/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png StreetBuzz सरकार द्वारा लागू शिक्षा और नौजवान विरोधी नीतियों को खारिज करने के लिए छात्र नौजवानों को संघर्ष करना होगा – शत्रुघ्न प्रसाद सिंह Begusarai
सरकार द्वारा लागू शिक्षा और नौजवान विरोधी नीतियों को खारिज करने के लिए छात्र नौजवानों को संघर्ष करना होगा – शत्रुघ्न प्रसाद सिंह

एआईएसएफ के 30वें राष्ट्रीय सम्मेलन के अंतिम सत्र को संबोधित करते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव व पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि एआईएसएफ के सदस्य भगत सिंह के बताए रास्ते पर चलने वाले हैं।

जब भगत सिंह को फांसी की सजा हुई और जेलर उन्हें अपने सेल से लाने गया तो वे एक किताब पढ़ रहे थे जिस किताब का एक पन्ना वह मोड़कर जेलर के साथ फांसी के फंदे को चूमने के लिए निकल पड़े। यह देखकर जेलर ने हंसते हुए कहा कि तुम्हें आज फांसी होगी तुम सदा के लिए अलविदा हो जाओगे।

इसके बाद भी तुम इस पुस्तक के पेज को मोड़कर ऐसे जा रहे हो कि इसे पुनः पढ़ने आओगे। भगत सिंह ने पलट कर जवाब दिया कि हम नहीं हमारे विचारों को मानने वाले भारत के नौजवान इस किताब को कभी ना कभी खोलेंगे और पढ़ेंगे

उपर्युक्त बातें ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के राष्ट्रीय सम्मेलन के तीसरे दिन शिक्षा पर आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा।

उन्होंने कहा कि आज हम सभी छात्र-नौजवानों को उस पुस्तक को पलट कर खोलने की जरूरत है भगत सिंह ने जिस पुस्तक को अधूरा छोड़ा उसे पढ़ने की जरूरत है और एआईएसएफ के साथी उस पुस्तक को खोलेंगे और पढ़ेंगे,हमें यह पूरी उम्मीद है। भगत सिंह के बताए रास्ते पर चलकर ही क्रांति आएगी। भगत सिंह ने सपना देखा था कि देश आजादी के बाद सभी को मुफ्त शिक्षा व योग्यता के अनुसार रोजगार मिलेगी, इस देश में कोई भी भूखे लंगे नहीं रहेंगे, सभी के लिए बेहतर स्वास्थ्य, कपड़ा- मकान का प्रबंध होगा। हमारा भारत खुशहाल होगा। खुशहाल भारत के लिए एआईएसएफ के लोगों को संघर्ष करना होगा।

भगत सिंह ने कहा था कि विचार कभी मरती नहीं है और क्रांति विचारों की शान पर तेज होती है। इसके लिए सबसे पहले हमें शिक्षा नीति 2020 को वापस करवाना होगा। यह नीति देश के अंदर छात्रों को शिक्षा से दूर करने और छात्रों को अशिक्षित बनाने का है। भगत सिंह का मानना था कि शिक्षित नौजवान ही बेहतर राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। हमें आशा उम्मीद है कि यह राष्ट्रीय सम्मेलन बेहतर भारत बनाने में एक मील का पत्थर साबित होगा। हम यहां से नए नेतृत्व का गठन कर व संगठन को सशक्त बनाकर केंद्र सरकार के तमाम छात्र नौजवान विरोधी एजेंडा हेतु को खारिज करने हेतू संघर्ष को तेज करेगें।

शिक्षा शास्त्री प्रिंस गजेंद्र बाबू ने कहा कि सरकार लगातार शिक्षा के मौलिक अधिकार को छीन रही है,

सिलेबस में बदलाव करके शिक्षा को अज्ञानता की और भेजने की साजिश की जा रही है इसके खिलाफ राष्ट्रीय सम्मेलन को विचार करने की जरूरत है।

ज्ञात हो कि ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के तीसरे दिन 4:00 बजे से दूसरा सत्र शिक्षा पर सेमिनार से शुरू हुआ।

