/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *सिकरीगंज में बाइक की ठोकर से घायल किशोरी गंभीर* Gorakhpur
*सिकरीगंज में बाइक की ठोकर से घायल किशोरी गंभीर*

सिकरीगंज खजनी गोरखपुर।

साइकिल से अपने घर लौट रही किशोरी को तेज गति से आ रहे बाइक सवार युवक ने ठोकर मार दी। गंभीर रूप से घायल लड़की को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से महदेवां बाजार में प्राइवेट अस्पताल पर भेजा गया। जहां से उसे इलाज के लिए जिले पर भेज दिया गया। बताया गया कि हादसे में बाइक सवार युवक का भी हांथ टूट गया है।

सिकरीगंज थाना क्षेत्र में खजनी सिकरीगंज मार्ग पर तरैना पुल के पास साइकिल से अपने घर लौट रही घईसरा गांव की निवासी छेदी की बेटी कविता 17 वर्ष को बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी।

हादसे में किशोरी का पैर टूट गया और चेहरे पर भी चोटें आईं हैं। वहीं बाइक सवार युवक का हांथ भी टूट गया है। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर थाने पर भेज दिया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

गृहकलह से क्षुब्ध ने फंदा लगाकर दी जान

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के सरयां तिवारी गांव के निवासी मेघा के पुत्र 24 वर्षीय युवक पिंटू ने घर में फंदे से झूल कर जान दे दी। बताया गया कि पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था,जिससे झुब्ध पति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

मृतक पिंटू की शादी धनघटा थाना क्षेत्र के सेमाडांड़ी गांव में हुई थी और वह एक 6 माह की बेटी का पिता था। युवक की मौत के बाद बिलखते परिजनों और पत्नी का रो रो कर बुरा हाल था।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भेऊंसा उर्फ बनकटां गांव में विकास कार्यों की जांच में पहुंची टीम

गोरखपुर। क्षेत्र के बनकटां उर्फ भेऊंसा गांव में ग्रामवासियों की शिकायत पर जांच के लिए पहुंचे एडीपीआरओ और टीम ने 2 दर्जन से अधिक विकास कार्यों की मौके पर पहुंच कर जांच की।

प्रदेश शासन के द्वारा लगभग 18 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों के लिए परफार्मेंस ग्रांट योजना में चयनित खजनी ब्लॉक के भेऊंसा उर्फ बनकटां गांव के निवासियों लालचंद,दुर्विजय सिंह,नरेंद्र सिंह, अमर सिंह,पुजारी तिवारी आदि ने जिला पंचायत राज अधिकारी से गांव के विकास कार्यों में हुई धांधली की शिकायत पर गांव में जांच के लिए पहुंचे एडीपीआरओ और उनकी टीम ने गांव के खेल मैदान,ओपन जिम,आरओ प्लांट, नाली, इंटरलाॅकिंग,कूड़ा घर

(साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट) और मनरेगा से कराए गए कुल 2 दर्जन से अधिक विकास कार्यों में धांधली और मानक के विपरीत कराए जाने के आरोपों की सिलसिलेवार जांच की।

जांच अधिकारियों के गांव के पंचायत भवन पर पहुंचते ही दर्जनों ग्रामवासियों ने अधिकारियों को घेर लिया और गांव में अपेक्षित विकास कार्य समय पर नहीं पूरे हो पाने की शिकायतें करते हुए हंगामा करने लगे। वहीं ग्रामप्रधान प्रतिनिधि ने अनुसूचित वर्ग का होने के कारण आए दिन होने वाली जांच को लेकर रोष जताते हुए कहा कि इससे पहले गांव में सवर्ण जातियों के ग्रामप्रधानों के कार्यकाल में कभी कोई शिकायत और जांच नहीं हुई थी।

हालांकि एडीपीआरओ ने जातियता के आरोप लगाने पर ग्रामप्रधान प्रतिनिधि को कड़ी फटकार लगाई।

इस दौरान ग्रामप्रधान सुनीता देवी के प्रतिनिधि झिनकान बेलदार ने बताया कि हर महीने होने वाली जांच के कारण अवरोध उत्पन्न हो रहा है,और काम पूरे नहीं हो पा रहे हैं।

जांच अधिकारियों ने शिकायतकर्ताओं को बुलाया और तीन टीमें गठित कर सभी स्थानों पर पहुंच कर कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान शिकायतकर्ताओं के द्वारा कुछ मामलों के संदर्भ में आधी अधूरी और गलत जानकारी तथा सूचना दिए जाने पर नाराजगी जताई।

