/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz मुजफ्फरपुर में डेंगू से पीड़ित मरीज की मौत, बिहार के स्वास्थ्य विभाग पर प्रशांत किशोर ने कसा तंज, कहा- 1200 गांवों में एक भी सरकारी अस्पताल नहीं muzaffarpur
मुजफ्फरपुर में डेंगू से पीड़ित मरीज की मौत, बिहार के स्वास्थ्य विभाग पर प्रशांत किशोर ने कसा तंज, कहा- 1200 गांवों में एक भी सरकारी अस्पताल नहीं

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में डेंगू से पीड़ित मरीज की मौत हो गई। जिले में डेंगू के पहले मरीज की मौत के बाद प्रशासनिक महकमे में चहलकदमी तेज हो गई है। इस मौत के बाद जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को एलर्ट जारी किया है। बिहार में बदहाल स्वास्थ्य विभाग पर प्रशांत किशोर ने तंज कसा है, वहीं पदयात्रा के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया है। 

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था के नाम पर कुछ है ही नहीं, तभी तो बताएंगे कि कुछ खराब या सही है। स्वास्थ्य के लिए लोग पूरी तरह से ग्रामीण चिकित्सकों और प्राइवेट सर्विस प्रोवाइडर पर आश्रित हैं। सीमावर्ती क्षेत्र अगर यूपी से लग रही है, तो लोग वहां जाकर इलाज करवा रहे हैं। बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था जिसमें सब सेंटर पीएचसी, सीएचसी का कंसेप्ट कहीं नहीं है। 1200 गांवों में कहीं भी एक भी सरकारी अस्पताल नहीं दिखा जहां बिल्डिंग है, डॉक्टर बैठे हुए हैं, मरीजों की भीड़ है, दवा लिखा और बांटा जा रहा है। ऐसा अभी तक हमें नहीं दिखा। बता दें कि इन दिनों प्रशांत किशोर मुजफ्फरपुर को मोतीपुर प्रखंड में पदयात्रा कर रहे हैं।

महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पारित होने पर बीजेपी महिला मोर्चा ने जमकर मनाया जश्न

मुजफ्फरपुर - बहुप्रतीक्षित महिला आरक्षण बिल 19 सितम्बर को लोकसभा में केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा पेश किया गया। इसको लेकर देश भर की महिलाओं में जश्न का माहौल है।इस बिल को लेकर मुजफ्फरपुर में भी जश्न का माहौल देखा जा रहा है। भाजपा महिला मोर्चा के बैनर तले महिलाओं ने इस बिल को लेकर शानदार तरीके से खुशी मनाई।

इस क्रम में बुधवार को भाजपा महिला मोर्चा ने आभार सभा का आयोजन कर महिला सशक्तिकरण की दिशा में केन्द्र सरकार द्वारा की गई इस ऐतिहासिक पहल के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया।

ढ़ोल-नगारे, गाजे-बाजे के साथ किया खुशी का इजहार 

भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष राशी खत्री के नेतृत्व में पार्टी से जुड़ी महिला नेत्री और कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में सामाजिक संगठनो से जुड़ी महिलाएं स्थानीय गौशाला रोड स्थित बाबा शक्तिनाथ मंदिर प्रांगण में जश्न मनाने पहुंचीं। सभी ने मंदिर में पूजा अर्चना उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिर्घायु होने की कामना की और एक दूसरे को गुलाल लगा कर और मिठाई खिलाकर महिला आरक्षण बिल पास होने की बधाई दी। इस दौरान महिलाओं ने आतिशबाजी भी की और खुशी का इजहार किया।

आभार सभा को संबोधित करते हुए भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष राशी खत्री ने 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' के लिए पीएम मोदी और केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा ये दिन महिलाओं के लिए बहुत ही ऐतिहासिक है देश की महिलाओं को लेकर इतना बड़ा निर्णय इसे महिलाएं कभी नहीं भूलेंगी की केंद्र सरकार ने उन्हें आगे आने का मौका दिया है। कहा कि इस बिल से आने वाले समय में महिलाओं को बड़ा उपहार मिलेगा. महिलाएं आगे आएंगी और महिलाएं बहुत अच्छा काम करेंगी। यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक फैसला है।

