/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz श्रावणी मेला के अवसर पर गया और जसीडीह के मध्य एक और जोड़ी स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन, जानिए पूरा डिटेल muzaffarpur
श्रावणी मेला के अवसर पर गया और जसीडीह के मध्य एक और जोड़ी स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन, जानिए पूरा डिटेल

हाजीपुर : श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा गया और जसीडीह के मध्य एक और श्रावणी मेला स्पेशल 03688/03687 का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। 

यह स्पेशल 21.07.23 से 29.08.23 तक सप्ताह में 04 दिन शुक्रवार, शनिवार, सोमवार एवं मंगलवार को परिचालित की जायेगी जिनका विवरण निम्नानुसार है - 

गाड़ी सं. 03688 गया-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल 21.07.2023 से 29.08.2023 तक सप्ताह के चार दिन शुक्रवार, शनिवार, सोमवार एवं मंगलवार को गया से 05.20 बजे खुलकर 06.00 बजे तिलैया, 06.20 बजे नवादा, 07.00 बजे शेखपुरा, 07.30 बजे किउल, 07.52 बजे मननपुर, 08.10 बजे जमुई, 08.40 बजे झाझा रूकते हुए 09.20 बजे जसीडीह पहुंचेगी। 

वापसी में, गाड़ी सं. 03687 जसीडीह-गया श्रावणी मेला स्पेशल 21.07.2023 से 29.08.2023 तक सप्ताह में चार दिन शुक्रवार, शनिवार, सोमवार एवं मंगलवार को जसीडीह से 11.05 बजे खुलकर 11.55 बजे झाझा, 12.20 बजे जमुई, 12.40 बजे मननपुर, 13.15 बजे किउल, 13.50 बजे शेखपुरा, 14.30 बजे नवादा एवं 14.50 बजे तिलैया रूकते हुए 15.30 बजे गया पहुंचेगी। 

इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 10 कोच, साधारण श्रेणी के 04 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 16 कोच होंगे तथा यह अनारक्षित स्पेशल के रूप में परिचालित की जायेगी।

हाजीपुर से संतोष तिवारी

बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में एक पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार , पकड़े गए अपराधियों से पुलिस पूछताछ में जुटी


अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरो माइल चौक पर जाँच के दौरान पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया जिसमें बाइक चलाने वाले के पास से पिस्टल और पीछे बैठे हुए के पास से करतूत , पकड़े गए लोगों का अभी तक पुलिस को किसी आपराधिक इसिहास नही मिला है , कड़ी पूछताछ में अभी तक किसी अपराध को अंजाम देने की मंशा थी इससे सवाल उठना बाकी है

क्षेत्रक मुख्यालय एसएसबी मुजफ्फरपुर के द्वारा एमआईटी कैंपस मे किया गया पौधरोपण

मुजफ्फरपुर: आज 18 जुलाई को क्षेत्रक मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल मुजफ्फरपुर के द्वारा मुजफ्फरपुर प्रौद्योगिकी संस्थान (MIT) में अंतरराष्ट्रीय वृक्षारोपण के तहत दैनिक वृक्षारोपण वृहद् स्तर पर चलाया जा रहा है।

पेड़ लगाने का लो संकल्प, प्रकृति को बचाने का यही है विकल्प के साथ हम सब प्रकृति बचाने में अपना योगदान दें।

क्षेत्रक मुख्यालय के अधिकारीयों, जवानों, MIT के प्रोफेसर गन और विद्यार्थी के द्वारा के द्वारा लगभग 200 पौधे को लगाया गया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

आशा कार्यकर्ता एवं फैसिलिटेटरों की राज्यस्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी

आशा कार्यकर्ता एवं फैसिलिटेटरों की राज्यस्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। मुजफ्फरपुर जिले के बन्दरा पीएचसी में आशा कार्यकर्ता एवं फैसिलिटेटरों ने सोमवार को सरकार के खिलाफ विरोध जताया। आंदोलन का 6वां दिन है।हड़ताल से पीएचसी में मुस्कान टीकाकरण अभियान एवं ओपीडी सेवा बाधित रही। 