एडीपीआरओ आशुतोष कुमार ने बताया कि सभी शिकायतों की मौके पर पहुंचकर जांच की गई है। कुछ खामियां मिलीं हैं जांच रिपोर्ट डीपीआरओ को सौंप दी जाएगी। जांच टीम में पिपरौली ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी पंचायत अरविंद कुमार सिंह खोराबार के एडीओ पंचायत रवि कुमार सहजनवां और खजनी के एडीओ पंचायत राजीव दूबे तकनीकी सहायक नरेंद्र सिंह, अजय श्रीवास्तव खंड प्रेरक अतुल सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं ग्रामसभा के सचिव प्रसून मिश्रा निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख अटल सिंह समेत बड़ी संख्या में गांव के लोग मौजूद रहे।

*वोटर चेतना महाभियान की जिला कार्यशाला का जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में हुआ आयोजन*

गोरखपुर। भाजपा जिला इकाई द्वारा वोटर चेतना महाभियान की जिला कार्यशाला का आयोजन जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह की अध्यक्षता में रानीडीहा स्थित क्षेत्रीय भाजपा कार्यालय पर किया गया, जहाँ पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को ऐतिहासिक मतों से जीतने के लिये हमें प्रत्येक बूथों पर मतदाता सूची को दुरुस्त करना होगा।

छूटे नाम को बढ़ाना एवं गलत नाम को सूची से हटवाने की जिम्मेदारी हम सभी कार्यकर्ताओं के ऊपर है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को ठीक करा कर हम एक बार फिर केन्द्र में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनाने का संकल्प लेना है।

कार्यशाला में उपस्थित भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी सलिल विश्नोई ने कहा कि वोटर चेतना महाभियान के माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने बूथों की मतदाता सूची को हर हाल में ठीक कर लेना है। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2024 को 18 साल पूर्ण होने वाले सभी महिला पुरुष नौजवानों को मतदाता सूची में शामिल करने का संकल्प लें।

सांसद रवि किशन शुक्ल ने कहा कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत सनातन धर्म की जीत होगी। रामराज की स्थापना हुई है।गरीबों का कल्याण हो रहा है। नरेन्द्र मोदी के रूप में प्रधानमन्त्री मिलना देश का सौभाग्य है।

जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने कहा कि अभियान की सफलता के लिये विधानसभा स्तर पर संयोजक तय किये गये हैं जो एक-एक बूथों पर मतदाता सूची को ठीक कराने का काम करेंगे।

आभार ज्ञापन जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम ने किया।उन्होंने कहा कि गोरखपुर जिला सभी अभियानों में एक नंबर पर रहा है और आगे भी रहेगा। संचालन भाजपा जिला महामंत्री एवं अभियान जिला संयोजक ब्रह्मानंद शुक्ला ने किया।

कार्यशाला में विधायक श्रीराम चौहान, विधायक महेंद्र पाल सिंह, विधायक प्रदीप शुक्ल, विधायक विमलेश पासवान, क्षेत्रीय मन्त्री जनार्दन तिवारी पूर्व जिलाध्यक्ष मार्कंडेय राय, वंश बहादुर सिंह, ब्लाक प्रमुख गण- पूजा सिंह, सुमन यादव, दिलीप कुमार यादव, बृजेश यादव, शशि प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गन-राघवेन्द्र प्रताप सिंह, रणविजय सिंह मुन्ना, हरेन्द्र यादव, विकास सिंह, चेयरमैन महेश कुमार दुबे, मनोज कुमार शुक्ल, शेषमणि त्रिपाठी, छोटेलाल मौर्य, जगदीश चौरसिया, संजय सिंह, हरिकेश राम त्रिपाठी, डॉ आरडी सिंह, सबल सिंह पालीवाल, राजाराम कन्नौजिया, के०एम०मझवार, जनार्दन श्रीवास्तव, इन्द्र कुमार निगम, सूरज निगम, मंजू सिंह, शत्रुघ्न कसौधन, स्वतन्त्र सिंह, राम उजागिर शुक्ल, नरेन्द्र सिंह, रामानन्द यादव, ओमप्रकाश द्विवेदी, डॉ सदानन्द शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

