किराना दुकानदार को बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत
बिहार/मुज़फ़्फ़रपुर
अहियापुर थाने के सहवाजपुर स्थित पंचायत भवन के समीप बाइक सवार बेलगाम अपराधियों ने शुक्रवार की रात पौने आठ बजे किराना दुकानदार राहुल कुमार उर्फ राजा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
राजा को छह गोलियां लगी। उसे गंभीर स्थिति में एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए बैरिया स्थित निजी अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान रात करीब 10:30 बजे उसकी मौत हो गई। राहुल सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर थाना का रहने वाला था।
वह फिलहाल सहवाजपुर में रहता था।
बताया गया है कि किराना दुकान में राहुल मौजूद था। इस बीच एक बाइक से तीन बेलगाम अपराधी मुंह बांधे पहुंचे। राहुल को लगा कि कोई खरीदारी करने आया है। इस बीच एक अपराधी ने कमर से पिस्टल निकाल कर राहुल पर तान दिया।
राहुल ने दुकान के अंदर झुक कर बचने की कोशिश की लेकिन अपराधी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी इसमें राहुल की पीठ पर तीन कंधे पर दो गोली लगी है वारदात के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई पुलिस को जानकारी दी गई इस बीच परिजन उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच पहुंचे
फिर वहाँ से बेहतर इलाज के लिये एक निजी अस्पताल लाया गया जहाँ घायल युवक ने दम तोड़ दिया ।।








Jul 29 2023, 09:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k