सेमिनार की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभम बेनर्जी, एआईएसएफ के बिहार राज्य सचिव अमीन हमजा, राष्ट्रीय छात्रा संयोजिका संघमित्रा जेना की संयुक्त अध्यक्षमंडली ने किया।

इस दौरान राष्ट्रीय सचिवमंडल सहित राज्य संयुक्त सचिव शरद कुमार सिंह,सुधीर कुमार,उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र शुक्ला,अमरेश कुमार,सत्यम भारद्वाज,सुशील उमाराज,मोहित पासवान,बब्लू कुमार,मुकेश कुमार,अप्सरा कुमारी इत्यादि थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

राजद जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता मे हुई बैठक, बचे हुए प्रकोष्ठ अध्यक्षों का किया गया मनोनयन

बेगूसराय: आज दिनांक 1-10-23 रविवार समय 3:00 से बेगूसराय स्थित डॉक्टर लोहिया कर्पूरी आश्रम सह राजद जिला कार्यालय बेगूसराय में जिला अध्यक्ष मोहित यादव की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। 

इस बैठक में जिले भर के राष्ट्रीय जनता दल के नेता एवं कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने संगठन विस्तारीकरण पर विचार व्यक्त किया। 

वहीं कार्यकर्ताओं की सहमति से जिले में बचे हुए प्रकोष्ठ अध्यक्षों का मनोनयन किया गया जो निम्न प्रकार है 

1 आपदा प्रकोष्ठ साहेब पासवान

2 नगर निकाय अजय चंद्रवंशी 

3 किसान प्रकोष्ठ त्रिभुवन कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह

4 श्रमिक प्रकोष्ठ रामानंद प्रसाद यादव

5 दिव्यांग प्रकोष्ठ कृष्णानंद यादव

6 व्यवसायिक प्रकोष्ठ राजीव कुमार उर्फ गुड्डू

7 सैनिक प्रकोष्ठ अरुण कुमार यादव

8 शिक्षक प्रकोष्ठ गुलाब चौधरी

9 बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ प्रोफेसर विनोद कुमार चौधरी

10 ग्रामीण शिल्प कला प्रकोष्ठ अरुण शर्मा

11 झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ सुमन देवी

12 सांस्कृतिक प्रकोष्ठ इंद्रा देवी उर्फ इंदिरा देवी

13 स्वच्छ कार प्रकोष्ठ शंभू कुमार

14 व्यवसायिक प्रकोष्ठ महानगर जिला अध्यक्ष बुटन साह

15 चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉक्टर राजू कुमार

कार्यक्रम को संबोधित करने वाले में रामसखा महतो, जनार्दन यादव, अनिता चौधरी, मोहम्मद शुभान,राजीव यादव, सुरेंद्र पसवान, मदन रजक, त्रिभुवन राय,अर्जुन यादव,सुबोध कुमार चंद्रवंशी शामिल रहें।

वहीं कार्यक्रम में उपस्थित जिला के शिव शंकर सिंह चंद्रवंशी, कमल किशोर यादव, वीरेंद्र यादव, कैलाश यादव, सुनील यादव, जियाउर रहमान,राम तनुप यादव, अमरजीत सहनी, संजीत दास, मोहम्मद अब्दुल जब्बार, सिकंदर अली, रामेश्वर साहनी, धर्मेन्द्र रजक , गंगा राम महतो, रंधीर वर्मा, नित्यानंद यादव, धर्मेंद्र सिंह,मनोज यादव, विजय राय समेत काफी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित दिखाई दिए

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

गंगा में डूबने से छात्र की मौत, अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद नहाने के दौरान हुआ हादसा

बेगूसराय : जिले में अंतिम संस्कार में शामिल होने आए एक युवक की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना बछबाड़ा थाना क्षेत्र के झमटिया गंगा घाट की है। मृतक युवक की पहचान समस्तीपुर जिले के रहने वाले संजीत कुमार सिंह का बेटे अंकित कुमार(18) के रूप में हुई है। 

