/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz *घर में संदिग्ध हालत में तख्त पर ई- रिक्शा चालक का पड़ा मिला शव ,बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना* lucknow
lucknow

Jul 23 2023, 18:49

*घर में संदिग्ध हालत में तख्त पर ई- रिक्शा चालक का पड़ा मिला शव ,बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना*

लखनऊ । राजधानी के ठाकुरगंज इलाके में एक घर के अंदर एक ई-रिक्शा चालक को शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक के घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने दरवाजा खोलकर देखा तो घर के अंदर एक तख्त पर युवक का शव पड़ा हुआ था जो की बदूब कर रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस का कहना है कि युवक अपने परिवार से अलग अकेले रह रहा था। साथ ही शराब पीने का आदी था। परिजनों द्वारा किसी प्रकार की तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है।

ई-रिक्शा चालक की पत्नी दो साल से बेटी से रह रही थी मायके

विनीता साहू पत्नी सोनू साहू निवासिनी- चौपटिया थाना सआदतगंज ने थाना ठाकुरगंज पर सूचना दिया कि उनके पति सोनू साहू, शेखपुर ठाकुरगंज में रहते थे। उन्हें पड़ोसियो से फोन द्वारा सूचना मिली कि उनके पति सोनू की मृत्यु हो गई है। इस सूचना पर जब उन्होंने ने आकर देखा तो उनके पति तख्त पर मृत अवस्था में पडे़ हुए है और शरीर से काफी बदबू आ रही है। इस सूचना पर एसआई रजत कटियार ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।

जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक सोनू साहू उम्र करीब 45 वर्ष पुत्र शतेज प्रकाश साहू उपरोक्त उक्त घर में अकेले ही रहते थे। शव करीब 2-3 दिन पुराना लग रहा है। मृतक की पत्नी जो कि करीब दो वर्षो से अपनी एकलौती बेटी के साथ मायके में रहती है। मृतक ई-रिक्शा चलाता था । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की ई-रिक्शा चालक की मौत कैसे हुई है।

lucknow

Jul 23 2023, 13:12

*घर में है भूत, करता है वह परेशान, नहीं जाएगी ससुराल, पति-पत्नी के रिश्तों को बचाने के लिए पुलिस भगाएगी भूत*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के आगरा में एक अजीबो गरीब मामला परिवार परामर्श केंद्र में आया है। यहां एक महिला ने शादी के 4 साल बाद परिवार परामर्श केंद्र में न्याय की गुहार लगाई है। महिला का कहना है कि उसके ससुराल के घर में भूत है। वह वहां नहीं रह सकती। वहीं पति का कहना है कि उसी घर में माता-पिता व अन्य सदस्य भी हैं। हालांकि यह मामला आने के बाद पुलिस भी पति-पत्नी के रिश्तों को बचाने के लिए भूत भगाने का काम करेंगी। साथ ही पुलिस जांच कर रही है कि वास्तव में महिला की बातों में कितनी सच्चाई है।

किसी को भूत नहीं दिखता। मामला धूलियागंज के एक परिवार का है। दंपती के एक बेटा भी है। शादी को चार साल हो चुके हैं। सभी परिवार के साथ रहते हैं। पति का कहना है कि पत्नी कुछ दिनों से घर में हर बात पर झगड़ा करने लगी। पूछा तो पत्नी ने कहा कि इस घर में भूत है। वह मुझे परेशान करता है। अब मैं इस घर में नहीं रह सकती। समझाने की कोशिश की लेकिन पत्नी ने बात नहीं मानी।

वह ससुराल में झगड़ा कर मायके चली गई। परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि महिला का कहना है कि वह उस घर में नहीं रहेगी। उसने पति से नया मकान खरीदने के लिए बोला तो पति ने पैसे की मजबूरी बताकर मना कर दिया। पति का खुद का कारोबार है। वहीं पति का कहना है कि भूत का बहाना बनाकर पत्नी नया मकान खरीदने के लिए दबाव बना रही है। उसके पास अभी मकान खरीदने के लिए रुपये नहीं हैं। वह किराए पर रह सकता है लेकिन पत्नी किराये के मकान में नहीं रहना चाहती। परिवार परामर्श केंद्र में शनिवार को 46 जोड़े आए थे। 12 मामलों में समझौता हो गया। चार में एफआईआर की संस्तुति की गई है।

lucknow

Jul 23 2023, 09:58

*सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर बोला हमला, बोले- मणिपुर की घटना के लिए आरएसएस जिम्मेदार*

