/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz muzaffarpur

नीतीश कुमार ने अपने मुंह में दही क्यों जमाई हुई है, जो ललन सिंह से कहलवा रहे हैं, मार्च में मिलने आए थे मुझसे 25 नवंबर तक बने रहना चाहते हैं मुख्यमंत्री: प्रशांत किशोर

समस्तीपुर: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार इतना गोल-गोल बातों को घुमाते हैं कि उन्हें खुद नहीं पता होता है कि वो क्या बोल रहे हैं। नीतीश कुमार पक्ष में कुछ नहीं बोलते न ही विपक्ष में बोलते हैं। नीतीश कुमार को कहना चाहिए कि लालू-तेजस्वी के परिवार वाले भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं हैं। 

कहा कि नीतीश कुमार ने अपने मुंह में दही क्यों जमाया हुआ है, जो ललन सिंह से कहलवा रहे हैं। ऐसी चीजें साबित करता है कि नीतीश कुमार क्या सोचते हैं। नीतीश कुमार को RJD और तेजस्वी यादव से प्रेम नहीं हुआ है। ये बात मैंने पहले भी सबसे कही है। नीतीश कुमार जो आज महागठबंधन में हैं वो विशुद्ध दो कारणों से हैं। 

हमसे मार्च में आकर घंटों बैठकर मिले हैं बात किए मुझे बताया कि महागठबंधन बनाएंगे। पहला कारण, महागठबंधन उन्होंने इसलिए बनाया है क्योंकि नीतीश कुमार की राजनीतिक समझ ये थी कि 2024 में अगर भाजपा जीतकर आएगी तो सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हटाएगी और अपना कोई मुख्यमंत्री बनाएगी। यही कारण था कि उन्हें लगा कि भाजपा हटाए इससे पहले मैं खुद ही महागठबंधन बना लेता हूं ताकि 25 नवंबर तक मुख्यमंत्री बना रहूंगा। 

दूसरी, सोच ये थी कि 2025 के बाद उन्हें मुख्यमंत्री बनना तो है नहीं, तो हमारे बाद ऐसी सरकार रहे जो आज से भी बदतर हो ताकि लोग ये याद कर कहें कि नीतीश कुमार की सरकार कितनी भी खराब थी तेजस्वी यादव वाले RJD से अच्छी ही थी। आप नीतीश कुमार को नहीं जानते हैं हम उनको बहुत अंदर से जानते हैं। नीतीश कुमार को कोई तेजस्वी यादव और RJD से प्यार नहीं है मैं उनके साथ उनके घर में 1 साल से अधिक रहा हूं।  

नीतीश कुमार को साफगोई से कहना चाहिए कि तेजस्वी यादव हमारे सहयोगी हैं और इन पर भ्रष्टाचार के सारे आरोप निराधार है

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार की पोल खोलते हुए आगे कहा कि लालू यादव, तेजस्वी यादव के पूरे परिवार भ्रस्टाचार में लिप्त नहीं है तो पूरे साफगोई से कहना चाहिए कि ये हमारे सहयोगी हैं और इन पर भ्रष्टाचार के सारा आरोप निराधार हैं। 

अगर नीतीश कुमार ऐसा नहीं कहते तो आप समझ सकते हैं कि वो क्या कह रहे हैं।

संतोष तिवारी की रिपोर्ट

दानापुर और बेंगलूरु के मध्य एसी स्पेशल ट्रेन का हेगा परिचालन, जानिए पूरा डिटेल

हाजीपुर : यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु दानापुर और बेंगलूरु के मध्य गाड़ी सं. 03241/03242 दानापुर-एसएमभीवी-दानापुर एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। 

गाड़ी संख्या 03241 दानापुर-एसएमभीवी, बेंगलूरु एसी सुपरफास्ट स्पेशल 28.07.2023 से 25.08.23 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को दानापुर से 15.00 बजे खुलकर 15.29 बजे आरा, 16.20 बजे बक्सर, 18.20 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए रविवार को 13.00 बजे एसएमभीवी, बेंगलूरु पहुंचेगी। 

