साहिबगंज श्रीराम चौकी में हुवे शंकर तुरी हत्या कांड का 24 घंटे के अंदर उद्भेदन। 11 नाम दज आरोपों में एक गिरफ्तार।
साहिबगंज श्रीराम चौकी में हुवे शंकर तुरी हत्या कांड का 24 घंटे के अंदर उद्भेदन। 11 नाम दज आरोपों में एक गिरफ्तार।
साहिबगंज। जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत महादेवगंज, श्रीराम चौकी तुरी टोला में हुए शकंर तुरी हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटों के अंदर उद्भेदन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बतादे की बीते मंगलवार को 45 वर्षीय शंकर तुरी की गोली मारकर हत्या कर मौके से सभी आरोपी फरार हो गया था। 7 से 8 की संख्या में गए लोगों ने वहां मारपीट कर रहे थे इसी बीच शंकर तुरी बीच बचाव करने के लिए आए जिस पर गुस्सा आए आरोपियों ने उसके गर्दन में गोली मार दी जहां उसकी घटना स्थल पर भी मौत हो गई।
जिरवाबाड़ी ओपी में सदर एसडीपीओ ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि मामले में कांड संख्या 313/23 दर्ज कर मामले के उद्भेदन के लिए उनके नेतृत्व में टीम का गठन हुआ था। टीम ने पेशेवर व तकनीकी तरीके से अनुसंधान करते हुए एक आरोपी मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवगंज, गोढ़ी टोला निवासी गुडू सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसने अपने इकबालिया बयान में बमबम सिंह, सुखवा सिंह, धनसो सिंह, भीमा सिंह, भीमा का भाई पांडा सिंह, प्रदीप सिंह, पवन सिंह, नीरज मंडल, सोनू महतो, महादेवगंज, तीर टोला निवासी भरत यादव के वारदात में शामिल होने की बात कही।
छापामारी में जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी प्रणीत पटेल, मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश, राधानगर थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, पुअनि प्रीतम रंजन, राकेश कुमार, संदीप गुप्ता, सतीश कुमार सोनी, आरक्षी जेम्स हांसदा, प्रवीण कुमार शामिल थे।
Oct 06 2023, 16:39