परिजनों ने बताया कि गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति का देहांत हो गया था। उसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अंकित झमटिया गंगा घाट पहुंचे थे। अंतिम संस्कार के बाद अंकित गंगा में नहाने गए इस दौरान उसका पैर फिसल गया वो गहरे पानी में डूब गया।

घटना की सूचना पर बछवाड़ा थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोर की मदद से शव का अंकित के शव को बरामद किया। 

बछवाड़ा थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया है कि दाह संस्कार में शामिल होने आए एक युवक की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। 

बताया जा रहा है कि मृतक अंकित कुमार 10वीं का छात्र था।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर सेंटर पर हंगामा, पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग

बेगूसराय : जिले में केंद्रीय चयन परिषद की ओर से सिपाही भर्ती के लिए परीक्षा सेंटर बनाया गया है। श्री कृष्ण महिला कॉलेज महाविद्यालय में अभ्यर्थियों को अंदर प्रवेश नहीं दिए जाने से गेट पर हंगामा हुआ। वहीं, हंगामा देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इससे अभ्यर्थी इधर-उधर भागने लगे।

प्रवेश नहीं मिलने से नाराजगी

केंद्रीय चयन परिषद द्वारा सिपाही भर्ती के लिए परीक्षा है। कुछ विद्यार्थियों को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। इसी से नाराज होकर अभ्यर्थियों ने गेट पर भीड़ लगा दिया। लगातार अंदर जाने की गुहार लगाते रहा। लेकिन वहां पर मौजूद कर्मी विद्यार्थियों का गुहार नहीं सुना। विद्यार्थियों का सब्र का बांध टूट गया। तो वह हंगामा करने लगा। हंगामा देख पुलिस ने वहां पर लाठी चार्ज शुरू कर दिया।

क्या बोले अभ्यर्थी

वहीं, अभ्यर्थियों का कहना है कि हम समय पर ही केंद्र पर पहुंचे थे। इसके बावजूद भी अंदर जाने को नहीं दिया। बेगूसराय में नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दो पाली में परीक्षा आयोजित की जा रही है। शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

दबंगों ने युवक को बेहरमी से पीट-पीट कर लाठी डंडे से किया अधमरा

बेगूसराय: दबंगों ने एक युवक को बेहरमी से पीट-पीट कर लाठी डंडे से अधमरा कर दिया। युवक को मारा समझकर खेत में छोड़कर दबंग मौके से फरार हो गया। परिजनों ने उसे इलाज के लिए उसे जगह से उठाकर बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कारण जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। 

यह पूरा मामला नीमा चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के कुसमहौत की है। घायल युवक की पहचान कुसमहौत गांव के रहने वाले राहुल कुमार के रूप में की गई है

परिजनों ने बताया कि दबंगों के द्वारा जबरन खेत में पशु छोड़ देता है। उसे जानवर के द्वारा खेत में लगे फसल को लगातार नष्ट करते रहता था। कई बार उसे दबंगों को जानवर छोड़ने से मना किया। लेकिन इसके बावजूद भी दबंगों ने सुनने को तैयार नहीं था। देर शाम भी दबंगों के द्वारा राहुल के खेत में जानवर छोड़ दिया।

 खेत में लगे सारा फसल जानवरों के द्वारा नष्ट किया जा रहा था। तभी इसका विरोध राहुल कुमार के द्वारा किया गया। इसी से नाराज होकर चार-पांच की संख्या में दबंगों ने उसे घेर लिया और लाठी डांटे से वेहरमी से पीट-पीटकर मारा समझ कर खेत में ही छोड़ दिया

इस घटना की सूचना राहुल के परिजनों को लगा। आनन फानन में परिजन खेत पर पहुंचकर घायल अवस्था में राहुल को उसे रस उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

फिलहाल इस घटना की सूचना परिजनों के द्वारा नीमा चंद्रपुरा थाना पुलिस को दी। मौके पर नीमा चंद्रपुरा पूरा थाने के पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुटी गई है

 बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में मोबाइल दुकान में हुई चोरी,सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

