/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन Gorakhpur
तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गोरखपुर। शासन के निर्देशानुसार प्रतिवर्त माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों में शारीरिक विकास एवं चरित्र निर्माण हेतु प्रतिवर्ष खेलकूद का आयोजन किया जाता है इसी क्रम में 13 अक्टूबर दिन शुक्रवार को सहजनवा तहसील क्षेत्र के रेश्मा रावत इंटर कॉलेज भीटी रावत में तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

इस खेल प्रतियोगिता में दौड़ एवं लम्बी कूद सहित आदि खेल आयोजित हुए। जिसमें 100 मी.दौड़ के बालिका वर्ग में श्रीमती रेशम रावत कृषक इंटर कॉलेज भीटी रावत कि छात्रा नेहा पाल ने प्रथम स्थान वही 200मी.राजव्धर्न प्रथम स्थान भोलाराम म.इ.कालेज तथा रूद्राक्ष चौहान तृतीय स्थान और 200मी.वर्ग में नेहा पाल प्रथम अंकिता पांडे व्दितीय तथा रेन मौर्या तृतीय स्थान प्राप्त कि वही गोला प्रेक्षण में वालिया वर्ग में आंशिक यादव स्नेहा द्वितीय प्रिया तृतीय स्थान प्राप्त कि।

लम्बी कूद स्तुति यादव प्रथम चांदनी द्वितीय तथा हर्षिता तृतीय स्थान प्राप्त कि इस तहसील स्तरीय खेल के समन्वयक प्रभारी प्रधानाचार्य अश्विनी प्रताप सिंह रहे वहीं खेल कार्यक्रम के संचालक हिर्देश रावत, जे.पी यादव,मनोज सिंह,रवि मिश्रा, उपेन्द्र सिंह, अवधेश यादव,आदि तहसील स्तरीय खेल शिक्षक मौजूद रहे।

*अज्ञात तिथिनाम श्राद्ध तर्पण का होगा आयोजन: बृजेश राम त्रिपाठी*

गोरखपुर। जंगे-आजादी में मां भारती के असंख्य संतानों को अंग्रेजों ने फांसी देकर और गोली मारकर, घोर यातनाओं द्वारा अकाल मृत्यु दिया था। देश के उन सभी महापुरुषों, क्रांतिवीरों, बलिदानियों का श्राद्ध तर्पण अमावस्या तिथि 14 अक्तूबर दिन शनिवार को पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के अंत्येष्टि स्थल राप्ती नदी के तट पर दिन में 11बजे से विधि विधान द्वारा अज्ञात तिथिनाम श्राद्ध तर्पण करके पितृ विसर्जन किया जाएगा।

उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के पूर्व क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी बृजेश राम त्रिपाठी ने कही। वे गोरखपुर विश्वविद्यालय स्थित पंत पार्क में आयोजित अखिल भारतीय क्रांतिकारी संघर्ष मोर्चा द्वारा आहूत योजना बैठक को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के क्रांतिवीर बंधू सिंह, मंगल पांडे, बिस्मिल, भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद सरीखे बलिदानियों को तर्पण देंगे और श्राद्ध द्वारा अपने पूर्वजों को कृतज्ञ राष्ट्र के नागरिकों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया जायेगा।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हमारे पूर्वज हैं हमारे पितृ भी हैं। हम भारतीय उनके वंशज होने के नाते हमारी सामाजिक जिम्मेदारी भी है और कर्तव्य भी।

सामाजिक सरोकारों में अग्रणी भूमिका निभाने वाला संस्थान गुरुकृपा संस्थान विगत 14 वर्षों से परंपरागत ढंग से बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने का कार्य कर रहा है। ऐसे क्रांतिकारी जिनका बलिदान तिथि अज्ञात है, जिनकी अकाल मृत्यु हुई है।

अमावस्या के दिन तर्पण कर उनका श्राद्ध भी अमावस्या के दिन किया जायेगा।श्री त्रिपाठी ने कहा कि सनातन परंपराओं में मानव जाति पर शास्त्रों के मुताबिक जन्म से ही पांच प्रकार के मातृ ऋण, पितृ ऋण, देव ऋण, ऋषि ऋण और मनुष्य ऋण होते हैं जिसमे पितृ ऋण से मुक्ति मोक्ष का मार्ग पितृ पक्ष अमावस्या है।