वापसी में गाड़ी संख्या 03242 एसएमभीवी, बेंगलूरु-दानापुर एसी सुपरफास्ट स्पेशल 30.07.23 से 27.08.23 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को 23.25 बजे एसएमभीबी, बेंगलूरु से खुलकर मंगलवार को 18.20 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 19.45 बजे बक्सर, 21.15 बजे आरा रूकते हुए 23.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। 

इस स्पेशल ट्रेन में 1AC का 01 कोच, 2AC के 04 कोच एवं 3AC के 14 कोच होंगे । 

हाजीपुर से संतोष तिवारी

*प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही हत्याकांड को लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे एडीजी सुशील मान खोपड़े, मीडिया से कही यह बात*

मुजफ्फरपुर : जिले के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही सहित उसके दो निजी गार्ड की हत्या मामले में आरोपी कुख्यात मंटू शर्मा जल्द ही पकड़ा जायेगा। मंटू शर्मा की गिरफ्तारी के लिए देशभर में छापेमारी जारी है। यह जानकारी एडीजी सुशील मान खोपड़े ने दी है। 

एडीजी सुशली मान खोपड़े आज मुजफ्फरपुर पहुंचे। जहां उन्होंने चर्चित आशुतोष शाही हत्या कांड को लेकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे हत्याकांड की समीक्षा की। 

समीक्षा के बाद एडीजी ने मीडिया को बताया कि इस घटना को अंजाम दिलवाने वाले अंडरवर्ल्ड डॉन मंटू शर्मा सहित उसके गुर्गे की गिरफ्तारी के लिए बिहार सहित देश के विभिन्न स्थानों में जिला पुलिस के सहयोग से लगातार एटीएस छापेमारी कर रही है। बहुत जल्द इस घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि जिले में बढ़ते अपराध को लेकर अधिकारियों के साथ उन्होंने बातचीत की है और इसपर लगाम लगाने को लेकर विचार-विर्मस किया गया है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर : शराब बंदी वाले बिहार में शराब का अवैध कारोबार थमने का नाम नही ले रहा। प्रदेश के मुजफ्फरपुर जिले मे मद्य निषेद्य विभाग की टीम ने बड़ी कारवाई करते हुए शराब की बड़ी खेप पकड़ा है। इस मामले मे

मुजफ्फरपुर मे एक ट्रक से बरामद हुआ भारी मात्रा मे शराब, मौके से दो गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर : शराब बंदी वाले बिहार में शराब का अवैध कारोबार थमने का नाम नही ले रहा। प्रदेश के मुजफ्फरपुर जिले मे मद्य निषेद्य विभाग की टीम ने बड़ी कारवाई करते हुए शराब की बड़ी खेप पकड़ा है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के NH 28 टॉल प्लाजा से एक ट्रक को पुलिस ने जांच के लिए पकड़ा। ट्रक की जब जांच की गई तो ट्रक में भारी मात्रा मे विदेशी शराब था। मामले की जानकारी देते हुए मनियारी थानाध्यक्ष सह परीक्ष्यमान डीएसपी ने बताया कि NH-28 पर टॉल प्लाजा के पास मद्य निषेध विभाग की टीम और मनियारी थाना की पुलिस ने मिलकर संयुक्त रूप से कारवाई करते हुए शराब की बड़ी खेप पकड़ा है। दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। शराब पंजाब के अमृतसर से लाया जा रहा था और समस्तीपुर में डिलीवर करना था। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
भूमि सुधार व राजस्व विभाग मे हुए तबादले को रद्द किए जाने पर सियासत शुरू, पूर्व मंत्री ने सीएम पर लगाया यह आरोप