मौके पर पूर्व विधायक बेबी कुमारी ने कहा कि हमलोग बहुत खुश हैं। लंबे इंतजार के बाद आज महिलाओं को आरक्षण मिला है। हम लोगों को हमेशा हर क्षेत्र में पीछे रखा जाता था। राजनीति में भी महिलाएं बहुत ही मुश्किल से आगे निकलती हैं। राजनीति में महिलाओं के आने से फायदा होगा। महिलाओं की बात को अब हम लोग संसद तक अपने बल पर पहुंचा सकते हैं,उसके लिए हम लोग मोदी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं।

वहीं राष्ट्रीय महिला मोर्चा की सदस्य डाo ममता रानी ने कहा कि महिलाओं का उत्थान हो महिला सशक्त हों आगे बढ़े इस दृष्टि से यह बहुत ही सराहनीय कदम हैं। कहा कि बहुत लंबे समय से यह मांग उठ रही थी। देश या प्रदेश में महिलाओं की संख्या आधी है और लंबे समय से महिला आरक्षण को बढाने की मांग उठ रही थी कि इसे 33% किया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस फैसले के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी का आभार जिन्होंने संसद में महिला आरक्षण को मूर्त रूप दिया है। यह एक क्रांतिकारी कदम है जो भारतीय लोकतंत्र के सर्वांगीण विकास में सहायक होगा। 

इस दौरान मुख्य रूप से जिला महामंत्री धर्मेंद्र साहू, सचिन कुमार, जिला उपाध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद शंभु, अंकज कुमार, जिला मंत्री नचिकेता पाण्डेय मोर्चा अध्यक्ष विजय पाण्डेय, मोर्चा प्रभारी रविरंजन शुक्ला, आलोक कुमार राजा, मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, साकेत शुभम, प्रकोष्ठ संयोजक प्रोo विजय वर्मा, मंडल अध्यक्ष परिमल कुमार सहित कोमल कुमारी, डाo मोनालिसा, सुधा सिंह, ममता कुमारी, सोनी सिंह, मीना कुमुद, अंजू वर्मा, रूपा श्रीवास्तव, सुंदर देवी, अनिला जी गुड़िया मेहता, रामकली देवी, किरण कुमारी मौजूद रहीं।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

गणपति-उत्सव के दूसरे दिन अमर कथाशिल्पी मुंशी प्रेमचंद की प्रसिद्ध कहानी 'कफन' पर आधारित नाट्य मंचन के साथ,

लोकगायिका प्रिया मल्लिक के सुमधुर गायन से समां बांधा 

मुजफ्फरपुर, 20 सितंबर, 2023

राष्ट्रीय एकता एवं सामाजिक समरसता हेतु स्वराज्य के प्रणेता लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक द्वारा शुरू किये गये गणपति उत्सव के पावन अवसर पर रामदयालु सिंह कॉलेज, मुजफ्फरपुर के प्रांगण में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर स्मृति न्यास, दिल्ली द्वारा 19-28 सितंबर तक आयोजित किये जा रहे स्वराज्य-पर्व में भारतीय विद्या, साहित्य एवं संस्कृति समागम सह राष्ट्रीय पुस्तक मेला के दूसरे दिन की सांस्कृतिक संध्या में आज सर्वप्रथम नव संचेतन संस्था, मुजफ्फरपुर के रंगकर्मी कलाकारों ने प्रमोद कुमार आज़ाद के रूपांतरण एवं निर्देशन में मुंशी प्रेमचंद की कहानी 'कफ़न' पर आधारित नाटक की प्रभावशाली प्रस्तुति की। 