बैठक की अध्यक्षता अनिरूद्ध पांडेय एडवोकेट ने किया जबकि संचालन श्रद्धानंद त्रिपाठी ने किया।

बैठक में प्रमुख रूप से

उमेश राय, महेश चंद्र, शंकर शरण दूबे, शुभम् त्रिपाठी, अजय , हरि गोविंद सिंह, अभिषेक, प्रदीप, प्रमोद, सुनील, घनश्याम, अजीत, विष्णु , अभय जुगुनू, आदि मौजूद रहे।

*निशा किन्नर ने कुलपति से की मुलाकात*

गोरखपुर।दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो पूनम टंडन से आज न्यू इंडिया हेल्प फाउंडेशन ट्रस्ट की निशा किन्नर ने मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान निशा किन्नर ने कुलपति को ट्रांसजेंडर समाज के लिए निशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान किये जाने के लिए प्रत्यावेदन दिया।

कुलपति ने इस मांग पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया।

प्रत्यावेदन में निशा किन्नर ने कहा है कि अल्पसंख्यक ट्रांसजेंडर समाज में शिक्षा के अभाव के कारण समाज में कुरीतियों एवं गलत कामों में लिप्त है।

हमारे समाज में अब कुछ बच्चे शिक्षा ग्रहण कर समाज में एक नई पहचान स्थापित करना चाहते हैं। निवेदन है कि निशुल्क शिक्षा ट्रांसजेंडर समाज के लिए दिया जाए।

जो आपके माध्यम से समाज में एक नेक संदेश एवं ट्रांसजेंडर समाज के उत्थान एवं मुख्य धारा से जुड़ने में सहयोग प्रदान हो सके।

*शहर में सरकारी तंत्र में उपलब्ध हैं परिवार नियोजन की गुणवत्तापूर्ण सेवाएं*

गोरखपुर, परिवार नियोजन की सभी स्थायी और अस्थायी सेवाएं शहरी क्षेत्र में ही सरकारी तंत्र के पास उपलब्ध हैं। जरूरत इस बात की है कि लोगों तक इन गुणवत्तापूर्ण सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित हो । लोगों को बताया जाए कि परिवार नियोजन की स्थायी या अस्थायी सेवाएं उनके नजदीकी जगह पर कहां मिलेंगी ।

इस कार्य में आशा कार्यकर्ता और एएनएम की अहम भूमिका है । यह बातें अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच डॉ एके चौधरी ने 23 शहरी पीएचसी और 36 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स (एचडब्ल्यूसी) पर उपलब्ध परिवार नियोजन की अस्थायी सेवाओं की समीक्षा बैठक के दौरान कहीं ।

बैठक का आयोजन स्वयंसेवी संस्था पीएसआई इंडिया के सहयोग से प्रेरणा श्री सभागार में गुरूवार को किया गया ।

बैठक के दौरान एसीएमओ आरसीएच ने इस बात पर जोर दिया कि नसबंदी, पीपीआईयूसीडी और पीएआईयूसीडी के इच्छुक व पात्र लाभार्थियों को जिला महिला अस्पताल, प्रकाश सर्जिकल और सूर्या क्लिनिक पर सरकारी प्रावधानों के तहत उपलब्ध सुविधा के बारे में जानकारी दी जाए ।

उन्होंने बताया कि सभी 23 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर अस्थायी साधन कंडोम, माला एन, साप्ताहिक गोली छाया, त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन, इमर्जेंसी पिल्स और आईयूसीडी की सुविधा उपलब्ध है। शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स (एचडब्ल्यूसी) पर कंडोम, माला एन और साप्ताहिक गोली छाया मौजूद है । योग्य दंपति को जागरूक किया जाए कि उन्हें यह साधन बाजार से खरीदने की आवश्यकता नहीं है । यह सभी चीजें सरकारी तंत्र से इन केंद्रों पर पहुंच कर ले सकते हैं ।

डॉ एके चौधरी ने कहा कि नियोजित परिवार का आशय है कि शादी के बाद पहला बच्चा कम से कम दो साल बाद ही प्लान किया जाए । ऐसे नव दंपति को आशा कार्यकर्ता शगुन किट के जरिये परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराएं ।

गर्भावस्था के दौरान ही दंपति को प्रसव पश्चात परिवार नियोजन के मनपसंद साधन के लिए प्रेरित किया जाए । दो बच्चों में कम से कम तीन साल अंतर रखने के लिए प्रसव के पश्चात दंपति द्वारा साधन का चुनाव आवश्यक है ।

