/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png StreetBuzz साहिबगंज एसपी नौशाद आलम ने की मासिक अपराध नियंत्रण गोष्टी। Vicky kumar tanti
साहिबगंज एसपी नौशाद आलम ने की मासिक अपराध नियंत्रण गोष्टी।

पुलिस लाइन स्थित सीसीटीएनएस सभागार में मंगलवार को अपराध नियंत्रण गोष्ठी हुई। इसकी अध्यक्षता पुलिस कप्तान नौशाद आलम ने की। एसपी ने थाना प्रभारियों को संबोधित करते हुए अपराध नियंत्रण सम्बंधी टिप्स दिए। कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस को पूरी तरह सतर्क रहने की ज़रूरत है। किसी भी हाल में कोताही नहीं बरतें। उन्होंने कहा कि जेल से छूट कर आए अपराधियों व उसके गैंग की हरकतों पर नजर रखें। सभी अपने-अपने सूचना तंत्र को मजबूत करें। खुफिया जानकारी देने वालों को एक्टिव करें। थाना क्षेत्र में ऐसा तंत्र स्थापित करें कि किसी भी हरकत की खबर आपको हो और अपराध से पूर्व उसे रोकना संभव हो सके। एसपी ने मोटरसाइकिल की चोरी व घरों में चोरी पर रोक लगाने का विशेष निर्देश दिया। कहा कि रात्रि गश्ती पर विशेष फ़ोकस करें। गश्ती के दौरान संदिग्ध लोगों की जांच करें। चौक, चैराहों व सन्नाटों में बेवजह खड़े लोगों से पूछताछ करें। हर गली मोहल्लों में पेट्रोलिंग करें। उन्होंने लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया। एसपी ने लाल वारंटियों को गिरफ्तार करने, सुचारू रूप से वाहन जांच अभियान चलाने, अवैध लॉटरी, जुआ के अड्डे व गांजे जैसे अवैध कारोबार पर नकल कसने का निर्देश दिया। एसपी में जनता के साथ बेहतर तालमेल बनाने, थानों में उनकी समस्या सुनने, सूचना तंत्र को मजबूत बनाने, ज़मीनी विवाद पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मौके में सदर एसडीपीओ राजेंद्र कुमार दुबे, बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप उरांव, नगर प्रभाग इंस्पेक्टर शशि भूषण चौधरी, पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी अमित कुमार, जिरवाबारी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, मुफ्फसिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश, बोरियो थाना प्रभारी निरंजन कच्छप सहित जिले के अन्य थाना प्रभारी मौजूद थे। वहीं एसपी ने ज़िले की जनता को संदेश देते हुए कहा कि किसी समस्या के समाधान के लिए पहले अपने क्षेत्र के थाना प्रभारी से मिलें। वहां सुनवाई ना हो तो उनके पास पहुंचें। लोगों की फरियाद सुनने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।