डीएम ने लाभार्थियों को वितरित किए डीजल पम्पसेट के प्रमाण पत्र
गोण्डा । मंगलवार को *जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि, सिंचाई, पशुपालन, लघु सिंचाई, मत्स्य, उद्यान, गन्ना, नलकूप, रेशम व बिजली आदि विभागों में चल रही योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति जानी। इस दौरान जिन योजनाओं की प्रगति धीमी पाई गई जिलाधिकारी ने उसकी प्रगति बढ़ाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्तर से सभी योजनाओं की समीक्षा हो रही है अत: सभी विभाग योजनाओं की प्रगति को बिल्कुल भी धीमा ना होने दें।
जिलाधिकारी ने उपनिदेशक कृषि को निर्देश दिए की किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थियों की ईकेवाईसी कराई जाए। अधिक से अधिक किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ दिया जाए। जनपद में कहीं भी खाद व बीज की कमी न होने दी जाए। उन्होंने पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान सीवीओ का निर्देश दिए कि जनपद में सड़क पर टहलने वाले छुट्टा गोवंशों को पकड़ कर गौशाला भेजा जाए। विशेष अभियान चलाकर इस कार्य को पूरा किया जाए। विभागीय योजनाओं के लाभार्थियों को एक-एक गोवंश इच्छानुसार दिया जाए।
उन्होंने रेशम विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि जनपद में शहतूत वृक्ष का अधिक वृक्षारोपण किया जाए। नर्सरी उत्पादन योजना के तहत शहतूत की नर्सरी लगाई जाए। इसके अलावा उन्होंने नलकूप विभाग की समीक्षा के दौरान एक्सईएएन नलकूप को निर्देश दिए कि जनपद में बंद पड़े सभी सरकारी नलकूपों को समय सीमा के अंतर्गत मरम्मत कराते हुये चालू कराया जाए। कोई भी नलकूप बंद नहीं होना चाहिए। सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि सभी नहरों में टेल तक पानी पहुंचाया जाए। नहरों में नियमित रूप से सिल्ट सफाई कराई जाए। सिल्ट सफाई में बिल्कुल भी लापरवाही ना बरती जाए। सिल्ट सफाई के कार्य मनरेगा से कराया जाए।
बैठक के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना केय अन्तर्गत सीतापति, रानी, कमला देवी आदि लाभार्थियों को पूर्व निर्मित उथले नलकूपों पर डीजल पंपसेट के प्रमाण पत्र वितरित किये। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सभी अधिकारियों से कहा कि आपके विभाग के द्वारा चल रही योजनाएं किसानों से जुड़ी हुई है। सरकार किसानों कोउ लेकर काफी गंभीर है। सभी विभाग अपने यहां चल रही योजनाओं का लाभ जीते किसानों तक पहुंचाएं। जिस योजना हेतु लाभार्थी नहीं मिल रहे हो तो उस योजना का गांव-गांव जाकर प्रचार प्रसार करा कर लाभार्थी ढूंढे जाए। उन्होंने सभी किसानों से अपील की है कि वह सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पशुधन बीमा योजना, कृत्रिम गभार्धान, नर्सरी उत्पादन योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना आदि सभी योजनाओं का लाभ जरूर उठाये।
Oct 19 2023, 10:38