मुजफ्फरपुर: बीजेपी के पूर्व भूमि सुधार व राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा RJD के मंत्री द्वारा किये गए ट्रांसफर पोस्टिंग के खेल को फेल करने वाली सवालों पर तीखा निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपने दल जदयू के किसी कोटे वाले विभाग का जाँच पड़ताल नही करते और सरकार में शामिल सहयोगी दल के कोटे वाले विभागों की लगातार जांच करते है।

दरअसल डिप्टी सीएम तेजस्वी के करीबी मंत्री पर सीएम नीतीश कुमार बड़ी कार्रवाई की है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के 480 अधिकारियों के ट्रांसफर को रद्द कर दिया है।

बताया जा रहा है कि इसमे बड़े पैमाने पर खेल हुआ था। बिहार सरकार में राजद के एक और मंत्री का बड़ा कारनामा सामने आया है। 

इस मामले में सरकार की भद्द पिटने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने भी बड़ा एक्शन लिया है। नीतीश कुमार के आदेश के बाद बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के 480 अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग एक झटके में रद्द कर दी गयी है। 

30 जून की रात सीओ, राजस्व पदाधिकारी और चकबंदी पदाधिकारियों की भारी पैमाने पर ट्रांसफर पोस्टिंग हुई थी। इसमें बड़े पैमाने पर खेल होने की चर्चा आम थी।

बता दें कि बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री आलोक कुमार मेहता हैं। वे तेजस्वी यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं। 

आलोक कुमार मेहता के विभाग ने 30 जून की रात ताबड़तोड़ ट्रांसफर-पोस्टिंग के पांच आदेश जारी किये थे। इनमें 517 पदाधिकारियों के तबादले की अधिसूचना जारी की गयी थी। 30 पदाधिकारियों को अपने मूल कैडर में वापस भेजा गया था। बाकी 480 अधिकारियों को बिहार के अलग अलग अंचलों में पोस्टिंग की गयी थी। इनमें सबसे ज्यादा 395 अंचलाधिकारी यानि सीओ की ट्रांसफर पोस्टिंग की गयी थी।

बता दें कि बिहार सरकार के नियमों के मुताबिक साल के जून महीने में मंत्रियों को ये अधिकार होता है कि वह अपने विभाग के पदाधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग कर सकते हैं। 

इसके अलावा किसी दूसरे महीने में ट्रांसफर पोस्टिंग करने पर उसकी मंजूरी मुख्यमंत्री से लेनी होती है। जून महीने के आखिरी दिन मंत्री आलोक कुमार मेहता के विभाग में ताबड़तोड़ ट्रांसफर पोस्टिंग की नोटिफिकेशन निकाली गयी। 

ऐसे हुआ था खेल

दरअसल राज्य सरकार का नियम है कि किसी पदाधिकारी की पोस्टिंग एक स्थान पर तीन साल के लिए करनी है। बहुत विशेष परिस्थिति में ही 3 साल से पहले किसी अधिकारी की ट्रांसफर पोस्टिंग करना है। लेकिन आलोक मेहता ने बिहार के लगभग 75 परसेंट सीओ का एक झटके में ट्रांसफर कर दिया. इनमें से ज्यादातर ऐसे थे जिनकी पोस्टिंग के तीन साल नहीं हुए थे. 

हद तो ये था कि 6 महीने एक साल पहले जिसकी पोस्टिंग हुई थी, उसका भी ट्रांसफर कर दिया गया. कई विधायकों ने की थी शिकायत राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में हुए कारनामे की चर्चा पूरे प्रशासनिक और सरकारी महकमे में आम थी. चर्चा तो ये हो रही थी कि खेल 100 करोड़ से ज्यादा का है. 

इस बीच कई विधायकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीओ की ट्रांसफर पोस्टिंग की शिकायत की थी. जुलाई के पहले सप्ताह में ही नीतीश कुमार ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में हुए ट्रांसफर पोस्टिंग की फाइल अपने पास मंगवायी थी. इसके बाद मुख्यमंत्री सचिवालय ने पूरे तबादले की जांच करायी थी. जांच में बड़े खेल का खुलासा हुआ.