महान कथाकार मुंशी प्रेमचंद की प्रसिद्ध कहानी 'कफन' एक बहुस्तरीय कहानी है, जिसमें घीसू और माधव की बेबसी, अमानवीयता और निकम्मेपन के बहाने तत्कालीन समाज के सामन्ती औपनिवेशिक गठजोड़ की सामाजिक-आर्थिक संरचना, उसकी अमानवीयता और नृशंसता का प्रेमचंद ने हृदयविदारक चित्रण किया है। मंचित नाटक 'कफ़न' में कर्मकाण्डवादी व्यवस्था और सामन्ती औपनिवेशिक गठजोड़ वाले समाज की सच्चाई बेहद प्रभावी तरीके से उजागर होती है।

 कलाकारों के सशक्त अभिनय और संजय कुमार संजू के संगीत ने नाटक की मार्मिकता को सघन करने में प्रभावी भूमिका निभाई। नाटक दर्शकों के अन्तर्मन को गहराई तक झकझोरने में सफल रहा।

गणपति-उत्सव के दूसरे दिन की सांस्कृतिक संध्या की दूसरी और अंतिम प्रस्तुति के रूप में बिहार की सुप्रसिद्ध लोकगायिका प्रिया मल्लिक द्वारा मंत्रमुग्ध कर देने वाला गायन इस आयोजन और मुजफ्फरपुर के कलाप्रेमी दर्शकों की स्मृतियों में कलात्मक अनुभव के एक विशिष्ट क्षण के रूप में सदा ही अमिट रहेगा। सुश्री प्रिया मल्लिक ने अपने गायन की शुरुआत संस्कृत में रचित एक गणपति वंदना की सुमधुर प्रस्तुति से की। दूसरी गीत प्रस्तुति के रूप में उन्होंने गाइये गणपति जग वंदन शीर्षक प्रसिद्ध भक्ति गीत पेश किया, जिसने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 एक के बाद एक विविधरंगी भक्ति एवं लोकगीत प्रस्तुति से प्रिया मल्लिक ने अपनी प्रसिद्धि के अनुरूप ही गणपति-उत्सव में शामिल हज़ारों श्रद्धालुओं और श्रोताओं-दर्शकों को आध्यात्मिक रंग से सराबोर कर दिया। संयोजक संजय पंकज एवं सह-संयोजक अविनाश तिरंगा उर्फ ऑक्सीजन बाबा ने सभी आगन्तुक बंधुओं का स्वागत अभिनंदन किया

नाव हादसे में जान गवाने वाले पीड़ित परिजनों से मुलाकात किया BJP विधान परिषद नेता हरि सहनी,कही यह बात

बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में बीते दिन हुए नाव हादसे में जान गवाने वाले पीड़ित परिजनों से मुलाकात किया BJP नेता विरोधीदल विधान परिषद हरि सहनी ने , 

नाव हादसे में जान गवाने वाले लोगों के परिजनों ने रो रो कर बताया नाव हादसे की हक्कीत, 

 विधान परिषद में नेता विरोधीदल के हरि सहनी ने कहा कि इस इलाके के समस्याओं पर सरकार को ध्यान देना चाहिए सिर्फ जनप्रतिनिधियों की ही जिम्मवारी नही है बल्कि सरकार जिम्मेवारी समझ कर इस जगह पर पुल देना चाहिये , 

इसके लिये सरकार को लिखेंगे और सदन में भी इस बात को रखेंगे, इस नाव हादसे में 13 लोगों की जान चली गयी जिसमे अभी तक 7 बॉडी ही बरामद हुए है अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है , 

सरकार का अधिकार है कानून बनाना, लेकिन अगर वो जनता की आशा के खिलाफ हुआ तो जनता उन्हें ला देगी धरती पर : प्रशांत किशोर

मुजफ्फरपुर : जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि देश में 75 सालों में कितने साल से मोदी की सरकार है? अभी तो 9 साल ही हुआ है, क्यों घबरा रहे हैं? इंदिरा गांधी की सरकार थी तो उन्होंने संविधान की प्रस्तावना में जो परिवर्तन करना चाहा कर दिया। कई तरह के कानून बने। जो भी सरकार में आता है उसका अधिकार होता है कानून बनाना। लेकिन जनता का भी अधिकार है कि जिस बात पर आपको बहुमत दिया है अगर आप उनके लिए कानून बना रहे हैं वो उनकी आशाओं, अपेक्षाओं और भावनाओं के खिलाफ जाएगा तो जनता फिर उन्हें धरती पर ला देगी। 