डीडीयू में हुआ कैंसर जांच शिविर का हुआ आयोजन

गोरखपुर यूनिवर्सिटी वीमेन वेलफेयर एसोसिएशन एवं यूथ पॉवर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में सिनर्जी कैंसर इंस्टिट्यूट एण्ड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में स्थित गोरखपुर यूनिवर्सिटी वीमेन वेलफेयर एसोसिएशन के कॉमन हॉल में कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया ।

शिविर का उद्घाटन गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन, सिनर्जी कैंसर इंस्टिट्यूट एंड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की निदेशक डॉ अंजली जैन, डॉ इला तिवारी, गोरखपुर यूनिवर्सिटी वीमेन वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष प्रो नंदिता सिंह, सचिव प्रो. सुनीता मुर्मू ने दीप प्रज्ज्वलन करके शिविर की शुभारंभ किया। गुआ की अध्यक्ष प्रोफेसर नंदिता सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए गुआ की उपलब्धियों, भविष्य की कार्ययोजनाओं एवं कैंसर जांच शिविर के आयोजन के बारे में विस्तार से सभी को बताया।

बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने कहा कि यूनिवर्सिटी की वीमेन वेलफेयर एसोसिएशन एवं यूथ पॉवर एसोसिएशन का सिनर्जी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से कैंसर जांच शिविर का यह आयोजन अत्यंत सराहनीय है। इस शिविर के माध्यम विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं में भी कैंसर के प्रति सजगता तथा जागरूकता बढ़ेगी।

इस तरह के आयोजन के लिए विश्वविद्यालय हर संभव मदद के लिए तैयार है। कैंसर जांच शिविर में बतौर मुख्य वक्ता एवं विशेषज्ञ के रूप में सिनर्जी कैंसर इंस्टीटूट एंड सुपर स्पेशलिटी की निदेशक डॉ अंजली तिवारी ने कैंसर के लक्षण, बचाव व सावधानियों के बारे में बताते हुए कहा कि कैंसर लाईलाज बीमारी नही है।

यदि सही समय पर व्यक्ति या महिला को आता चल जाए या उसकी सही जांच हो जाय तो कैंसर ठीक हो सकता है इसके लिए सबसे जरूरी चीज है समय रहते जागरूकता। यदि हम अपने घरों के महिलाओं और बच्चियों को कैंसर के प्रति जागरूक करना शुरू करें तो बहुत तेजी के साथ यह जागरूकता परिवार के सभी सदस्यों में फैल जाएगी।

चुकी महिलाएं घर की धुरी होती हैं इस लिए उन्हें कैंसर के प्रति शिक्षित करना सबसे जरूरी है। कैंसर जांच शिविर का कुशल संचालन गोरखपुर यूनिवर्सिटी वीमेन वेलफेयर एसोसिएशन की सचिव प्रो. सुनीता मुर्मू ने किया। तथा धन्यवाद ज्ञापन यूथ पॉवर एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव प्रसाद शुक्ला ने किया।

इस दौरान सिनर्जी कैंसर कैंसर केयर की डॉक्टर अंजली तिवारीइला तिवारी, डॉक्टर अन्वेषा स्टाफ नर्स आशवी व ज्योति ने जनरल मैनेजर मनि सिंह, अरविंद तिवारी के सहयोग से विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन सहित महिला शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्र तथा छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया।

उक्त कार्यक्रम में प्रो कीर्ति पाण्डेय, प्रो. अनुभूति दुबे, प्रो संगीता पाण्डेय, प्रो.सुधा यादव, प्रो. शिखा सिंह, प्रो. दिव्या रानी, डॉ विस्मिता पालीवाल, डॉ जितेंद्र कुमार, यूथ पॉवर एसोसिएशन की उपाध्यक्ष नैना सिंह, सार्थक शुक्ल, राहुल देव, रंजना, सर्वदर्शिता, प्रेमलता, एजाज, ताहिर सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक, छात्र तथा छात्राएं उपस्थित रहें ।

जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने की बैठक, दलित गौरव संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने पर की चर्चा

गोरखपुर। जिला कांग्रेस के कैंप कार्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष निर्मला पासवान व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष आशुतोष तिवारी की अध्यक्षता अमरेंद्र माल प्रभारी गोरखपुर एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।

 जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ओजस्वी एवं जुझारू अध्यक्ष अजय राय के निर्देशानुसार समाज के दलित बस्तियों में निवास करने वाले परिवारों को जोड़ने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है।

