विधायक के अनुशंसा पर 1 करोड़ 48 लाख की योजनाओं को मिली स्वीकृति आस्था का केंद्र माँ वायसी स्थान में होगा शेड का निर्माण...
विधायक के अनुशंसा पर 1 करोड़ 48 लाख की योजनाओं को मिली स्वीकृति आस्था का केंद्र माँ वायसी स्थान में होगा शेड का निर्माण...
साहेबगंज:- राजमहल विधायक अनन्त ओझा के अनुशंसा पर राजमहल विधानसभा क्षेत्र के साहेबगंज,राजमहल,उधवा प्रखंड में 1 करोड़ 48 लाख की विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति मिली हैं। जिसमे साहेबगंज नगर परिषद क्षेत्र स्थित आस्था का केन्द्र माँ वायसी मंदिर के सामने मुख्य मार्ग तक 25 लाख 85 हजार 3 सौ की लागत से शेड का निर्माण होगा। जिससे पूजा व शादी विवाह करने आए लोगो को राहत मिलेगी। वही साहेबगंज सदर प्रखंड अंतर्गत गंगा प्रसाद पूरब पंचायत के शोभनपुर भट्टा स्थित काली मंदिर के आगे हनुमान मंदिर पथ में ढक्कन सहित नाली और पीसीसी पथ का निर्माण। साहेबगंज प्रखंड के हाजीपुर पश्चिम पंचायत अंगर्गत डीहारी गांव के उत्तर स्थित तालाब में सीढ़ी घाट का निर्माण एवं सौदर्यीकरण होगा। वही राजमहल प्रखंड के पंचायत कसवा एनएच-80 RQS कम्पनी से काला पत्थर गांव तक 24 लाख 89 हजार की लागत से पथ का निर्माण होगा। उधवा प्रखंड के सूतियारपारा पंचायत के पीडब्ल्यूडी पथ से निर्माणधीन वन विभाग के टावर तक 24 लाख की लागत से 15 फ़ीट चौड़ा पीसीसी पथ निर्माण। सूतियारपारा पंचायत के छोटा भैंवरा गांव में दीपेन साह के घर तक 21 लाख की लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण। राधानगर पंचायत के हॉस्पिटल चौक में एलईडी मास्क लाईट का निर्माण। राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने बताया कि जल्द इन सभी योजनाओं का निविदा प्रक्रिया पूरा करके काम प्रारंभ होगा। उन्होंने ने कहा लम्बे समय से इन योजनाओं की मांग क्षेत्रवासियों द्वारा की जाती रही हैं जो कि अब पूरा हो गया।
Sep 20 2023, 18:45