दंपति को समझाया जाए कि ऐसा करने से मां और बच्चे दोनों सुपोषित रहते हैं और पहले बच्चे का सम्पूर्ण विकास हो पाता है । जिन दंपति को दूसरा बच्चा होने वाला हो, उन्हें पहले से ही स्थायी साधन नसबंदी या दीर्घकालीन गर्भनिरोधन के साधन पीपीआईयूसीडी या आईयूसीडी के लिए तैयार करें।

बैठक को पीएसआई इंडिया संस्था की प्रतिनिधि कृति पाठक और शहरी स्वास्थ्य मिशन के समन्वयक सुरेश सिंह चौहान ने भी संबोधित किया । इस मौके पर मंडलीय स्वास्थ्य मिशन की समन्वयक डॉ प्रीति सिंह, क्वालिटी सहायक विजय श्रीवास्तव और संस्था की जिला प्रतिनिधि प्रियंका सिंह समेत सभी केंद्रों के चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे ।

शहरी क्षेत्र में स्थिति

डॉ चौधरी ने बताया कि शहरी क्षेत्र में इस साल अप्रैल से लेकर अगस्त माह तक लाभार्थियों ने 2.94 लाख कंडोम, 6140 साप्ताहिक गोली छाया, 9859 माला एन, 3433 आईयूसीडी, 3429 डोज त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन और 5973 इमर्जेंसी पिल्स का इस्तेमाल किया है । अभी तक 134 महिलाओं ने सरकारी प्रावधानों के तहत नसबंदी की सुविधा प्राप्त की है।

*विजया राजे सिंधिया की पूर्ण तिथि पर नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा भाजपा महिला सशक्तिकरण का हुआ आयोजन*

यादवेन्द्र यादव

गोरखपुर। भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष चंचला शुक्ला के मार्गदर्शन में नगर पंचायत अध्यक्ष संजू सिंह की अध्यक्षता में नगर पंचायत अध्यक्ष सहजनवा संजू सिंह के आवास पर भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आयोजित राजमाता सिंधिया के जयंती पर पुष्पांजलि अर्पण किया गया।

समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रही है मातृशक्तियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया है। यहां पर पुलिस, शिक्षा ,चिकित्सा एवं प्राइवेट सेक्टर में अपनी सेवाएं दे रही तमाम महिलाओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित की गई महिलाओं में प्रियंका सिंह, सभासद ममता सिंह, विजयलक्ष्मी त्रिपाठी, प्रतिभा रावत ,नीलम सिंह ,शकुंतला सिंह ,किरण यादव ,आशा त्रिपाठी, प्रमिला सिंह, वंदना श्रीवास्तव ,अनिता पांडे, सरोज सिंह, स्टाफ नर्स कृति ,प्रेमलता आशा एवं उपस्थित महिलाओं को को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।उपस्थित महिलाओं को महिला सशक्तिकरण के बारे में जानकारी विधिवत दी गई।

उक्त अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष संजू सिंह सभासद प्रियंका सिंह प्रधानाध्यापिका शकुंतला सिंह एवं उत्तर प्रदेश पुलिस की महिला सिपाही नर्स चिकित्सक आशा बहाने शिक्षिका एवं बड़ी संख्याओं में महिलाएं उपस्थित रही।

*बेलघाट में अधेड़ को पीट कर लहुलुहान किया*

खजनी गोरखपुर।बीती शाम बेलघाट थाना क्षेत्र के कुंआं गांव के निवासी नीरज कुमार पुत्र रविन्द्र को उसी गांव के निवासी ब्रह्मदेव यादव पुत्र स्व. सरजू यादव और शंवरु यादव पुत्र सतई यादव ने पुरानी रंजिश में सुनसान स्थान पर घेर कर लाठी डंडे से मारपीट कर लहुलुहान कर दिया। गंभीर रूप से घायल नीरज कुमार का बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

घटना की लिखित सूचना नीरज कुमार के पुत्र प्रिंस कुमार के द्वारा बेलघाट पुलिस को दी गई।

थानाध्यक्ष बेलघाट इंस्पेक्टर अजय कुमार मौर्य के निर्देश पर पुलिस ने

मुकदमा अपराध संख्या 254 में धारा 323,504,506,341 और एससी-एसटी एक्ट की धारा 3(1)डी और 3(1) जी के तहत मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

