/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz मुजफ्फरपुर: दुर्गा पूजा को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च muzaffarpur
मुजफ्फरपुर: दुर्गा पूजा को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च

मुजफ्फरपुर के सभी थाना क्षेत्रों में दुर्गा पूजा को लेकर विधि व्यवस्था पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है, खासकर सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए हुई है ताकि पर्व त्योहार में किसी तरह का सौहार्द न बिगड़े, इसी को लेकर मुजफ्फरपुर शहर में विभिन्न चौक चौराहे होते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया, आपको बता दें की दुर्गा पूजा को शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया. 

फ्लैग मार्च शहर के चौक चौराहे होते हुए निकला गया साथ ही लोगो से अपील की गई की शांतिपूर्ण और आपसी भाईचारे के साथ पर्व त्योहार मनाए.  

एएसपी टाउन अवधेश दीक्षित ने कहा कि दुर्गा पूजा और आगामी पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है, असामाजिक तत्वों और अशांति फैलाने वाले को बक्शा नही जायेगा.

श्लोक अपहरण कांड : कोरियन वेब सीरिज देख रची किडनैपिंग की साजिश, पिट्ठू बैग ने कर दिया पर्दाफाश

मुजफ्फरपुर : जिले के चर्चित श्लोक अपहरण कांड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। अहियापुर के रसूल वाजिद गांव के पप्पू कुमार सिंह के 10 वर्षीय पुत्र श्लोक कुमार सिंह का अपहरण की साजिश कुमार गौरव व उसके भाई कुमार सौरभ ने कोरियन वेब सीरिज देखकर रची थी। दोनों ने शातिराना अंदाज में अपहरण की घटना को अंजाम दिया, लेकिन सौरभ के पिट्ठू बैग ने पर्दाफाश कर दिया।

पुलिस की पूछताछ में सौरभ ने बताया कि मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी मुख्य मार्ग एनएच है। वहीं, रसूलपुर वाजिद गांव के रिहायशी मोहल्ला में नए-नए भव्य मकान बन रहे हैं। यहां से किसी के अपहरण में फिरौती की राशि अधिक मिलने का लालच दिखा। इसी गांव में उसकी बहन का भी मकान बन रहा था। वह व उसका भाई कुमार गौरव इस स्थान की रेकी करने लगा। पहले की दोस्ती, फिर कर लिया अपहरण , इस रेकी के दौरान उसे श्लोक दिखाई दिया। वह किसी निजी स्कूल में पढ़ता था। 

दोनों भाइयों ने उससे दोस्ती करने की साजिश रची। जब दोनों भाइयों को एहसास हो गया कि श्लोक पूरी तरह विश्वास में आ गया तो उसे अपना घर दिखाने का झांसा देकर बाइक पर बैठा लिया। शुरू में तो उसे अपहरण का एहसास नहीं हुआ। जैसे ही उसे घर के बदले दूसरी ओर ले जाया जाने लगा तो उसे एहसास हुआ। उसने शोर मचाना शुरू किया। इस पर उसका मुंह बंद कर दिया गया। दोनों अपहर्ताओं ने फिरौती के लिए मोबाइल से काल करने के दौरान पुलिस को खूब छकाया। आसपास के सीसी कैमरे की फुटेज में सौरभ की पीठ पर लदा बैग ही नजर आता था। 

रेलकर्मी राजेंद्र ने दिखाई दिलेरी, किडनैपर से भिड़े 

छात्र श्लोक कुमार सिंह को अगवा कर 50 लाख की फिरौती वसूलने के अपहर्ताओं की मंशा पर रेलकर्मी राजेंद्र कुमार की दिलेरी ने पानी फेर दिया। दरअसल, श्लोक को कहीं ले जाकर छिपाने के लिए रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के गरगट्टा अथरी गांव का कुमार गौरव उसे कर बुधवार की रात रुन्नीसैदपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा। उस समय स्टेशन सुनसान था। गेटमैन राजेंद्र कुमार को प्लेटफार्म पर बच्चे के साथ एक व्यक्ति को देखकर उसे संदेह हुआ। पूछताछ की तो बच्चे ने उसे अपहरण किए जाने की बात बताई। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा और अपहर्ता कुमार गौरव उससे उलझ गया। 