दो आशा शिवकुमारी देवी,माधुरी कुमारी हड़ताल के दौरान बेहोश हो गयी। इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने मासिक मानदेय देने,10हज़ार नियत मासिक मानदेय देने,आशा को स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी घोषित करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर विरोध जताती रही।

 इस दौरान प्रखण्ड अध्यक्ष शिला कुमारी,सचिव निभा कुमारी,मंजू कुमारी,रानी कुमारी,बबिता कुमारी,ललिता देवी आदि ने बताया कि मांगों के पूरा होने तक उनलोगों का अनिश्चतकालीन हड़ताल जारी रहेगा।

नदियों को स्वच्छ और निर्मल बनाये रखने को लेकर जिला पदाधिकारी, प्रणव कुमार की अध्यक्षता में की गयी बैठक ।


सी.टी. मैनेजर, नगर निगम, मुजफ्फरपुर को एकल प्रयोग प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध को लेकर नियमित रूप से अभियान चलाकर छापेमारी करने का निदेश दिया गया। जुर्माने के साथ प्लास्टिक जब्ती करने का निदेश दिया।

 इसी प्रकार उपस्थित सिविल सर्जन को निजी नर्सिंग होम एवम हाॅस्पीटल द्वारा बायोमेडिकल कचरे के निस्तारण में प्रोटोकाॅल पालन कराने का निदेश दिया। बायो मेडिकल कचरे को यत्र-तत्र डिस्पोजल करने से पर्यावरण एवं नदी प्रदुषण कांफी तेजी से होता है। उन्होंने कहा की नदी किनारे बैनर, बाॅल पेटिंग कर जागरूकता कार्यक्रम चलायें। 

नदी के उपयोगिता एवं महत्व के संबंध में दिवालों पर पेंटिंग करायें। नदी किनारे स्थायी रूप से या बड़े-बड़े डस्टबीन रखने का भी निदेश नगर निगम को दिया गया, जिससे की नदियों की स्वच्छता बनी रहे। अखाड़ाघाट, सीढ़ी घाट में इसे अनिवार्य रूप से पालन करने को कहा गया। जीविका टीम को भी जागरूकता गतिविधि चलाने का निदेश दिया गया। 

उन्होंने कहा की जीवन नदी जीवन दायिनी है। इसके स्वच्छता, निर्मलता बनाये रखने, नदी पानी को गंदा न करें। वन प्रबंधक पदाधिकारी रेवती रमण ने कहा की वेटलैण्ड भूमि का चयन किया गया है। मोनिका मन, कोठियासरीफ मन एवं वनयारराही मन को वेटलैण्ड भूमि अधिसूचित किया जाना है। 

इसके लिए आवश्यक अभिलेख एवं डाटा संबंधित अंचल अधिकारी से प्राप्त करना है। जिला पदाधिकारी ने मुशहरी अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर अभिलेख एवं आवश्यक डाटा प्राप्त करने का निदेश दिया। बैठक में वन पदाधिकारी, डी.पी.एम. जीविका, सामान्य शाखा प्रभारी प्रिति कुमारी, सिविल सर्जन उमेश चन्द्र शर्मा, 

जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार आदि उपस्थित थें।

बाबा गरीबनाथ धाम में सावन महीने के दूसरी सोमवारी को करीब एक लाख से ज्यादा कावरियों ने किया जलाभिषेक

उत्तर बिहार का देवघर कहे जाने वाले बाबा गरीबनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए उमड़ी भीड़ बोलबम से गुंजायमान हुआ मंदिर परिसर

सावन महीने के दूसरी सोमवारी को करीब एक लाख से ज्यादा कावरियों ने किया जलाभिषेक

 बिहार के मुजफ्फरपुर में सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ धाम में आधी रात को आस्था और भक्ति का जन सैलाब उमड़ा

पहलेजाघाट से पवित्र गंगाजल लेकर चले डाक कावरियों का जत्था बाबा गरीबनाथ के मंदिर पहुँचते ही पूरा इलाका हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा पूरा मंदिर परिसर में बोल बम के नारों से गुंजायमान हो उठा पहलेजाघाट से जलभरकर मंदिर पहुँचे डाक कांवरियों का उत्साह देखते ही बन रहा था

 बाबा गरीबनाथ धाम में आधी रात से हो आस्था और भक्ति का जन सैलाब उमड़ा

 पहलेजाघाट से पवित्र गंगाजल लेकर चले डाक का॔वरियों का जत्था बाबा गरीबनाथ के मंदिर पहुँचते ही पूरा इलाका हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा..... रात 12 बजते ही अरधा से बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक हुआ.