*वीर सपूतों की स्मृति में बनेगा उपवन-प्रदीप शुक्ला*

गोरखपुर। पाली विकास खंड कार्यालय पर मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत ब्लॉक पाली के सभागार में गांव गांव से आयी हुई मिट्टी कलश संग्रह किया गया।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला ने कलश संग्रह कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि एकत्र हुई मिट्टी से वीर सपूतों को स्मृति में एक विशाल उपवन का निर्माण दिल्ली में होगा जिस पर हम सभी भारतीयों को इस पर गर्व है। विधायक ने स्वतंत्रता सैनानी शहीद परिजनों वं सफाई कर्मियों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष शिवचरन प्रसाद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख शशी प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम में वीडियो बृजेश यादव प्रधान संघ अध्यक्ष विश्वजीत सिंह,नरेंद्र शुक्ला,रमेश मद्धेशिया,राजेश त्रिपाठी,इ रमेंद्र मिश्रा अखिलेश त्रिपाठी, ऐडियो धर्मेंद्र कुमार, सचिव हेमन्त सिंह,अजित शुक्ला,रुचिता मिश्रा, सुनैना सिंह, तमाम भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे।

*मेडल और पुरस्कार पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे*

गोरखपुर। ग्राम पंचायत मिनवा में स्थित कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पिछले सप्ताह खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें से विजेता और उपविजेता टीम को ग्राम प्रधान दिनेश कुमार जायसवाल द्वारा मेडल और पुरस्कार स्वरूप काफ़ी और पेन का वितरण किया गया।

इस दौरान ग्राम प्रधान ने बच्चों ने के प्रतिभा को काफ़ी सराहा और उनके उज्जवल भविष्य की मनोकामना की।पुरस्कार विजेता पियूष ,महेंद्र,बेबी ,सविता , दीपू के साथ कई लोग रहे ।इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुरेन्द्र चौबे,ग्राम प्रधान दिनेश कुमार जायसवाल,गंगाशरण,अरविंद, करुणेश,साजिया,कनक ,सुमन,प्रियंका,संगीता,संतोषी के साथ सभी शिक्षक गण मौजूद रहे।

*पेड़ से लटकता मिला युवती का शव*

गोरखपुर। सहजनवां थाना क्षेत्र के नगर पंचायत घघसरा के वार्ड जगदीशपुरम् के मोहल्ला जगदीशपुर (गाही) में बीते गुरुवार की देर रात लड़की का शव नीम के पेड़ से लटका हुआ मिला है। उसकी पहचान मोहल्ला निवासी शालिनी 18 वर्ष पुत्री राजेश के रूप में हुई है।  मौके पर  पहुंची घघसरा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  

  शालिनी का शव भूरे रंग की छींटदार साड़ी के फंदे से घर के पास नीम की पेड़ से लटका हुआ था।  लोगों ने जब देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस  मामले की छानबीन में जुट गई है। मृत शालिनी  दो भाई तथा इसे लेकर दो बहन थी, जिसमें यह सभी से बड़ी थी।

उक्त संदर्भ में चौकी प्रभारी घघसरा अवधेश पाण्डेय ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।घर वालों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।

गोरखपुर में फिर दागदार हुई खाकी: गांजा तस्करी करते दरोगा साथी संग पकड़ा गया, नेपाल से गांजा मंगवाकर करता था सप्लाई

गोरखपुर में खाकी एक बार फिर दागदार हुई है। गोरखपुर पुलिस का दरोगा अपने साथी संग चरस तस्करी करते हुए पकड़ा गया है। उसके पास से शाहपुर पुलिस ने 33 किलो अवैध चरस बरामद किया है। दरोगा अपने साथी संग नेपाल से चरस मंगवाकर उसे यहां तस्करों को सप्लाई करता था। पकड़ा गया आरोपी दरोगा रविंद्र कुमार शुक्ला लखनऊ का रहने वाला है और वे यहां समन सेल में तैनात था।

इससे पहले वे महाराजगंज जिले में भी तैनात रह चुका है। जबकि, उसका साथी कुलवीर सिंह तिवारीपुर इलाके के सूरजकुंड कॉलोनी का रहने वाला है।