अलग-अलग जिलों में जाकर मांग रहा था फिरौती

सौरभ ने पांच बार रिक्शा चालक व अन्य दूसरे लोगों से मोबाइल लेकर सीतामढ़ी, मोतिहारी, रक्सौल व मुजफ्फरपुर के रामदयालु से काल कर 50 लाख रुपये की फिरौती की मांगी। बुधवार दोपहर उसने रामदयालु के निकट से काल कर श्लोक के पिता को फिरौती की राशि लेकर सीतामढ़ी जाने वाली ट्रेन से सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन के बाइक स्टैंड में पहुंचने को कहा। कॉल करने वाली जगह के सीसी कैमरे में सौरभ का चेहरा तो नहीं आया, लेकिन उसकी पीठ पर लदा बैग पहचान में आ गया। 

ट्रेन से श्लोक के पिता के साथ जा रही पुलिस टीम ने बैग के आधार पर सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर सौरभ को पकड़ लिया। उसकी निशानदेही पर उसके गरगट्टा अथरी स्थित आवास पर बुधवार की रात छापेमारी की गई। वहां श्लोक नहीं मिला। हालांकि वहां बाइक व कार खड़ी मिली। 'किसी अपरिचित को नहीं दें मोबाइल , एसएसपी राकेश कुमार ने आमलोगों से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी अपरिचित को बात करने के लिए मोबाइल नहीं दें, अन्यथा आपकी परेशानी बढ़ सकती है। क्योंकि अहियापुर से अपहृत छात्र के मामले में अपहर्ताओं द्वारा रिक्शा वाले से मोबाइल मांगकर फिरौती मांगने के लिए काल किया गया था। इसलिए इस घटना से सबक लेने की जरूरत हैं, ताकि कभी किसी परेशानी में नहीं फंसे।

श्लोक के पिता ने कहा, 'थैंक्यू मुजफ्फरपुर पुलिस

अपहृत पुत्र की बरामदगी के पप्पू कुमार ने कहा कि अपहर्ताओं ने जो फिरौती कि राशि मांगी थी। वह उनके लिए काफी थी। पुलिस अधिकारी उसे विश्वास दिला रहे थे कि वे अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर उनके पुत्र को सकुशल बरामद कर लेंगे। उन्होंने पुत्र की सकुशल बरामदगी पर एसएसपी समेत पूरी टीम को थैंक्यू कहा।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

*5 नवम्बर को मुजफ्फरपुर आएंगे गृह मंत्री अमित शाह, जनसभा को करेंगे संबोधित

मुजफ्फरपुर: आगामी 5 नवम्बर को गृह मंत्री अमित शाह बिहार के मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर आएंगे। जहां व पताही हवाई अड्डा के मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

 इस बात की जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री व बीजेपी नेता रामसूरत राय ने कहा कि 2024 में फिर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने इसी संकल्प के साथ यह तैयारी चल रही है। 

उतर बिहार के 16 जिलों से बड़ी संख्या में आम लोगों से लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओ की भागीदारी हो और सबसे ज्यादा मुजफ्फरपुर के लोगों की भागीदारी हो इसके लिये लगातार बैठके चल रही है।

इस दौरान उन्होंने विपक्षियों को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में बंगाली समुदाय द्वारा इस जगह पिछले 122 वर्षों से दुर्गा पूजनोत्सव का किया जाता रहा आयोजन है, पारंपरिक तरीके से होती है माता की पूज

मुजफ्फरपुर : हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी बंगाली समुदाय द्वारा स्थानीय हरिसभा चौक स्थित हरिसभा मध्य विद्यालय के प्रांगण में 122वीं दुर्गा पूजनोत्सव का आयोजन किया गया है।

हरिसभा दुर्गा पूजा समिति के मीडिया प्रभारी अनिकेत घोष ने बताया कि यह पूजा बंगाली समुदाय के लोगों द्वारा वर्ष 1901 से लगातार हर वर्ष मनाया जा रहा है। इस वर्ष मां दुर्गा की प्रतिमा 12 फीट की होगी जिसका दर्शन भक्तजन षष्ठी दिन से कर पाएंगे, षष्ठी पूजा के दिन संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 

