4 अक्तूबर को प्रदेश की राजधानी लखनऊ महापंचायत में पहुंचने का किया आह्वान
मुजफ्फरनगर। मोरना ब्लॉक क्षेत्र के गांव बहुपूरा में विपिन सहरावत के आवास पर भारतीय किसान यूनियन तोमर की सभा का आयोजन किया गया ।
जिसमे भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर सहित पदाधिकारियों का पटका पहना कर जोरदार स्वागत किया वहीं चौधरी संजीव तोमर ने कहा की एकता से बढ़कर कोई ताकत नहीं होती किसान संगठित होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करे भारतीय किसान यूनियन तोमर पिछले कई वर्षों से किसान के अधिकारों व सम्मान की लड़ाई लड़ रहा है आज के इस दौर में बढ़ती मंहगाई से किसान मजदूर त्रस्त है एक ही उत्पाद पर तीन चार बार महंगा टैक्स लेने से महंगाई बढ़ रही है और उन्होंने कहा की बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में किसानो की फसलें तबाह और बर्बाद हो चुकी है किसान अपने परिवार की गुजर बसर केसे करेगा हम सरकार से गन्ने का भाव 450 प्रति कुंतल की माग कर रहे है किसानो को अपनी फसलों के उचित दाम मिलने चाहिए।
वही चौधरी संजीव तोमर ने बताया की किसानो की समस्याओं को लेकर आगामी 04 अक्टूबर को लखनऊ में महापंचायत का आयोजन किया जाएगा इस के लिए किसान तैयारी करें।
सभा के बाद विपिन सहरावत को संगठन में महानगर अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौंपी गई और CASF रोड सेफ्टी का सराहनीय कार्य कर रही टीम को चौधरी संजीव तोमर द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन त्यागी, जिला उपाध्यक्ष चंदन त्यागी, युवा जिला उपाध्यक्ष सोनू चौधरी, तहसील प्रभारी तबरेज आलम, पुरकाजी ब्लॉक अध्यक्ष अजय त्यागी, मुजफ्फर चौधरी, दीपक कमांडो वर्मा, डॉ नियाज़ अली, मास्टर बिजेंदर उपाध्याय, उदेश चौधरी, सोनहनवीर सिंह, आदि उपस्थित रहे।
Sep 18 2023, 21:01