दोनों एक अटैची और एक पिट्ठू बैग में चरस भरकर स्कूटी से सप्लाई करने जा रहे थे। तभी असुरन पुल से नीचे उतरते ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। फिलहाल शाहपुर पुलिस ने दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

नेपाल से मंगाई थी गांजा की खेप

पुलिस की FIR के मुताबिक, इंस्पेक्टर शशि भूषण राय अपने साथी हमराहियों संग गश्त पर थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला गैंग चरस की सप्लाई करने नक्को बाबा शाह की मजार से होते हुए असुरान की तरफ जाने वाला है।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी शुरू कर दी। तभी एक स्कूटी पर सवार दो व्यक्तियों को आते देख जैसे ही पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, वे भागने लगे। लेकिन, पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर दबोच लिया।

अटैची और बैग में भरकर ले जा रहे थे गांजा आरोपियों की स्कूटी के आगे एक अटैची रखी थी। जबकि, पीछे बैठे शख्स ने पिट्ठू बैग ले रखा था। पुलिस ने जब अटैची और पिट्ठू बैग की तलाशी ली तो उसमें गांजा मिला। पुलिस ने गांजा अपने कब्जे में लेकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

स्कूटी चला रहे आरोपी की पहचान तिवारीपुर इलाके के सूरजकुंड कॉलोनी सिंह साहब का मकान के रहने वाले कुलवीर सिंह और पीछे बैठे आरोपी की पहचान लखनऊ के ओमनगर आलमबाग के रहने वाले रविंद्र कुमार शुक्ला के रुप में हुई।

बरामद गांजा का जब पुलिस ने वजन कराया था दरोगा रविंद्र सिंह के पास से पिट्ठू बैग में 10.490 किलोग्राम और कुलवीर सिंह के पास बरमद अटैची से 22.500 किलोग्राम यानी कि 33 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने बरामद गांजा को जब्त कर लिया।

तस्करों को करनी थी गांजा की सप्लाई पूछताछ के दौरान रविंद्र शुक्ला ने पुलिस को बताया, वो यूपी पुलिस में दरोगा है और अभी गोरखपुर पुलिस के समन सेल में तैनात है। इससे पहले वो महाराजगंज जिले में भी तैनात रहा है। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे नेपाल से गांजा मंगाकर यहां स्कूटी से तस्करों को सप्लाई करते हैं।

एक बाहर की पार्टी को गोरखपुर में गांजा की खेप सप्लाई करनी थी। लेकिन, इससे पहले पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

पहले भी कई बार लगा है खाकी पर कलंक हालांकि, खाकी के दागदार होने का गोरखपुर में यह कोई पहला मामला नहीं है। बल्कि इससे पहले भी मनीष गुप्ता हत्याकांड से लेकर कई मामलों में खाकी पर कलंक लगा है। जबकि, कई मामलों में क्राइम रोकने वाली पुलिस खुद क्राइम कर जेल भी गई है।

ऐसे में एक बार फिर दरोगा का चरस तस्करी में शामिल होने की बात सामने आते ही पुलिसवालों के पुराने कारनामों की भी चर्चा होने लगी है।

आइए, गोरखपुर पुलिस के कुछ चर्चित कारनामें जानते हैं, जिनमें पुलिस वाले ही जेल गए...

गोरखपुर में खाकी पर कलंक की लंबी है फेहरिस्त

केस:1

11 अक्टूबर 2022 को नीलामी की आड़ में बड़हलगंज थाने के दीवान ने कबाड़ी को 22 लावारिस बाइक बेच दी। संदेह होने पर थानेदार ने छानबीन शुरू की तो दीवान और व्यवसायी रंगेहाथ पकड़ लिए गए। पूछताछ में भेद खुलने पर SSP के निर्देश पर थाने के दीवान और आटो पार्ट्स विक्रेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बड़हलगंज थानेदार ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। व्यवसायी के गोदाम से पुलिस को 38 बाइक मिली, जिसमें 22 थाने से चुराई गई थी।

केस:2

खजनी इलाके के मऊधरमंगल गांव में बीते 24 जुलाई, 2022 को लखनऊ में तैनात सिपाही प्रमोद यादव ने अपने भाई एसएसबी जवान भागवान दास यादव के साथ मिलकर बवाल किया। प्रमोद यादव ने पिस्टल से दो लोगों को गोली मार दी।

पुलिस हत्या की कोशिश व अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज भगवान दास को जेल भेज चुकी है, जबकि प्रमोद यादव की तलाश में दबिश दे रही है।

केस:3

27 सितंबर 2021 को रामगढ़ताल इलाके के होटल कृष्णा पैलेस में कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या हुई थी। इस मामले में तत्कालीन इंस्पेक्टर जेएन सिंह, दरोगा अक्षय मिश्रा, राहुल दुबे, विजय यादव, सिपाही कमलेश यादव, प्रशांत सिंह हत्या के आरोपी बनाए गए थे। वर्तमान में सभी जेल में बंद हैं।

केस:4

21 जनवरी 2021 को स्वर्ण व्यापारी का अपहरण कर नौसड़ के पास 30 लाख रुपये की लूट हुई। पुलिस ने पर्दाफाश कर बस्ती में तैनात दरोगा धर्मेंद्र यादव, सिपाही महेंद्र यादव व संतोष यादव को गिरफ्तार कर लूटे गए जेवर व नकदी को बरामद किया था। जांच में यह भी पता चला कि पुलिसकर्मियों ने इससे पहले 80 लाख के जेवर भी लूटे थे। सभी जेल भेजे गए थे।

केस:5

4 मार्च 2021, को शाहपुर इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप के वीडियो वायरल होने के मामले में चौकी प्रभारी और सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।

इसके बाद इस मामले में तत्कालीन एसएसपी जोगेंद्र कुमार के आदेश पर पीड़िता के बयान के आधार पर चौकी इंचार्ज और सिपाहियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। सिपाहियों को जेल भी भेजा गया था।

केस:6

मार्च 2021 में गोरखपुर में VIP ड्यूटी में आए महराजगंज क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर विनोद यादव ने होटल में वेटर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म की कोशिश की है। लड़की की डिमांड न पूरी होने पर वेटर को कमरे में बंद कर उसके साथ गलत हरक कर दी। मैनेजर की सूचना पर देर रात होटल में पहुंची गोरखपुर की कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान उसने पुलिस के साथ भी खूब हंगामा किया।

केस:7

22 मई 2019 को वरिष्ठ मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. रामशरण श्रीवास्तव से दो लाख रुपये रंगदारी वसूलने के मामले में ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज रहे शिव प्रकाश सिंह और कथित पत्रकार प्रणव त्रिपाठी पर एफआईआर दर्ज की गई थी। मगर यह केस पुलिस ने नहीं दर्ज किया था। ना ही तब डॉक्टर को पुलिस पर भरोसा था।

डॉक्टर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर शिकायत की थी और उनके ही आदेश पर रातोंरात पुलिस हरकत में आई और केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की। पुलिस ने रुपये भी वापस कराए थे।

केस-8

18 दिसंबर 2017 को उरूवा थाने में तैनात रहे दरोगाओं पर अपहरण कर रंगदारी मांगने का केस दर्ज हुआ था। इस मामले में ट्रेनी दरोगा अभिजीत कुमार और रघुनंदन त्रिपाठी को गिरफ्तार किया गया था। आरोप था कि बिहार के गोपालगंज के छात्र एहसान आलम को धोखे से उसका दोस्त अफजल गोरखपुर लाया था फिर परिचित दोनों दरोगा की मदद से तीन लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी।

केस-9

2006 में कुशीनगर जिले के एक कारखाने में युवक की हत्या हुई थी। जिसका सिर काट दिया गया था। आरोप था कि सरकारी जीप का इस्तेमाल कर दरोगा निर्भय नारायण सिंह ने शव को गंडक नदी में बहा दिया था। इस मामले में आईजी के आदेश पर तब केस दर्ज हुआ था और बाद में दरोगा की गिरफ्तारी भी हुई थी। यह मामला भी काफी चर्चित रहा था। इसमें पूरी कार्रवाई आईजी की देखरेख में हुई थी।

केस:10

2000 में शाहपुर थाने में पूछताछ को लाए गए एक युवक की मौत हो गई थी। आरोप था कि एएसपी ने मारपीट की, इसमें थानेदार भी शामिल थे। पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस तत्कालीन थानेदार रहे संजय सिंह पर दर्ज किया था।

बाद में उनकी गिरफ्तारी की गई थी और जेल भेजा गया था। तब एसएसपी विजय कुमार यहां पर थे और उनके आदेश पर ही कार्रवाई हुई थी।