/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png StreetBuzz जमशेदपुर : चाकुलिया में एक साल के अंदर हाथियों के झुंड ने अबतक सात लोगो को मौत का घाट उतारा Jamshedpur
जमशेदपुर : चाकुलिया में एक साल के अंदर हाथियों के झुंड ने अबतक सात लोगो को मौत का घाट उतारा

चाकुलिया: कोल्हान के चाकुलिया वन क्षेत्र में हाथियों झुंड का तांडव लगातार जारी है,कभी हाथियों ने किसी को घायल कर दिया तो,कभी किसी को मौत का घाट उतार दिया हैं।

साथ ही खड़ी फसल को अपना भोजन बना रहा है।दूसरी ओर घर में रखे अनाज को अपना निवाला बना रहा है और घर को क्षति पूर्ति कर देते हैं जिससे आम नागरिक का हाथी के दहशत से जीना मुस्किल हो गया।

शाम होते ही ग्रामीण घर से बाहर नहीं निकलते हैं उन्हें भय बना रहता है कि ना जाने कब मौत बनकर हाथी कहीं खड़ा है। वन विभाग के टीम लगातार हाथियों को भगाने और उसे सुरक्षित जंगल पहुंचाने की प्रयास कर रही है, हाथियों को भोजन नहीं मिलने के कारण जहां-तहां हाथी भटक रहे हैं गांव क्षेत्र में घुस रहे हैं।

कभी बंगाल तो कभी झारखंड तो कभी उड़ीसा राज्य में झुण्ड बना कर हाथी आना- जाना कर रहे हैं।

चाकुलिया वन क्षेत्र के रेंजर दिग्विजय सिंह ने कहा कि वन विभाग की टीम हमेशा गाँव में घुसे हाथियों को भगाने और उन्हें सुरक्षित जंगल पहुंचाने का प्रयास हमेशा करती आ रही है, एक साल में अब तक 7 लोगों की हाथियों के कारण जान जा चुकी है, पीड़ित परिवारों को मुआवजा भी समय पर दिया जा चुका है, यह देखने को मिल रही है की जहाँ धान,महुआ और पानी की व्यवस्था है जहाँ हाथी को मिलती हैं वहां वह रुक जाते हैं।

जमशेदपुर में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के सुरक्षा में एक बड़ी चूक, कार्यक्रम के दौरान एक युवक चढ़ गया मंच पर, पुलिस ने घेरे में लेकर उसे भगाया

जमशेदपुर: बिष्टूपुर स्थित गोपाल मैदान में आयोजित आदि महोत्सव में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की सुरक्षा में एक बड़ी चूक का मामला सामने आया है।

सूचना के अनुसार इस समारोह के दौरान अचानक एक नशेड़ी युवक मंच पर चढ़ गया। हालांकि, बाद में पुलिस ने उसे घेरे में ले लिया और बाहर कर दिया।

कहा जा रहा है कि जिस समय युवक मंच पर चढ़ा था उस समय नशे में था हालांकि, पुलिस इससे इनकार कर रही है।

गोपाल मैदान में आदि महोत्सव समारोह को संबोधित करने के बाद राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मंच के सामने बैठे थे और कलाकार आदिवासी पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर रहे थे। तभी गीत पेश कर रही कलाकार ने पुलिसकर्मियों की तरफ इशारा करते कहा कि देखिए मंच पर कोई चला आया है। इसके बाद जवानों ने मंच पर चढ़े युवक को घेरे में ले लिया।

इस संबंध में पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी कौशल किशोर का कहना है कि इस घटना की जांच की जिम्मेदारी एएसपी को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।

जमशेदपुर के दौरे पर पहुंचे राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन, गोपाल मैदान में आयोजित आदि महोत्सव का किया भ्रमण


जमशेदपुर के दौरे पर पहुंचे राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने बुधवार को गोपाल मैदान में आयोजित आदि महोत्सव का भ्रमण किया. सबसे पहले राज्यपाल का आदिवासी महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. 

राज्यपाल में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासियों की संस्कृति एवं विरास्त बहुत समृद्ध है. एस प्रकार के आयोजन से आम लोगों को आदिवासियों की संस्कृति से जुड़ने का अवसर मिलता है. 

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आदिवासियों के कल्याण के लिए कइ योजनाएं चलाई जा रही है. किसी भी आदिवासी महिला एवं पुरुष को सरकारी योजनाओं को प्राप्त करने परेशानी हो तो वे मुझे सीधे पत्र लिख सकते है. 