लखनऊ । सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मणिपुर जैसी घटना ने दुनिया में देश की प्रतिष्ठा गिराई है। इस तरह की तस्वीरों से सिर शर्म से झुक जाता है। मणिपुर के मुख्यमंत्री का कहना है कि इस तरह की कई घटनाएं हुई है। मणिपुर में महीनों से हत्या, लूट, और जघन्य घटनाएं हो रही है। मणिपुर की घटना के लिए आरएसएस की नफरत फैलाने और बांटने वाली राजनीति जिम्मेदार है।

मणिपुर घटना को लेकर सपा पूरे प्रदेश में कर रही प्रदर्शन

समाजवादी महिला सभा ने मणिपुर घटना के खिलाफ पूरे प्रदेश में विरोध-प्रदर्शन किए जा रहे हैं। लखनऊ में समाजवादी महिला सभा की ओर से कैंडल मार्च कैसरबाग कार्यालय से निकाला गया। वाराणसी में समाजवादी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव ने कैंडल मार्च का नेतृत्व किया। इसी तरह के मार्च अन्य शहरों में भी निकालकर रोष प्रकट किया गया।

भाजपा सरकार ने जो पहले पेड़ लगाए थे, वे कागजों पर लगे थे

अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकारों ने जनता को धोखा दिया है। महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। किसानों की आय दोगुना नहीं हुई। किसानों को उनकी फसलों का लागत मूल्य नहीं मिला। भाजपा सरकार में अगर कोई महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर सवाल उठाता है तो सरकार झूठे मुकदमे करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 35 करोड़ पेड़ लगाने का दावा कर रही है। भाजपा सरकार ने जो पहले पेड़ लगाए थे, वे कागजों पर लगे थे। लगता है इस बार भी कागजों पर ही पेड़ उगेंगे।

lucknow

Jul 23 2023, 09:56

*यूपी में एक दिन में रोपे गए 30 करोड़ पौधे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया पौधरोपण लोकपर्व*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में शनिवार का दिन रिकॉर्ड बनाने के नाम रहा। यहां एक दिन में 30 करोड़ से ज्यादा पौधे रोपे गए। शनिवार को प्रदेश में व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण महाभियान 2023 चलाया गया। इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने छाता मथुरा में जबकि, सीएम योगी ने बिजनौर और मुजफ्फरनगर में गंगा किनारे पौधरोपण कर इस महाभियान का शुभारंभ किया। वहीं प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों ने भी अलग अलग जिलों में पौधे रोपित किये। शाम पांच बजे तक प्रदेश में 30,21,51,570 पौधे रोपित किये गये, जोकि सरकार के लक्ष्य 30 करोड़ से 21 लाख से भी अधिक है। वृक्षारोपण महाभियान 2023 को मिली अप्रत्याशित सफलता के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में 'पौधरोपण' लोकपर्व बताते हुए कहा कि प्रकृति के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उत्तर प्रदेश में आज एक दिन में 30 करोड़ से अधिक पौधरोपण का कीर्तिमान बनाया गया है।

वृक्षारोपण महाभियान 2023 के अंतर्गत वन भूमि, रक्षा, रेलवे की भूमि, ग्राम पंचायत एवं सामुदायिक भूमि, एक्सप्रेस वे, सड़क, नहर, रेल पटरी के किनारे, विकास प्रधिकरण, औद्योगिक परिसर, चिकित्सा संस्थान, शिक्षण संस्थान की भूमि, अन्य राजकीय भूमि, कृषकों की निजी भूमि, नागरिकों द्वारा निजी परिसर में बड़े स्तर पर पौधरोपण किया गया है। सबसे अहम बात ये कि अभियान को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए योगी सरकार ने एण्ड्रायड आधारित हरीतिमा अमृत वन मोबाइल एप वर्जन 3.1 विकसित किया है। मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि पिछली सरकारों की तरह पौधरोपण अभियान केवल कागजी खानापूर्ति तक सीमित ना रहे, बल्कि इसको लेकर पूरी पारदर्शिता और पौधों की प्रभावी मॉनीटरिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। यही कारण रहा कि इस साल पौधों की जियो टैगिंग की मुकम्मल व्यवस्था की गई है। साथ ही वन विभाग ने भी टेक्नोलॉजी का भरपूर उपयोग किया है।

पौधरोपण कार्यक्रम में योगी सरकार के मंत्री अलग-अलग जनपदों में शामिल हुए। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज व कौशांबी, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक रायबरेली व बाराबंकी, काबीना मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व वन-पर्यावरण मंत्री अरुण सक्सेना बिजनौर व मुजफ्फरनगर, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही अयोध्या व अमेठी, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना लखनऊ व गोरखपुर, कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य झांसी व जालौन, वन-पर्यावरण राज्यमंत्री केपी मलिक सहारनपुर में पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल हुए।

lucknow

Jul 23 2023, 09:21

*आशियाना में चेकिंग के दौरान दरोगा ने युवक की पिटाई, वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधिकारियों ने लिया संज्ञान*

लखनऊ । अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए इन दिनों राजधानी के अंदर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत कुछ पुलिस कर्मी चेकिंग के नाम पर खुलेआम दबंगई कर रहे है। आशियाना थानाक्षेत्र में बीती रात कुछ ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। यहां पर एक दरोगा ने चेकिंग के नाम पर एक वाहन चालक की पिटाई कर दी। इसके बाद वहां पर भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस और वाहन चालकों में जमकर नोकझोक हुई। इस पूरे घटना का वीडियो शनिवार को वायरल हुआ तो पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिया है।

आशियाना थानाक्षेत्र में शुक्रवार की शाम को पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार से कागज दिखाने को कहा। बाइक सवार ने मोबाइल पर कागज दिखाया तो वहां पर मौजूद दरोगा आग बबूला हो गये और बाइक चालक का आरोप है कि दरोगा ने उसकी पिटाई कर दी। युवक की पिटाई का जब वहां पर खड़ी भीड़ ने विरोध किया तब जाकर उसे छोड़ा। शनिवार को इसका जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें साफ तौर पर बाइक सवार और दरोगा के बीच नोकझोक हो रही है।

बाइक सवार मोबाइल पर अपने वाहन का कागज दिखा रहा है और पुलिस उसे मानने को तैयार नहीं । इसकी बात को लेकर दोनों के बीच गहमा गहमी हो रही है। युवक अपने पीटे जोन की बात बार-बार दरोगा से कह रहा था कि चालान करना है तो कर दो लेकिन उसकी पिटाई क्यों किया। इस दौरान वहां पर खड़ी भीड़ ने भी बाइ्रक सवार की सपोर्ट में उतर आयी। जब पुलिस ने देखा कि विवाद बढ़ रहा है तो वहां से चलती बनी। डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच की जा रही है।

lucknow

Jul 23 2023, 09:19

*प्रतियोगी छात्र को मिला इंसाफ, प्रभारी निरीक्षक पर गिरी गाज,पिटाई और लूट मामले में तीन सिपाहियों पर दर्ज हो चुका है मुकदमा*

लखनऊ । मानक नगर थाना क्षेत्र में प्रतियोगी छात्र की पिटाई और लूट के मामले में कमिश्नरेट पुलिस ने कड़ा रूख अपनाते हुए प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र सरोज को हटा दिया गया है। अब उनकी तैनाती प्रभारी मानीटरिंग सेल के रूप में कर दी गई है। अब तक इस मामले में तीन सिपाहियों पर लूट का मुकदमा दर्ज हो चुका है। साथ ही पूरे मामले की जांच एडीसीपी द्वारा की जा रही है।

सिविल सेवा की प्रतियोगी परीक्षा तैयारी कर रहे विनीत सिंह को अवध चौराहे पर पुलिस वालों ने पीटा और साथ ही उसकी सोने की चेन भी लूट ली। इस मामले में मानकनगर थाने के तीन सिपाहियों के खिलाफ मारपीट, लूट, धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। विनीत ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि पिटाई के दौरान हेड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह सिपाही अनमोल मिश्रा और अरविंद ने उनकी सोने की चेन भी लूट ली थी। वहीं विनीत के मुताबिक थाने से छोड़े जाने पर चेन मांगी तो थाना प्रभारी भी चुप्पी साध गए थे।

थाना प्रभारी ने विनीत पर कहीं शिकायत न करने का दबाव भी बनाया था। थाना प्रभारी पर मामले में घोर लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया था। जब यह मामला मीडिया में प्रकाशित हुआ तब जाकर पुलिस अधिकारियों की आंख खुली। पुलिस कमिश्नरेट द्वारा शनिवार को मानक नगर थाना प्रभारी को वहां से हटाकर उनकी तैनाती मानीटरिंग सेल में प्रभारी के रूप में कर दी गई है। प्रभारी निरीक्षक पर कार्रवाई का मामला आज पुलिस विभाग में चर्चा का विषय बना रहा है। वहीं अब चर्चा है कि प्रभारी निरीक्षक व अन्य दोषी पुलिस कर्मी प्रतियोगी छात्र को फोन करके माफी मांग रहे है कि अपना मुकदमा वापस ले लो।

lucknow

Jul 23 2023, 09:17

*ज्वैलर्स की दुकान से धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार,एक सोने की चेन और होण्डा सिटी कार किया बरामद*

लखनऊ । थाना सआदतगंज पुलिस टीम द्वारा ज्वैलर्स की दुकान से धोखाधड़ी कर चोरी करने वाले एक शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, चोरी व टप्पेबाजी की गयी एक पीली धातु की चेन जिसकी कीमत लगभग 60,000 रुपये व घटना में प्रयुक्त कार (होण्डा सिटी) बरामद किया है।डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अनिकेत कुमार पाण्डेय उर्फ सूरज निवासी ग्राम कोथवा थाना बेनीगंज जनपद हरदोई है।

गिरफ्तार अभियुक्त अनिकेत कुमार पाण्डेय द्वारा बताया गया कि ऋषी शुक्ला पुत्र बिसुन कुमार शुक्ला निवासी कस्बा नया पुरवा थाना बेनीगंज हरदोई व सरिता तिवारी उर्फ बबली तिवारी पत्नी सोम तिवारी, जोकि ऋषी के घर के बगल में रहती है के साथ मिलकर बेईमानी से हम लोगों ने मिलकर करीब 8-10 दिन पहले कैम्पवेल रोड पर ज्वैलर्स की दुकान से चोरी किये थे। पुलिस अब एक महिला और एक पुरुष की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही पुलिस द्वारा दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

lucknow

Jul 23 2023, 09:16

*अमीनाबाद पुलिस ने दो शातिर वाहन चोर किया गिरफ्तार, चार स्कूटी और एक बाइक किया बरामद*

लखनऊ। थाना अमीनाबाद पुलिस टीम द्वारा दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की चार स्कूटी व एक मोटर साईकिल बरामद किया है। पुलिस उपायुक्त मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार आजाद थाना अमीनाबाद के कुशल नेतृत्व में आज पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त जीशान वहीद उर्फ मुन्ना ड्यू पुत्र स्व.अब्दुल वहीद निवासी चिकमण्डी मौलवीगंज अमीनाबद, हाल पता पत्थर वली गली मशकगंज थाना वजीरगंज,मो.सैफ पुत्र मो.कदीर निवासी शिवनगर खदरा निराला नगर सीतापुर रोड , हाल पता चिकमण्डी बड़ी मस्जिद के पास मौलवीगंज को चार स्कूटी व एक मोटर साईकिल के साथ पोस्ट आफिस तिराहा मौलवीगंज थाना अमीनाबाद से गिरफ्तार किया ।

दोनों वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए हैं। भागने का कारण पूछने पर स्पष्ट जबाब नहीं दे सके । तत्पश्चात कड़ाई व कड़ाई से पूछने पर पकड़े गये वाहन को चोरी का वाहन बताया। जीशान ने माफी मांगते हुए बताया कि साहब मैं अपने दोस्त मो.सैफ से गाड़ी चोरी करवाता हूं और उसके बाद चुपके से गाड़ी का नम्बर प्लेट और रंग बदल कर अपने प्रयोग में लेता हूं और किसी दूर-दराज के आदमी को झूठ बोलकर बेच भी देता हूं। मो.सैफ के पास से एक स्कूटी बरामद हुआ। जिसे ई चालान एप पर चेक किया गया तो वास्तविक कुछ और प्राप्त हुआ। जिसका रंग ग्रे वास्तविक है बरामद स्कूटी के बारे में और विवरण पूछने पर बताये कि थाना क्षेत्र ठाकुरगंज से जीशान ने चोरी किया था और दूसरी अमीनाबाद के कच्चा हाता मोहल्ला से जीशाने के कहने पर सैफ ने चोरी किया था।