बेगूसराय में मोबाइल दुकान का एस्बेस्टस की छत काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चोर कीमती मोबाइल और टीवी लेकर फरार हो गए हैं। चोरो की करतूत दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।


घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के कॉल बोर्ड रोड सोना टॉकीज के पास की है। गुरुवार की रात एक मोबाइल स्टोर में एस्बेस्टस की छत काटकर घूस गए और सामान लेकर भाग गए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि फुलवरिया थाना क्षेत्र में यह चौथी चोरी की वारदात हुई है। पुलिस रात में गश्ती नहीं होने की वजह से लगातार चोरी की घटना हो रही है। स्थानीय लोगों ने दुकान के मालिक को चोरी की घटना की जानकारी दी। आनन-फानन में दुकानदार का दावा है कि करीब 10 लाख का सामान चोर ले गए हैं। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

पत्नी के प्रेमी को घर बुलाया फिर गोली मारकर की हत्या

बेगूसराय में एक युवक (30) की लाश खेत से मिली। गोली मारकर उसकी हत्या की गई है। मटिहानी थाना क्षेत्र के शकरपुर बखड्डा बहियार में शुक्रवार की सुबह युवक का शव मिला। पुलिस ने कुछ घंटों में ही इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को अरेस्ट कर लिया।

आरोपी की पत्नी का युवक से पिछले 10 सालों से अफेयर चल रहा था। युवक आरोपी के घर भी आता था। इसी बीच पति ने गुरुवार को पत्नी के साथ युवक को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इसके बाद उसने इस वारदात को अंजाम दिया।

मृतक की पहचान कटिहार के रमेश पासवान (30) के रूप में की गई। बेगूसराय के टुनटुन उर्फ नोन कुंवर (35) को पुलिस ने रमेश की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।

मटिहानी थाना अध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि रमेश और आरोपी टुनटुन की दोस्ती थी। वो टुनटुन के घर भी आता था। टुनटुन की पत्नी कटिहार की रहने वाली है। करीब 10 साल पहले दोनों की शादी हुई थी।

रमेश और टुनटुन की पत्नी का शादी से पहले से ही प्रेम-प्रसंग चल रहा था। टुनटुन को कुछ दिनों पहले ही इस बात की जानकारी मिली। इसके बाद से टुनटुन, रमेश को ठिकाने लगाने की योजना बनाने लगा।

टुनटुन ने रमेश को अपने घर बेगूसराय बुलाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां टुनटुन ने रमेश को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इसके बाद रात में टुनटुन ने गोली मारकर रमेश की हत्या कर दी और शव खेत में फेंक दिया।

पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो टुनटुन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। पूछताछ में टुनटुन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

उसने पुलिस को बताया कि उसकी शादी कटिहार जिले के काढ़ागोला जौनिया गांव में 10वर्ष पूर्व पूर्व हुई थी। उसी गांव का रमेश पासवान उसके यहां आता जाता था। रमेश पासवान से उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग चल रहा था।

इसी से खफा होकर टुनटुन ने उसकी हत्या गोली मारकर कर दी। जिस हथियार से गोली मारा गया, वह देसी कट्टा भी बरामद किया गया।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

एक को बचाने गई दूसरी युवती दोनों की डूब कर हुई मौत

बेगूसराय में पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो युवतियों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों युवती आपस में चचेरी बहन हैं। घटना आज सुबह खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के खोदावंदपुर प्रखंड के बजही तारा चौर की है।

दोनों की पहचान खोदावंदपुर पंचायत वार्ड-1 टोला बजही निवासी विनोद महतो की 19 वर्षीय शादीशुदा पत्नी मनीषा देवी एवं उसी टोला के भूषण महतो की 16 वर्षीय पुत्री कुंती कुमारी के रूप में किया गया है। कुंती इंटर की छात्रा बताई गई है।

