/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz शेरघाटी प्रखंड परिसर में प्लास्टिक वेस्ट प्रबंधन इकाई का हुआ उद्घाटन, जीविका कार्यालय के सदस्य हुए शामिल Gaya City News
शेरघाटी प्रखंड परिसर में प्लास्टिक वेस्ट प्रबंधन इकाई का हुआ उद्घाटन, जीविका कार्यालय के सदस्य हुए शामिल

गया। शेरघाटी प्रखंड परिसर में प्लास्टिक वेस्ट प्रबंधन इकाई का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख और प्रखंड विकास पदाधिकारी के संयुक्त कर कमलों से किया गया। जिसमें विभिन्न पंचायतों के समिति सदस्य, मुखिया और अन्य जनप्रतिनिधि एवं प्रखंड कार्यालय के पदाधिकारी और कर्मी, जीविका कार्यालय के सदस्य सम्मिलित हुए। 

प्लास्टिक प्रबंधन इकाई योजना की लागत राशि 16 लाख रुपए है। इसमें फटका मशीन, बेलिंग मशीन और श्रेडिंग मशीन कुल 3 प्रकार की मशीनें स्थापित की गई हैं। जिनके माध्यम से प्लास्टिक वेस्ट का निस्तारण हो सकेगा। पंचायतों में स्थित वेस्ट प्रोसेसिंग इकाई से प्लास्टिक वेस्ट अलग कर के यहां लाया जायेगा और इसका निस्तारण इन मशीनों के माध्यम से किया जाएगा।

यह इकाई शेरघाटी में प्लास्टिक के कचड़ों के निस्तारण में लाभदायक होगी। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी प्रखंड वासियों से प्रखंड को साफ सुथरा बनाए रखने और गिला एवं सुक कचड़ा को अलग अलग जमा करने की अपील की ताकि उनका उठाव करने मे आसानी हो।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ फरासत हुसैन का निधन, DM डॉ0 त्यागराजन एसएम ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

गया : जिले के प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ फरासत हुसैन के निधन हो गया है। उनके निधन पर जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। 

जिलाधिकारी ने अपने शोक संदेश में कहा है कि डॉ फरासत हुसैन के इंतकाल की खबर से दुखी हूं। ईश्वर से प्रार्थना की है कि वे उन्हें जन्नत में अहम मकाम अता करें और उनके परिवार वालों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। 

उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स मेडिसिन के क्षेत्र में वो नेशनल प्रेसिडेंट रहे और एशिया के वाईस प्रेसिडेंट रह चुके हैं। 

ओलंपिक, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स सहित अन्य खेल के क्षेत्र में गया जिला में प्रेसिडेंट के रूप में कार्य कर रहे थे। खेल में उनकी बहुत रुचि थी। जिला में खेल को प्रोत्साहन देने में उनकी महती भूमिका रही। सामाजिक गतिविधि में उनकी सक्रीय भूमिका रहती थी। 

कहा कि एक बड़ी शख़्सियत से गया महरूम हो गया। जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर समाज सेवा के कार्य में लगे रहते थे। उनके निधन से गया को अपूरणीय क्षति हुई है। 

गया ज़िला उनके चिकित्सकीय और सामाजिक योगदान को कभी नहीं भूलेगा।

गया से मनीष कुमार

गया में किसान सलाहकार का एक गुट का बैठक: कृषि मंत्री के खिलाफ जमकर प्रदर्शन, मांगे पूरी नहीं होने तक हड़ताल रखने का निर्णय

गया। शहर के गांधी मैदान स्थित गांधी मंडप में किसान सलाहकार का एक गुट का बैठक किया गया जिसमें किसान सलाहकार संघ के प्रतिनिधियों ने कृषि मंत्री के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और उस मांगे पूरी नहीं होने तक हड़ताल रखने का निर्णय लिया गया है।

मानदेय बढ़ाने और जनसेवक पद पर समायोजन की मांग को लेकर जारी हड़ताल पर कृषि मंत्री से वार्ता के बाद एक गुट ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की तो वहीं दूसरे ने हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है जिसको लेकर एक गुट का गुरुवार को बैठक कर सर्वसम्मति से मांगे पूरी नहीं होने तक हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है। इस मौके पर किसान सलाहकार संघ के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार गौतम ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर किसान सलाहकार संघ का हड़ताल अभी खत्म नहीं हुई है। 