 दूसरी सोमवारी पर लगभग एक लाख से ज्यादा कावरियों ने जलाभिषेक किया...... मंदिर परिसर में सुरक्षा के ब्यापक इंतजाम किए गए थे...... चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात था...... मेडिकल टीम भी हर जगह मौजूद था...... नगर डीएसपी विधि ब्यवस्था की मॉनिटरिंग करते नजर आए...... 

गरीबनाथ सेवा मंच की ओर से निशुल्क काँवरिया सेवा शिविर लगाया गया।

रविवार को सकरी सरैया में हाइवे किनारे हर साल की तरह इस साल भी गरीबनाथ सेवा मंच की ओर से निशुल्क काँवरिया सेवा शिविर लगाया गया। जिसका उद्घाटन फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर बोचहां विधायक अमर पासवान ने किया। जिसमें भोजन,फल, दवा, डॉक्टर, चाय-बिस्किट, कोल्ड ड्रिंक और गर्म पानी-ठंडा पानी की व्यवस्था किया गया है। वही जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद पहुंचे जिनका मंच की ओर से अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया जिसके बाद पप्पू यादव ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया।

वही गरीबनाथ सेवा मंच के संरक्षक अरविंद अकेला ने बताया कि सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय कर बाबा नगरी में जाने वाले लाखों काँवरिया बम किसी तरह की कोई समस्या या दूरी का एशाश न हो इसके लिए लाइट-बत्ती और झूमने के लिए डीजे बाजा लगाते हैं। और सभी काँवरिया झूमते हुए बाबा नगरी की ओर जलाभिषेक के लिए आगे बढ़ते रहते हैं। 

वही मंच के अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने बताया कि बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंच की ओर से लगाई गई निःशुल्क सेवा शिविर में काँवरियों ने गरीबनाथ सेवा मंच को सेवा का मौका दिया। और हमलोग सेवा करके पूण्य की भागी बन रहे हैं।

वही इस मौके पर सेवा शिविर में आए पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता अजीत कुमार, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष इंद्रा देवी, राजद अतिपिछड़ा के प्रदेश महासचिव रेणू सहनी, रालोजद जिलाध्यक्ष रामेश्वर कुशवाहा, राजद युवा प्रदेश सचिव रतन चौधरी, राजद महिला जिलाध्यक्ष हरपिन्द्र कौर, रालोजद के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश सिंह, जिला परिषद सदस्य सुनील कुशवाहा, 

मंच के सह कोषाध्यक्ष रौधन कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक रंजन, उपाध्यक्ष जयंत कुमार, चंदन झा, शिविर प्रभारी कमल गुप्ता, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार,मुख्य सचिव सन्नी कुशवाहा, महासचिव धीरज यादव, राजन, डॉक्टर ब्रह्मानन्द सहनी,पवन, सुनील, अंकित,स्वाति,कोमल दीपक ठाकुर,प्रेम, सोनू, मौसम आदि सैकड़ों मौजूद रहे।

सावन की दूसरी सोमवारी कल, मुजफ्फरपुर में बाबा गरीबनाथ दरबार में 275 फिट का कांवर बनेगा आकर्षण का केंद्र

मुजफ्फरपुर :-- कल यानि 17 जुलाई को सावन की दूसरी सोमवारी है। बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में बाबा गरीबनाथ दरबार मे सावन की दूसरी सोमवारी पर 275 फिट का कांवर आकर्षण का केंद्र बनेगा। इसको देखने के लिए जगह-जगह श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई। 

सोमवार को बाबा गरीबस्थान मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। 275 फीट के कांवरको 45 कांवरियों ने उठा रखा है। 275 फीट का कांवर लेकर वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर वांदे से श्रद्धालु निकले थे। 

