/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *एन०ई० रेलवे मजदूर यूनियन यांत्रिक कारखाना मण्डल के प्रतिनिधि मंडल ने प्रमुख मुख्य इंजीनियर से मिल सौंपा विभिन्न पांच सूत्रीय ज्ञापन* Gorakhpur
*एन०ई० रेलवे मजदूर यूनियन यांत्रिक कारखाना मण्डल के प्रतिनिधि मंडल ने प्रमुख मुख्य इंजीनियर से मिल सौंपा विभिन्न पांच सूत्रीय ज्ञापन*

गोरखपुर। एन०ई० रेलवे मजदूर यूनियन यांत्रिक कारखाना मण्डल का एक प्रतिनिधि मण्डल ने मण्डल मंत्री दिलीप कुमार धर दूबे के नेतृत्व में प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर से मिल कर कर्मचारी समस्याओं से संबंधित पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा मुख्य कारखाना प्रबंधक के कक्ष में यूनियन के साथ हुई वार्ता में PCME ने मुद्दों पर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया मंडल मंत्री दिलीप घर दुबे ने बताया कि एक्ट अप्रेंटिस प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षित को रेल सेवा में संयोजित करने का मांग किया गया है।

साथ ही उन्होंने कहा कि जो काम आउटसोर्सिंग से कराया जा रहा है उसमें शर्त निर्धारित किया जाए कि ठेकेदार उसे प्रशिक्षित कारीगरों से कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। इससे कारखाने की गुणवत्ता बनी रहे। साथ ही यूनियन ने एस०सी०/एस०टी० का शार्ट फाल दूर कराया जाए, कारखाना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्टाफ नर्स की व्यवस्था करने की मांग उठाया गया ।

प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव संयुक्त मण्डल मंत्री संजय कुमार पाण्डेय, मुकेश कुमार मल्ल, मिथिलेश गिरी, अक्षयबार शर्मा, राम नारायण यादव, बृजेश भट्ट, प्रभाकर यादव आदि लोग सम्मिलित थे।

सोशल मीडिया पर असलहे के साथ वीडियो वायरल कर रंगबाजी करने वालों पर रामगढ़ताल थाने की पुलिस ने की कार्रवाई, दो गिरफ्तार

गोरखपुर। सोशल मीडिया पर एक बार फिर असलहा के साथ वीडियो वायरल कर रंगबाजी का मामला प्रकाश में आया है। बुधवार को सोशल मीडिया पर सब जिला रहेला अपने गुरूर में, बाकी रंगदारी चलेला गोरखपुर में.. गाने के साथ वीडियो को वायरल किया गया. देर रात पुलिस ने वीडियो का संज्ञान देते हुए आरोपियों की पहचान कर ली।

सभी आरोपी रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र इलाके के रहने वाले हैं. आरोपियों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो को गिरफ्तार भी कर लिया है वही अन्य की तलाश जारी है।

*भव्यता से मनाया जाएगा गिड़ा स्थापना दिवस*

गोरखपुर।औद्योगिक विकास प्राधिकरण(गीडा) के स्थापना दिवस 30 नवम्बर को भव्य तरीके से मनाये के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा द्वारा मुख्य कार्यपालक अधिकारी गीडा अनुज मलिक एवं गीडा के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की गयी।

स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के कर कमलों से गीडा क्षेत्र में नये उद्यमों की स्थापना एवं पूर्व स्थापित उद्यमों,आईटी पार्क आदि के लोकार्पण सहित भविष्य की योजनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गयी।महानगर के प्रवेश द्वार (जीरो प्वाइंट) कालेसर के सौंदर्यीकरण,गीडा क्षेत्र के सभी सेक्टरों का चतुर्दिक विकास,नये निवेशकों को प्रोत्साहित किया जाना तथा गीडा के सभी सेक्टरों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया गया।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के आस-पास औद्योगिक गलियारे की स्थापना में आ रही अड़चनो,भू-अर्जन आदि समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के लिए संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए।आने वाले समय में गीडा न केवल गोरखपुर मण्डल वरन आस-पास के कई मण्डलों एवं बिहार प्रान्त के नागरिकों के लिये व्यापारिक एवं औद्योगिक गतिविधि का प्रमुख केन्द्र बन सके।