परिजनों ने बताया कि मनीषा अपने 10 वर्षीय भाई हर्ष उर्फ बटोही एवं पड़ोसी कुंती कुमारी के साथ घास काटने चौर गयी थी। घास काटने के बाद चौर के पानी में घोंघा चुनने लगी। इसी क्रम में फिसल कर पहले कुंती गहरे पानी में चली गयी और डूबने लगी। कुंती को बचाने मनीषा भी पानी मे दौड़ पड़ी। नतीजा यह हुआ कि दोनों ही पानी में डूब गईं।

मनीषा और कुंती को डूबते देख हर्ष अपने घर आया एवं स्वजनों को जानकारी दी। परिवार और गांव के लोग भागे-भागे चौर में पहुंचे। दोनों को पानी से बाहर निकाला। दोनों को इलाज के लिए खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। डॉक्टरों ने देखते ही दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पीएचसी पहुंची खोदावंदपुर पुलिस ने दोनों शवों को आवश्यक कागजी प्रक्रिया करने के लिए पश्चात पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

परिजनों ने बताया कि मनीषा शादीशुदा है। इसी वर्ष मनीषा की शादी हसनपुर थाना क्षेत्र के शासन गांव में हुई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में किसान की बूढीगंडक नदी में डूबने से हुई मौत

बेगूसराय में शौच करने के दौरान पैर फिसल जाने के कारण बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया मामला नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा स्थित बूढ़ी गंडक नदी की है। मृतक व्यक्ति की पहचान पहसारा गांव के रहने वाले स्वर्गीय प्यार पंडित का 60 वर्षीय पुत्र बंगाली पंडित के रूप में की गई है।

परिजनों ने बताया कि देर शाम बुधी गंडक नदी के पास शौच करने के लिए गए थे। उन्होंने बताया कि शौच करने के ही दौरान पैर फिसल गया जिससे बूढ़ी गंडक नदी में जा गिरा। उन्होंने बताया कि बूढ़ी गंडक नदी में अधिक पानी होने के कारण बंगाली पंडित डूब गया। परिजनों ने बताया कि काफी देर रात तक बंगाली पंडित घर वापस नहीं लौटा तो उसे खोजबीन करने के लिए गए तो बूढ़ी गंडक नदी में तैरता हुआ लाश बरामद हुआ।

उन्होंने बताया कि इसकी सूचना नावकोठी थाना पुलिस को दी। मौके पर नावकोठी थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक बंगाली पंडित पैसे से किसान थे और खेती-बाड़ी कर कर पूरे परिवार को भरण पोषण करते थे

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय - बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा व सेटिंग करने वाले गैंग के 05 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

01 अक्टूबर को होनी वाली बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा / सेटिंग करने की योजना को पुलिस ने विफल किया है। गैंग के 05 सदस्य गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 33 वॉकी-टॉकी, 16 ब्लूटूथ डिवाईस, 06 मोबाईल, 136 एडमिट कार्ड एवं 02 लाख रूपया जप्त किया गया है। गैंग में सम्मिलित अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी जारी है।

बरामदगी / जप्ती:-

01 . नकद रुपया- 01 लाख 95 हजार

02 . वॉकी-टॉकी सेट- 33 पीस

03 . वाकी-टॉकी का डीवाईस -33 पीस

04 . इयरपीस-16 पीस (ब्लूटूथ)

05 . पेन ड्राइव -01 पीस

06 . मोबाईल- 06 पीस

07 . केन्द्रीय चयन पार्षद (सिपाही भर्ती) बिहार पटना द्वारा जारी प्रवेश परीक्षा पत्र -136

08 . इंडियन फिजिकल एकेडमी शंखाटोला एकम्बा, बेगूसराय का भरा हुआ फॉर्म – 73 पीस

09 . इंडियन फिजिकल एकेडनी शेखटोला एकम्बा, बेगूसराय का खाली फॉर्म -03 पीस

घटना का विवरण :- दिनांक 27.09.23 को गुप्त सूचना मिली की छौड़ाही ओ०पी० अंतर्गत दिनांक 01.10.23 को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा में नकल / फर्जीवाड़ा करने को लेकर सुनिल कुमार एवं विवेक सिंह अपने सहयोगी साथी के साथ मिलकर डीही वार्ड नं0-02 थाना-छौड़ाही अपने घर पर मिटिंग कर रहा है। साथ ही ये दोनो व्यक्ति नये युवकों को कोचिंग देने के बहाने अपने फर्जी इंडियन फिजिकल एकेडमी शेखा टोला एकम्बा (छौड़ाही) में एकेडमी चलाते है।

