60 करोड़ की लागत से बनेगी मिर्ज़ाचौकी से राजमहल मुख्यमार्ग जर्जर सड़क :- राजमल विधायक अनंत ओझा
60 करोड़ की लागत से बनेगी मिर्ज़ाचौकी से राजमहल मुख्यमार्ग जर्जर सड़क
साहेबगंज/ मिर्ज़ाचौकी -साहेबगंज होकर राजमहल नया बाजार की सड़के अत्यंत जर्जर हो गयी है ।कई जगह कई फ़ीट गढ्ढे हो गए हैं ।इस मुख्यमार्ग की जर्जर सड़क निर्माण को लेकर राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने झारखंड विधानसभा में भी कई बार उठाया है ।राजमहल भाजपा व समाज संगठन द्वारा इस सड़क के निर्माण की माँग की जाती रही है ।राजमहल विधायक अनंत ओझा ने पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार से मिलकर लोगो को आवागमन में हो रही कठिनाइयों से अवगत कराया। विधायक के पहल के बाद एनएच के द्वारा पथ निर्माण विभाग को प्राक्कलन बनाने को कहा गया था। इसके आलोक में पथ निर्माण विभाग ने एनएचएआई को 80 करोड़ का प्रस्ताव दिया था, अधिक राशि होने के आपत्ति के बाद इस प्रस्ताव को वापस कर दिया गया था । मामले की जानकारी राजमहल विधायक को होने के बाद,राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने सभी सम्बंधित उच्च अधिकारी से मिलकर एवं पत्र के माध्यम से शीघ्रतर निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की। जिसके आलोक में एनएचएआई के परियोजना निदेशक ने विधायक को जानकारी दी कि 60 करोड़ की लागत से जर्जर सड़क की निर्माण कार्य का रांची स्थित क्षेत्रीय अधिकारी से अनुमोदन कराकर एनएचएआई मुख्यालय कल प्रस्ताव भेज दिया गया हैं ,वहां से स्वीकृति मिलते ही पथ निर्माण विभाग के माध्यम से निविदा प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।विधायक राजमहल अनंत ओझा ने विभागीय अधिकारियों को शीघ्रतर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य को शुरू करने को कहा ।
Sep 20 2023, 20:01