इसके लिये गीडा के समस्त अधिकारी, कार्मिक एवं उद्यमी कृत संकल्पित होकर कार्य करें, इसका आह्वान मण्डलायुक्त द्वारा किया गया।

*प्रमुख मुख्य यांत्रिक अभियंता से मिला पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल एवं 10 सूत्रीय मांगों का दिया ज्ञापन*

गोरखपुर। यांत्रिक कारखाना पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर में प्रमुख मुख्य यांत्रिक अभियंता के आगमन पर पूर्वोत्तर हुए कर्मचारी संघ के महामंत्री श्री विनोद राय के निर्देश पर मंडल अध्यक्ष श्री डी के तिवारी के अध्यक्षता तथा श्री आर पी भट्ट मंडल मंत्री तथा वर्किंग कमेटी मेंबर एन एफ आई आर के नेतृत्व में अपने 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन पीसीएमई महोदय को सौंपा।

जिसमें प्रमुख रूप से कर्मचारी चार्टर लागू करने, कर्मचारी समस्याओं के तुरंत निस्तारण हेतु सेल बनाए जाने, वाहन स्टैंड की व्यवस्था ठीक करने, अवकाश खाते को अकाउंट विभाग द्वारा वेट करने, प्रमोशन के लंबित मामलों का निस्तारण, पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के नए भवन के निर्माण से संबंधित बिंदुओं का उल्लेख था।पीसीएमइ महोदय ने सारी समस्याओं को ध्यानपूर्वक पढ़ा एवं समस्याओं के समाधान हेतु त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश अपने अधीनस्थ अधिकारियों को दिया।

प्रतिनिधि मंडल में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के संयुक्त महामंत्री श्री ए के सिंह, दीपक चौधरी, कुलदीप मणि त्रिपाठी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, विजय पाठक, मदन चौबे ,अजय गुप्ता, राकेश श्रीवास्तव ,जयप्रकाश सिंह, सत्यदेव पांडे ,सतीश श्रीवास्तव ,सुरेंद्र तिवारी अंशुमाल पाठक, निशांत यादव, गंगेश प्रसाद राजवंशी, अजय त्रिपाठी, दीपक प्रजापति इत्यादि पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

*सड़क पर बने दुर्गा पूजा पांडाल यात्रियों की मुसीबत*

खजनी गोरखपुर।कस्बे में दुर्गा पूजा के लिए सड़क की पटरियों के किनारे बने पांडाल हादसों को दावत दे रहे हैं और यात्रियों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। शारदीय नवरात्र में सार्वजनिक रूप में देवी प्रतिमाओं की स्थापना और 9 दिनों तक पूजा पाठ करने की पुरानी परंपरा है।

लोक आस्था का पर्व होने के कारण आम जनता के द्वारा आयोजन का विरोध नहीं किया जाता, किंतु खजनी कस्बे में सड़क पर पटरियों के आगे तक बने पांडाल यात्रियों के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं।

वाहन चालकों में सिकरीगंज के जीप चालक छोटेलाल आॅटो चालक अशोक ने बताया कि बहुत संभाल कर गाड़ी चलानी पड़ रही है। वहीं स्थानीय लोगों में शमशेर, रमेश कुमार, शिवकुमार और विजय कुमार ने स्थानीय प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए बताया कि पहले कभी इस तरह से बीच सड़क के करीब तक पांडाल नहीं बनाए जाते थे।

गोरखपुर खजनी सिकरीगंज राजमार्ग है दिन रात वाहनों का आवागमन लगा रहता है,जरा सी चूक होने पर कभी भी कोई अप्रिय घटना और हादसा हो सकता है।