सप्तमी से नवमी तक हर रोज समिति द्वारा प्रसाद तथा भोग का वितरण किया जाएगा, प्रतिदिन संध्या में संध्या आरती के साथ धुनुची नृत्य का आयोजन किया जाएगा जो की इस पूजा का मुख्य आकर्षण है।  

मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस बार बंगाल से कुल छ: ढाक वादक शान्ति निकेतन से आ रहे हैं। 

हरिसभा दुर्गा पूजा समिति इस वर्ष अध्यक्ष मृणाल कान्ति सिन्हा, उपाअध्यक्ष झूमा दास, सचिव अर्पण बोस, सहसचिव अनिता घोष, चंदन रॉय, मृणाल दास, सौमित्र बनर्जी, कुणाल चक्रवर्ती, सुकुमार चक्रवर्ती, जय अधिकारी, कोषाध्यच देवासीश गांगुली शामिल है इसके अलावा बिहार बंगाली समिती के सचिव देवासीश गुहा, अमरनाथ चटर्जी, उज्ज्वल कुमार दास, प्रो० दुर्गा पद दास समिति के मुख्य कार्यकर्ताओं में से रहेंगे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

28 अक्टूबर से जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का होगा शुभारंभ, शहर के इन जगहों पर होगा आयोजन

मुजफ्फरपुर : जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 28-30 अक्टूबर 2023 तक निर्धारित किया गया है। जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता एल.एस. काॅलेज, खेल मैदान, शहीद खुदीराम बोस फुटबाॅल मैदान, पुलिस लाईन खेल मैदान, इण्डोर स्पोर्टस काॅम्पलेक्स सिकंदरपुर, खेल भवन, सिकंदरपुर एवं जी॰डी॰ मदर स्कूल खेल मैदान में आयोजित किया जायेगा। 

राज्य स्तरीय प्रतियोगता में विभिन्न जिलों से आये खिलाड़ियों के आवासन हेतु BSEB Examination Hall में व्यवस्था किये जाने संबंधित संस्थान से आरक्षित कराने एवं प्रतियोगिता स्थल के नजदीक आवासन की व्यवस्था अनुमंडल पदाधिकारी, पूर्वी, मुजफ्फरपुर को करने का निर्देश दिया गया। 

जिला एवं राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु शारीरिक शिक्षा शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति के लिए जिला खेल पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर को कार्य अनुसार पर्याप्त शारीरिक शिक्षा शिक्षकों की सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर को उपलब्ध कराने का निर्दश दिया गया। संबंधित शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति करने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर को निर्देश दिया गया। 

वहीं शुद्ध पेयजल की पानी टैंकर की व्यवस्था, पर्याप्त जीवन रक्षक दवाईयां, आयोजन स्थल पर सशस्त्र बल महिला पुलिस सहित एवं बिजली की आपूत्र्ति संबंधित पदाधिकारी को करने का निर्देश दिया गया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

पंचायत सरकार भवन के लिए जिला राजस्व प्रशासन तत्पर, जमीन चिन्हित करने के लिए आज लगातार तीसरे दिन हुई बैठक

  

मुजफ्फरपुर : पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन चिन्हित करने के लिए जिला राजस्व प्रशासन द्वारा लगातार कवायद चल रही है।आज इसी क्रम आज लगातार तीसरे दिन भी पश्चिमी अनुमंडल के कई प्रखंडों साहेबगंज मडवन आदि के पंचायतों के मुखिया, राजस्व कर्मचारी और अंचलाधिकारियों के साथ तथा उसके लिए जमीन उपलब्धताको लेकर समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी, प्रणव कुमार ने साथ समीक्षा बैठक किया। 

बारी-बारी से सभी पंचायतों के मुखिया से जहां पंचायत सरकार भवन बनना है, जमीन उपलब्धता के बारे में पृच्छा किया गया। समीक्षा के क्रम में अधिकतर मुखियाओं ने जमीन की उपलब्धता को चिन्हित किया, जिसपर जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी से प्रतिवेदन की मांग की। जमीन उपलब्धता के लिए उन्होंने दान के लिए भी प्रेरित किया। दान के लिए तैयार दान प्रक्रिया को प्राथमिकता से कार्रवाई करे।उपलब्ध जमीन नदी किनारे या अतिक्रमित स्थिति में है।  

