिम्मेदारी मिलने पर अनिल सिंह ने कहा कि पार्टी ने उनपर भरोसा जताकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है उस पर सौ प्रतिशत खड़ा उतरेंगे।आज अमेठी से वो ग्वालियर के किये रवाना होंगे।