*चौकी इंचार्ज ने मंदबुद्धि युवक को परिजनों को सौंपा*

खजनी गोरखपुर।बीते हफ्ते अलहदादपुर गोरखपुर थाना राजघाट से गुमसुदा युवक की तलाश में हलकान परिजनों के द्वारा घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई थी। इस बीच भटकता हुआ 20 वर्षीय युवक रौशन वर्मा क्षेत्र के बहुरीपार बाजार में बरामद हुआ।

अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में रूटीन गस्त पर निकले चौकी इंचार्ज हरनहीं विकासनाथ को बहुरीपार कस्बे में भटकते एक अनजान युवक के मिलने की सूचना प्राप्त हुई। उन्होंने तत्काल युवक को अपने साथ लेकर उसके हांथ पांव मुंह धुलवाए उसे खाने के लिए भोजन और जूस दिया।

सामान्य स्थिति में आते ही युवक ने अपने बारे में आधी अधूरी जानकारी दी। हरकत में आए चौकी इंचार्ज ने तत्काल जांच पड़ताल शुरू कर दी। कुछ ही देर में राजघाट थानाक्षेत्र के अलहदादपुर से गुमसुदा हुए मंदबुद्धि युवक से संबंधित जानकारी प्राप्त हुई।

युवक के फोटो के आधार पर उसकी शिनाख्त होते ही परिजनों को सूचना दी गई। हरनहीं चौकी पर अपने भाई के बरामद होने की सूचना मिलते ही युवक की बहन प्रार्थना वर्मा पुत्री स्वर्गीय राजेश वर्मा ने सुपुर्दगीनामा सौंप कर अपने भाई को सकुशल बरामद किया।

रूंधे कंठ से चौकी इंचार्ज हरनहीं को धन्यवाद देते हुए प्रार्थना वर्मा ने बताया कि भाई के मंदबुद्धि होने के कारण वह बीते 6 दिनों से बेहद परेशान थीं। रिश्तेदारों पड़ोसियों और आसपास क्षेत्र में तलाश करने के बाद निराश होकर पुलिस को सूचना दी गई थी।

भाई के सकुशल बरामद होते ही बहन की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े रूंधे कंठ से प्रार्थना वर्मा ने चौकी इंचार्ज और पुलिस टीम के प्रति आभार जताया।

वी एस ए वी इंटर कॉलेज गोला पर नारी शक्ति मिशन एवम महिला सशक्तिकरण का आयोजन कर छात्राओं को किया गया जागरूक

गोलाबाजार गोरखपुर 19 अक्टूबर।

गोलाउपनगर स्थित बी एस ए बी इंटर कॉलेज गोला परिसर में गुरुवार को नारी शक्ति मिशन एवम महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत उपस्थित छात्राओं को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष गोला धीरेन्द्र कुमार राय ने कहा कि सरकार द्वारा यह अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है ।

आप सभी छात्राओं महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार और प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है । आगे श्री राय ने छात्राओं को 1090,1076,1098,1081,112,102,108,और साइवर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आपके साथ जब कोई घटना घटती है। या घटने की आशंका हो तो तुरत महिला हेल्प लाइन 1090या 112 पर फोन करना चाहिए। तुरंत पुलिस आपकी मदद के लिए पहुच जाएगी।

महिला कांस्टेबल सुंदरी ने गुड टच और बेट टच के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यदि किसी तरह की कोई गलत गतिविधियां आपके साथ हो रही हो या उत्पीड़न किसी द्वारा किया जा रहा हो तो तत्काल पुलिस की सहायता लेनी चाहिए।

इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक कर्मचारी गण एवम समस्त छात्राएं उपस्थित रही।

*कभी जंगल था बसेरा, आज रैंप पर थिरकते हैं आत्मविश्वास भरे कदम*

गोरखपुर। जिनकी पहचान ही जंगलों तक सिमट गई थी, उनको राज्य के कई महत्वपूर्ण शहरों में रैंप पर जलवा बिखेरते देखने की बात अचरज में डालता है। जो जंगल में बसे अपने गांव में ही सकुचाई सी रहती थीं, आज फैशन व संस्कृति शो में उनके कदम आत्मविश्वास से लबरेज होकर आगे बढ़ते हैं। वास्तव में इस आश्चर्यजनक सत्य के पीछे योगी सरकार की मिशन शक्ति की प्रेरणा है।