जिला पदाधिकारी ने अस्थायी अतिक्रमण को अविलम्ब अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व कर्मचारी और अंचलाधिकारी जमीन उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में इस आशय का प्रमाण पत्र देंगे जिसकी प्रतिसत्यापन कराया जाएगा।धार्मिक न्यास बोर्ड,और स्कूल की जमीन में विभागीय स्तर से कार्रवाई होगी इसलिए सरकारी जमीन प्राथमिकता के साथ चिन्हित करे। आम सभा, संकल्प पारित आपसी समन्वय, कर पंचायत सरकार भवन के लिए लगातार प्रयास करने की आवश्यकता है। 

गौरतलब है कि 50 डीसमिल उक्त भवन के निर्माण के लिए निर्धारित है। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी पश्चमी ब्रजेश कुमार  जिला पंचायती राज पदाधिकारी नवीन कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता, पश्चमी खगेश् चंद्र झा उपस्थित थें।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

दशहरा पूजा मेला घूमने को लेकर जिला प्रशासन ने जारी किया गाइडलाइन, जानिए पूरा डिटेल

मुजफ्फरपुर : दशहरा पूजा के दौरान माता के दर्शन और मेला घूमने के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की गई है। सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इतंजाम किये गए है। 

वहीं मेला घूमने के दौरान किसी प्रकार की कोई अनहोनी घटना होने पर क्या करना है और लोग क्या-क्या सावधानी बरते इसे लेकर प्रशासन ने गाईडलाइन जारी किया है। जो इस प्रकार है...

1. पूजा पंडालों/मेले में चलते-फिरते रहें, अनावश्यक रूप से एक स्थल पर भीड़ नहीं लगाएं।

2. भगदड़ के समय संयम पूर्ण व्यवहार करें और घबराएॅ नही।

3. यदि आप छोटे बच्चों, महिलाओं बीमारों या वृद्वो को मेले में लेकर जा रहे है तो उनके जेब में (या गले में लाॅकेट की तरह) घर का पता और फोन नम्बर आवश्यक रख दें।

4. अपने बहुमूल्य समानों की रक्षा स्वयं करे।

5. यदि आप परिवार या समूह के साथ है तो किसी आपात स्थिति में मेला क्षेत्र के बाहर मिलने का एक स्थिति सुनिश्चित कर लें।

6. एक दूसरे का फोन नम्बर साथ रखें।

7. प्रशासन की ओर से की जाने वाली घोषणाओं को ध्यान से सुनें और उसके अनुसार व्यवहार करें।

8. बिजली के तारों और उपकरणों से दूर रहें। 

9. यदि संभव हो तो खाली प्लास्टिक बोतलों व रस्सियों से निर्मित कृत्रिम लाइफ जैकेट पहनकर मूर्ति विसर्जन करें।

क्या नहीं करें:-

1. किसी प्रकार की अफवाह न फैलाएं और न ही उन पर ध्यान दें।

2. मेले में साथ लाये बच्चों को अकेला न छोड़े न ही उन्हें इधर-उधर जाने दें।

3. मेले में किसी भी प्रकार के पटाखे/ज्वलनशील पदार्थ नहीं ले जाएं तथा धुम्रपान नहीं करें।

4. मेले में किसी भी प्रकार की अराजकता नहीं फैलाएं।

5. नदी/तालाबों में पूजा सामग्री न डालें। पूजा पंडालों के आसपास किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं फैलाएं।

6. दूर्गापूजा के मूर्ति विसर्जन में तैराकी न जानने वाले पानी के भीतर न जाएं।

7. बैरिकेडिंग/रस्सी के घेरों को पार करने का प्रयास कदापि नहीं करें।

8. खतरनाक घाटों की ओर या गहरे पानी में नहीं जायें।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अपहृत स्कूली छात्र श्लोक कुमार को सकुशल किया बरामद

मुजफ्फरपुर : जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हांथ लगी है। पुलिस ने 72घंटे के अंदर अपहृत स्कूली छात्र श्लोक कुमार(10) को सकुशल बरामद कर लिया है।  