कृषि मंत्री के आवास पर वार्ता के लिए बुलाया गया था लेकिन उनके द्वारा कोई भी ठोस आश्वासन सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है। इसलिए हड़ताल खत्म नहीं हुई। उन्होंने बताया कि संघ में दो प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह और अमन यादव के हड़ताल समाप्त करने की बात कही है। जो उन दोनों ने संघ के लोगों के साथ गद्दारी की है। उनकी घोषणा को दरकिनार किया गया है। उन्होंने कहा कि संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजा राम सिंह ने हड़ताल रखने की घोषणा की गई थी और उनके फैसले को हमलोग मानेंगे। जबतक मांग पूरी नहीं होगी तबतक हड़ताल जारी रहेगी।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

दहेज की हत्याकांड में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एसएसपी ने दी जानकारी

गया। बिहार के गया में मोहनपुर थाना की पुलिस ने दहेज की हत्याकांड में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी भविषण चौधरी है जो कई महीनों से फरार चल रहा था। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है।

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 22 अप्रैल 2023 को मोहनपुर थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया था कि इनकी पुत्री को ससुराल वाले के द्वारा दहेज को लेकर हमेशा से प्रताड़ित किया जा रहा है। इनके पुत्री को दहेज के रूप में पैसा मांगने को लेकर बार-बार मारपीट एवं गाली गलौज किया जाता रहा जब दहेज की पैसे को नहीं दिया गया तो जहर देकर जान से मार दिया गया।

जब इसकी जानकारी मृतक के परिजन को हुई तो पुत्री के घर पहुंचे तो घर से सभी लोग फरार थे और मेरे पुत्री का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। ग्रामीणों के द्वारा पता चला कि पुत्री को जहर देकर ससुराल वाले द्वारा जान से मार दिया गया है। जिसके बाद मृतक पुत्री के परिजन के लिखित आवेदन के बाद मोहनपुर थाना में कांड संख्या 384/2023 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई.

जिसके बाद से इस कांड में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिया गया जिसके बाद मोहनपुर थाना के पुलिस कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे भविषण चौधरी को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ के बाद आगे की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

आमस के विभिन्न शक्ति केंद्रों पर भाजपा नेताओं का बैठक, सशक्तिकरण एवं बूथ महाविजय अभियान को लेकर चर्चा

गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शक्ति केंद्रों पर भाजपा नेताओं के द्वारा गुरुवार को बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे आमस शक्ति केंद्र पर शक्तिकेंद्र प्रमुख पप्पू कुमार सिंह के अध्यक्षता में एवं रामपुर शक्तिकेंद्र पर उपाध्यक्ष शिवदयाल सिंह अध्यक्षता में बैठक रखी गई।

बैठक में बूथों को सशक्तिकरण एवं बूथ महाविजय अभियान को लेकर चर्चा किया गया। इस बैठक में अतिथि के रूप में प्रखंड अध्यक्ष रौशन गुप्ता, विधानसभा संयोजक अजित मिश्रा, आमस मंडल प्रभारी रामजय सिंह, महामंत्री चंदन राज गुप्ता, उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह, प्रभात कुमार पंकज, अमरेश सिंह पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष शेरघाटी, धनंजय सिंह, मनोज सिंह, कपिल शर्मा, राजेन्द्र गुप्ता, सुबोध सिंह, रामाशीष, राजू साव, अशोक प्रसाद, छोटू सिंह, जीतू सिंह, बड़े सिंह, मुन्ना सिंह समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थें।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार यादव।

मोहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर डोभी पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

डोभी/गया। मोहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर डोभी पुलिस गुरुवार की दोपहर फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च का नेतृत्व थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने किया। 

थानाध्यक्ष ने बताया डोभी थानाक्षेत्र के नेहूटा, बहेरा, घोडाघाट, हरदवन, अंगरा, अमारूत, सलेमपुर वारी सहित थानाक्षेत्र के विभिन्न इलाके में फ्लैग मार्च बाइक, एवम थाना के पुलिस वाहन के माध्यम से निकाला गया। बताया गया की असामाजिक तत्व के लोग यदि अशांति फैलाने का कार्य करते है तो इसकी सूचना थाना को तुरंत दे। त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाये परंतु डीजे पर पूर्ण पाबंदी, डीजे न बजाएं हुड़दंग न करें। इस तरह के लोगों पर डोभी पुलिस के द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

