/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz हज़ारीबाग: जिले में मुहर्रम की तैयारी को लेकर प्रशासन का अपील, जुलूस के दौरान बरतें विशेष एहतियात Hazaribagh
हज़ारीबाग: जिले में मुहर्रम की तैयारी को लेकर प्रशासन का अपील, जुलूस के दौरान बरतें विशेष एहतियात


ताजिया निकालने के क्रम में बोकारो में घटी घटना को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट में

हज़ारीबाग: मुहर्रम त्योहार के अवसर पर बड़े पैमाने पर जुलूस निकालने की परंपरा है साथ ही ताजिया का प्रस्तुतिकरण जुलूस के साथ किया जाता है।

उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण सूचना प्राप्त हुई है कि बोकारो जिले में मुहर्रम की तैयारी/जुलूस के दौरान विधुत के तार के चपेट में आने के कारण कई लोग की दुःखद मृत्यु हो गई है एवं कई घायल हुए है। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हजारीबाग जिले में भी मुहर्रम के अवसर पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बारे पैमाने पर जुलूस निकाली जा रही है।

बोकारो की घटना को देखते हुए उपायुक्त ने एहतियात के सभी कदम उठाने तथा निम्नलिखित सावधानियां आवयश्क रूप से बरतने के निर्देश दिए है।

मुहर्रम का जुलुस तय मार्ग से ही निकाला जाए,रुट का बदलाव ना हो।

जुलूस के रूट में पड़ने वाले विधुत तार का आकलन कर लें तथा आश्वस्त हो लें कि ताजिया तार के सम्पर्क में न आये।

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अस्वस्त कर लें कि विद्युत विभाग द्वारा उस रूट में बिजली आपूर्ति बंद की गई है।

क्षेत्राधिकार में अगर कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसकी सूचना अविलंब वरीय अधिकारी/ कंट्रोल रूम को दें।

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सौहार्द का माहौल बनाए रखेंगे।

ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में जुलूस के मद्देनजर हर प्रकार की सावधानी अपनाई जाय। जानकारी का प्रसारण, जानकारी का संग्रह, स्थानीय लोगों/ विभागों से समन्वय स्थापित करने हेतु सभी महत्वपूर्ण कदम उठाया जाय।

प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचल अधिकारी उचित माध्यम से सुरक्षा सावधानियों/ उनकी आवयश्कता को सभी अखाड़ा में पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।

विद्युत विभाग जुलूस निकलने के समय बिजली की आपूर्ति बंद करना सुनिश्चित करें।

किसी भी प्रकार की घटना की जानकारी निम्नलिखित नम्बरों पर दें:

कंट्रोल रूम नंबर - 06546-264159

पुलिस प्रशासन-8002529349

अपर समाहर्ता - 9431109827

चुरचू प्रखंड में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का उप विकास आयुक्त ने लिया जायज़ा


हज़ारीबाग: चुरचू प्रखण्ड में चल रहे विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का जायज़ा लेने उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित ने आज शुक्रवार को स्थल निरीक्षण किया।

डीडीसी ने सर्वप्रथम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, चरही का औचक निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. अशोक राम ने डीडीसी से स्टाॅफ क्वार्टर का निर्माण, लेबर रूम की मरम्मती आदि की आवश्यकता बताई इसपर श्रीमती दीक्षित ने बताया कि उपर्युक्त कार्यों का प्राक्कलन तैयार है एवं शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दी जाएगी।

इसके उपरांत उप विकास आयुक्त के द्वारा मारसल प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति, कजरी के उत्पाद केन्द्र का निरीक्षण किया गया। समिति की महिलाओं ने सभी पदाधिकारियों का परंपरागत तरीके से स्वागत किया।

उप विकास आयुक्त ने साड़ी निर्माण कार्य में लगी महिलाओं को अच्छे से कार्य करने की सलाह दी। समिति के सदस्यों ने डीडीसी से उनके द्वारा बनाये जा रहे साड़ियों के लिए बाजार उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। उप विकास आयुक्त ने बताया कि जिले के हस्तशिल्प उत्पादों के प्रचार-प्रसार के लिए 15 अगस्त को झील परिसर में जिला प्रशासन हजारीबाग के द्वारा एक दिवसीय हस्तशिल्प मेला लगाने का प्रस्ताव है। 

उसमें कजरी काॅटन का स्टाॅल भी लगाया जायेगा। 

निरीक्षण के क्रम में डीडीसी परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, चरही पहुंचकर विशेष प्रमण्डल के द्वारा अतिरिक्त वर्ग कक्ष, चाहरदिवारी, पुस्तकालय, प्रयोगशाला आदि का निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य में प्रयोग में लाये जा रहे सामग्रियों का सूक्ष्मता से अवलोकन कर उपस्थित सहायक अभियंता तथा संवेदक को कार्य में कोताही न बरतने एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने का निर्देश देते हुए कार्य में ढुलमुल रवैए पर कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी। 