 

नेता अगर लोगों की भावना के अनुरूप निर्णय लेंगे तो जनता आपके साथ खड़ी रहेगी, इसे एक कानून एक निर्णय एक पार्लियामेंट से मत जज कीजिए: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि छह महीने बाद चुनाव होंगे। अगर एक नई सरकार चुनकर आ गई तो फिर कह सकती है कि इसका नाम INDIA ही रहेगा। आज नहीं तो 5 बरस बाद जो भी सरकार आएगी वो कर सकती है। जनता की क्या भावना है, जनता क्या चाहती है आप और हम मत के द्वारा व्यक्त करते हैं। 

जो जनप्रतिनिधि पार्लियामेंट में चुन कर जाता है वही लोग तो निर्णय लेंगे। नेता अगर आपकी भावना के अनुरूप निर्णय लेंगे तो जनता आपके साथ खड़ी रहेगी। अगर वो आपकी भावना के अनुरूप निर्णय नहीं लेंगे तो उनको चुनाव हारना पड़ेगा। नई व्यवस्था आएगी उस चीज को करेक्ट कर देगी। आप इसे एक कानून एक निर्णय एक पार्लियामेंट से मत जज कीजिए।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

साहेबगंज प्रखंड में डेंगू के बढ़ते प्रकोप और टीकाकरण में पिछले पायदान पर रहने को लेकर सिविल सर्जन ने बैठक की, दिए कई निर्देश

मुजफ्फरपुर: जिले के साहेबगंज प्रखंड में डेंगू के बढ़ते प्रकोप और पिछले दो माह के अंदर टीकाकरण में पिछले पायदान पर रहने को लेकर आज को सिविल सर्जन डॉ. उमेश चंद्र शर्मा साहेबगंज सीएचसी पहुंचकर पदाधिकारियों,एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक की।

सी एस डॉ. शर्मा ने प्रखंड में टीकाकरण अभियान चलाकर लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश स्वास्थ्य कर्मियों को दिया। वही प्रखंड में डेंगू के बढ़ते प्रकोप और तीन डेंगू के मरीज मिलने पर चिन्हित गांवों में छिड़काव करवाने का निर्देश दिया।

उधर ए एन एम और स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि डेंगू से बचाव हेतु गांव गांव में जाकर ग्रामीणों को सावधानी बरतने की जानकारी दें ।

प्रखंड के नप के सलेमपुर में अमित कुमार 20 साल ,आशा पट्टी के सोनम कुमारी 13 साल और मनाइन के धीरज कुमार 35 साल को डेंगू बीमारी से पीड़ित पाया गया है।

बैठक के बाद सिविल सर्जन, जिला मलेरिया पदाधिकारी, भीडीसीओ,भीबीडीएस ने मनाइन गांव जाकर डेंगू से पीड़ित मरीज धीरज कुमार के घर पर छिड़काव करवाया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

संस्कृत शिक्षकों की हुई बैठक, सच्चिदानंद वैद्य ने राज्य सरकार पर लगाया यह बड़ा आरोप

मुजफ्फरपुर: आज दिनांक 19 सितंबर मंगलवार को संस्कृत शिक्षकों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों से आए हुए शिक्षकों ने अपना अपना विचार रखा।

इस बैठक की अध्यक्षता सच्चिदानंद वैद्य ने की। उन्होंने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार बिहार में सनातन धर्म को समाप्त करने हेतु मुस्लिम राज की स्थापना करना चाह रही हैं।

कहा कि जहां एक ओर मदरसा विद्यालयों की स्वीकृति वेतन भुगतान दिया जा रहा है। वहीं 43 वर्षों से चल रहे बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड अंतर्गत संस्कृत विद्यालयों की सुधी तक सरकार नहीं ले रही है।