इस दौरान थानाध्यक्ष ने थानाक्षेत्र के लोगो से अपील किया कि शराबी, शराब विक्रेता, शराब तस्कर पर भी विशेष नजर रखी जाएगी। शराबी एवम हुडदंग करने वालों की सूचना तुरंत ग्रामीण दें। ताकि ससमय कार्रवाई की जा सके। इस दौरान फ्लैग मार्च में पुलिस अवर निरीक्षक रंजन कुमार, किशुन राय सहित अन्य अधिकारियों के साथ सैफ के जवान फ्लैग मार्च में शामिल थे।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

कारगिल दिवस पर खेल परिसर डोभी में काव्य गोष्ठी का किया गया आयोजन

गया/डोभी। राष्ट्रीय कवि संगम जिला इकाई गया के द्वारा आज डोभी खेल परिसर में कारगिल दिवस पर एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता स्थानीय शिक्षक लक्ष्मीकांत कौशल ने किया।

वहीं, संचालन राष्ट्रीय कवि संगम के मगध प्रमंडल प्रभारी सह जिला महासचिव कुमार आर्यन ने किया। कारगिल दिवस पर आयोजित काव्य गोष्ठी में लोगों ने अपनी अपनी बात रखी। साथ साथ राष्ट्रीय कवि संगम के जिला सचिव मणिकांत कौशल ने अपनी रचना पाठ किया, जहानाबाद से आये कवि संतोष सागर ने अपनी ग़ज़ले प्रस्तुत की।

वही, संस्था के प्रमंडल प्रभारी कुमार आर्यन ने भी अपनी गीत ग़ज़लों का पाठ किया। मौजूद लोगों ने ख़ूब पसंद किया। लोगों ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम हमेशा होते रहने चाहिए। इस मौके पर जिला सचिव मणिकांत कौशल, प्रमंडल प्रभारी कुमार आर्यन, संतोष सागर, दीपक, गौरव, रवि, सुनील , गौतम, कमलेश, सुमन, नीरज, सोनू समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में बैठक आयोजित, 51 तालाबों का डीपीआर तैयार कर विभाग को किया गया समर्पित

गया। जल जीवन हरियाली अभियान के तहत गया प्रभारी मंत्री मो० इसराईल मंसूरी की अध्यक्षता में ज़िला परामर्श दातृ समिति की बैठक समाहरणालय सभगार में आयोजित की गई। जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने बताया कि यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है। वर्ष 2019 में मुख्यमंत्री द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना गया जिला के लिए एक वरदान है, क्योंकि गया जिला दक्षिण बिहार में पड़ता है यहां कम वर्षा होना सुखाड़ की स्थिति रहना हमेशा लगा रहता है।

और साथ ही साथ गया जिला पूरे पहाड़ियों से घिरा हुआ जिला है। जल जीवन हरियाली अभियान के तहत गया जिले में काफी कार्य किए गए हैं ताकि किसानों को सिंचाई हेतु पानी मिले। जिले का भूगर्भ जल स्तर बरकरार रहे। जिलाधिकारी ने जल जीवन हरियाली के विभिन्न अवयवों का बिंदुवार स्थिति की जानकारी प्रभारी मंत्री को दी गई। सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कराने के संबंध में बताया कि वर्ष 2019 से 2023 तक राजस्व विभाग द्वारा 1563 जल संरचनाओं में हुए अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए अतिक्रमण वाद चलाकर हटाया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में थी अतिक्रमण की सूचना जहां से प्राप्त हो रही है उसे युद्ध स्तर पर अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं के तहत तालाब के जीर्णोद्धार के समीक्षा के दौरान लघु जल संसाधन विभाग द्वारा अब तक 57 तालाब का जीर्णोद्धार कार्य करवा लिया है तथा इस वर्ष 2023 -24 में 51 तालाबों का डीपीआर तैयार कर विभाग को समर्पित किया है।

इसी प्रकार ग्रामीण विकास विभाग मनरेगा द्वारा कुल 604 तालाबों का जीर्णोद्धार किया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 153 तालाबों का जीर्णोद्धार कराने की योजना है, इसमें 67 तालाबों का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण भी कर लिया है। उसी प्रकार नगर विकास एवं आवास विभाग के तहत गया नगर निगम द्वारा घुघडी ताड तालाब, सरयू तालाब, बतेस्वर तालाब, गडालोल तालाब एवं सूर्यपोकर तालाब के जरमार हेतु एस्टीमेट तैयार कर प्रशासनिक स्वीकृति हेतु विभाग को भेजा गया है। सार्वजनिक आहर/ पइन के जीर्णोद्धार के समीक्षा के दौरान लघु जल संसाधन विभाग द्वारा अब तक 28 योजनाओं का जीर्णोद्धार किया गया है तथा 33 योजनाओं का जीर्णोद्धार का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है जिसमें 23 आहर पर कार्य चल रहा है। उसी प्रकार मनरेगा द्वारा अबतक 3580 आहार का जीर्णोद्धार पूर्ण कर लिया है। वित्तीय वर्ष 2023 -24 में 674 आहार का जीर्णोद्धार कराने की योजना है जिसमें 259 योजना का जीर्णोद्धार पूर्ण भी कर लिया गया है। मनरेगा द्वारा 2555 पइन का जीर्णोद्धार किया गया है। इस वर्ष 761 पइन के जीर्णोद्धार का योजना लिया गया, जिसमे 330 योजना का जीर्णोद्धार भी पूर्ण हो गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि बरसात के मौसम में थोड़ा काम धीमी है क्योंकि मिट्टी का काम नहीं होता है परंतु शेष स्ट्रक्चर/ कंक्रीट का काम तेजी से करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बांके बाजार, अतरी, फतेहपुर, गुरुआ एवं गुरारू में काफी बड़े-बड़े योजना पहाड़ों के पानी को संचय कर आसपास के अधिक संख्या में गांव के किसानों को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराने के लिए वन विभाग एवं लघु जल संसाधन विभाग द्वारा लिए गए हैं। सार्वजनिक कुआं का जीर्णोद्धार के संबंध में बताया गया कि पंचायती राज विभाग द्वारा 1181 सार्वजनिक चापाकल को को चिन्हित कर जीर्णोद्धार करवाया गया है। जिला पदाधिकारी ने यह भी बताया कि जिले में भूगर्भ जल स्तर बरकरार रहे इसके लिए जिले में जितनी संख्या में सार्वजनिक चापाकल हैं, सभी के समीप सोख्ता का निर्माण करवाया जा रहा है ताकि पानी का कुछ अंश वापस धरती में जा सके. 15 अगस्त तक कम से कम 3000 सोख्ता निर्माण करने का लक्ष्य भी रखा गया है। लघु जल संसाधन विभाग एवं वन विभाग द्वारा जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में 9 स्थानों पर गारलैंड ट्रेंच निर्माण करवाया गया है और उससे सिचाई हेतु पर्यपत आहार एवं पोकर को जोड़ा गया है, ताकि दूरी तक के गाँव के किसानों को भी पटवन से जोड़ा जा सके। इसमें मुख्य रूप से बिशुनपुर, खिजरसराय एवं बाराचट्टी शामिल है। पहाड़ के पानी को बांध बनाकर अच्छे तरीके से संरक्षण किया जा रहा है।

नए जल स्रोतों का सृजन के संबंध में डीएम ने बताया कि बड़े स्तर पर नए योजना संबंधित विभागों द्वारा लिए गए हैं। भावना में छत वर्षा जल संचयन संरचना निर्माण के समीक्षा के दौरान बताया गया कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 125 भवनों पर संरचना का निर्माण करवाया है। भवन निर्माण विभाग द्वारा 123 भवनों पर संरचना का निर्माण करवाया है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक भवन पर, शिक्षा विभाग 195 भवन, नगर निगम 15, बोधगया नगर परिषद एक भवन तथा टिकारी नगर परिषद तीन भवन पर संरचना का निर्माण करवाया है।

   जिला पदाधिकारी ने बताया कि सभी सरकारी भवनों पर अनिवार्य रूप से छत वर्षा जल संचयन संरचना का निर्माण करवाया जाना है। सभी विभागों से समन्वय कर संरचना का निर्माण करवाया जा रहा है। सघन वृक्षारोपण के संबंध में जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष गया जिले में 1600000 पौधा लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है जिसमें वन विभाग मनरेगा एवं जीविका का अहम योगदान रहेगा उन्होंने कहा कि इस वर्ष अब तक 175000 पौधे वन विभाग द्वारा लगाए जा चुके हैं परंतु वर्षा नहीं होने के कारण पौधा लगाने का कार्य रोका गया है ताकि नवजात पौधों को पूरी तरह से संरक्षित रखा जा सके। उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, प्राइवेट एवं सरकारी शिक्षण संस्थान, आहार, पोखर, तालाब, पहाड़ी क्षेत्र इत्यादि स्थानों पर व्यापक पैमाने पर पौधारोपण करवाया जाएगा तथा लगाए गए पौधों को बचाव तथा संरक्षित रखने के लिए इस पर विशेष ध्यान देने की व्यवस्था रखी जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि गयाजी डैम के पूरब की ओर सीता पथ के समीप वन विभाग द्वारा प्लांटेशन करवाया जाएगा। बिपार्ड एवं ब्रह्म वन में गंगाजल पहुंचाने हेतु वुडको को कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया है।

    

    

 ■  माननीय नगर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार ने सुझाव दिया कि शहरी क्षेत्र में विशेष रूप से पौधारोपण करवाएं।

  ■ माननीय सांसद औरंगाबाद के प्रतिनिधि ने राज बांध निर्माण कार्य प्रगति पर जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि अगस्त माह के अंतिम तक राज बांध निर्माण कार्य पूर्ण कर ली जाएगी।

 ■  माननीय विधायक बोधगया के प्रतिनिधि ने बताया कि छाछ, अमवा एवं मोचरिम पाइन में अतिक्रमण अब तक नही हटाया गया है। साथ ही फतेहपुर के जपुरहार्न पाइन, जेठनी पाइन एवं मनहोला आहर की सफाई आवश्यक है।

 ■ माननीय विधायक बेला के प्रतिनिधि ने बताया कि पनारी गांव में पानी की अत्यंत समस्या है वह क्षेत्र पहाड़ी क्षेत्र है वहां पर वर्षा का पानी संरक्षित रखने के लिए योजना तैयार किया जाए।

 ■ माननीय विधायक गुरुआ ने चारोर पंचायत में डैम निर्माण करवाने का अनुरोध किया। मलपा टीलेही के क्षेत्र में लघु जल संसाधन विभाग द्वारा जो कार्य किए गए हैं वह संतोषजनक नहीं है उन्होंने माननीय प्रभारी मंत्री से अनुरोध किया है कि किसी अन्यत्र विभाग से कार्यों की गुणवत्ता का जांच करवाया जाए। उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में लघु जल संसाधन विभाग द्वारा निर्माण किए जा रहे तालाब पोखर में योजना का प्रारंभ या योजना का उद्घाटन में कोई भी सिलापट्ट बोर्ड नहीं लगाया गया है। मध्य विद्यालय गुरुआ के पास पाइन की सफाई आवश्यक है। मनियाह बिगहा में बड़ा नाला की सफाई करवाने का अनुरोध किया है। श्रीराम बिगहा पाइन, सूर्य मंदिर के तालाब एवं पनसोइया पाइन ( परैया) की सफाई की मांग किया है। उन्होंने शिकायत किया कि पीएचडी विभाग के परैया के कनीय अभियंता ना ही क्षेत्र में रहते हैं और ना ही जनप्रतिनिधियों का फोन कॉल रिसीव करते हैं।

  ■ टिकारी विधायक के प्रतिनिधि ने बताया कि कोच सलेमपुर के सूर्य मंदिर का विकास कराने का अनुरोध किया है।

