झारखंड पुलिस एसोसिएशन का चुनाव संपन्न 78% निर्धारित समय तक डाले गए मत
झारखंड पुलिस एसोसिएशन का चुनाव संपन्न 78%
निर्धारित समय तक डाले गए मत।
साहिबगंज जिला झारखंड पुलिस एसोसिएशन का चुनाव सोमवार को संपन्न हो गया। मुख्य चुनाव अधिकारी शहर दुमका जिला पुलिस एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष किशोर कुणाल की देखरेख में पूरी चुनावी प्रक्रिया तय की गई।
सोमवार को पुलिस लाइन स्थित विवाह भवन में चुनाव पर्यवेक्षक सा झारखंड प्रदेश पुलिस एसोसिएशन के संयुक्त सचिव स्टीफन सोरेन एवं सहायक महामंत्री रहमान खान की देखरेख में संपन्न हुए चुनाव में 434 लोगों ने अपने मतों का प्रयोग किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी किशोर कुणाल ने बताया कि साहिबगंज जिले में कुल 543 मतदाता है जिम 74 हवलदार एवं 469 सिपाही शामिल है। सोमवार को संपन्न हुए चुनाव में दुमका जिला पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारी की अहम भूमिका रही जिसमें उपाध्यक्ष नवीन शुक्ला अंकेक्षक हवलदार सनोट मरांडी मंत्री डेविड हसदा संयुक्त सचिव राहुल मरांडी कोषाध्यक्ष अजीत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी दुमका जिला से साहिबगंज पहुंचकर चुनावी प्रक्रिया को संपन्न कराया। जिला चुनाव पदाधिकारी ने बताया कि निर्धारित समय सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक के बीच 434 आरक्षणों ने अपने मत का प्रयोग किया उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद मतगणना सोमवार रात 8:00 बजे से प्रारंभ हो जाएगी जो देर रात तक चलेगी।
Oct 02 2023, 23:27