नारी स्वावलंबन व सम्मान के लिहाज से बदलाव की यह दास्तां है गोरखपुर के वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नंबर तीन की। कभी झुग्गियों में रहने को ही जिन वनटांगिया महिलाओं व युवतियों ने अपनी नियति मान लिया था, आज उनका जलवा फैशन शो के रैंप तक नजर आता है। जनवरी 2022 से अब तक गोरखपुर महोत्सव, आगरा महोत्सव, अयोध्या के सावन झूला महोत्सव, मथुरा, काशी में जी-20 समारोह व महराजगंज महोत्सव में आयोजित फैशन व संस्कृति शो में वनटांगिया महिलाओं ने शानदार प्रतिभागिता से यह साबित कर दिखाया है कि मौका मिलने पर वे किसी से कमतर नहीं हैं।

सुगम शेखावत के प्रयासों से आत्मविश्वास बढ़ा और एक्सपोजर भी

वनटांगिया महिलाओं व युवतियों को फैशन शो के रैंप तक का सफर कराया है गोरखपुर में पैदा हुईं राजस्थान मूल की की सुगम सिंह शेखावत ने। सुगम की परास्नातक तक की शिक्षा गोरखपुर में ही हुई है और वह वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट की वकील हैं।

योगीजी की भी मुरीद हैं सुमन

सुगम सिंह शेखावत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से कभी वंचितों में गिने जाने वाले वनटांगिया समाज की जिंदगी में आए व्यापक परिवर्तन की मुरीद हैं। उनका कहना है कि फैशन व संस्कृति शो में प्रतिभाग कराकर वह वनटांगिया नारियों को आगे बढ़ाने की सीएम योगी की सोच व उनके द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति से खुद को जोड़ रही हैं। फैशन शो में रैंप पर चलने वालों में कोई बकरी चराती थीं, कोई खेती तो कोई सब्जी बेचने का काम। सुगम उन्हें प्रशिक्षित कर रैंप तक ले आई हैं। इन्होंने कभी स्टेज तक नहीं देखा था। आज 17 साल की किशोरी से लेकर 66 वर्ष की बुजुर्ग तक रैंप पर सम्मान बटोर चुकी हैं।

वनटांगिया महिलाओं ने अब तक जितने भी फैशन शो किए, वे सब भारतीय संस्कृति के थीम पर रहे हैं। इसका सिलसिला शुरू हुआ गोरखपुर महोत्सव 2022 से जिसके शो स्टॉपर थे फिल्म अभिनेता व सांसद रविकिशन। फिर तो आगरा महोत्सव, अयोध्या, मथुरा में भी उनके कदम आत्मविश्वास से आगे बढ़ते गए। काशी में जी-20 के समारोह में विदेशी मेहमान भी उनके कायल हो गए। सुगम सिंह शेखावत बताती हैं कि हर आयोजन में लोगों को यह भी जानकारी दी जाती है कि वनटांगिया लोगों की पहले जिंदगी कैसी थी और योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद क्या बदलाव आया।

उल्लेखनीय है कि दशकों तक उपेक्षा ही वनटांगियों की पहचान बनी हुई थी। 2017 के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से इनके जीवन में भी विकास की दस्तक हुई। बुनियादी सुविधाओं से संतृप्त होकर वे समाज की मुख्य धारा से जुड़ चुके हैं। आवास, बिजली, पानी, चूल्हा, राशन, पेंशन, सड़क, खेत की चिंताओं से उपर उठकर अब बड़ा सपना देख रहे हैं।

*नारी मिशन शक्ति एवम महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत के आर मेमोरियल अकेडमी भड़सड़ा पर खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*