■  नगर विधायक डॉ० प्रेम कुमार ने बताया दक्षिण बिहार का सबसे बड़ा एवं महत्वपूर्ण जिला गया जिला है जहां वर्षा कम होता है वर्षा समय पर नहीं होता है जिसके कारण सुखार तथा जल समस्या से यह जिला प्रभावित रहता है उन्होंने अनुरोध किया कि सार्वजनिक जल स्रोतों का अतिक्रमण जो शेष बचा है उसे तेजी से अतिक्रमण मुक्त करवाएं। सार्वजनिक कुआं के संबंध में उन्होंने कहां की शहरी क्षेत्र में अधिक संख्या में कुआं होते थे परंतु धीरे-धीरे लोग कुआं को भर दिया है कुआं को संरक्षित करने के लिए एक सर्वे करवाना आवश्यक है। ब्रह्म योनि, रामशिला एवं सलेमपुर में जल संग्रह हेतु जल संरचना का निर्माण हेतु सर्वे कराएं। छत वर्षा जल संचयन के लिए निजी भवन में भी यह व्यवस्था लागू हो इस पर विभाग को पत्र भेजने का आग्रह किया है। नेशनल हाईवे 82 एवं 83 सहित अन्य सड़कों को चौड़ीकरण के दौरान काटे गए पेड़ों के अनुपात में नए पौधे तेजी से लगवाने का अनुरोध किया है। पार्को के रखरखाव पर विशेष ध्यान आकृष्ट करवाया है। उन्होंने अनुरोध किया है कि फल्गु नदी के किनारे देव घाट के पास अक्षय वट आजाद पार्क गांधी मैदान इत्यादि क्षेत्रों में पर्याप्त पौधे लगवाए। उन्होंने कहा कि ब्रह्म वन के तर्ज पर रामशिला एवं सलेमपुर बिठो शरीफ में आकर्षक बनवाने पर प्रस्ताव विभाग को भेजने का अनुरोध किए। पटना गांधी मैदान के तर्ज पर गया के गांधी मैदान को विकसित एवं सौंदर्यीकरण करवाने का अनुरोध किए।

  

■ जिला परिषद अध्यक्ष ने अतरी, मोहरा एवं वजीरगंज पहाड़ी क्षेत्र है, यहां आर्षेनिक की जांच करवाने का अनुरोध किया है।

  

■ इमामगंज विधायक के प्रतिनिधि ने इमामगंज क्षेत्र में सिंचाई प्रणाली को दुरुस्त रखने के लिए अनुरोध किया है।

  

■ प्रभारी मंत्री ने कहा कि जल जीवन हरियाली योजना आज के समय काफी महत्वपूर्ण योजना है यह योजना 2021 में शुरुआत हुई थी पर्यावरण कैसे संतुलित रहे इस पर बड़ा काम सरकार स्तर तथा प्रशासन के स्तर पर किया जा रहा है इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों से भी राय लिया जा रहा है ताकि उनके क्षेत्र को आगे और कैसे बेहतर तरीके से जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए विकास हो सके उन्होंने जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि सभी संबंधित जनप्रतिनिधियों को उनके क्षेत्र में जो भी योजनाएं चलाई जा रही है या योजनाओं ली जा रही है उसकी हर हाल में सूचना उपलब्ध करा दें साथ ही जनप्रतिनिधि को हर हाल में सिलाना एवं उद्घाटन के दौरान उन्हें आमंत्रित करें। उन्होंने जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि सार्वजनिक जल संरचनाओं में हुए अतिक्रमण तथा वर्तमान समय में जितने भी जल संरचनाओं में अतिक्रमण है, उसे युद्ध स्तर पर जांच कराते हुए अतिक्रमण मुक्त करवाएं।

उन्होंने कहा कि जिले में जितने भी तालाब तथा पोखर तथा अन्य जल संरचना का निर्माण हुआ है उसकी वर्तमान स्थिति क्या है इसकी जांच निरीक्षण संबंधित पदाधिकारी द्वारा करवाते रहें। उन्होंने कहा कि सरकारी भवनों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम जो लगाए हुए हैं वह वर्तमान स्थिति में क्रियाशील है या नहीं इसकी भी जांच करवाएं। जल जीवन हरियाली योजना 2019 में प्रारंभ हुई थी इसे लेकर लोगों के जन शिकायत जो प्राप्त हुए होंगे उसकी समीक्षा हर हाल में करें उन्होंने सभी विभागों के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जल जीवन हरियाली अभियान काफी महत्वपूर्ण अभियान है पूरे अच्छे तरीके से जनहित में कार्य करें।

गया के पथरा गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट: घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, युवती का फोटो खिचने को लेकर हुआ विवाद

गया : जिले के बेलगांज थाना क्षेत्र के पथरा गांव में एक युवती का मनचलों द्वारा फोटो खिंचने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं। 

सभी घायलों को इलाज़ के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। जहां से कुछ घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल रेफर कर दिया गया है। 

दरअसल बेलगांज के पथरा गांव में दो मनचले युवकों ने एक लड़की की तस्वीर उसकी मर्ज़ी के बिना खींच रहे थे। इसका लड़की ने विरोध किया और फिर इसकी जानकारी घर पहुंच कर अपने परिजनों को दी। 