प्राप्त गुप्त सूचना पुलिस कप्तान बेगूसराय को दिया गया तथा निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी मझौल श्री श्याम किशोर रंजन के नेतृत्व में पु०नि० पवन कुमार ओ०पी० अध्यक्ष छौड़ाही सशस्त्र बल छौड़ाही ओ०पी० एवं जिला आसूचना इकाई की टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में घर से संदिग्ध स्थिति में भागने का प्रयास करते हुए चार व्यक्ति को पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर अपना- अपना नाम –

01 . सुनिल कुमार पे० रामकुमार यादव साध डीही वार्ड न0-02 थाना छौड़ाही ओ०पी० जिला- बेगूसराय

02 गुलशन कुमार पे० रामाश्रय पासवान सा० पनसल्ला वार्ड न0-06 थाना छौड़ाही जो०पी० जिला- बेगूसराय

03 . रामबाबु कुमार पे० नछत्र यादव सा0 डीही वार्ड नं0-02 थाना छोडाही ओ०पी० जिला- बेगूसराय

04 अभय कुमार पे० नवीन राम सा० सेखा टोला वार्ड नं0 06 थाना छौड़ाही ओ०पी० जिला बेगूसराय

05 बिट्टु कुमार पे० नवीन राय सा० शेखा टोला वार्ड नं0 07 थाना-छोडाही ओ0पी0 जिला- बेगूसराय बताया गया तथा पकड़ाये व्यक्ति एवं घर की विधिवत तलाशी लेने पर नगद 01 लाख 85 हजार रूपया बाकी टाकी सेट-33 पीस, वाकी टाकी का डिबाईस 33 पीस, इयरपीस (ब्लूटूथ 16) पीस,पेनड्राइव -01, मोबाइल- 06, केन्द्रीय चयन परिषद सिपाही बिहार पटना द्वारा जारी प्रवेश पत्र 136, इंडियन फिजिकल एकेडमी शेखाटोला, एकम्बा का भरा हुआ फार्म- 73 पीस एवं खाली फार्म-03 पीस बरामद करते हुए जप्त किया गया।

पुलिस टीम के द्वारा पकड़ाये अभियुक्तों से पूछ-ताछ के क्रम में सभी ने आगामी होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा/ सेटिंग करने की बात को स्वीकार किया तथा सुनिल कुमार के द्वारा बताया गया कि गुलशन कुमार, बिट्टू कुमार, रामबाबु कुमार एवं अभय कुमार सिपाही भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा में नकल / फर्जीवाड़ा करने हेतु इलेक्ट्रोनिक उपकरण लेने आये हुये थे एवं 01 अन्य सहयोगी साथी विवेक कुमार भी अपने घर पर सिपाही भर्ती परीक्षा कराये जाने संबंधित सामान को रखे हुए हैं पश्चात उक्त पकड़ाये अभियुक्तों के निशानदेही पर विवेक कुमार पे० अनिल सिंह सा० एकम्बा (छौड़ाही) के घर पर छापेमारी की गई तो फरार पाया गया तथा इनके घर से तलाशी में कई इलेट्रॉनिक उपकरण एवं परीक्षा फार्म से संबंधित दस्तावेज एवं डायरी प्राप्त किया गया। परीक्षा में फर्जीबाड़ा करने वाले गिरोह में सम्मिलित अन्य फरार अभियुक्तो के विरूद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है।

दर्ज काण्ड: खोदावंदपुर (छौड़ाही ओ०पी०) थाना काण्ड संख्या-* 274/23 दिनांक-28.09.23 धारा-419/420/467/468/471/120बी0 / 34 भा०व०वि०

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट