/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png StreetBuzz *13 साल बाद मिला दो मुक बधिर बालिकाओं को अपना परिवार----* Vicky kumar tanti
*13 साल बाद मिला दो मुक बधिर बालिकाओं को अपना परिवार----*

13 साल बाद मिला दो मुक बधिर बालिकाओं को अपना परिवार----

बाल कल्याण समिति साहिबगंज और पूर्व बाल कल्याण समिति, पटना के सहयोग से जिरवाबाड़ी थाना कांड संख्या 265/12 से संबंधित दो मूक वधिर बालिकाओं को आज अपना परिवार मिल गया।

इन बालिकाओं में एक बालिका की मौसी जुडिशल मजिस्ट्रेट झारखंड में कार्यरत हैं। पिछले 15 दिनों से लगातार उनके परिवार की खोज की जा रही थी।

पिछले दिनों पूर्व बाल कल्याण समिति सदस्य संगीता कुमारी, पटना ने बाल कल्याण समिति साहिबगंज से संपर्क किया और बताया कि दो मुक बधिर बालिकाएं हैं जो पिछले 13 वर्ष से अपने परिवार से बिछुड़ गई हैं और पटना में आवासित हैं ।

उसके बाद बाल कल्याण समिति साहिबगंज के सदस्य डॉ सुरेंद्रनाथ तिवारी ने उन बालिकाओं से संबंधित जानकारी इकट्ठा करनी शुरू की और पता चला कि एक बालिका का घर दुमका और दूसरी का पाकुड़ है।

उनके पूर्ण पता स्थानीय दिव्यांग विद्यालय से प्राप्त किया गया यहां के विद्यालय का फोटो उन बच्चों को दिखाया गया उन लोगों ने सभी कुछ पहचान लिया।

उनके परिवार की खोजबीन की गई और परिवार से संपर्क होने के बाद उन्हें पटना भेजा गया जहां उन्हें उनके बच्चे आज मिले । बच्चे और उनके परिवार के आंखों में खुशियों के आंसू थे।

बताते चले इस केस की सीआईडी जांच भी की गई थी । स्थानीय वान उडेन बधिर विद्यालय को संचालित करने वाले और संस्थापक उदय मरांडी की मृत्यु के बाद कई परेशानियों को झेलने के दौरान बच्चे जहां-तहां भटक गए थे उसी क्रम में यह दो बालिकाएं साहिबगंज से भटककर पटना पहुंच गई थी।

कई बच्चों के गुम होने की सूचना के बाद इस केस की जांच सीआईडी के द्वारा किया गया था। बच्चियों को मिलने के बाद उनके परिजन मे काफी उत्साह है वहीं बच्चिया भी काफी खुश है।

भारत का सर्वोच्च न्यायालय व राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विचाराधीन कैदी समीक्षा के तहत विशेष अभियान 2023 शुरू किया

भारत का सर्वोच्च न्यायालय व राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विचाराधीन कैदी समीक्षा के तहत विशेष अभियान 2023 शुरू किया

भारत का सर्वोच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति संजय किशुन कौल के मार्गदर्शन में, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने विचाराधीन कैदी समीक्षा समिति के तहत विशेष अभियान 2023 शुरू किया।माननीय न्यायमूर्ति ने वर्चुअल मोड पर इस अभियान का उद्घाटन किया। माननीय न्यायाधीश और डालसा के दिशानिर्देशों के अनुसार समिति विचाराधीन कैदी के मामले पर विचार करेगी और उपयुक्त मामलों में जमानत पर विचार हेतु संबंधित न्यायालय को संदर्भित किया जयेगा। डीएलएसए साहिबगंज के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने कहा है कि प्रत्येक कैदी के मामले को तेरह बिंदुओं पर विचार किया जाएगा और यदि किसी भी बिंदु पर मामला सही पाया जाता है,फिर उसे जमानत के लिए संबंधित न्यायालय में भेजा जा सकता है। यह अभियान 20 नवंबर तक चलेगा। विचाराधीन कैदियों के उपयुक्त मामलों की पहचान के लिए जिला जेल साहिबगंज और उप कारा राजमहल में व्यापक शिविर आयोजित किए जाएंगे।कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, उपायुक्त रामनिवास यादव, पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम, सचिव डीएलएसए साहिबगंज उक्त समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