रद्द कर दी गयी ट्रांसफर पोस्टिंग  

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में हुए खेल के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से सख्त दिशा निर्देश दिये गये थे. इसके बाद आज राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने खुद अधिसूचना जारी की है. इसमें 30 जून को जारी ट्रांसफर पोस्टिंग की अधिसूचना संख्या-4159 (3), 416 (3), 417(3) और 418(3) को निरस्त करने का आदेश जारी किया गया है. विभाग की अधिसूचना में कहा गया है कि बिहार सरकार के राजस्व पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, सहायक चकबंदी पदाधिकारी जैसे पदों पर 30 जून को किया गया तबादला निरस्त किया जाता है. 

राजद के दूसरे मंत्री पर गिरी गाज 

नीतीश कुमार ने राजद के दूसरे मंत्री पर गाज गिरायी है. दोनों तेजस्वी यादव के बेहद करीबी मंत्री माने जाते हैं. इससे पहले शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के विभाग में केके पाठक को बिठा कर उन्हें ठीक किया गया. शिक्षा विभाग में केके पाठक के जाने के बाद हाल ये हुआ कि जून महीने में मंत्री चंद्रशेखर कोई ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं कर पाये. सरकारी महकमे में चर्चा यही है कि ट्रांसफर पोस्टिंग का इरादा पूरा नहीं होने के बाद ही मंत्री चंद्रशेखर बौखलाये थे. उनके पास ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए 200 से ज्यादा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों और दर्जनों जिला शिक्षा पदाधिकारियों की लिस्ट तैयार थी. लेकिन केके पाठक ने सारी प्लानिंग फेल कर दी. तभी जून महीना बीत जाने के बाद जुलाई में मंत्री चंद्रशेखर के सब्र का बांध टूट गया था. 

भाजपा के पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने नीतीश कुमार को लेकर दिया बड़ा बयान कहा उन्हें अब भोलेनाथ के शरण मे जाना चाहिये, मड़ैया वगैरह बना कर राजनीतिक से सन्यास ले लेना चाहिये इतना ही नही बल्कि रामसूरत ने यहाँ तक निशाना साधा की इन लोगो का कभी भी निकाह टूट सकता है और तीन तलाक हो सकता है। क्योंकि बेमेल गठबंधन है नीतीश कुमार इंतजार कर रहे है कि कब तेजस्वी जेल जाए और राजद को छोड़ कर भागे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बड़ी खबर : पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी के आधार कार्ड में छेड़छाड़ का प्रयास, आरोपी को गुजरात पुलिस ने मुजफ्फरपुर से किया गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : पीएम नरेंद्र मोदी व यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के आधार कार्ड में छेड़छाड़ करने की कोशिश में मुजफ्फरपुर से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। गुजरात की अहमदाबाद साइबर थाने की पुलिस ने मंगलवार को कांटी के सदातपुर दूबे टोला में छापा मारकर आरोपित अर्पण दूबे नामक युवक को गिरफ्तार किया। 

पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त किया है। आधार कार्ड में जिस सॉफ्टवेयर के जरिए छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई थी, उसका एप भी अर्पण के मोबाइल में मिला है। अहमदाबाद साइबर पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया और उसे ट्रांजिट रिमांड पर गुजरात ले गई।

कांटी थानेदार संजय कुमार ने बताया कि अर्पण ने यूआईडीएआई पोर्टल के माध्यम से पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी के आधार कार्ड में जन्मतिथि समेत कई अन्य डाटा में छेड़छाड़ का प्रयास किया था। गुजरात पुलिस ने आईपी एड्रेस ट्रैक कर आरोपित का मोबाइल नंबर निकाला। 