माननीय उच्च न्यायालय पटना के आदेश का भी सरकार ने अनुपालन नही किया। सरकार के दोहरी नीति के तहत लोक सेवा आयोग में भी उर्दू भाषा के लिए ही नौकरी में जगह दिया गया है। जिसका विज्ञापन संख्या 2/2019 एवम 10/2023 को देखा जाए।

उन्होंने कहा कि अब इसलिए हिंदू संगठन एवं संस्कृत विद्यालयों के शिक्षक गण केंद्र में संसद भवन के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे और बिहार सरकार के विरुद्ध संस्कृत शिक्षक संघ के बैनर तले दिल्ली में विभिन्न जगहों पर भिक्षाटन करेंगे।

इस सभा में मुजफ्फरपुर से उपेंद्र ठाकुर,चंदन उपाध्याय, अमित कुमार, त्रिभुवन कुमार,ऋतिक वर्मा,विशाल कुमार,अजय कुमार सिंह, सुपौल से क्रांति कुमार बेगूसराय से सुनील पासवान राम नारायण सिंह गोपालगंज से इमामुम अंसारी ,सुशील पासवान शिवहर से भगवान लाल शास्त्री मोतिहारी से जामदार राय ,संजय कुमार बेतिया से देवेंद्र सिंह , राजेश यादव ,कृष्ण प्रसाद रोहतास से इसके अलावा विभिन्न जिलों से आए हुए सैकड़ो शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

आगामी 27 सितंबर 2023 को पटना स्थित संस्कृत शिक्षक संघ कार्यालय में पुनः बैठक किया जाएगा और केंद्र में जाने की तिथि निश्चित की जाएगी।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

नाव हादसे के पीड़ित परिजनों से मिले जाप सुप्रीमो पप्पू यादव : पार्टी के तरफ से तत्काल एक बड़ी नाव देने का किया एलान, सरकार से किया पुल निर्माण क

मुजफ्फरपुर : जाप सुप्रीमो पप्पू यादव मुजफ्फरपुर के गायघाट स्थित मधुरपट्टी और भटगामा पंचायत पहुंचे। जहां पिछले दिनों नाव दुर्घटना में मृतक के परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त किया। साथ में सभी परिजनों को 10-10 हजार की तत्काल आर्थिक सहायता मुहैया कराया। 

उन्होंने कहा कि यह घटना काफी दर्दनाक है। स्थानीय लोगों मे पुल निर्माण नही होने के कारण काफी आक्रोश है। सभी ग्रामवासीयों एवं क्षेत्रवासियों ने एक स्वर से बागमती नदी पर पुल निर्माण का मांग किया। जिस पर पार्टी के तरफ से तत्काल एक बड़ी नाव की प्रबंधन इस नदी पर करवाई जा रही है। जिससे तत्काल लोगों की सहायता एवं सेवा की जा सके। 

साथ में उन्होंने जिलाधिकारी से एवं पथ निर्माण के प्रधान सचिव एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से टेलीफोन पर वार्ता कर पूरे मामले से अवगत कराकर तत्काल पुल निर्माण पहल शुरू करने की मांग की। 

उन्होंने कहा कि आजादी के सत्तर वर्ष बाद भी पुल निर्माण कार्य नहीं होना हर घर तिरंगे के नारों से अमृत महोत्सव की परिकल्पना अन्याय जैसा है।

पप्पू यादव ने कहा कि यदि इस नदी पर पुल निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो जन अधिकार पार्टी लंबी लड़ाई के लिए विवश होगी।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश,सवर्ण प्रकोष्ठ अध्यक्ष राकेश कुमार गुड्डू,नगर अध्यक्ष प्रभात रंजन झा,मुकेश राय,धर्मेंद्र कुमार,श्याम राय, मो चांद,सुभाष ठाकुर, धनंजय सिंह,राजीव सिंह,निरंजन कुमार समेत कई प्रखंड अध्यक्ष,पदाधिकारी एवम भरी संख्या में कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित रहे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

चंपारण के चर्चित शटर कटवा गिरोह के कई सदस्यों को मुजफ्फरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार कई राज्य में दे चुके थे कई घटना को अंजाम

मुजफ्फरपुर : बिहार के कई जिला में दुकान घर और मॉल शो रूम को निशाना बनाने वाले पूर्वी चंपारण जिला के घोड़ासहन का चर्चित शटर कटवा गिरोह के 9 सदस्यों को शटर को काटने में इस्तेमाल सामग्री के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मुजफ्फरपुर जिले की विशेष पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए सभी को मुजफ्फरपुर और मोतिहारी में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपी का कई बड़ी घटनाओं में संलिप्तता की बात बताई जा रही है। 

बता दें कि गिरोह के 7 सदस्य को मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र से जबकि 2 को मोतिहारी से पुलिस ने पकड़ा है।

मामले की जानकारी देते हुए प्रभारी एसएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने कहा कि जिले में हाल में हुई चोरी की कई घटना को रोकने को लेकर पुलिस की एक विशेष टीम ASP टाउन अवधेश दीक्षित के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जिसमे चर्चित शटर कटवा गिरोह के 9 सदस्य पकड़े गए हैं। 

बताया कि सभी लोकल इलाके में रहकर पहले रेकी करते थे और फिर होटल में रुक कर अपने गिरोह के सदस्य के साथ बड़े दुकान, घर, मॉल और शो रूम को निशाना बनाने का काम करते थे। जिसे पुलिस ने पकड़ा है। जिले में इस कार्रवाई से ऐसी घटना को रोकने में मदद मिलेगी। 

पकड़े गए गिरोह के द्वारा बिहार के कई जिला के साथ ही नेपाल असम और उत्तर प्रदेश के लखनऊ में चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाने के मामले थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में मरीज के मौत के बाद हंगामा, अस्पताल कर्मियों पर मारपीट और छीनतई का परिजनों ने लगाया आरोप

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के जुड़न छपरा स्थित फुलार हॉस्पिटल में उस समय हंगामा शुरू हो गया जब इलाज के लिए भर्ती वैशाली जिले के गोरौल की एक महिला की मौत हो गई। 

परिजनों के अनुसार दो दिनों से इलाज के लिए महिला अस्पताल में भर्ती थी। जिसके बाद अचानक तबियत बिगड़ने के बाद आज सुबह से ही वेंटिलेटर पर रखा गया था और डॉक्टर के द्वारा यह कहा गया था कि मरीज से परिजन को मिलने दिया जाएगा। लेकिन महिलाएं जो उनके परिजन थे। वह मिलने की आस में शाम तक बैठी रही और कहती रहीं लेकिन अस्पताल कर्मियों ने मिलने नहीं दिया। 

थक हारकर कई महिला विरोध करने लगी और कहीं कि मरीज हमारा है मिलने क्यों नहीं दीजिएगा और इसकी सूचना अपने अन्य रिश्तेदार और परिजनों को दे दी। जिसके बाद काफी संख्या में रिश्तेदार और अन्य लोग अस्पताल आ पहुंचे। फिर अस्पताल के कर्मियों के द्वारा एक व्यक्ति को ऊपर जाकर मिलने की इजाजत दी। 

परिजन जब मरीज को देखने पहुंचे तो देखा कि मरीज की मौत हो चुकी है। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। फिर देखते ही देखते फुलार अस्पताल के निजी सुरक्षा गार्ड्स और बाउंसर को बुलाकर अस्पताल प्रशासन जबरन सभी परिजनों को धक्का मुक्की कर डंडे के बल पर मारपीट कर अस्पताल से बाहर निकाल दिया। इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस पदाधिकारियों को दी।  

परिजनों ने आरोप लगाया कि इस तरह के गुंडागर्दी अगर अस्पताल प्रशासन करेगा तो आम जनता धरती पर कहे जाने वाले भगवान पर भरोसा कैसे करेगा।  

वहीं पूरे मामले ब्रह्मपुरा थानेदार की पुलिस ने कहा की अस्पताल में मरीज के मौत के बाद हंगामा की सूचना मिली है। पुलिस जांच पड़ताल कर विधि संवत कठोर कार्रवाई करेगी। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी