/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *तीन दिन सीएम योगी अनुष्ठान-आराधना में रहेंगे लीन, गोरक्षपीठ में रविवार को महानिशा, सोम को कन्या पूजन और मंगल को विजयदशमी शोभायात्रा* Gorakhpur
*तीन दिन सीएम योगी अनुष्ठान-आराधना में रहेंगे लीन, गोरक्षपीठ में रविवार को महानिशा, सोम को कन्या पूजन और मंगल को विजयदशमी शोभायात्रा*

गोरखपुर- शारदीय नवरात्र में शक्ति की भक्ति में तरंगित गोरक्षपीठ रविवार से मंगलवार तक, लगातार तीन दिन विशेष आनुष्ठानिक कार्यक्रमों के लिए तैयार है। इन तीन दिनों तक मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ विविध अनुष्ठान व आराधना में लीन रहेंगे।

गोरक्षपीठाधीश्वर रविवार (22 अक्टूबर) को नवरात्र की अष्टमी तिथि में विधि विधान से महानिशा पूजन व हवन कर लोक मंगल की प्रार्थना करेंगे। उल्लेखनीय है कि नवरात्र के प्रथम दिन गोरखनाथ मंदिर के मठ के प्रथम तल पर स्थित शक्ति मंदिर में सीएम योगी ने कलश स्थापना की थी। अष्टमी की रात वह यहीं आदिशक्ति की आराधना कर महानिशा पूजन करेंगे। नाथ संप्रदाय की परंपरा के अनुसार अष्टमी की रात में सात्विक बलि देकर विशेष हवन किया जाता है।

सोमवार (23 अक्टूबर) को सुबह 8:30 बजे से मातृ शक्ति के प्रति श्रद्धा व सम्मान के प्रतीक के रूप में कन्या पूजन का अनुष्ठान होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कन्या पूजन कर मातृ शक्ति के प्रति गोरक्षपीठ की परंपरा को आगे बढ़ाएंगे। गोरक्षपीठाधीश्वर नौ दुर्गा स्वरूपा नौ कुंवारी कन्याओं के पांव पखारेंगे, उनके माथे पर रोली, चंदन, दही, अक्षत का तिलक लगा विधि विधान से पूजन करेंगे। पूरी श्रद्धा से भोजन कराकर दक्षिणा व उपहार देकर उनका आशीर्वाद भी लेंगे। इस दौरान परंपरा के अनुसार बटुक पूजन भी किया जाएगा। जबकि मंगलवार (24 अक्टूबर) को गुरु गोरक्षनाथ के विशिष्ट पूजन व गोरक्षपीठाधीश्वर के तिलकोत्सव के बाद सायंकाल विजयदशमी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।

सामाजिक समरसता की नजीर बनती है गोरक्षपीठाधीश्वर की विजयदशमी शोभायात्रा

जाति, पंथ का भेदभाव मिटाकर सामाजिक समरसता की स्थापना और लोक कल्याण ही गोरक्षपीठ का ध्येय है, और यही नाथपंथ के इस विश्व प्रसिद्ध पीठ की पहचान भी। सामाजिक समरसता की एक बड़ी नजीर प्रतिवर्ष विजयादशमी के अवसर पर निकलने वाली गोरक्षपीठाधीश्वर की परंपरागत शोभायात्रा में भी देखने को मिलती है। इस शोभायात्रा में हर वर्ग के लोग तो शामिल होते ही हैं, इसका अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम व बुनकर समाज) के लोगों द्वारा भव्य स्वागत भी किया जाता है।

गोरक्षपीठ ने कभी भी किसी को जाति या मजहब के चश्मे से नहीं देखा। मंदिर परिसर में अल्पसंख्यक समुदाय के ऐसे दुकानदार बहुतायत में हैं जो पीढ़ियों से यहीं रोजी रोजगार में रत हैं। सांसद के रूप में योगी आदित्यनाथ रोजाना सुबह फरियादियों की समस्याओं का समाधान कराते थे तो उसमें बहुत सारे अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुष-महिलाओं की होती थी। आज भी जब यहां सीएम का जनता दर्शन कार्यक्रम होता है तो भी यह नजारा देखने को मिलता है। दशहरे के दिन गोरखनाथ मंदिर की विजयादशमी शोभायात्रा का इंतजार तो पूरे शहर को होता है लेकिन सबसे अधिक उत्साह अल्पसंख्यक समुदाय के उन लोगों में दिखता है जो मंदिर के मुख्य द्वार से थोड़ी दूर घंटों पहले फूलमाला लेकर गोरक्षपीठाधीश्वर के स्वागत को खड़े रहते हैं। गोरक्षपीठाधीश्वर का काफिला जब यहां रुकता है तो सामाजिक समरसता की वह तस्वीर विहंगम होती है।