बीते मंगलवार को अहमदाबाद पुलिस की टीम मुजफ्फरपुर पहुंची। टीम ने कांटी पुलिस के साथ दोपहर बाद दूबे टोला स्थित घर की घेराबंदी कर अर्पण को गिरफ्तार कर लिया। अर्पण के अलावा पुलिस ने उसके बड़े भाई का मोबाइल जब्त कर लिया है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

सीएम ग्रामीण सोलर लाईट योजना पंचायत सरकार तथा WPU निर्माण के कार्यान्वयन को लेकर मुखिया संघ के अध्यक्ष और मुखिया जन प्रतिनिधियों बैठक

मुजफ्फरपुर : मुखिया संघ के अध्यक्ष तथा मुखिया जन प्रतिनिधियों के साथ जिला पदाधिकारी, प्रणव कुमार ने मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाईट योजना पंचायत सरकार को तथा WPU निर्माण के कार्यान्वयन को लेकर बैठक किया।

गौरतलब है कि सभी पंचायतों के न्यूनतम 04 वार्ड में सोलर लाईट लगाये जाने है, जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति मुखिया द्वारा दी जानी है। बिहार सरकार की प्रमुख और अधिकृत बे्रडा एजेन्सी द्वारा सोलर लाईट की गुणवत्ता और तकनिकी विशिष्टा का अनुमोदन प्राप्त है। साथ ही दर भी निर्धारित है। जिला पदाधिकारी ने नियमानुसार कार्य करने, कार्य करवाने को कहा। सोलर लाईट विद्युत पोल पर लगाये जाने चाहिए।

उन्होंने मुखिया से कहा की बाढ़ क्रियान्वयन प्रबंधन समिति के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर अविलम्ब कार्य करायें। गुणवत्ता जाँच लगाने से पहले कर लें। बे्रडा एक अधिकृत और मान्यता प्राप्त एजेन्सी है और जो पूर्ण रूप से सत्यापित और उच्च गुणवत्ता के पोषक है। उन्होंने कहा की यह कार्य पंचायत और मुखिया के हित में होगी। बताते चलें की अबतक 100 पंचायतों में सोलर प्लान्ट लगाने का कार्य हो चुका है। सोलर प्लान्ट संस्थापन के साथ ही संबंधित अभिलेख एवं दस्तावेज का संधारण करने को भी कहा गया। इसके लिए डी.पी.आर.सी. और प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी की टीम आवश्यक सहयोग करेंगे।

पंचायत सरकार भवन में प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी और सहायक अभियंता विद्युत वैसे पंचायत सरकार भवन के लिए चिन्हित स्थलों में अपना मंतव्य देंगे, जहां विद्युत संस्थापन से कार्य प्रभावित हो रहे हैं। जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निदेश दिया गया की पंचायत सरकार भवन के लिए चिन्हित की गई भूमि की सूची जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर प्राप्त कर लें।

सभी उपस्थित जन प्रतिनिधि ने उक्त कार्य में अपनी सहमती व्यक्त की और कहा की मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाईट योजना, पंचायत सरकार भवन एवं WPU निर्माण में अविलम्ब पहल करते हुए संस्थापन कार्य करेंगे।

बैठक में प्रोवेशनल आई.एस. किशलय, जिला पंचायत राज पदाधिकारी नवीन कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार आदि मौजूद थें।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

तालगाड़िया और बोकारो के केबिन के बीच नई लाइन के निर्माण कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन

 

हाजीपुर: 24.07.2023

दक्षिण-पूर्व रेलवे के तालगाड़िया और बोकारो एन केबीन के बीच नई लाईन के निर्माण कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन किया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है रद्द ट्रेनें- दिनांक 25.07.2023 से 28.07.2023 तक गाड़ी सं. 13503/13504 वर्द्धमान-हटिया-वर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।

 आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें -

1. दिनांक 25.07.2023 से 28.07.2023 तक गाड़ी सं. 13319/13320 दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस का आंशिक समापन/प्रारंभ धनबाद से किया जायेगा ।

2. दिनांक 25.07.2023 से 28.07.2023 तक गाड़ी सं. 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू एक्सप्रेस का आंशिक समापन/प्रारंभ बोकारो स्टील सिटी से किया जायेगा ।

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें -

1. दिनांक 25.07.2023 से 28.07.2023 तक धनबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 13351 धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग चन्द्रपुरा-बरकाकाना-मुरी के रास्ते चलायी जायेगी । 


2. दिनांक 25.07.2023 को खुलने वाली गाड़ी सं. 18628/18627 रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कोटशिला-पुरुलिया-चांडिल-टाटा-खड़गपुर के रास्ते चलायी जायेगी । 


3. दिनांक 25.07.2023 से 28.07.2023 तक खुलने वाली गाड़ी सं. 12365/12366 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग चन्द्रपुरा-बरकाकाना-मुरी के रास्ते चलायी जायेगी । 


4. दिनांक 24.07.2023 से 27.07.2023 तक खुलने वाली गाड़ी सं. 12801/12802 पुरी-नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पुरुलिया-अनारा-भोजूडीह -खानुडीह-नेसुबो गोमो के रास्ते चलायी जायेगी । 


5. दिनांक 24.07.2023 एवं 27.07.2023 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12818 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग चन्द्रपुरा-बरकाकाना-मुरी के रास्ते चलायी जायेगी । 

6. दिनांक 27.07.2023 को भुवनेश्वर से खुलने वाली गाड़ी सं. 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल परिवर्तित मार्ग मुरी-बरकाकाना-चन्द्रपुरा के रास्ते चलायी जायेगी ।


7. दिनांक 28.07.2023 को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल परिवर्तित मार्ग चन्द्रपुरा-बरकाकाना-मुरी के रास्ते चलायी जायेगी । 

(वीरेन्द्र कुमार)

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

-

यात्री सुविधा पर महाप्रबंधक ने की समीक्षा बैठक


हाजीपुर: 24.07.2023

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनुपम शर्मा ने आज दिनांक 24.07.2023 को मुख्यालय, हाजीपुर के सभागार में पूर्व मध्य रेल के प्रधान विभागाध्यक्षों एवं सोनपुर, समस्तीपुर, दानापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय तथा धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधकों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की ।

इस बैठक में महापबंधक द्वारा यात्री सुविधा से जुड़े विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की गयी । महाप्रबंधक ने यात्री सुविधा को उच्च प्राथमिकता देते हुए पेयजल, लिफ्ट, एस्केलेटर, प्रतीक्षालय, स्टेशनों एवं सर्कुलेटिंग एरिया तथा ट्रेनों में साफ-सफाई, उच्च गुणवत्तायुक्त लिनन एवं कैटरिंग जैसे यात्री सुविधा आदि की समीक्षा की ।

नवनिर्मित किशनपुर-रामभद्रपुर रेलखंड का किया जाएगा निरीक्षण,रेल संरक्षा आयुक्त


हाजीपुर: 24.07.2023

रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वी परिमंडल, कोलकाता द्वारा दिनांक 25.07.2023 को समस्तीपुर-दरभंगा दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत नवनिर्मित किशनपुर-रामभद्रपुर रेलखंड का निरीक्षण किया जाएगा । निरीक्षण के दौरान तीव्रगति से इंजन का परिचालन भी किया जाएगा । किसी के भी रेलवे लाईन के निकट रहना असुरक्षित होगा ।

अतः सर्वसाधारण को सचेत किया जाता है कि रेलवे लाईन के निकट नहीं आएं और मवेशियों को भी दूर ही रखें । इसकी अवहेलना करने पर यदि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है तो इसके लिए रेल प्रशासन जिम्मेवार नहीं होगा ।