 जिसे दलित गौरव संवाद का नाम दिया गया है एवं राष्ट्रीय अभियान के तहत कांग्रेस की महासचिव माननीय श्रीमती प्रियंका गांधी जी के निर्देश पर स्वाभिमान के वास्ते संविधान के रास्ते एक बहुत बड़ी रूपरेखा तैयार की गई है जिसके तहत जिले के प्रत्येक ब्लॉक अध्यक्षों के माध्यम से दलित बस्तियों में चौपाल लगाकर उन्हें दलित अधिकार के प्रति सचेत करने के लिए दलित अधिकार मांग पत्र भरवारा जाएगा और इस सभा में मुख्य अतीत के रूप मेंप्रकार 180 ब्लॉकों में मांग पत्र भरवा कर भरवा कर प्रदेश अध्यक्ष के माध्यम से राष्ट्रीय नेतृत्व को भी अवगत कराया जाएगा।

 सभा का संचालन जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रशासन प्रभारी तौकीर आलम ने किया।ज की दलित गौरव संवाद सभा में प्रदेश से पधारे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं जिला गोरखपुर के प्रभारी श्री अमरेंद्र प्रताप मल जी ने इस कार्यक्रम की रूपरेखा विस्तार से कार्यकर्ताओं को बताया और कहा कि गोरखपुर के कर्म अध्यक्ष श्रीमती निर्मला पासवान जी के नेतृत्व में यह कार्य करने की जी जान से लगकर जल्द से जल्द पूरा करें इससे प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेतृत्व को अवगत कराया जा सके।

 और कहा जो भी कार्यकर्ता इस अभियान में निष्ठा और लगन के साथ लगेंगे उन्हें सम्मान दिया जाएगा सभा में विशेष रूप से सर्वश्री प्रोफेसर रामनरेश चौधरी महेंद्र नाथ मिश्रा धर्मराज चौहान डॉ शिवकुमार श्रीवास्तव अनुराग पांडे पंडित राज किशोर तिवारी अली हुसैन कुशेंदर चौबे.सचितानंद तिवारी.अभिनंदन दिरवेदी. गोपाल पांडेय. राम समुझ सावरा.चंद्र शेखर उपाध्यक्ष. निर्मला गुप्त.रमभू पासवान राम नगीना सहानी.रिशि चंद गुप्ता.आदि ने अप ने अपने विचार और समर्थन व्यक्त किए।

ग्लोबल एथेनॉल समिट का हुआ आयोजन

गोरखपुर। यूएस ग्रेन काउन्सिल द्वारा ग्लोबल एथेनॉल उत्पादन प्रक्रिया पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया और यह ग्लोबल संगोष्ठी आईजीएल के विजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में आयोजित की गयी।

वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा की बिजनेस हेड व यूपीडिए के अध्यक्ष एस के शुक्ल द्वारा इस संगोष्ठी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बनी कानून व्यवस्था , इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट,औद्योगीकरण ,निवेश और एथेनॉल के उत्पादन पर व्याख्यान दिया गया।

इसके साथ ही मक्के से एथेनॉल उत्पादन के बारे में विस्तार से चर्चा हुयी। मनीष अग्रवाल ने कहा की कुछ वर्षो में यूपीडीए के अध्यक्ष के नेतृत्व में हम एथेनॉल उत्पादन का हब बनेगे। डॉ सुनील मिश्रा ने उपरोक्त जानकरी विज्ञप्ति के माध्यम से दी हैं और बताया की यह हम सबके लिए गौरव की बात है।

आंधी पानी से धान कि फसल हुई बर्बाद, किसान चिंतित

गोरखपुर। सहजनवां तहसील क्षेत्र में सोमवार को अचानक से आयी आंधी पानी ने किसानो को भारी नुकसान पहुंचाया क्षेत्र में बीते सोमवार कि रात तेज आंधी- पानी के चलते किसानों की सैकड़ों बिगहा फसल बर्बाद हो गई ।

धान की खड़ी फसल एक झटके में जमीन पर धराशायी हो गयी और फसल जमींदोज होकर पानी में डुबी ?पडी है जिसके कारण किसानों में निराशा देखने को मिल रही है बात चित में क्षेत्र की कुछ किसानों ने बताया कि समझ नहीं आ रहा है कि कौन जुगत लगाये ।

पूरी लागत धान की फसल में लगाने के बाद सिर्फ पसंद काट कर घर में लाने की तैयारी कर ही रहे थे। कि रात में तेज आंधी पानी ने किसानों की उम्मीद पर पानी फेर दिया है। अब देखने की बात यह है कि किसानों की इस नुकसान को लेकर सरकार कुछ विचार करती है या नहीं।

