/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *नवनिर्मित पुलिस चौकी का किया गया भूमि पूजन* Gorakhpur
*नवनिर्मित पुलिस चौकी का किया गया भूमि पूजन*

गोरखपुर, गीडा,सहजनवां। थाना के तहत पडने वाले नवनिर्मित भडसार पुलिस चौकी के नए भवन का आज सी ओ कैंपियरगंज रत्नेश्वर सिंह की उपस्थिति में भूमि पूजन किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नवनिर्मित गीडा थाना के इस क्षेत्र में भडसार पुलिस चौकी बन जाने से कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने में काफी मदद मिलेगी। इस अवसर पर गीडा एस ओ रतन कुमार पांडेय, भडसार पुलिस चौकी इंचार्ज रविंद्र सिंह तोमर, धनंजय सिंह, शिव प्रकाश सिंह, आलोक कुमार राय सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

*कुलपति ने किया वाई-फाई सुविधा एवं ग्रंथालय वेबसाइट का हुआ शुभारंभ*

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के केन्द्रीय ग्रंथालय में कुलपति प्रो. पूनम टंडन द्वारा विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी पुस्तकों, वाई-फाई की सुविधा एवं ग्रंथालय वेबसाइट का शुभारंभ किया गया।

केन्द्रीय ग्रंथालय के अध्ययन कक्ष (नेहरू हॉल) में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि ग्रंथालय को आकर्षक और विविधतापूर्ण बनाए जाने की आवश्यकता है।

कुलपति ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक समर्पित सेक्शन आरंभ किया जा रहा है, जिसको और अधिक विस्तार दिया जाएगा।

यहाँ विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों की व्यवस्था की गई है।

कुलपति ने कहा कि जल्दी ही साइबर लाईब्रेरी भी आरंभ होगी, जिससे विद्यार्थी इंटरनेट से जर्नल्स तथा पुस्तकों का लाभ उठा सकेंगे। साथ ही सभी विभागों के परास्नातक के विद्यार्थियों के लिए विभागीय पुस्तकालयों को समृद्ध बनाएं। हमारा ध्यान सीमित संसाधनों में विद्यार्थियों को अधिकतम लाभ पहुंचाने पर है।

छुट्टियों में भी खुला रहेगा केन्द्रीय ग्रंथालय

कुलपति प्रो पूनम टंडन ने कहा कि छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए केन्द्रीय ग्रंथालय छुट्टियों में भी सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक खुला रहेगा। ध्यातव्य है कि कार्य दिवसों में विश्वविद्यालय का केन्द्रीय ग्रंथालय प्रतिदिन सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक खुला रहता है।

कुलसचिव प्रो. शांतनु रस्तोगी ने कहा कि इंटरनेट फैसिलिटी और वाईफाई से केंद्रीय ग्रंथालय को और अधिक बेहतर बनाया जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों को शांत एवं अनुशासित वातावरण मिल सके।

कार्यक्रम का संचालन ग्रंथालयी डॉ. विभास कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर ग्रंथालय के समस्त कर्मचारियों ने कुलपति का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अनेक शिक्षक, अधिकारी, विद्यार्थी तथा कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

*मलिन बस्ती मे थाना प्रभारी बेलघाट द्वारा महिलाओं व स्कूल की छात्राओं को किया गया जागरूक*

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर डॉक्टर गौरव ग्रोवर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक अपराध व नोडल मिशन शक्ति गोरखपुर इंदु प्रभा सिंह के पर्यवेक्षण में "मिशन शक्ति अभियान" के अंतर्गत महिलाओं बालिकाओं को जागरूक करने हेतु जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षी द्वारा जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र मे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन चल रहा है।

इसी के क्रम में गोरखपुर जिले के खजनी तहसील के अंतर्गत आने वाले विकासखंड बेलघाट के मड़हाँ स्थित तीर्थराज इंटर कॉलेज में थाना प्रभारी अजय कुमार मौर्या जी के नेतृत्व में थाने की महिला बीट के द्वारा विद्यालय के सभी छात्राओं को मिशन शक्ति स्टेज स्टेज 4 के तहत जागरूक किया गया।

जहां थाना प्रभारी अजय कुमार मौर्या ने विद्यालय में छात्राओं को कई जानकारी दी। दिन में वर्तमान समय में चल रहे योजनाओं के बारे में बताया गया। जैसे बच्चों से संबंधित विभिन्न कानून तथा विभिन्न महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, पुलिस आपातकालीन 112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, वन स्टाफ सेंटर 181, साइबर हेल्पलाइन 1930, स्वास्थ्य हेल्पलाइन 102, एंबुलेंस सेवा 108, जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने की महिला हेल्प डेस्क, जिला संरक्षण अधिकारी, राष्ट्रीय राज्य महिला आयोग, जनपद न्यायालय में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इत्यादि की जानकारी दी गई।

जहां इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक व वह सभी शिक्षक भी मौजूद रहे। वही 1 बजे से 1:25 थाना बेलघाट के मलिन बस्ती में मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं को भी जागरूक किया गया एवं शासन की प्राथमिकताओं से अवगत कराया गया।

*पुलिस अधीक्षक का अपराध के नेतृत्व में मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक*

गोरखपुर। सरस्वती शिशु मंदिर (10+2) पक्की बाग गोरखपुर में मिशन शक्ति कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें एस पी क्राइम गोरखपुर इंदु प्रभा सिंह ने कहा कि मिशन शक्ति नारी सशक्तिकरण का मिशन है।

महिलाओं एवं बच्चियों के उत्थान हेतु बहुत से एक्ट पारित किए गए हैं, जिसमें महिलाओं को आत्मरक्षा के साथ लिंग परीक्षण ,बाल संरक्षण अधिनियम, पास्को एक्स, दहेज विरोधी कानून, किसी के द्वारा शारीरिक शोषण होता है तो सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, 181 तथा अन्य प्रकार की आत्मरक्षा के गुण बताए गए ।

उन्होंने नारा दिया कि पहले बोलेंगे नहीं छेड़ोगेतो , छोड़ेंगे नहीं ।और इसके साथ ही उन्होंने बच्चियों को बिना हिचक ,बिना झिझक ,बिना किसी संकोच के, बिना किसी डर के, बिना किसी भय के अगर उनके साथ किसी भी प्रकार का अत्याचार अन्याय या रास्ते में आते-जाते कोई अश्लील हरकत करता है तो घर बताएं घर के साथ साथ ही पुलिस को सूचित करें विद्यालय प्रशासन को सूचित करें।इस प्रकार से बहुत सारे उन्होंने छात्राओं को स्वावलंबी बनने के लिए गुण बताएं।

इस अवसर पर को कोतवाली सी ओ अनुराग सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अंजुल चतुर्वेदी ,महिला थाना प्रभारी राजकुमारी शुक्ला, तिवारीपुर थाना प्रभारी सुनीता सिंह, दुर्गा वाणी चौकी प्रभारी पप्पू राय सहित उनकी टीम ने विद्यालय में बहनों के विकास में रक्षा हेतु गुण सिखाए ।विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर राजेश सिंह द्वारा कार्यक्रम की भूमिका रखी गई एवं अतिथि परिचय कराया गया तथा विद्यालय की प्रथम सहायक रुक्मणी उपाध्याय ने आभार व्यापित किया। इस अवसर पर विद्यालय की समस्त बहनें उपस्थिति रही ।

*सीडीपीओ ने निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्र का किया निरीक्षण*

गोरखपुर। सीडीपीओ ने निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। ब्लॉक क्षेत्र के रूद्रपुर गांव में बीआरसी कार्यालय के पास बन रहे नए आंगनवाड़ी केन्द्र का खजनी की महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग की अधिकारी (सीडीपीओ) रचना पांडेय ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केन्द्र की दीवारों उसकी गुणवत्ता और कार्य प्रगति की जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने जिले के अधिकारियों को भी आंगनवाड़ी केन्द्रों के निर्माण कार्य के संदर्भ में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्रों में छोटे बच्चों को प्राथमिक शिक्षा से पूर्व व्यावहारिक शिक्षा,नैतिक शिक्षा,स्वच्छता और खेल कूद के माध्यम से प्ले वे स्कूलों की तरह प्रशिक्षण दिया जाता है। साथ गर्भवती महिलाओं शिशुओं और छोटे बच्चों के लिए पोषाहार वितरण,हाॅट कुक्ड मील का वितरण, शिशुओं और बच्चों के वजन की जांच जैसे विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों को इन्हीं आंगनवाड़ी केंद्रों से संचालित किया जाता है।

बता दें कि शासन के निर्देशानुसार विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र के निर्माण के लिए कुल 19 पैरामीटर निर्धारित किए गए हैं। सीडीपीओ ने औचक निरीक्षण के दौरान सभी मानकों की जांच करते हुए निर्माण कार्य के प्रति अपनी संतुष्टि जताई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान सुपरवाइजर हेमलता सहित आंगनवाड़ी केन्द्र की वैजन्तीमाला, ममता तिवारी,मीरा शुक्ला,सुशीला आदि मौजूद रहीं।

*एनडीआरफ गोरखपुर एवं वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के बच्चों ने किया फिट इंडिया फ्रीडम रन 4.0 का आयोजन*

गोरखपुर: भारत सरकार, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार बुधवार को एनडीआरफ के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में एनडीआरफ गोरखपुर के निरीक्षक गोपी गुप्ता गोरखपुर (आरआरसी) के बचाव कर्मियों के द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन 4.0"का आयोजन किया गया।"फिट इंडिया फ्रीडम रन 4.0 एनडीआरफ एवं वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के बच्चों के साथ रन किया गया।

11 एनडीआरएफ (आरआरसी) गोरखपुर के निरीक्षक गोपी गुप्ता ने बताया कि "फिट इंडिया मूवमेंट" एक राष्ट्रव्यापी अभियान है जिसका उद्देश्य लोगों को अपने रोजमर्रा के जीवन में खेल और शारीरिक गतिविधियों को शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

भारत को एक महान राष्ट्र बनाने के लिए स्वस्थ मानव संसाधन का निर्माण ही एकमात्र रास्ता है। स्वस्थ व्यक्ति स्वस्थ परिवार स्वस्थ समाज के निर्माण से ही यह संभव है। एनडीआरएफ बचाव कर्मियों एवं वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के बच्चों के द्वारा आगे से भी इस प्रकार का कार्यक्रम जारी रहेगा।

इस कार्यक्रम के दौरान एनडीआरएफ (आरआरसी) गोरखपुर के निरीक्षक गोपी गुप्ता, निरीक्षक रामयज्ञ शुक्ला, उप निरीक्षक जयप्रकाश प्रसाद एवं एनडीआरएफ के अन्य रेस्क्यूर मौजूद रहे। वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के कोच शशि नवैत के साथ 30 स्टूडेंट मौजूद रहे।

*हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका की पहल पर कैंसर जागरूकता अभियान के तहत किया गया जागरूक*

गोरखपुर। कैंसर शब्द ऐसे रोगों के लिए प्रयुक्त किया जाता है जिसमें असामान्य कोशिकाएं बिना किसी नियंत्रण के विभाजित होती हैं और वे अन्य ऊतकों पर आक्रमण करने में सक्षम होती हैं। मैलिग्नेन्ट ट्यूमर मुंह, नाक, गले, लैरिंक्स या साइनस के किसी भी हिस्से में हो सकता है। कार्सिनोमा सिर और गर्दन के कैंसर का सबसे आम प्रकार है, जो अक्सर नाक, मुंह और गले की भीतरी सतह से शुरू होता है।

 कैंसर की कोशिकाओं रक्त और लसीका प्रणाली के माध्यम से शरीर के अन्य भागों में फैल सकती हैं। इसमें शरीर की कोशिकाओं का असमान विकास होता है वह शरीर के विभिन्न हिस्सों में फैल जाता है जिससे कई प्रकार के कैंसर हो जाते हैं। उक्त बातें हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर के कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तारामंडल रोड गोरखपुर के कैम्पस मे कैंसर जागरूकता अभियान के तहत की। अजय श्रीवास्तव ने भारत में लोगों में कैंसर तेजी से बढ़ रहे कैंसर के प्रबंधन और उपचार के लिए शुरुआती पहचान को जरूरी बताया। उन्होने कहा कि अज्ञानता, भय और सामाजिक कलंक के कारण कई लोगों को स्टेज III या IV कैंसर हो जाता है जिसके लिए सर्जरी और व्यापक उपचार की आवश्यकता होती है। अगर सही समय पर कैंसर की पहचान कर समय पर उसका उपचार शुरू कर दिया जाए, तो कैंसर ठीक हो जाता है। 

इसमें उन्होंने उपस्थित छात्राओं एवं शिक्षकों को समाज के दुर्दांत रोग कैंसर विशेष रूप से स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर के विषय में जागरूक करते हुए कैंसर के लक्षण, जांच, कैंसर मरीज की देखभाल एवं समय से तुरंत इलाज के बारे में जानकारी दी। अगर उचित टीकाकरण हो (जैसे एच० पी० वी० टीका आदि) तब भविष्य में कैंसर रोगियों की संख्या में काफी गिरावट आ जाएगी। इसलिए ऐसे टीकाकरण के लिए लड़कियों को आगे आना चाहिए। कैंसर का इतिहास बताते हुए कहा कि मनुष्यों में कैंसर की सबसे प्रारंभिक वृद्धि लगभग 1500 ईसा पूर्व की मिस्र और पेरू की ममियों में पाई गई। प्रसारित कैंसर का सबसे पुराना वैज्ञानिक रूप से प्रलेखित मामला 40 से 50 वर्षीय सीथियन राजा का था जो लगभग 2,700 साल पहले दक्षिणी साइबेरिया के मैदानों में रहता था। देबादृता दास विशेष रूप से सर्वाइकल कैंसर एवं स्तन कैंसर के जांच की स्वयं तकनीक बताई जिसे उपस्थित लोगों ने विशेष रुचि दिखाई तथा कैंसर के कारण, प्रकार एवं उससे बचने के उपाय के बारे में जानने के प्रति विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने अपने कई प्रश्नों के समुचित उत्तर पाकर खुश हुए।

संस्थान के प्रधानाचार्य उमेश कुमार मिश्रा ने परिचय तथा शिक्षिका किरण दुबे ने हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर को विद्यार्थियों एवं शिक्षकों मे कैंसर के प्रति जागरुकता लाने वाले ऐसे आयोजन करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अभियान के आयोजन में स्कूल कै निदेशक सृंजय कुमार मिश्रा श्रीभगवान यादव, अंकित पांडेय , अस्पताल के शिक्षकों एवं कर्मचारियों आदि का कार्य उल्लेखनीय रहा।

*सिकरीगंज में बाइक की ठोकर से घायल किशोरी गंभीर*

सिकरीगंज खजनी गोरखपुर।

साइकिल से अपने घर लौट रही किशोरी को तेज गति से आ रहे बाइक सवार युवक ने ठोकर मार दी। गंभीर रूप से घायल लड़की को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से महदेवां बाजार में प्राइवेट अस्पताल पर भेजा गया। जहां से उसे इलाज के लिए जिले पर भेज दिया गया। बताया गया कि हादसे में बाइक सवार युवक का भी हांथ टूट गया है।

सिकरीगंज थाना क्षेत्र में खजनी सिकरीगंज मार्ग पर तरैना पुल के पास साइकिल से अपने घर लौट रही घईसरा गांव की निवासी छेदी की बेटी कविता 17 वर्ष को बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी।

हादसे में किशोरी का पैर टूट गया और चेहरे पर भी चोटें आईं हैं। वहीं बाइक सवार युवक का हांथ भी टूट गया है। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर थाने पर भेज दिया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

गृहकलह से क्षुब्ध ने फंदा लगाकर दी जान

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के सरयां तिवारी गांव के निवासी मेघा के पुत्र 24 वर्षीय युवक पिंटू ने घर में फंदे से झूल कर जान दे दी। बताया गया कि पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था,जिससे झुब्ध पति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

मृतक पिंटू की शादी धनघटा थाना क्षेत्र के सेमाडांड़ी गांव में हुई थी और वह एक 6 माह की बेटी का पिता था। युवक की मौत के बाद बिलखते परिजनों और पत्नी का रो रो कर बुरा हाल था।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भेऊंसा उर्फ बनकटां गांव में विकास कार्यों की जांच में पहुंची टीम

गोरखपुर। क्षेत्र के बनकटां उर्फ भेऊंसा गांव में ग्रामवासियों की शिकायत पर जांच के लिए पहुंचे एडीपीआरओ और टीम ने 2 दर्जन से अधिक विकास कार्यों की मौके पर पहुंच कर जांच की।

प्रदेश शासन के द्वारा लगभग 18 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों के लिए परफार्मेंस ग्रांट योजना में चयनित खजनी ब्लॉक के भेऊंसा उर्फ बनकटां गांव के निवासियों लालचंद,दुर्विजय सिंह,नरेंद्र सिंह, अमर सिंह,पुजारी तिवारी आदि ने जिला पंचायत राज अधिकारी से गांव के विकास कार्यों में हुई धांधली की शिकायत पर गांव में जांच के लिए पहुंचे एडीपीआरओ और उनकी टीम ने गांव के खेल मैदान,ओपन जिम,आरओ प्लांट, नाली, इंटरलाॅकिंग,कूड़ा घर

(साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट) और मनरेगा से कराए गए कुल 2 दर्जन से अधिक विकास कार्यों में धांधली और मानक के विपरीत कराए जाने के आरोपों की सिलसिलेवार जांच की।

जांच अधिकारियों के गांव के पंचायत भवन पर पहुंचते ही दर्जनों ग्रामवासियों ने अधिकारियों को घेर लिया और गांव में अपेक्षित विकास कार्य समय पर नहीं पूरे हो पाने की शिकायतें करते हुए हंगामा करने लगे। वहीं ग्रामप्रधान प्रतिनिधि ने अनुसूचित वर्ग का होने के कारण आए दिन होने वाली जांच को लेकर रोष जताते हुए कहा कि इससे पहले गांव में सवर्ण जातियों के ग्रामप्रधानों के कार्यकाल में कभी कोई शिकायत और जांच नहीं हुई थी।

हालांकि एडीपीआरओ ने जातियता के आरोप लगाने पर ग्रामप्रधान प्रतिनिधि को कड़ी फटकार लगाई।

इस दौरान ग्रामप्रधान सुनीता देवी के प्रतिनिधि झिनकान बेलदार ने बताया कि हर महीने होने वाली जांच के कारण अवरोध उत्पन्न हो रहा है,और काम पूरे नहीं हो पा रहे हैं।

जांच अधिकारियों ने शिकायतकर्ताओं को बुलाया और तीन टीमें गठित कर सभी स्थानों पर पहुंच कर कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान शिकायतकर्ताओं के द्वारा कुछ मामलों के संदर्भ में आधी अधूरी और गलत जानकारी तथा सूचना दिए जाने पर नाराजगी जताई।

एडीपीआरओ आशुतोष कुमार ने बताया कि सभी शिकायतों की मौके पर पहुंचकर जांच की गई है। कुछ खामियां मिलीं हैं जांच रिपोर्ट डीपीआरओ को सौंप दी जाएगी। जांच टीम में पिपरौली ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी पंचायत अरविंद कुमार सिंह खोराबार के एडीओ पंचायत रवि कुमार सहजनवां और खजनी के एडीओ पंचायत राजीव दूबे तकनीकी सहायक नरेंद्र सिंह, अजय श्रीवास्तव खंड प्रेरक अतुल सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं ग्रामसभा के सचिव प्रसून मिश्रा निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख अटल सिंह समेत बड़ी संख्या में गांव के लोग मौजूद रहे।