*15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक कचरा मुक्त भारत से संबंधित जिला स्तरीय एकदिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन*

15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक कचरा मुक्त भारत से संबंधित जिला स्तरीय एकदिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

साहिबगंज समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अंतर्गत कचरा मुक्त भारत अभियान से संबंधित ज़िला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे बताया गया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक जिले में गांव, पंचायत, शहर, निकाय स्तर पर चलाया जाएगा। अभियान की सफलता हेतु समन्यवय बनानी है। वही मुख्य बिंदुओं पर चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया।बताया गया कि स्वच्छता ही सेवा 2023 अभियान का विषय कचरा मुक्त भारत है जिसका फॉक्स साफ सफाई और सफाई मित्र के कल्याण पर आधारित है पिछले वर्षों की तरह स्वच्छता गतिविधियों की भावना स्वैच्छिकता श्रमदान है। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान का लक्ष्य जिले के दोनों क्षेत्र यथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, गंगा तट, पर्यटन स्थल, बर्ड सेंचुरी, ऐतिहासिक स्मारक, विरासत स्थल, नदी का किनारा, घाट, नालियां इत्यादि सार्वजनिक स्थलों को व्यापक स्तर पर स्वच्छ करना है। अपशिष्ट प्रबंधन,एकल प्लास्टिक के न उपयोग के लिए भी प्रेरित करना।

बैठक के दौरान जिला प्रखंड गांव में वैसे जगह जहां पूर्व में कचरा जमा हो वैसे चिन्हित स्थलों के साथ सफाई करना के विषय में चर्चा करते हुए उपायुक्त राम निवास यादव ने संबंधित प्रखंड विकास अधिकारी एवं सीडीपीओ को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने कार्यालय एवं जहां कचरा संग्रहित किया जाता हो ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित कर साफ सफाई करना सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने पाम्पलेट आदि का वितरण करने पोस्टर,होर्डिंग लगाने वृक्षारोपण अभियान चलाने स्वच्छता प्रतिज्ञा, स्वच्छता दौड़ के आयोजन करने का भी निर्देश दिया। जहां नेहरू युवा केंद्र,एनसीसी एवं एनएसएस को इससे जोड़ने का निर्देश दिया।

कार्यशाला के दौरान गंगा घाट एवं जल निकायों में अपशिष्ट प्रबंधन करते हुए साफ सफाई अभियान चलाने एवं वृक्षारोपण आदि करने का निर्देश दिया गया। वही सार्वजनिक स्थल जैसे है बाजार आदि एवं ग्रामीणों को जागरूक करने आदि पर विचार किया गया।कार्यशाला के अंतर्गत उपायुक्त श्री यादव ने स्वच्छ एवं विकसित देश राज्य जिला गांव वार्ड की परिकल्पना को सच करने हेतु एवं स्वच्छता के प्रति अपना कर्तव्य को समझने हेतु शपथ भी दिलाया।

बैठक के दौरान उपायुक्त के अलावे उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, सिविल सर्जन डॉ0 अरविंद कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सविता सिंह, कार्यपालिका अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गोविंद कच्छप, जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी गण, स्वच्छ भारत मिशन के कर्मिगण एवं अन्य उपस्थित थे।

*तालझारी थाना क्षेत्र के मसकलैया बमबाजी मामले में एसपी ने एसआईटी का किया गठन जल्द ही वारदात को अंजाम देने वाले किसी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे।*

तालझारी थाना क्षेत्र के मसकलैया बमबाजी मामले में एसपी ने एसआईटी का किया गठन जल्द ही वारदात को अंजाम देने वाले किसी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे।

साहिबगंज :- ज़िले के तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत साहिबगंज-राजमहल मुख्य पथ पर मसकलैया में दिनदहाड़े स्कॉर्पियो पर हुई बमबाजी में कन्हैया स्थान निवासी चिन्हित सुबेश मंडल सहित पांच लोग घायल हो गए। इस दौरान ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए घायल अवस्था में सीधे राजमहल थाना पहुंचा। जहां से राजमहल थाना पुलिस ने इलाज के लिए उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। घायल सुबेश मंडल, ड्राइवर सुभाष पासवान को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है। घीसू मंडल का इलाज किया जा रहा है। दो अन्य लोगों का इलाज निजी संस्थान में चल रहा है। इधर, पुलिस जांच में जुटी है. पुलिस पदाधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों से घटना के संबंध से जानकारी ली. वहीं देर शाम एसपी नौशाद आलम ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए घटना को अंजाम देने के लिए उपयोग किए गए कई साक्ष्य को एकत्रित किया और मामले की गंभीरता से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि कुछ अपराधियों की पहचान कर ली गई है। मामले के उद्भेदन के लिए बरहरवा एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। जिसमें बरहरवा इंस्पेक्टर कुलदीप, राजमहल इंस्पेक्टर राजीव रंजन, राजमहल थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल, तालझारी थाना प्रभारी प्रमोद टुडू शामिल हैं। वारदात को अंजाम देने वाले किसी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे। पुलिस अपराधियों से सख्ती से निपटेगी। इधर एसपी ने देर शाम तालझारी थाना पहुंच पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

*खेलो झारखंड 2023 के तहत दो दिवसीय विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित।*

खेलो झारखंड 2023 के तहत दो दिवसीय विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित।

बताते चले कि जिला स्तरीय सिदो कान्हु स्टेडियम में खेलो झारखंड 2023 का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार प्राचार्य सह पूर्व खेल निदेशक सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के डॉ रणजीत कुमार सिंह एपीओ मनोज कुमार

योगेश यादव संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया।

विभिन्न प्रखंड से बालक बालिकाओं की सैकड़ो छात्र छात्राओं ने विभिन्न खेल में भाग ले रहे हैं।

आज का पहला दिन कबड्डी, खो खो वॉलीबॉल, तीरंदाजी आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में उत्साह पूर्वक शांतिपूर्ण एवं अनुशासित होकर खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। निर्णायक भूमिका में वीरेंद्र कुमार, आदित्य कुमार, मनोज कुमार ,बमबम कुमार आदि ने सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतियोगिता 14, 17 और 19 आयु के खिलाड़ी का चयन किया जा रहा है जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे।

कल समापन समारोह में जिले के वरीय पदाधिकारी खिलाड़ी को प्रोत्साहित करेंगे।

विभिन्न स्कूलों के शिक्षक ने भी सहयोग किया।

*तालझारी थाना क्षेत्र के मसकालिया के पास दिनदहाड़े स्कॉर्पियो पर बमबाजी छ: लोग घायल, तीन लोग हायर सेंटर रेफर।*

तालझारी थाना क्षेत्र के मसकालिया के पास दिनदहाड़े स्कॉर्पियो पर बमबाजी छ: लोग घायल, तीन लोग हायर सेंटर रेफर।

बताते चले कि साहिबगंज तालझारी थाना क्षेत्र के मसकलैयां के पास दिनदहाड़े हुई स्कॉर्पिओ पर बमबाजी जिसमें डेरगामा निवासी सुबोध मंडल सहित पांच लोग घायल हो गए हैं साहिबगंज-राजमहल मुख्य पथ पर तालझारी थाना क्षेत्र के मसकलैया में दिनदहाड़े स्कॉर्पियो पर हुई बाजी में डेडगामा निवासी सुबेश मंडल सहित पांच लोग घायल हो गए. इस दौरान ड्राइवर सूझबूझ दिखाते हुए घायल अवस्था में सीधे राजमहल थाना पहुंचा, जहां से राजमहल थाना पुलिस ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. घायल सुबेश मंडल, ड्राइवर सुभाष पासवान को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है. घीसू मंडल का इलाज किया जा रहा है. दो अन्य लोगों का इलाज निजी संस्थान में चल रहा है. इधर, पुलिस जांच में जुटी है. पुलिस पदाधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों से घटना के संबंध से जानकारी ली.

बाइक सवार अपराधियों ने की बमबाजी

 पीड़ित सुबेश मंडल ने पुलिस को बताया कि वह साहिबगंज से करीब 2 बजे अपने घर के लिए निकाले थे. घर आने के क्रम में अचानक मसकलैया के समीप दो-तीन बाइक पर सवार चार-पांच की संख्या में अपराधियों ने बमबाजी शुरू कर दी. सभी हथियार भी लहरा रहे थे. घटना के बाद जब ड्राइवर गाड़ी को लेकर भागने का प्रयास किया तो कुछ दूर तक उन लोगों ने पीछा भी किया.

पुलिस पदाधिकारियों ने ली पीड़ितों से जानकारी

इधर, घटना के बाद साहिबगंज पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने तुरंत थाना प्रभारी प्रमोद टुडू . पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन, राजमहल थाना प्रभारी कुंदनकांत विमल, एसआई अमन कुमार व प्रवेश राम घायलों से पूछताछ कर घटनास्थल पहुंचकर छानबीन में जुटे हैं।

गांधी के सपनों का राष्ट्र, स्वच्छ समाज एवं प्रकृति का हो संरक्षण :- प्रभात कुमार बरदियार..!


गांधी के सपनों का राष्ट्र, स्वच्छ समाज एवं प्रकृति का हो संरक्षण :- प्रभात कुमार बरदियार..!

हिंदी दिवस व स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम + 2 इंटर राजस्थान स्कूल साहिबगंज में आयोजित..!

साहिबगंज :- + 2 इंटर राजस्थान स्कूल साहिबगंज में हिंदी दिवस 2023 व स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित की गयी l जिसके मुख्य अतिथि डी०डी०सी० प्रभात कुमार बरदियार, विशिष्ट अतिथि डॉ० रणजीत कुमार सिंह को कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्या आरती कुमारी ने पेड़ देकर स्वागत किया । वृक्षारोपण वन्य प्रमंडल विभाग के सहयोग से नीम, अगस्त, बेल आदि का पेड़ लगाया गया एवं स्वच्छता शपथ का संकल्प लिया l वही डी०डी०सी० प्रभात कुमार बरदियार ने कहा की आपना जिला स्वच्छ हो साथ ही पर्यावरण संरक्षण हम सभी का कर्तव्य है जिसे निष्ठापूर्वक पालन करना चाहिये l कार्यक्रम पर उपस्थित दर्जनों छात्र छात्राओं को डी०डी०सी० ने स्वच्छता व सिंगल यूज़ पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने की दिलाई शपथ l वही कार्यक्रम में प्रचार्य डॉ० रणजीत कुमार सिंह ने कहा की हिंदी राष्ट्रीय भाषा बनें व पृथ्वी हरियालीयुक्त रहे अतः हमसभी लोग पेड़-पौधे लगाएं और बचाएं जिससे शुद्ध आवोहवा में स्वस्थ रह सके l आओ घर-घर अलख जगाएं- मां पृथ्वी को हरियाली स्वच्छ निर्मल बनाएं' व 'सबका साथ हो गंगा साफ हो ।पॉलिथीन मुक्त स्वच्छ साहिबगंज जिला हो । डॉ रणजीत कुमार सिंह प्राचार्य सह भू वैज्ञानिक पर दर्जनों की संख्या में मौजूद छात्र छात्राओं से पॉलीथिन का उपयोग न करने की अपील की ।कहा कि गंगा को प्रदूषित कर रही सड़ चुकी पूजन सामग्री , पुराने - नए कपड़े , प्लास्टिक , शीशे फोटो फ्रेम सहित तस्वीरें पॉलीथिन में भरकर गंगा में प्रवाहित करने से गंगा प्रदूषित हो रही है जिसका प्रतिकूल प्रभाव मानव के स्वस्थ्य व पर्यावरण पर पड़ रहा है । पॉलीथिन में खाद्य पदार्थों का प्रयोग कर हम कई बिमारियों को निमंत्रण दे रहे हैं । शहरों की नालियां सीवर इत्यादि जाम हो जा रहे हैं । जीव-जंतुओं पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है । जीवनदायिनी नदियां प्रदूषित हो रहीं हैं । हमें पॉलीथिन से हो रहे नुक्सान को देखते हुए पॉलिथीन का परित्याग करना होगा ।

कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण रेणु गुप्ता, मुरलीधर रजक, रामचंद्र यादव, बबलू कुमार सिंह, सुजीत कुमार, नर्मता सिंह, पूजा कुमारी, ममता मुर्मू, संजीव कुमार,अनिल कुमार, दिलीप कुमार पाण्डेय, विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य गोपाल चोखनी, अखिलेश कुमार गुप्ता सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्रा और Eco क्लब एवम बाल संसद के सभी सदस्यगण उपस्थि

त रहे ।

जिला शिक्षा अधीक्षक ने बैठक में उपस्थित नहीं होने वालों पदाधिकारीयो से मांगा स्पष्टीकरण*

साहिबगंज मध्यान भोजन योजना की जांच करने रांची से आए दो सदस्य टीम के साथ प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं मध्यान भोजन योजना से जुड़े अन्य पदाधिकारी की बैठक तय की गई थी। बैठक मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय साहिबगंज में आयोजित की गई थी। लेकिन बैठक तय समय पर न हो सकी जिसका करान रांची से आए पदाधिकारी के द्वारा भ्रमण से लौटने में विलंब हो गई। जिसके कारण बैठक का समय वह स्थान बदल दिया गया बैठक जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में होना तय हुआ।यानी काफी विलंब से बैठक प्रारंभ हुई विलंब से बैठक आहूत होने के बावजूद कई प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं मध्यान भोजन योजना से संबंधित पदाधिकारी बैठक में अनुपस्थित रहे ऐसे में जिला शिक्षा अधीक्षक ने सभी अनुपस्थित पदाधिकारी को दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गई है।बैठक में अनुपस्थित रहने का कारण स्पष्ट करे जिसे विभाग को अवगत कराया जा सके। जिससे स्पष्टीकरण की मांग की गई है उनमें प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बरहेट, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तालझारी, के अलावा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारीयो पतना,राजमहल, साहिबगंज,तालझारी प्रखंड मध्यान भोजन पोषण प्रभारी बोरियों, पतना, राजमहल, उधवा,बरहेट, तथा तालझारी शामिल है।

संध्या महाविद्यालय में आयोजित हुए हिंदी दिवस पर कार्यक्रम

हर दौर में हुई हैं मजलूम पर जफाएं

किस दौर में मिलेंगी जालिम को भी सजाएं

---पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम

आज हिंदी दिवस के अवसर पर स्थानीय संध्या महाविद्यालय के सभागार में आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने उपस्थित छात्र-छात्राओं और बुद्धिजीवियों को संबोधित करते हुए कहा हिंदी में मिट्टी की सुगंध है उन्होंने कहा कि आप बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं।

 आपके ही कंधों पर भारत का भविष्य है और हिंदी में वह खुशबू है जो ताजा रखती है और ऊर्जा प्रदान करती है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जोरदार शेर और शायरी से उन्होंने अपने छात्र जीवन के संघर्ष को भी प्रस्तुत किया ।

उन्होंने कहा की अर्थाभाव के बीच संघर्ष करते हुए हम लोगों को सफलता की मुकाम प्राप्त करनी है। उन्होंने अपने कविता के माध्यम से शहर और अपने पदस्थापन की भी बड़ी खूबसूरत चर्चा की। उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधी के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी बुद्धिजीवियों से अपील है कि वह पुलिस की सहायता करें साथ ही छात्र-छात्राओं को कर्तव्य निष्ठ अनुशासित और ईमानदार बनने की बात कही।

इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को कानून से संबंधित विस्तार से जानकारी दी उन्होंने पोक्सो एक्ट, बाल विवाह बाल अधिकार की विस्तृत चर्चा की उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान के लिए आप जिला विधिक सेवा प्राधिकार से संपर्क कर सकते हैं।। समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचे ऐसी पहली प्राथमिकता के साथ हम लोग कार्यरत हैं।

इस अवसर पर सभी सम्मानित अतिथियों और कवियों का अंग वस्त्र देकर महाविद्यालय परिवार ने सम्मान किया।

 कार्यक्रम में प्रमुख तौर पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमनाथ तिवारी , बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ सुरेंद्रनाथ तिवारी, प्राचार्य शंभू नाथ पाठक जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अरविंद गोयल, ज्योति कुमारी, हरेंद्र लाल, मुकेश पासवान, प्राणनाथ तिवारी कवि के रूप में विजय कुमार सुबोध झा सहित दर्जनों प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे मंच का संचालन धर्मेंद्र कुमार ने किया।