गोरखपुर। नारी मिशन शक्ति एवम महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत गुरुवार को गोला उपनगर स्थित के आर मेमोरियल अकेडमी भड़सड़ा पर खेल कूद अभियान का आयोजन विद्यालय के प्रबंधक वागेश्वरी राय द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी गोला अजय कुमार सिंह रहे ।

इस अवसर पर सी ओ गोला ने कहा कि जीवन मे खेल कूद का बड़ा महत्व है ।खेल कूद से शरीर मे फुर्ती बनी रहती है ।और शरीर स्वस्थ रहता है ।स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मष्तिष्क का विकास होता है । स्वस्थ मष्तिष्क से ही हम किसी अच्छे कार्य को करने के साथ साथ बड़ी बड़ी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर सफलता प्राप्त कर सकते है।

थानाध्यक्ष गोला धीरेन्द्र कुमार राय ने विद्यालय के छात्राओं को नारी मिशन शक्ति के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि नारीयो की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा टोल फ्री नम्बर 1090, 1098, 108, 112 आदि जारी किए गए है। शासन की स्पष्ट मंशा है कि नारीयो कोपूर्ण सुरक्षा मुहैया कराया जाय।

प्रशासन शासन के आदेश को पूर्ण रूप से अनुपालन कराने के लिए कटिबद्ध है। कही किसी भी समय बिषम परिस्थिति में आप सभी लोग उपरोक्त नम्बरो पर पुलिस को सूचना दे। समय से सूचना पाते ही आप लोगो की सुरक्षा के लिए पुलिस उपलब्ध रहेगी।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबधक श्री राय द्वारा आये हुए अतिथियों का स्वागत किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्या सुनीता सिंह द्वारा आभार ब्यक्त किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं कर्मचारी गण और भारी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।

*मिशन शक्ति अभियान में इंटरकॉलेज की छात्राओं को जागरूक किया*

खजनी गोरखपुर।प्रदेश शासन के निर्देशानुसार चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत आज खजनी थाने के निकट स्थित के.पी. मेमोरियल इंटरकॉलेज में छात्राओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाली छात्राओं को प्रशस्ति प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज थानाध्यक्ष खजनी इंस्पेक्टर राजेश कुमार एसआई विवेक चतुर्वेदी के द्वारा अपने सहकर्मियों के साथ खजनी कस्बे में स्थित के.पी.मेमोरियल इंटर कॉलेज में पहुंच कर छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें महिलाओं से जुड़े अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए,सजग और सचेत रहने तथा आवश्यकता पड़ने पर निर्भीक होकर पुलिस का सहयोग प्राप्त करने की सलाह दी गई।

मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने शासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों के साथ ही अधिकारियों के सीयूजी नंबरों की जानकारी देते हुए, उपस्थित छात्राओं को जागरूक करते हुए बताया कि विषम परिस्थितियों में पुलिस और प्रशासन का सहयोग प्राप्त करने के लिए छात्राएं अपनी शिक्षिकाओं और महिला पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी देकर सहायता प्राप्त कर सकती हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस महिलाओं से जुड़े अपराध नियंत्रण के लिए पूरी तरह से सजग और सक्रिय है तथा 24×7 तत्काल प्रभाव कार्रवाई के लिए तत्पर है। इस दौरान विद्यालय में आयोजित भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में उत्कृष्ट सहभागिता के लिए कुल 10 छात्राओं को प्रशस्ति प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को एसआई विवेक चतुर्वेदी प्रबंधक,अर्द्धचंद्रधारी त्रिपाठी व शिक्षिकाओं समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। संचालन प्रधानाचार्य देवी प्रसाद पांडेय एवं अध्यक्षता तथा आभार प्रदर्शन इंटरकॉलेज के प्रबंधक प्रदीप कुमार तिवारी ने की।

इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पार्चन और स्वागत गान के साथ की गई। कार्यक्रम में इंटरकॉलेज की छात्राएं शिक्षक,शिक्षिकाएं समेत अन्य लोग मौजूद रहे।