इस आयोजन के लिए राज्यपाल ने केंद्रीय जनजाति मंत्री अर्जुन मुंडा की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है. 

उन्होंने कहा कि हमें भगवान बिरसा मुंडा एवं सिद्धो कान्हो से प्रेरणा लेनी चाहिए. राज्यपाल ने गोपाल मैदान में लगे विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया एवं कलाकारों एवं लोगों से बात की. इस अवसर पर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जमशेदपुर पहुंचने पर बाबूलाल मरांडी का किया गया भव्य स्वागत


भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जमशेदपुर पहुंचने पर सोमवार को आदित्यपुर ब्रिज पर बाबूलाल मरांडी का भाजपा महानगर के जिला अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में कार्यक्रताओं मे ढोल नगाड़ों सहित गगन भेदी नारों के साथ भव्य स्वागत किया गया.

 सबसे पहले बाबूलाल मरांडी ने आदित्पुर ब्रीज पर स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. 

जमशेदपुर पहुंचे बाबूलाल मरांडी पत्रकारों से बात करने इंकार कर दिया. उल्लेखनीय है कि राज्य भर में प्रदेश सरकार में भ्रष्टाचार को उजागर करने के उद्देश्य से बाबूलाल मरांडी द्वारा संकल्प यात्रा निकाली गई है. 

संकल्प यात्रा के क्रम में मंगलवार (10 अक्टूबर) को पोटका एवं जमशेदपुर पूर्वी एवं पश्चिमी विधान सभा में आयोजित सभा में लोगों को संबोधित करेंगे, वहीं बुधवार (11 अक्टूबर) को जुगसलाई विधानसभा के पटमदा एवं बोड़ाम में जनसभा को संबोधित करेंगे. आज के स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रुप से सुधांशु ओझा, संजीव सिन्हा, बबुआ सिंह, प्रदीप महतो, राकेश सिंह, मनोज राम, नीलू मछुआ, जितेंद्र राय, मंजीत सिंह, राजीव सिंह, प्रेम झा, अमित अग्रवाल, धर्मेंद्र प्रसाद, मोचीराम बाउरी, बिनानंद सिरका, अजीत कालिंदी समेत मंडलाध्यक्ष सुरेश शर्मा, रॉकी सिंह, बबलू गोप, अजय सिंह, हेमंत सिंह, दीपक झा, बिनोद राय, प्रशांत पोद्दार, राकेश कुमार, राजेश सिंह, बरजंगी पांडेय, अमरेंद्र पासवान, संदीप शर्मा बॉबी, संजय कुमार सिंह, चंचल चक्रवर्ती, रविन्द्र नाथ सरदार, हलधर दास, सुदीप कुमार डे, हेमेंद्र जैन, त्रिदेव चटराज, दीपक पॉल, पवन सिंह, सुनील सिंह मुंडा, शांतनु मुखर्जी, मंटू चरण दत्ता, प्रधान महतो समेत अन्य कार्यक्रता उपस्थित थे

जमशेदपुर: देश भर में मनाया जा रहा है आदि महोत्सव, की गई इसकी शुरुआत जमशेदपुर से

*

जमशेदपुर: देश भर मे जनजातीय उद्यामिता, शिक्षा, संस्कृति, व्यंजन एवं वाणिज्य कों बढ़ावा देने हेतु आदि महोत्सव का आयोजन देश भर मे किया जा रहा है, इसी के तहत शनिवार से जमशेदपुर मे इस महोत्सव की शुरुआत हुई.

जहाँ मुख्य अतिथि के रूप मे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा मौजूद रहे.

आदिवासी कल्याण मंत्रालय द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है, मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के अलावे जिले के सांसद विद्दूत वरन महतो, विधायक सरयू राय, टाटा स्टील के विपी चाणक्य चौधरी, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू समेत कई विभागिय अधिकारी एवं अतिथि मौजूद रहे, इस महोत्सव मे 165 स्टाल्स लगाए गए है जहाँ आदिवासी कला संस्कृति की झलक देखने कों मिलेगी.

 पारम्परिक तरीके से बनाये जाने वाले वस्तु यहाँ मुख्य आकर्षण का केंद्र है, इसमें देश के 28 राज्यों से ट्राइबल उत्पादों कों शामिल किया गया है, देश भर मे जनजातीय उत्पादों कों बढ़ाया देने हेतु भारत सरकार द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है, जमशेदपुर मे 7 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर तक लगातार यह आयोजन चलेगा, देश की राजधानी दिल्ली मे देश के प्रधानमंत्री ने आदि महोत्सव की शुरुवात की थी और उसके बाद देश भर मे इसका आयोजन किया जा रहा है.

 मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी के प्रयास से आज देश की जनजातीय वस्तुओं की मांग विदेशों मे भी बढ़ी है और इन जनजातीय कलाकारों कों एक नया आयाम मिला है, उन्होने कहा की यह आयोजन भारत की इतिहास को दर्शाता है. देश के तमाम सीमावर्ती इलाकों मे जनजातीय आदिवासी समुदाय के लोग निवास करते हैं और उन्ही के द्वारा ऐसे ऐसे वस्तुओं का निर्माण किया जाता है, जो आज देश भर मे और विदेशों मे भी काफ़ी पसंद किये जाते हैं.

 उन्होने तमाम शहर वासियों से इस महोत्सव मे शामिल होकर भारत की जनजातीय संस्कृति कों जानने की अपील भी की.

जमशेदपुर,जनजातीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव " का आयोजन

जमशेदपुर,जनजातीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव" का आयोजन शनिवार 7 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर तक किया जा रहा है।

 इसकी जानकारी क्षेत्रीय प्रबंधक शैलेंद्र कुमार राजू ने संवाददाता सम्मेलन में आज जमशेदपुर में दी।

 उन्होंने बताया कि इस "आदि महोत्सव" का उद्घाटन केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे। इस महोत्सव में लगभग 160 स्टाल लगेंगे। जिसमें 100 स्टॉल हस्तशिल्प के रहेंगे, जबकि 20 स्टॉल आदिवासियों के संस्कृति से जुड़े हुए शिल्प और 30 स्टॉल विभिन्न विभाग के मंत्रालय के रहेंगे।

 उन्होंने कहा कि 14 उत्पाद जिसमें बांस ,टेक्सटाइल, म्यूजिकल समान है, उनका आप जीवंत प्रसारण देख सकेंगे। इस कार्यक्रम में पूरे देश के जनजातीय समुदाय के लोग भाग लेने आ रहे हैं।

 झारखंड से 8 जनजाति अपने जीवंत कार्य करके दिखाएंगे। 10 दिन के इस "आदि महोत्सव" में प्रतिदिन शाम 6:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक झारखंड के 32 ट्राइब्स के नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे।

 उन्होंने बताया कि पूरे भारतवर्ष से जो सामान आ रहे हैं, उसे हम आठ वर्गों में बांट सकते हैं। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री के अलावा सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक सरयू राय सहित टाटा स्टील के वरीय पदाधिकारी भी शामिल होंगे।

पूर्वी सिंहभूम जिले के बिस्टुपुर पुलिस ने चोरी और छिनतई हुए मोबाइल को साइबर थाने की मदद से बरामद कर उसके सही मालिक के बीच वितरण किया

जमशेदपुर:आज पूर्वी सिंहभूम जिले के बिस्टुपुर थाने में चोरी हुए मोबाइल, छिनतई हुए मोबाइल, गुम हुए मोबाइल को पुलिस ने साइबर थाने की मदद से बरामद कर आज कुल 285 मोबाइल फोन का वितरण किया।

जिसमें 49 फोन ग्रामीण क्षेत्र के थे और उसका वितरण उसे क्षेत्र में किया गया।

जिले के वरीय आरक्षी अधीक्षक कौशल किशोर ने कहा कि पिछले 10 महीने में पुलिस प्रशासन द्वारा अब तक 1434 मोबाइल बरामद कर संबंधित व्यक्ति तक पहुंचाया गया है।

मोबाइल छिनतई करने वाले, चोरी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है। हमारी कोशिश रहती है कि पहले तो इस तरह की घटना ना हो और अगर हो गई तो जिला पुलिस के तरफ से व्हाट्सएप नंबर दिया गया है, जो हमारे साइबर थाना पुलिस द्वारा मोबाइल को रिकवरी किया जाता है।

उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रहती है कि हम ज्यादा से ज्यादा प्रयास कर आम जनता तक अपनी सेवाओं को पहुंचायें क्योंकि किसी भी घटना होने पर मदद के लिए सबसे पहले पुलिस को ही सूचना लोग देते हैं।

वहीं जिन लोगों को वापस मोबाइल मिला है ,उनका कहना था कि हमने तो उम्मीद छोड़ दी थी और हम जिला पुलिस के बहुत ही आभारी हैं। जिसके कारण हमें यह फोन वापस मिला है।

एलआईसी के स्वर्ण जयंती सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा-सरकार द्वारा परिसंपत्तियों को बेचने के कारण जबरदस्त असंतोष है


जमशेदपुर: आज देश में हर तरफ हर वर्ग में चाहे वह मजदूर वर्ग हो चाहे किसान, छात्र नौजवान व गृहिणी जबर्दस्त असंतोष का माहौल है ।

 अपने मुनाफे की हवस की पूर्ति के लिए पूंजीपति वर्ग द्वारा मेंहनतकशों के खिलाफ वर्गीय हमलों को लगातार तेज किया जा रहा है । इससे सामान्य लोगों के जीवन में गरीबी, बेरोजगारी, असमानता और बदहाली में भारी वृद्धि हुई है। 

परिसंपतियों को बेचने के जरिये रेलमार्ग, स्टेशन, हवाई अड्डे " केंद्र सरकार ने जो सीमित खर्च किए भी हैं तो उसके लिए भी धन राजकीय जुटाया गया है । राष्ट्रीय मौद्रिकीकरण के जरिये 6 लाख करोड़ रुपये की जमीन, बन्दरगाह ईंधन पाईप लाइन तथा सार्वजनिक क्षेत्र की अन्य परिसंपातियाँ बेची " जाएंगी ।

 सरकार पूंजी जुटाने के लिए अमीरों पर कर लगाने के बजाए इन्हीं साधनों का सहारा ले रही हैं सरकार उठ रहे हर सवाल को राष्ट्रवाद पर हमला करार देकर इसे छिपाने में लगी है । 

नव उदारवाद की उपज के रूप में बड़े ' पैमाने पर उपभोक्तावाद, बढ़ता लालच छल और धोखाधड़ी लोगों को और अधिक दुखी कर रहा है क्योंकि लोगों को अपने स्वयं के अस्तित्व के लिए एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करनी पड़ती है ।

1 राष्ट्रीयकृत बीमा उद्योग, चाहे वह एलआईसी हो या साधारण बीमा की सार्वजनिक कंपनियाँ इन नीतियों की मार से अछूती नहीं हैं । 

कड़े प्रतिरोध के बाबजूद भी आईपीओ के जरिये एलआईसी का विनिवेश किया गया, जो कहीं से भी देश के हित में हैं । एलआईसी आम जनता की छोटी घरेलू बचतों का संग्रहण कर एक ओर जहां आम जन को बीमा की सुरक्षा मुहैया कराती है, वहीं दूसरी ओर इस धन का इस्तेमाल देश के ढांचा गत विकास में किया जाता है । एलआईसी को सिर्फ एक व्यावसायिक नजर से देखना न्यायोचित नहीं है क्योंकि एलआईसी सिर्फ एक व्यावसायिक संस्था नहीं है, यह एक कल्याणकारी संस्था भी है ।

" आज महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है । सांप्रदायिक विभाजन के जरिये समाज में उन्माद और हिंसा को प्रोत्साहित किया जा रहा है । लगभग सभी संवैधानिक संस्थाएं विवादों में हैं । 

मेहनतकश वर्ग के द्वारा लंबे संघर्ष से प्राप्त अधिकार भी छीने जा रहें हैं । इसके खिलाफ देश के मजदूर किसान खेत मजदूर और मेहनतकश जनता का संग्राम ही इसका विकल्प । व्यापक एकता की शक्ति ही निजीकरण, उदारीकरण तथा कार्पोरेट सांप्रदायिक गठजोड़ की इस लूट के खेल के विरुद्ध जनपक्षीय विकल्प की दिशा तय कर सकती है और जनता को पीड़ा से राहत दे सकती है | एक बेहतर कल के निर्माण के लिए एकजुट संघर्ष ही मजदूर वर्ग एवं गरीब और आम जनता के पास उपलब्ध एकमात्र विकल्प है। 1

बीमा कर्मचारी संघ जमशेदपुर मण्डल अपने अखिल भारतीय संगठन ऑल इंडिया इन्श्युरेंस इम्प्लाईज़ एसोसियशन के नेतृत्व में सदैव वर्गीय एकता को बढ़ावा देता रहा है और समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर मेहनतकश जनता के हक के लिए लड़ता रहा है। 

आज जब हम अपना स्वर्ण जयंती सम्मेलन कर रहे हैं, तो इसी उम्मीद के साथ कि यह एकता और सहयोग हमें आने वाली चुनौतियों से लड़ने के लिए बल प्रदान करेगा ।

जमशेदपुर के मानगो गांधी मैदान से जुलूस ए मोहम्मदी रवाना हुआ,जिसमे हज़ारों की संख्यां में लोगों ने भाग लिया

जिसमें कई मस्जिद के इमाम एवं उलेमा के अलावा हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग

जमशेदपुर के मानगो गांधी मैदान से जुलूस ए मोहम्मदी रवाना हुआ जिसमें कई मस्जिद के इमाम एवं उलेमा के अलावा हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग अमन का पैगाम लेकर जुलूस में शरीक हुए हैं।

वहीं इस मौके पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता भी जुलूस में शामिल हुए

तंजीम अहल-ए-सुन्नत व जमात के द्वारा आयोजित जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर बड़े पैमाने पर मुस्लिम समाज के लोगो मैं जुलूस निकाला जुलूस का मुख्य केंद्र मानगो गांधी मैदान है जहा से हजारों की संख्या में अपने उलेमा और इमाम के पीछे मुस्लिम समाज के लोग निकल पड़े जिसका आखिरी पड़ाव धतकीडीह का सेंटर मैदान रहा इस मैदान में होने वाली तकरीर में लाखों लोगों का जुटान हुआ वही इस जुलूस में शामिल होने के लिए स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता भी धतकीदी जुलूस में शामिल हुए और मिलाद अन नबी के मौके पर सभी को मुबारकबादी दी और साथ-साथ यह भी कहा कि हम हिंदुस्तान में रहते हैं जहां सभी धर्म के लोग आपस में भाई-भाई हैं हमें चाहे वह पैगंबर साहब हो भगवान राम हो या कृष्ण भगवान हो सभी एक ही संदेश देते हैं आपस में प्रेम करो इसी संदेश को हमें मनाना चाहिए।

मिलाद अन नबी के मौके पर लोगों की खिदमत के लिए जगह-जगह पर शिविर लगाकर लंगर एवं विभिन्न प्रकार के खाद्य सामग्री का वितरण विभिन्न संस्थाओं द्वारा किया जा रहा था वही जुलूस में शामिल सभी लोग अपने हुजूर के अमन का पैगाम लोगों तक पहुंचा रहे थे जिला प्रशासन द्वारा पहले से जुलूस में डीजे एवं ट्रेलर पर पाबंदी लगा दी गई थी जहा सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में सभी धार्मिक स्थल के बाहर एवं चौक चौराहा में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस फोर्स की तनाती की गई थी।

जमशेदपुर, सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के चुनाव में विजय आनंद मूनका और उनकी पूरी टीम की हुई जीत, सुरेश सोंथालिया हारे।

 जमशेदपुर , सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव में टीम मूनका की जबर्दस्त जीत हुई है। अध्यक्ष विजय आनंद मूनका और महासचिव मानव केडिया समेत सारे पदाधिकारी जीतने में सफल रहे हैं।

सोंथालिया टीम का एक भी पदाधिकारी चुनाव नहीं जीत पाये है। खुद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुरेश सोंथालिया लगभग 500 वोटों के अंतर से हार गये हैं।

1698 वोटों में विजय आनंद मूनका को लगभग 1100 और सुरेश सोंथालिया को 600 वोट मिले हैं। सोंथालिया टीम की इस करारी हार ने सुरेश सोंथालिया की साख और प्रतिष्ठा को न केवल बट्टा लगाया है बल्कि चैंबर में उनकी किंगमेकर की छवि को भी नेस्तनाबूद कर दिया है।

इस अप्रत्याशित रिजल्ट पर सुरेश टीम में निराशा और हताशा है। उनके टीम के लोगों का कहना है कि यह फर्जी वोट के जरिए जीत हुई है और इस रिजल्ट को कोर्ट में चुनौती दी जाएगी।

88.8 प्रतिशत पड़े वोट: 

26 सिंतबर को हुई वेन्यू वोटिंग में कुल 639 वोट पड़े. इसके पहले तीन दिन की रिमोट ई वोटिंग में 1059 वोटरों ने मतदान किया था।

कुल 1912 वोटरों में से 1698 ने मतदान किया । इस तरह मतदान का प्रतिशत 88.8 रहा है। मंगलवार 26 सितंबर को सुबह 9 बजे से चैंबर की आम सभा हुई। इसके बाद 11 बजे से शाम 5 बजे तक वेन्यू ई वोटिंग हुई, जिसे लेकर चैंबर के सदस्यों में काफी उत्साह देखा गया।