ग्राम पंचायत बासपार के माही में गौशाला निर्माण के लिए भूमि का हुआ सीमांकन

सहजनवां/गोरखपुर।विकास खण्ड पिपरौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बासपार गांव के माही टोले में गौशाला निर्माण का रस्ता साफ हो गया है। उसके लिए भूमि का चयन भी हो गया था और राजस्व टीम द्वारा भूमि का सीमांकन भी किया जा चुका है और जल्द भूमि के निर्माण के लिए कार्य सुरु किया जायेगा। अब किसानों को अब छुट्टा पशुओं से राहत मिलेगी।

पिपरौली क्षेत्र में गौशाला निर्माण नहीं होने से छुट्टा पशु फसल को चरकर रौदकर बर्बाद कर रहें थे। जो किसानों की बड़ी समस्या थी। ग्रामीणों की समस्या को ध्यान में रखकर इसका निर्माण कराया जा रहा है। बीडीओ बृजेश कुमार यादव ने बताया कि वसुधा गांव के माही टोले में गाटा संख्या 281और 294 करीब 1 एकड़ की भूमि राजस्व अभिलेख में दर्ज है।

उसे एसडीएम कुंवर सचिन सिंह के निर्देश पर गौशाला निर्माण के लिए भूमि चयनित कर दी गयी थी।जिसमे गाटा संख्या 99 रकबा 0.340हेक्टेयर भूमि का सीमांकन राजस्व टीम द्वारा किया गया है जिससे गौशाला का निर्माण कार्य किया जा सके

ग्राम पंचायत स्तर पर मनरेगा के तहत गौशाला का निर्माण किया जाना है तकनीकी सहायकों को एस्टीमेट बनाने का आदेश जारी कर दिया गया है।

जल्द ही इसका निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इससे पहले पिपरौली ब्लाक के पांच वर्ष पहले नरकटहा में गौशाला का निर्माण हुआ था। जिसमें आठ लाख खर्च भी हुआ। लेकिन लिंक एक्सप्रेसवे के बीच में आ जाने की वजह से उसका निमार्ण कार्य बंद कर देना पड़ा। इस दौरान लेखपाल सुनील सिंह, बरुण सिंह, अशोक वर्मा,ग्राम सचिव प्रतिमा सिंह, जेई, प्रधान प्रतिनिधि गंगा पांडेय,हरिगोबिन्द उर्फ पिंटू चौबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

मदरहा विद्यालय पर आयोजित हुई शिक्षक संकुल की बैठक, विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

गोरखपुर। गोला ब्लाक अन्तर्गत नीबी दूबे संकुल के प्राथमिक विद्यालय मदरहा पर शिक्षक संकुल की मासिक बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक के दौरान शिक्षक संकुल हरेकृष्ण दूबे ने डी०बी० टी० के माध्यम से फोटो अपलोड, प्रेरणा पोर्टल पर पुस्तक विवरण भरने का पूरा कार्य विस्तार पूर्वक बताया तथा शिक्षक संकुल विनोद सिंह ने भाषा और गणित के कक्षा एक से तीन तक के छात्रों के आकलन ट्रैकर को भरने का विवरण विस्तार पूर्वक बताया तथा संकुल शिक्षक सुबाष सिंह ने डायरी को भरने और कक्षा कक्ष के वातावरण को आत्मीय सम्बन्धों के अनुरुप ढाल कर संचालन करने पर जोर दिया और संकुल शिक्षक मनीष पाठक ने बालवाटिका और विद्यालय को एक साथ मिलाकर कार्य करने की बात कही। जिससे भविष्य में निश्चित रूप से अच्छे परिणाम विद्यालय और बेसिक विभाग को प्राप्त होंगे ।

तत्पश्चात संकुल शिक्षक उपेन्द्र यादव द्वारा विद्यालय को विभाग द्वारा प्राप्त गणित किट के उपयोग के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया और अन्त में मदरहा के प्रधानाध्यापक अमित कुमार गुप्ता द्वारा सभी उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया ।इस बैठक में मालती देवी,उपेन्द्र दूबे,शशिकान्त त्रिपाठी,रमेश मिश्र,रवीन्द्र नाथ यादव, हरिश्चन्द्र राम,शिखा प्रजापति, अमृतांश ओझा,विद्याभूषण दास,राजेन्द्र कुमार,सहित रसोईया सुमित्रा, मालती, संगीता आदि लोग उपस्थित थे ।