बरामद वाहनों को कब्जा पुलिस लेकर और अधिक कड़ाई व हिकमत अमली से पूंछने पर अभियुक्त जीशान ने बताया कि साहब मैं पहले गौकशी का भी काम करता था। जिसके सम्बन्ध में थाना अचलगंज जनपद उन्नाव में मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज हैं। लखनऊ में अपने घर पर रहने के दौरान वाहन चोरी भी कभी-कभी कर लेता हूं कुछ और भी वाहन मैने पूर्व में चुरा कर मौलवीगंज के कच्चा मोहल्ले में मस्जिद के पास बने अपार्टमेंट की पार्किंग में और झण्डे वाले पार्क की भूमिगत पार्किंग में छुपा रखा है । पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर चार स्कूटी और एक बाइक बरामद किया है।

lucknow

Jul 23 2023, 09:15

*शांतिभंग में 11 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार, लविवि के सामने मणिपुर की घटना को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन*

लखनऊ। मणिपुर की घटना को लेकर लखनऊ विवि के सामने प्रदर्शन कर रहे 11 प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनके खिलाफ धार 151/107/116 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की गई है ।

डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि शनिवार को थाना हसनगंज पुलिस टीम द्वारा 11 नफर अभियुक्त कांछी सिहं पुत्री जितेन्द्र सिंह निवासी बरोलिया थाना हसनगंज ,सर्वेश यादव पुत्र मंगला यादव निवासी कचगांव थाना जफराबाद जनपद जौनपुर, प्रेम प्रकाश पुत्र हरिश्चन्द्र यादव ग्राम रसूलपुर थाना बदासराय बाराबंकी, तौकीर गांजी पुत्र सज्जाद अहमद निवासी छात्र लखनऊ विश्वविद्यालय,अमित यादव पुत्र स्व. विनाद कुमार यादव निवासी छात्र लखनऊ विश्वविद्यालय, जीत कश्यप पुत्र बेचन कश्यप निवासी डालीगंज थाना हसनगंज ,शोभित यादव पुत्र चन्द्रमणि यादव निवासी निवासी छात्र लखनऊ विश्वविद्यालय, नवनीत कुमार पुत्र कमलेश कुमार निवासी निवासी छात्र लखनऊ विश्वविद्यालय ,रुस्तम सिंह यादव पुत्र दिनेश सिंह निवासी सुभाष हास्टल लखनऊ विश्वविद्यालय,शिवाजी पुत्र दिनेश सिंह निवासी छात्र लखनऊ विश्वविद्यालय सुभाष छात्रावास,विराट शेखर पुत्र कल्पनाथ निवासी एलबीएस हास्टल विश्वविद्यालय गेट नंवबर एक के पास लखनऊ विवि के छात्र एकजुट होकर मणिपुर की घटना को लेकर प्रदर्शन करने लगे। मौके पर जाकर छात्रों को काफी समझाया गया व उच्चाधिकारी को सूचना दी गई।

प्रदर्शन कर रहे छात्रों को बताया गया कि वर्तमान समय मे कमिश्नर द्वारा 144 के तहत क्षेत्र मे निषेधाज्ञा लागू की गई है। जिसके अनुसार चार लोगों से अधिक लोग एक स्थान पर एकत्रित होना व प्रदर्शन करना वर्जित है । परन्तु प्रदर्शनकारी छात्र नहीं माने बल्कि और अधिक उग्र होकर प्रदर्शन करने लगे व आमादा फौजदारी होने लगे। जिससे वहां पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई व यातायात व्यवस्था बाधित हो गई। प्रदर्शनकारियों द्वारा उत्तेजक नारे लगाये जा रहे थे। प्रदर्शनकारियो के इस कृत्य से शांति व्यवस्था भंग होने व संज्ञेय अपराध होने की प्रबल संभावना बन गई। शांति व्यवस्था बनाये रखने व संज्ञेय अपराध की रोकथाम के लिए गिरफ्तारी के अलावा अन्य कोई चारा न देखकर उपरोक्त प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया अन्तर्गत धारा 151 / 107/116 सीआरपीसी में मौके पर गिरफ्तार न्यायालय के समक्ष भेजा गया।

lucknow

Jul 23 2023, 09:14

*सेना में भर्ती के नाम पर युवाओं से ठगी करने वाला लखनऊ में गिरफ्तार, भारतीय वायु सेना के फाइटर लैफ्टिनेंट की वर्दी धारण कर बेरोजगारों को फंसाता

लखनऊ । भारतीय वायु सेना के फाइटर लैफ्टिनेंट की वर्दी धारण कर सैकड़ों बेरोजगार युवकों को भारतीय वायु सेना में भर्ती कराने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला शातिर जालसाज गिरफ्तार । यह कार्रवाई एसटीएफ व मिलिट्री इन्टेलीजेंस की संयुक्त रूप से की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम उत्कर्ष पाण्डेय पुत्र कृष्णानन्द पाण्डेय निवासी-सरगटिया उर्फ रामनगर, नौरंगिया थाना निम्बुआ नौरंगिया जिला कुशीनगर है। पूछताछ करने के बाद एसटीएफ ने आरोपी के खिलाफ चिनहट थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। साथ ही इनके कब्जे से दो प्रमोशन लेटर कूटरचित, एक ज्वाइनिंग लेटर कूटरचित छायाप्रति, एक काल लेटर कूटरचित छायाप्रति, एक ड्राइवर लिस्ट छाया प्रति, एक कूटरचित ई-पे स्लिप छायाप्रति, एक ट्रेन टिकट की छायाप्रति, चार आईडी कार्ड कूटरचित, तीन एटीम कार्ड, एक विजिटिंग कार्ड, एक दिल्ली मेट्रो कार्ड, एक विजिटिंग कार्ड, एक लैपटाप, एक वायुसेना की वर्दी कैप सहित, 240 रुपये नकद, एक मोबाइल, पांच स्टाम्प अभ्यर्थियों के, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड बरामद किया गया है।

एसटीएफ और मिलिट्री इन्टेलीजेंस ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई

एसटीएफ के मुताबिक विगत काफी दिनों से राजधानी लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर आदि जिलों में भारतीय वायु सेना में भर्ती करने के नाम पर ठगी कर बड़ी मात्रा में धनार्जन करने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन कर कार्रवाई निर्देषित किया गया था। जिसके क्रम में अमित कुमार नागर, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, लखनऊ के पर्यवेक्षणाधीन टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी। अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि एक व्यक्ति जो खुद को भारतीय वायु सेना का उच्चाधिकारी बताकर तमाम बेरोजगार युवकों को फर्जी व कूटरचित दस्तावेज देकर उनसे पैसे की धोखाधड़ी कर आज मटियारी थाना क्षेत्र चिनहट से ट्रेन द्वारा दिल्ली भागने वाला है। इस सूचना पर निरीक्षक दिलीप कुमार तिवारी के नेतृत्व में मुख्य आरक्षीगण अशोक कुमार गुप्ता, संतोष सिंह, राजेश मौर्या, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, अशोक राजपूत की एक टीम व लखनऊ मिलिट्री इन्टेलीजेन्स की संयुक्त टीम कार्रवाई के क्रम में प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई ।

सेना भर्ती में फेल हो गया तो फर्जी तरीके से सिलवा ली सेना की वर्दी और बन गया अधिकारी

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ करने पर अपना नाम उत्कर्ष पाण्डेय बताया और कहा कि उसने वर्ष 2020 में भारतीय सेना की एक्स, वाई ग्रुप व एनडीए की परीक्षा दी थी। जिसमें उसके ही गांव के प्रवीन तिवारी का एक्स ग्रुप (टेक्निकल) में सेलेक्शन हो गया, जबकि वह फेल हो गया था। गांव वालों व घर के लोगों के बीच की शर्मिन्दगी से बचने के लिये उसने सभी से झूठ बोल दिया, कि उसका भी सेलेक्शन हो गया है। इसके बाद वह कुछ न कुछ झूठ बोलकर अपने परिवार वालो को गुमराह करता रहा कि उसकी ट्रेनिंग तेलंगाना मे चल रही है। परन्तु कोरोना के कारण रोक दी गयी है। इसके पश्चात वर्ष 2021 वह लखनऊ मे एक किराये के मकान मे रहने लगा व अपने स्थानीय सम्पर्कों के साथ स्पाइसी स्वैगर्स नामक फूडशाप खोलकर काम करता रहा व लोगों को बताता रहा कि लखनऊ में उसकी आगे की ट्रेनिंग चल रही है। इसी क्रम में उसने गोरखपुर से भारतीय वायुसेना की वर्दी सिलवा ली और उस पर चारबाग रेलवे स्टेशन लखनऊ पर स्थित वर्दी आदि की दुकानों से लिये हुए मैडल व रिबन खरीद कर वर्दी मे लगा लिया व कुशीनगर के कसया बाजार स्थित जनसेवा केन्द्र से उसने सेना के आईडी कार्ड बनवा लिया।