आपको बता दें कि दो दिनो पूर्व अहियापुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर से एक स्कूली छात्र श्लोक कुमार को बाइक सवार बदमाशों ने स्कूल बस से उतरते समय किडनैप कर लिया था। जिसके बाद पुलिस लगातार मामले की जांच पड़ताल में जुटी थी। पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी भी खंगालने में जुटी थी। वही इस अपहरण का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था जिसमे बाइक सवार अपराधियों को देखा गया था। 

घटना के बाद जहा एक तरह परिजन रो रो कर बेहाल थे वही दूसरी और पुलिस अपनी करवाई में जुटी थी। इसी बीच पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए इस मामले का उद्भेदन किया और अपहृत स्कूली छात्र श्लोक कुमार को सकुशल बरामद कर लिया है। 

पूरे मामले की जानकारी देते हुए मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि इस करवाई में मुजफ्फरपुर पुलिस के साथ-साथ मोतिहारी, वैशाली, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर रेल पुलिस के सहयोग से मामले की जांच पड़ताल कर सीतामढ़ी से छात्र श्लोक कुमार को सकुशल बरामद कर लिया गया है। 

इस पूरे कांड में दो भाईयों का हांथ है जो सीतामढ़ी का रहने वाले है। दोनो भाई हेड कांस्टेबल टेलीकॉम में कार्यरत है और पैसे की तंगी को लेकर बच्चे को अपहरण किया था। लाखो की फिरौती मांगी गई थी।  

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

अनुसूचित जन जाति आयोग के अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिले में चल रहे कल्याणकारी योजनाओं की हुई समीक्षा, अध्यक्ष ने दिए कई आदेश

मुजफ्फरपुर :- बिहार राज्य के अनुसूचित जन जाति आयोग के अध्यक्ष शंभू प्रसाद सुमन की अध्यक्षता में जिले में अनुसूचित जन जाति के लिए चल रहे कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा हुई। एकदिवसीय भ्रमण के दौरान माननीय अध्यक्ष के साथ आयोग के सदस्य महेश्वर काजी तथा जन जातिय मामलों के विशेषज्ञ प्रमोद कुमार सिंह भी उपस्थित थें। 

शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं निजी विद्यालयों के संचालकों के साथ बैठक कर उन्होंने स्पष्ट आदेश दिया कि शिक्षा के अधिकार के तहत नियमानुसार गरीब एवं बंचित वर्ग के बच्चों का 25 प्रतिशत नामांकन विद्यालयों में होनी चाहिए। जो भी योग्य एवं पात्र बच्चे हैं, उनका आर.टी.ई. के तहत अवश्य नामांकन करें। 

दूसरे सत्र में उन्होंने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ उनके विभाग द्वारा अनुसूचित जन जाति समूह के लिए चलाये जा रहे योजनाओं की प्रगति की समीक्षा किया गया। उपस्थित पुलिस उपाधीक्षक, पूर्वी एवं पश्चिमी ने अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत वर्ग समूह को मिलने वाले लाभ की समीक्षा हुई। 

उन्होंने अभियान वसेरा के तहत भूमिहीन जन जाति परिवारों को दी जानेवाली लाभ, अनुसूचित जाति आवासीय होस्टल में जन जाति वर्ग के बच्चों का नामांकन, प्रोन्नति में आरक्षण आदि की बारिकी से समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया। उन्होंने राशन कार्ड, आई.सी.डी.एस., जमाबंदी रद्दीकरण का प्रस्ताव, दखल देहानी जैसे मामलों पर जन जातिय वर्ग की भागीदारी की समीक्षा कर आवश्यक निदेश दिये। 

बैठक में जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार, उप विकास आयुक्त, आशुतोष द्विवेदी, अपर समाहर्ता संजीव कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी श्याम प्रसाद तथा सभी जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने घर के समीप एक कारोबारी को मारी गोली,इलाज के दौरान हुई मौत.


 मुजफ्फरपुर में अपराधियो ने घर के समीप एक कारोबारी को मारी गोली,इलाज के दौरान में हुई मौत.

 घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर की, मृतक की पहचान भोला ठाकुर उर्फ भीलानाथ ठाकुर(50) के रूप में किया गया है. घटना की सूचना के बाद कई थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. 

घटना के बाद इलाके में डर और दहशत का माहौल- पुलिस जांच मे जुटी. आपको बता दें की तीन/चार महीने पूर्व बेटे की भी हुई थी हत्या.