धूमधाम से निकलेगी गोरक्षपीठाधीश्वर की विजयादशमी शोभायात्रा

परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी विजयादशमी के दिन मंगलवार सायंकाल गोरखनाथ मंदिर से गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। पीठाधीश्वर गुरु गोरक्षनाथ का आशीर्वाद लेकर अपने वाहन में सवार होंगे। तुरही, नगाड़े व बैंड बाजे की धुन के बीच गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा मानसरोवर मंदिर पहुंचेगी। यहां पहुंचकर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठ से जुड़े मानसरोवर मंदिर पर देवाधिदेव महादेव की पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद उनकी शोभायात्रा मानसरोवर रामलीला मैदान पहुंचेगी। यहां चल रही रामलीला में वह प्रभु श्रीराम का राजतिलक करेंगे। इसके साथ ही प्रभु श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण व हनुमानजी का पूजन कर आरती भी उतारी जाएगी। यही नहीं विजयादशमी के दिन गोरखनाथ मंदिर में होने वाले पारंपरिक तिलकोत्सव कार्यक्रम में गोरक्षपीठाधीश्वर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद भी देंगे। विजयादशमी के दिन शाम को गोरखनाथ मंदिर में परंपरागत भोज का भी आयोजन होगा जिसमें अमीर-गरीब और जाति-मजहब के विभेद से परे बड़ी संख्या में सर्वसमाज के लोग शामिल होते हैं।

लगेगी संतों की अदालत, दंडाधिकारी की भूमिका में होंगे गोरक्षपीठाधीश्वर

गोरक्षपीठ में विजयादशमी का दिन एक और मायने में भी खास होता है। इस दिन यहां संतों की अदालत लगती है और दंडाधिकारी की भूमिका में होते हैं गोरक्षपीठाधीश्वर। नाथपंथ की परंपरा के अनुसार हर वर्ष विजयादशमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में पीठाधीश्वर द्वारा संतों के विवादों का निस्तारण किया जाता है। मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्‍यनाथ नाथपंथ की शीर्ष संस्था अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ योगी महासभा के अध्‍यक्ष भी हैं। इसी पद पर वह दंडाधिकारी की भूमिका में होते हैं। गोरखनाथ मंदिर में विजयादशमी को पात्र पूजा का कार्यक्रम होता है। इसमें गोरक्षपीठाधीश्वर संतो के आपसी विवाद सुलझाते हैं। विवादों के निस्तारण से पूर्व संतगण पात्र देव के रूप में योगी आदित्यनाथ का पूजन करते हैं। पात्र देवता के सामने सुनवाई में कोई भी झूठ नहीं बोलता है। पात्र पूजा संत समाज में अनुशासन के लिए भी जाना जाता है।

*गोला तहसील सभागार में समाधान दिवस का आयोजन,122 मामलों में से मात्र 8 मामले निस्तारित*

गोरखपुर- गोला तहसील सभागार में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील समाधान दिवस अधिकारी एस डी एम गोला रोहित कुमार मौर्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। तहसीलदार गोला बृजमोहन शुक्लाव नायब तहसीलदार राकेश शुक्ला प्रकाश सिंह, जयप्रकाश वी डी ओ गोला ने समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों की पीड़ा को विधिवत सुना और निस्तारण करने का भरपूर प्रयास किया।

समाधान दिवस पर फरियादियों की भीड़ अधिक रही। इस समाधान दिवस पर अधिकांश मामले राजस्व व खाद्यान से सम्बंधित रहे। पुलिस विकास विद्युत पेंशन आदि के भी मामले आये। समाधान दिवस पर कुल 122 मामले आये। जिसमें मात्र 8 मामलों का निस्तारण हुआ।

इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक रमेश पांडेय फूलचंद एस डी ओ राजेश कुमार, विजय शंकर, कृष्णकुमार यादव, डॉ सितारा सिंह, अनिल कुमार सिंह संजय कुमार अनिल कुमार गुप्ता, पवन कुमार ए सहित अन्य विभागों से लोग उपस्थित रहे।

*छत्तीसगढ़ के स्टार प्रचारक बने सांसद रवि किशन, सांसद ने शीर्ष नेतृत्व के प्रति जताया आभार*

गोरखपुर- सांसद रवि किशन को भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ का स्टार प्रचारक बनाया है। सांसद ने पार्टी के प्रति आभार व्यक्त किया है एवं नई जिम्मेदारी को निष्ठा पूर्वक निभाने की बात कही है।

सांसद रवि किशन ने कहा कि पार्टी की ओर से दी गई जिम्मेदारी पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाऊंगा। एक कार्यकर्ता के रूप में पार्टी को मजबूत करने का हर संभव प्रयास करता रहूंगा। पार्टी ने मुझे इससे पहले भी कई जगहों के चुनाव में स्टार प्रचारक बनाया है।

भारतीय जनता पार्टी ने सदर सांसद रवि किशन को छत्तीसगढ़ चुनाव के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है। यह जानकारी सांसद की विज्ञप्ति में दी गई है। इसके लिए उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया है।

*सनातन समाज में महिलाओं की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है:विजय खेमका*

गोरखपुर। राष्ट्र वंदन समिति के मातृशक्ति परिषद द्वारा नवरात्रि के शुभ अवसर महानगर के रेलवे इंस्टिट्यूट स्थित हनुमान मंदिर पर दुर्गा सप्तशती पाठ एवं सरस्वती पूजन का कार्यक्रम आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का विद्रोह शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष विजय खेमका, रागिनी श्रीवास्तव, माया गुप्ता व विनीत पांडेय द्वारा मां भगवती जगत जननी मां दुर्गा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

तत्पश्चात उपस्थित मातृशक्ति द्वारा शक्ति की आराध्य मां दुर्गा के सम्मुख शास्त्रों को टिककर एवं अक्षत पुष्प चढ़कर उनका विधिवत पूजन किया।

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि महिलाओं के शास्त्र और शस्त्र ज्ञान से बच्चों में भी प्रतिभा का विकास होता है। मातृशक्ति के बिना सनातन समाज अधूरा है इसलिए हम माताओं -बहनों को बढ़-चढ़कर कार्य करना चाहिए।

इस शस्त्र पूजन के अवसर पर हम संकल्प लें की हमें स्वयं शस्त्रों से सुसज्जित होकर अपने पीढ़ी को भी शास्त्र और शस्त्र की शिक्षा देनी है ताकि हमारा देश और हमारा धर्म दोनों सुरक्षित रह सके।

कार्यक्रम के उपरांत मातृशक्ति द्वारा गरबा नृत्य का भी आयोजन किया गया जिसमें मातृ परिषद ने धार्मिक गीतों पर नृत्य के माध्यम से मां दुर्गा के प्रति अपने श्रद्धा सुमन को अर्पित किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय खेमका दुर्गेश त्रिपाठी राहुल गुप्ता शशिकांत गुप्ता माया गुप्ता रीता शर्मा विनीता पाण्डेय निधि श्रीवास्तवा सुनीता शर्मा संगीता मद्धेशिया संगीता गुप्ता रोली अग्रवाल निधि श्रीवास्तव मधु पोद्दार मेघा पोद्दार सौम्या कुशवाहा मुक्ता गुप्ता संगीता गुप्ता नमिता उषा राजकुमारी मुक्ता गुप्ता सुनीता संगीता संगीता पांडे मीरा अग्रवाल मीरा गुप्ता कनिष्का दीपमाला समेत भारी संख्या में मातृशक्ति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे हैं।

जनसमस्याओं के समाधान के लिए गांव में लगी चौपाल

खजनी गोरखपुर।प्रदेश शासन ग्राम विकास विभाग एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बीडीओ खजनी ने ब्लॉक क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पंचायत भवन में चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्याएं सुनीं और उन्हें सूचिबद्ध करते हुए समाधान का आश्वासन दिया। निराकरण हेतु सूची तैयार की गई।

पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार आज गोपालपुर गांव के पंचायत भवन में बीडीओ रमेश शुक्ला की अध्यक्षता में चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्याओं को अधिकारियों के द्वारा गंभीरता पूर्वक सुना गया।

बीडीओ ने कहा कि सभी पात्र व्यक्ति अपना आयुष्मान हेल्थ कार्ड जरूर बनवाएं इसमें प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक की मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ मिलेगा‌।उन्होंने सरकार की अन्य सभी जनहित की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

चौपाल में उपस्थित ग्रामवासियों ने किसान सम्मान निधि,आयुष्मान हेल्थ कार्ड,पात्र गृहस्थी और अंत्योदय राशनकार्ड,प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास,पेंशन,शौचालय, संपर्क मार्ग,नाली खड़ंजा समेत विभिन्न मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं की जानकारी दी।

इस दौरान उपस्थित अधिकारियों के द्वारा सरकार की योजनाओं के पात्र ग्रामवासियों की सूची बनाई गई।

कृषि विभाग के पड़ोही यादव ने कृषि बीज गोदाम भरोहियां में उपलब्ध अच्छे बीज कृषि उपकरणों,हरी खाद के बीज,कृषि रक्षा के लिए आवश्यक दवाओं के उपलब्धता की जानकारी दी।

इस अवसर पर ग्रामप्रधान रत्नेश रत्नेश पांडे,एडीओ पंचायत तनवीर अशरफ अंसारी,सचिव रामपाल,एडीओ कृषि कमलेश सिंह,टीए नरेंद्र सिंह,पंचायत सहायक,रोजगार सेवक सहित गांव के दर्जनों लोग मौजूद रहे।

पूण्यतिथि पर याद किए गए पंडित लक्ष्मीकांत त्रिपाठी

गोरखपुर। क्षेत्र के रूद्रपुर ग्रामसभा के मूल निवासी रहे मूर्धन्य विद्वान शिक्षक स्वर्गीय लक्ष्मीकांत त्रिपाठी की 6 वीं पुण्यतिथि पर के.पी.मेमोरियल इंटरकॉलेज में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे सहजनवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप शुक्ला ने स्वर्गीय पंडित लक्ष्मीकांत त्रिपाठी को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि समर्पित करते हुए कहा कि शिक्षा जगत में अपना अमूल्य योगदान देने वाले राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित स्वर्गीय लक्ष्मीकांत त्रिपाठी जी ने सेवानिवृत्त होने के बाद के.पी.मेमोरियल इंटरकॉलेज की स्थापना कर इस क्षेत्र के बच्चों के भविष्य को शिक्षा से संवारने का कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि राजकीय जुबली इंटरकॉलेज के प्राचार्य महाराजगंज जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक सहित विभिन्न पदों पर रहकर शिक्षा के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान देने वाले स्वर्गीय त्रिपाठी जी की श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होने का सुअवसर मिलने पर मैं अभिभूत हूं।

अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के डायरेक्टर प्रदीप तिवारी ने सभी आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शित करते हुए स्वर्गीय त्रिपाठी की 6 वीं पुण्यतिथि पर उनके जीवनकाल की अविस्मरणीय स्मृतियों और संस्मरणों की जानकारी दी।

श्रद्धांजलि सभा को भाजपा मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी, प्रधानाचार्य देवी प्रसाद पांडेय, रामजीत त्रिपाठी,सच्चिदानंद पांडे, गोरखपुर जिले की पूर्व मेयर डॉ. सत्या पांडेय सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। संचालन बृजकिशोर उर्फ गुलाब त्रिपाठी ने किया।

इसे पूर्व सभी आगंतुकों ने स्वर्गीय त्रिपाठी के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पार्चन किया और दो मिनट मौन रहकर आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों सहित वाचस्पति शुक्ला,गिरजेश तिवारी, सतीश उपाध्याय,दिनेश तिवारी, हृदय तिवारी, प्रेमशंकर मिश्रा, इं.रूद्रप्रताप सिंह,विजय कुमार भरतीया,अशोक सिंह,गौरीशंकर वर्मा,राम प्रकाश चौरसिया,संजय तिवारी,गंगेश्वर तिवारी,रजनी देवी, विरेंद्र तिवारी,विजय नारायण तिवारी, कमलाकर तिवारी, जयप्रकाश तिवारी,राकेश तिवारी, सुनील तिवारी,शारदा शुक्ला, शशिकांत सिंह,दूधनाथ दूबे,सत्येंद्र सिंह,आशीष शुक्ला,चंदन तिवारी एवं विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