निरीक्षण के अगले क्रम में उप विकास आयुक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,दासोखाप पहुंची। स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को केन्द्र में साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया। चिकित्सकों के द्वारा चिकित्सकीय उपकरणों की कमी के विषय में डीडीसी को अवगत कराया। इसपर उप विकास आयुक्त ने सिविल सर्जन से समन्वय स्थापित कर यथासंभव आधारभूत उपकरणों की कमी को दूर करने को कहा। उन्होंने साफ-सफाई के संबंध में ग्रामीणों से समन्वय स्थापित कर महीने में एक दिन स्वच्छता अभियान’’ चलाने की बात कही। 

उप विकास आयुक्त ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य एवं शिक्षा की व्यवस्था को बेहतर करने हेतु चिकित्सकों की उपस्थिति, भवनों की उपलब्धता एवं योजनाओं के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की निगरानी के लिए लगातार क्षेत्रभ्रमण किया जा रहा है।

बरकट्ठा प्रखंड के कोनहारा पंचायत में हुई बैठक,क्षेत्र की सर्वांगिन विकास ही हमारी प्राथमिकता - गौतम

हज़ारीबाग: बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रखंड के अंतर्गत कोन्हारा पंचायत में युवा नेता गौतम की मौजूदगी में अहम बैठक हुई।बैठक में क्षेत्र की सर्वांगिक विकास की मुद्दे पर चर्चा हुई।

गौतम ने मोहर्रम का शुभकामना देते हुए कहा की जब भी किसी भी प्रकार का क्षेत्र में समस्या हो तो आप हमसे जरूर संपर्क करे। हम आपके सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।कार्यक्रम के दौरान संजय कुमार संजय कुमार, मुमताज अंसारी, रिजवान अंसारी, मोहम्मद दिलशाज ,मोहम्मद कलाम ,हाजी मोहम्मद अयूब ,मोहम्मद फिरोज, मकबूल इत्यादि दर्जनों लोग थे।

मोहरम पर्व के मद्देनजर विभिन्न चौक चौराहों में प्रशासन का फ्लैग मार्च

जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मोहर्रम के त्यौहार को आपसी सदभाव एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर तथा संवेदनशील क्षेत्रों में विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए हजारीबाग के विभिन्न मार्गों में गुरूवार को देर शाम तक फ्लैग मार्च किया गया।

इस दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारीयों ने पुलिस लाइन, नूरा, मंडईकला, कल्लू चौक, पगमिल, छडवा डैम, लोहसिंधना, बडम बाज़ार, बड़ा अखाड़ा, बड़ा अखाड़ा, झंडा चौक, पंच मंदिर चौक, ग्वालटोली चौक, खिरगांव चौक, नमस्कार चौक, सरदार चौक, कसाई मोहल्ला, पैगोडा चौक, इंद्रपुरी चौक, डिस्ट्रिक चौक, पीटीसी चौक, मटवारी चौक, बाबू गांव चौक, कोर्रा चौक क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।

फ्लैग मार्च के दौरान मजिस्ट्रेट राजेश कुमार सीओ सदर, एसडीपीओ महेश प्रजापति, डीएसपी हेडक्वार्टर राजीव कुमार, अमित लकड़ा थाना प्रभारी सदर, नलिन मरांडी इंस्पेक्टर सदर थाना, उत्तम तिवारी, कोर्रा थाना, घनश्याम कुमार बड़ा बाज़ार थाना, पेलावल थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर मौजूद रहे।

सदर विधायक ने दारू के बड़वार निवासी दो जरूरतमंद परिवारों को भेंट किया नमो श्राद्ध राशन किट

हज़ारीबाग: गुरुवार को सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपने विधायक सेवा कार्यालय परिसर में दारू प्रखंड के दो जरूरतमंद शोकाकुल परिवार को नमो श्राद्ध राशन किट उपलब्ध कराया। विधायक मनीष जायसवाल ने

दारू प्रखंड के इरगा पंचायत के ग्राम बड़वार निवासी स्व.विनोद यादव और स्व.पप्पू यादव के परिजनों को यह किट सौंपा जिसमें करीब 150 लोगों के लिए कच्चा राशन सामग्री उपलब्ध है।

ज्ञात हो की विधायक मनीष जायसवाल समाज के ऐसे जरूरतमंद परिवार के लिए नमो श्राद्ध राशन के उपलब्ध करा रहे हैं जो जरूरतमंद हैं ।

मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि जरूरतमंद परिवार के दिवंगत आत्मा की शांति की कामना के साथ उनके प्रति मेरे तरफ से एक गिलहरी प्रयास का सहयोग के माध्यम से श्रद्धांजलि दिया जाता है जिससे हमें आत्मिक शांति मिलती है ।

कटकमदाग में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट संचालन समिति का हुआ गठन, सुनील यादव बनें अध्यक्ष

हज़ारीबाग: नमो फुटबॉल टूर्नामेंट- 2023 के भव्य आगाज की तैयारी शुरू हो गई है।

कटकमदाग प्रखंड में आगामी 20 अगस्त से 27 अगस्त 2023 तक यह टूर्नामेंट चलेगा। इसके लिए बीते दिनों विधायक मनीष जायसवाल कटकमदाग प्रखंड क्षेत्र के सभी गांव की प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता और फुटबॉल प्रेमियों के साथ एक बैठक की थी। जिसके बाद बुधवार की देर शाम को विधायक मनीष जायसवाल के निर्देश पर उनके कार्यालय सभागार में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट संचालन समिति की एक बैठक संपन्न हुई।

यह बैठक हुलास प्रसाद कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि नमो फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 के कटकमदाग अध्यक्ष कटकमदाग मुखिया प्रतिनिधि सुनील यादव, उपाध्यक्ष कमल कुमार साहू और बेस मुखिया दीपक यादव, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार राणा को बनाया गया।

संरक्षण समिति में कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, कटकमदाग जिला परिषद सदस्य जीतन राम, भाजपा मंडल अध्यक्ष कविंद्र यादव, रामदुलार यादव, नीरज कुमार, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष विजय गिरी, भाजयुमो महामंत्री आशीष कुमार गुप्ता, उपप्रमुख विमल गुप्ता, खपरियावां मुखिया राजेश गुप्ता, महिला मोर्चा अध्यक्ष लीलावती देवी, संध्या राय, फुलचंद प्रसाद, जगन्नाथ प्रजापति, सुरेंद्र बांदो, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष तुलसी प्रसाद कुशवाहा, किसान मोर्चा अध्यक्ष मिथिलेश यादव, कुसुंबा मुखिया प्रतिनिधि कल्लू राम, एसटी मोर्चा मंत्री परमेश्वर भोक्ता, साहेब राणा, दीपक पंडित, मनीष कुमार, पवन पुरी, लखन कुमार, बासुदेव प्रसाद, धनेश्वर साहू, पीयूष राणा, राजेंद्र कुमार शर्मा, नवल किशोर प्रसाद, गौतम प्रसाद सहित अन्य शामिल रहेंगे।

हज़ारीबाग : दाने दाने के लिए मोहताज चिंता देवी को युवा नेता गौतम ने किया मदद

हज़ारीबाग: इचाक प्रखंड के तेतरिया गाँव मे चिंता देवी के पति दुलारी यादव की मौत कई वर्ष पूर्व हो गया।उनके दो छोटे छोटे बच्चे थे।चिंता देवी दो वक्त की रोटी के लिए दर दर भटक रही थी।अखबार में मामला प्रकाशित होने के बाद युवा नेता गौतम ने उनके घर पहुँचकर राशन उपलब्ध करवाए।इससे पुर्व गावँ के ही समाजसेवी रौशन कुमार सिंह ने भी कई बाहर मदद किये।गौतम कुमार ने कहा कि बिजली व पानी के लिए वरीय पदाधिकारी से बात हो चुकी है।

आज से कल तक इसका समाधान हो जाएगा।मौके पर आदर्श युवा संगठन के प्रखंड अध्यक्ष शीट्टू कुमार सिंह,जैकी सिंह,बिक्की सिंह इत्यादि कई ग्रामीण भी मौजूद थे।

हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र से जीटी रोड के किनारे लगे SBI का एटीएम हीं उखाड़ कर ले गये चोर

हजारीबाग(डेस्क) : जिले के बरही थाना क्षेत्र में नगर बरसोत में मनोज प्रसाद के घर में लगे SBI का एटीएम मशीन अपराधी उखाड़ कर ले गए है. अपराधी एटीएम के बाहर खड़े मकान मालिक की सवारी गाड़ी भी ले गए. 

घटना बुधवार की रात की है. एटीएम जीटी रोड के किनारे लगा था. पुलिस सुबह घटनास्थल पर पहुंचीं. एसबीआई के लोग अभी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे हैं.