युवाओं को विश्वास में लेने के लिए हमेशा पहना रखता था सेना की वर्दी

यह सब करने के उपरान्त उसे विश्वास हुआ कि लोग उसे असली अधिकारी मानकर उसकी बातों पर विश्वास कर रहे हैं तथा नौकरी लगवाने के लिये उसे पैसा देने को भी तैयार हैं। तब उसने लोगों को बड़े स्तर पर झांसा देकर पैसा कमाने की योजना बनायी। इसी क्रम में उसके द्वारा प्रशासन, माननीय जनप्रतिनिधियों व मीडिया के प्रतीष्ठित लोगों से वर्दी पहनकर मिलता व उनके साथ खिंचवाये गये फोटो को सोशल मीडिया पर प्रचारित करता, जिससे लोगों मे इतना विश्वास हो गया कि वह उसे सम्मानित करने के लिये बुलाते। उच्च पदों पर सम्मानित व्यक्ति उसे साथ अपनी पुत्रियों के विवाह हेतु व आर्मी में उनके बच्चो की नौकरी लगवाने के लिए सम्पर्क करने लगे। उसके द्वारा कई बेरोजगार युवकों से लाखों रुपए भारतीय वायु सेना में विभिन्न पदों पर नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर कमाये गये हैं। ज्यादातर बेरोजगार युवक उसके गृह जनपद कुशीनगर के ही रहने वाले हैं।

नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपयों की कर चुका है ठगी

आगे की पूछताछ के क्रम में उक्त व्यक्ति से अब तक ठगे गये बेरोजगार युवकों का विवरण पूछा गया तो उसने बताया कि उसने अपने जनपद के सोनू गौड, दिलीप गौड, निखिल सिंह, अमन सिंह, सुन्दर, आशीष कनौजिया, नीरज कुशवाहा आदि से लाखों रुपए व जनपद बस्ती के शिवप्रताप सिंह, विशाल दुबे, विश्वास दुबे, शऊज मिश्रा, ऋतुराज मिश्रा, आशुतोष तिवारी, सुल्तानपुर निवासी गण शिवांश दुबे, सौरभ यादव, चन्द्रिका पाण्डेय राघवेन्द्र सिंह, व रामकुमार सिंह (अयोध्या) आदि से लाखो रुपए अपने पीएनबी बैंक के खाते में मंगवा लिये थे तथा बकाया पैसा आगे लिये जाने के लिये इन लोगों के द्वारा आश्वासन दिया गया था। जिसे अपने अपने फूड शॉप, मौज मस्ती व घूमने-फिरने में खर्च कर दिये। उसके द्वारा अपने लैपटाप पर गूगल के माध्यम से सेना के ज्वाइनिगं लेटर, कॉल लेटर आदि के फॉरमेट डाउनलोड कर उनकी एडिटिंग कर कूटरचना करते हुए दस्तावेज तैयार किये जाते थे।

लोगों को झांसा देने के लिये वह अक्सर भारतीय वायु सेना की वर्दी धारण किये रहता था व सोशल मीडिया पर अपनी तमाम वर्दी धारी चित्र पोस्ट कर लोगों को आकर्षित करता था। इन्ही सब कार्यों को करने के लिये वह आज अपने जरूरी कागजात लेकर दिल्ली निकल जाने वाला था क्योंकि उसे वहां पर ज्यादा लोग नही जानते हैं। इसलिये वह दिल्ली मे रहकर और बडे स्तर पर लोगों को गुमराह कर पैसे वसूलने की योजना बना रहा था।