*उरी हमले में शहीद हुए जवानों को दुर्गा इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र छात्राओं ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि*
रायबरेली।नगर के जवाहर विहार कॉलोनी स्थित दुर्गा इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र छात्राओं ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में हुए हमले की सातवीं बरसी पर शहीद जवानों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। छात्र छात्राओं ने पोस्टर एवं स्लोगन के माध्यम से शहीद जवानों को नमन किया।
कक्षा 9 की छात्रा अंजली तिवारी ने सीमा पर सुरक्षा देते हुए जवान का छायाचित्र बनाया। कक्षा 6 की छात्रा निदा हबीब ने तिरंगे को सलामी देते हुए जवान का चित्र बनाया। दिव्यांशु शुक्ला ने उरी हमले के बाद की गई सर्जिकल स्ट्राइक का चित्रांकन किया। बच्चों द्वारा बनाए गए पोस्टर्स को अत्यंत सराहा गया।
विद्यालय के छात्र छात्राओं जिसमें कक्षा 5 के छात्र आर्यन चौहान,कक्षा 8 की छात्रा नित्या पांडेय,रितिका विश्वकर्मा,आरजू मौर्य,कृष मौर्या , कृतिका मौर्या, प्रतिमा द्विवेदी, विकास राजभर, रजनीकांत तिवारी ने शहीदों को अपने पोस्टर व स्लोगन के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय के शिक्षकों व छात्र छात्राओं ने एक मिनट का मौन रखते हुए भारत माता की जय के नारे लगाए। विद्यालय की को- आर्डिनेटर किरनबाला ने बच्चों द्वारा किए गए प्रयास को शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि का प्रतीक बताया। प्रधानाचार्या रितु शुक्ला ने देश के प्रति सच्ची सेवा भावना से कार्य करने हेतु बच्चों को प्रेरित किया।
Sep 18 2023, 21:21