*सिकरीगंज में आयोजित चौपाल में नहीं पहुंचे सीडीओ*

सिकरीगंज खजनी गोरखपुर।।

कस्बे में स्थित सरकारी स्कूल परिसर में आयोजित चौपाल में सीडीओ की अनुपस्थिति में बीडीओ उरूवां की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन हुआ।

पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार आज सिकरीडीह बुजुर्ग ग्रामसभा की चौपाल का आयोजन सिकरीगंज कस्बे में स्थित सरकारी स्कूल परिसर में किया गया। चौपाल की अध्यक्षता जिले के मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा को करनी थी किन्तु प्रमुख सचिव के साथ आवश्यक मीटिंग के कारण सीडीओ की अनुपस्थिति में बीडीओ उरूवां रघुनाथ सिंह की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामसभा की निवासी शारदा देवी पत्नी रामदयाल,सरिता देवी पत्नी टुनटुन, कन्हैया पुत्र रामनाथ, गंगोतरा देवी पत्नी राजमन ने अपने लिए सरकारी आवास बनवाने की मांग करते हुए बताया कि उनके पास रहने के लिए ठिकाना नहीं है किसी प्रकार टीनशेड,छप्पर या पुराने कच्चे आवास में परिवार के साथ जीवन बसर कर रहे हैं। वहीं ग्रामसभा के निवासी सौ से भी अधिक लोगों ने राशनकार्ड बनाने अथवा पुराने राशनकार्ड में नाम कटने और नए नाम जोड़ने की मांग की,साथ ही दर्जनों लोगों ने आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनाने,पेंशन न मिलने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि नहीं मिलने की शिकायतें की सभी फरियादियों की शिकायतें गंभीरता से सुनते हुए बीडीओ ने समाधान कराने का आश्वासन दिया।

मौके पर मौजूद पंचायत सहायक ज्योति गुप्ता ने बताया कि कुछ लोगों का आयुष्मान कार्ड बन गया है किन्तु अभी बंटा नहीं है। साथ ही बताया गया कि नए आवेदन पत्र लिए जा रहे हैं सभी पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनाने का काम चल रहा है।

इस दौरान सप्लाई इंस्पेक्टर और समाज कल्याण विभाग के जिले के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने से राशनकार्ड और पेंशन से जुड़ी समस्याओं का भी कोई हल नहीं मिला। मौके पर सीडीपीओ सौरभ त्रिपाठी,एडीओ पंचायत विनोद कुमार,ग्रामसभा के सचिव संदीप सिंह मौजूद रहे।

बीडीओ उरूवां ने बताया कि मुख्य सचिव की मीटिंग के कारण सीडीओ सर नहीं आ सके। चौपाल में बेसिक शिक्षा विभाग स्वास्थ्य विभाग सप्लाई विभाग के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने की सूचना उन्हें भेज दी जाएगी। ग्रामवासियों की समस्याओं की जानकारी मिली है उनका समुचित समाधान कराया जाएगा।

*मिशन शक्ति के तहत क्षेत्राधिकारी ने छात्राओं को किया गया जागरूक*

गोरखपुर। जिला पुलिस के मुखिया डा गौरव ग्रोवर के निर्देश पर नारीमिशन शक्ति के तहत सी ओ गोला अजय कुमार सिंह और साइबर क्राइम थाना प्रभारी उपेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को क्षेत्र के राम गिरीश राय पीजी कालेज दुबौली में महिलाओं और बालिकाओं के उपर हो रहे अत्याचारों के बारे में बिधिवत जानकारी देते हुए जागरुक किया।

श्री सिंह ने छात्राओं को शासन द्वारा जारी टोल फ्री नम्बर 1090, 1076, 1098, 1081, 112, 102, 108 और साइवर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आपके साथ जब कोई घटना घटती है। या घटने की आशंका हो तो तुरत महिला हेल्प लाइन 1090या 112 पर फोन करना चाहिए। तुरंत पुलिस आपकी मदद के लिए पहुच जाएगी।

साइबर थाना प्रभारी गोरखपुर उपेन्द्र सिंह ने महिलाओं और बालिकाओं को स्वयम् के विरुद्ध होने वाले अपराधों एवं उत्पीड़न के त्वरित रोकथाम के लिए महिलाओं से सम्बंधित कानूनी प्रावधानों, सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, प्रदेश एवं जनपद स्तर पर बनाए गये कानूनों की जानकारी दी।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय पर आए हुए अतिथियों का राम गिरीश राय पीजी कालेज दुबौली के प्राचार्य डॉ अशोक शाही ने आभार प्रकट किया।

इस अवसर छात्र - छात्राओं सहित समस्त शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

*पूर्वांचल गौरव सम्मान 29 अक्टूबर को होगा आयोजित*

गोरखपुर। पूर्वांचल गौरव सम्मान समिति लखनऊ द्वारा आयोजित 29 अक्टूबर दिन रविवार को 11 बजे से 2 बजे तक होटल रेडिसन ब्लू मोहद्दीपुर गोरखपुर में पूर्वांचल गौरव सम्मान समारोह आयोजित किया गया है ।

जिसके मुख्य अतिथि डॉक्टर संजय निषाद कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग उत्तर प्रदेश देवरिया सांसद रमापति राम त्रिपाठी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा उत्तर प्रदेश श्री राम चौहान पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं विधायक खजनी अंकुर राज तिवारी विधायक खलीलाबाद संत कबीर नगर अनिल त्रिपाठी विधायक मेहदावल संत कबीर नगर प्रभुनाथ राय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय भोजपुरी समाज लखनऊ प्रदीप शुक्ला विधायक सहजनवा सहित अनेक गणमान्य विभूतियां विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे ।

इस अवसर पर आयोजन समिति के विजय यादव प्रदीप कौशल अजीत प्रताप सिंह जयंत यादव पूर्णेन्दु शुक्ला नीरज सिंह बिष्ट विशेष चावला नीरज जायसवाल ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी।

*प्रकृति का संरक्षण ही है गोवधर्न पूजा :आचार्य पं.चतुर नारायण पाराशर*

गोरखपुर। गोला ब्लॉक के कैथवली गांव में चल रहे स्मृतिशेष श्री लक्ष्मी नारायण श्रीवास्तव द्वारा संकल्पित मां दुर्गा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एंव श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन वृंदावन के वानप्रस्थ धाम आश्रम से पधारे कथा वाचक

आचार्य पं०चतुर नारायण पाराशर ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का बिधिवत वर्णन किया ।

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाते हुए श्री परासर महाराज ने कहा कि प्रकृति का संरक्षण ही गोवर्धन पूजा है श्रीकृष्ण ब्रजवासियों से कहते हैं हम देव पूजा के साथ -साथ प्रकृति का भी संरक्षण करें यदि प्रकृति सुरक्षित नहीं नदियों की धारा अविरल रही तो समाज भी सुरक्षित नहीं रहेगा ।

इसलिए हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं वृक्षों को काटने से बचे नदियों को प्रदूषित ना होने दे एवं अपने आस पास स्वच्छता व सफाई रखे ताकि आने वाले समय में हमारी पीढ़ियों को शुद्ध हवा पानी प्राप्त हो सके

आचार्य ने बताया की कैसे निर्गुण निराकार भक्तो के प्रभ में सगुण सकार मधुर लीलाओं करते है लीलाओं में माखन चोरी चीरहरण एव श्रीकृष्ण की अनेक बाल लीलाओं का झांकी भी प्रस्तुत की गई कथा के समापन में गोवर्धन पूजा का छप्पन भोग भी लगाएं ।

मुख्य यजमान- जयप्रकाश श्रीवास्तव शशिकला श्रीवास्तव रहे।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जगदीश श्रीवास्तव गिरीश लाल, श्रीवास्तव,आशीष कुमार श्रीवास्तव,लाला संकल्प श्रीवास्तव, लाला आर्यन श्रीवास्तव,देवप्रकाश श्रीवास्तव,शिवप्रकाश श्रीवास्तव, अधर्व श्रीवास्तव एंव समस्त ग्रामवासी लोग उपस्थित रहे|