हजारीबाग: मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न, प्रशासन द्वारा ज़ारी दिशानिर्देशों का पालन करने का निर्देश


हजारीबाग: मुहर्रम पर्व के मद्देनजर उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक स्थानीय नगर भवन सभागार में बुधवार को संपन्न हुई। 

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि सभी मजहब के लोग आपसी एकता और भाईचारा के प्रतीक हैं। उन्होंने मुहर्रम पर्व को आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। उन्होंने स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार डीजे, सौहार्द बिगाड़ने वाले भड़काऊ गाने पर मनाही की बात कही।

 इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पर्व के अवसर पर जिले के सभी मस्जिदों एवं इमामबाड़ों पर शांतिपूर्ण रूप से इबादत करें। छडवा डैम ने लगने वाले मेला पर विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए आवश्यक तैयारियों को क्रियाशील करने का निर्देश दिया। 

अंचल स्तर पर शान्ति समिति की बैठक कर प्रशासन के दिशा निर्देशों के बारे में सभी को जानकारी साझा करने का निर्देश दिया।

वहीँ पुलिस प्रशासन की तरफ से आरिफ इकराम ने कहा कि मुहर्रम पर्व के दौरान भड़काऊ गाने व सोशल मिडिया पर किसी प्रकार के भ्रामक खबरों को पोस्ट न करें। 

उन्होंने ज्वलनशील पदार्थो का प्रयोग न करने,तय मार्ग व समय पर जुलुस को निकालने सहित सभी संप्रदायों से आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाए रखने एवं किसी भी प्रकार की अप्रिय सूचना जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने की बात कही। इस दौरान उन्होंने जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में आमजनों को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की घटना की जानकारी व सुरक्षा के लिहाज से जिला कंट्रोल रूम 24x7 रूप से कार्यरत है।

डीसी ने शांति समिति के सदस्यों से पर्व को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित तरीके से आयोजन करने की अपील की। 

साथ ही उन्होंने कहा की किसी भी तरह के प्री रिकॉर्डेड भड़काऊ गाने व डीजे के प्रयोग पर रोक रहेगी। इस अवसर पर विभिन्न समुदायों के प्रबुद्धजनो ने भी अपनी बाते प्रशासन के समक्ष रखी और शांतिपूर्ण एवं आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाने का भरोसा दिलाया। 

विभिन्न प्रखंडों से आए लोगो ने अपने अपने क्षेत्रों से निकलने वाले जुलुस मार्गों में पड़ने वाले सूखे पेड़ों, बिजली के झूलते तारों तथा रोड किनारे पार्किंग व्यवस्था आदि को दुरुस्त करने की गुजारिश की। विभिन्न अखाड़ाधारियों ने जुलुस मार्गों पर खराब चापानल का मरम्मती कार्य करने का अनुरोध किया।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता राकेश रोशन,बरही एसडीओ पूनम कुजूर व सभी प्रखंडों के बीडीओ/सीओ व बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे।

प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में coal linkage प्राप्त कर रहे एमएसएमइ इकाइयों की जांच हेतु बैठक का आयोजन


हजारीबाग: खान एवं भूतत्व विभाग झारखंड रांची के आदेशानुसार नई कोयला वितरण नीति 2007 के तहत कोल लिंकेज प्राप्त कर रहे हैं एमएसएमई इकाइयों की सत्यता एवं प्राप्त हो रहे कोयला की उपयोगिता से संबंधित जांच हेतु उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त श्रीमती सुमन कैथरीन किस्पोट्टा की अध्यक्षता में मंगलवार को आयुक्त कार्यालय कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। आयुक्त की अध्यक्षता में संबंधित एमएसएमई इकाइयों की जांच करने हेतु प्रमंडलस्तरीय समिति का गठन किया गया। जिसमें उपनिदेशक खान, महाप्रबंधक खान, पुलिस उप महानिरीक्षक के प्रतिनिधि के रूप में पुलिस उपाधीक्षक समिति सदस्य में शामिल है। इस मध्य आयुक्त महोदया एवं उपस्थित समिति के बीच जांच से संबंधित बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। प्रमंडलस्तरीय समिति अपने जिला स्तरीय इकाइयों की जांच कर आगे की कार्रवाई प्रस्तावित करेंगे। 

बैठक में आयुक्त के सचिव रवि राज शर्मा, शंकर कुमार सिन्हा उपनिदेशक खान धनबाद, गोपाल कुमार दास उपनिदेशक खान हजारीबाग, राजेंद्र प्रसाद महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र धनबाद एवं बोकारो, शंभू शरण महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र हजारीबाग, जगन्नाथ दास महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र गिरिडीह, महेश प्रजापति अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर हजारीबाग, कुलदीप कुमार पुलिस उपाधीक्षक नगर बोकारो उपस्थित रहे।