बेटी से शिकायत मिलने के बाद घर की महिला मनचलों के घर पर शिकायत लेकर पहुंची तो दोनों मनचले युवकों ने पीड़ित पक्ष की महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट करना शुरू कर दिया।

जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग लाठी-डंडे से लैस होकर इकट्ठा हो गए और मारपीट होने लगी। मारपीट में दोनों पक्ष के 6 लोग घायल हो गए हैं। जिनमें पीड़ित पक्ष के जयमंती देवी, मोहन पासवान, पंकज पासवान, सुधीर पासवान तथा सुरेश पासवान शामिल हैं। 

इन सभी को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेजा गया है। 

वहीं आरोपी पक्ष के दो घायल हैं जिन्हें चोटें आई हैं इनमें गिरजा देवी एवं ममता देवी शामिल है। जिनका इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है। 

घटना की सूचना मिलते ही बेलगांज थाना के पुलिस पदाधिकारी छानबीन में जुट गए हैं। घटना की पूरी जानकारी लेने में लगे हैं। 

बताया कि गांव में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ है। मारपीट की घटना हुई है। मामले की छानबीन की जा रही है।

कारगिल विजय दिवस पर स्कूली बच्चों ने निकाली विजय रैली, किया शहीदों को याद

गया/बाराचट्टी। कारगिल बिजय दिवस के अवसर पर सैंसन वर्ल्ड स्कूल भदया के माननीय निर्देशक के निर्देश पर प्राचार्या नम्रता सिंह के नेतृत्व मे भव्य झांकी का आयोजन सोभ बाजार मे आयोजित किया गया. जिसमे सैकड़ो छात्र एव छात्राओ के साथ गणमान्य शिक्षकगण शामिल हुए थे.

विजय जुलुस की झांकी को देखने के लिए सोभ बाजार के लोंगो का जनसैलाब उमड़ पड़ा था. इस मौक़े पर सैंसन वर्ल्ड स्कूल की प्राचार्या नम्रता सिंह ने बताया की हम सभी शिक्षकगण माननीय निर्देशक महोदय उमैर खान का कृत्यज्ञ हैँ जो उन्होंने हमें इस कार्य के लिए प्रोत्साहित एव मार्गदर्शक देकर हम शिक्षकगण एव छात्रों को उत्साहित किया. आगे उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की वर्ष 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन महीने तक कारगिल युद्ध चलने के बाद 26 जुलाई को भारतीय सेना ने पाकिस्तानी फौज को खदेड़कर तिरंगा फहराया था।

तब से इस दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. वर्ष 1999 में पाकिस्तानी सेना ने कारगिल में नियंत्रण रेखा पार कर भारत की सरजमीं पर कब्जा करने की कोशिश की थी। अपनी सरजमीं को पाकिस्तान के चंगुल से छुड़ाने के लिए भारतीय सेना ने दिन और रात एक कर दिया था। मई से लेकर जुलाई तक भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध चला।26 जुलाई 1999 को भारत के वीर सपूतों ने पाकिस्तानी फौज को खदेड़कर अपना तिरंगा फहराया था। भारत की इसी जीत के उपलक्ष्य में हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।

आज कारगिल विजय दिवस की वर्षगांठ के मौके पर एक बार फिर उस याद को ताजा करने के लिए हमारा स्कूल कारगिल विजय दिवस रैली निकालकर पुरानी यादो को ताज़ा करने को लेकर बच्चों ने रैली निकालकर कारगिल युद्ध मे अद्धभ्य साहस और वीरता दिखाने वाले उन वीर सपूतो के प्रति छात्रों ने नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। जिन्होंने भारत माँ की रक्षा के लिए हँसते-हँसते अपने प्राणो को न्योछावर कर दिया था. भारत माता की जय और बंदेमातरम के नारों से चारो दिशाये गूंजयमान हो उठा विद्यालय परिसर मे छात्रों के द्वारा कारगिल विजय के उपलक्ष्य मे आशु भाषण का भी आयोजन किया गया.इस मौक़े पर सैंसन वर्ल्ड स्कूल के छात्रों के साथ विद्यालय के गणमान्य शिक्षक गण मौजूद थे.

रिपोर्ट: संजय सुमन केशरी।