शुक्रवार की शाम को गांव से निकले। इसके बाद शनिवार को पहलेजा घाट से जलबोझी किया गया। कई बार थक जाने पर करीब 12 लोगों की टीम भी इनके साथ चल रही है। वे कभी-कभी कुछ देर के लिए कांवर को कंधे पर रख लेते हैं। 

कांवरियों के साथ डीजे भी है। श्रद्धालु डीजे पर बाबा के गानों पर खूब झूमते नजर आ रहे है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

सिद्धेश्वर फाउंडेशन सह् हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइडस के संयुक्त तत्वावधान में कांवरिया सेवा शिविर का किया गया उद्घाटन

मुजफ्फरपुर :-- देवाधिदेव महादेव को अतिप्रिय सावन मास की पवित्र बेला मे रविवार को सिद्धेश्वर फाउंडेशन (मुजफ्फरपुर) सह् हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइडस (मुजफ्फरपुर) के संयुक्त तत्वावधान में देशी डेरा होटल (सकरी सरैया) के प्रांगण मे शिव भक्तों की सेवा में कांवरिया सेवा शिविर का उद्घाटन किया गया। जो सुप्रसिद्ध समाजसेवी नीतीश्वर कुमार यादव के कर कमलों द्वारा किया गया। 

इस दौरान अपने संबोधन मे नीतीश्वर यादव ने बताया कि हर व्यक्ति व समाजिक संस्थानों को सावन महीने मे कांवरियों की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। इसी कड़ी मे सिद्धेश्वर फाउंडेशन व हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड्स की यह पहल काफी सराहनीय है। 

वहीं मंच संचालन करते हुए सिद्धेश्वर फाउंडेशन मुजफ्फरपुर सह हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइडस मुजफ्फरपुर के सचिव शशिसिद्धेश्वर कुमार उर्फ गुलाब यादव ने मौके पर कहा कि हमलोग विगत कुछ वर्षों से इस पुनीत कार्य को करते आ रहे हैं। जो भगवान शिव की कृपा से हीं संभव हो पाता है। हमारी संस्था हमेशा समाजिक कार्यों के प्रति कार्य करती रहती है।

उधर मौके पर भारी संख्या में संस्था से जुड़े सदस्य एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कांवरिया सेवा में अनिल कुमार, प्रभात कुमार, सुरेश कुमार यादव, नवनीत माधव, रितु सिंह, पूनम तिवारी, सावित्री सिंह, नेहा राजपूत, स्मिता मिश्रा, कोमल राजपूत, प्रगति तिवारी, मास्टर कृष्ण, राकेश कुमार, रवि कुमार सिंह, नीरज यादव, डाक्टर पवन कुमार यादव, रिमझिम राजपूत, पूनम कुमारी, सरिता कुमारी, राधा सहनी, सुनीता देवी, रेखा देवी, शोभा देवी, राहुल यादव, विपिन तिवारी, मास्टर आयुष्मान, सौम्या सुमन, गुड़िया, शत्रुघ्न ठाकुर, दीपन ठाकुर, पुकार राय, रामसिकिल राय, रामबाबू चौधरी, अशोक यादव, सुशील पासवान, सुनील कुमार, अर्जुन यादव, अरुण यादव, नीरज यादव, डाक्टर आनंद कुमार, पिन्टू यादव, गोल्डन तिवारी, आशीष श्रीवास्तव, गरिमा मिश्रा, जयप्रकाश doc, हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइडस, प्रियांशु DTC स्काउट एंड गाइडस, आकाश कुमार, ट्रेनर हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइडस मुजफ्फरपुर, अशोक यादव, अबोध कुमार, कौशल कुमार, मोहम्मद इब्राहिम, मोहम्मद वहीद, एवं पूजा कुमारी ट्रेनर हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइडस मुजफ्फरपुर आदि उपस्थित रहे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

समाजसेवी संजीव शर्मा ने लगाया कांवरिया सेवा शिविर, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने किया उद्घाटन

मुजफ्फरपुर : बाबा गरीबनाथ को कांवर चढ़ाने आ रहे कांवरिया भक्तों के लिए मुजफ्फरपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी संस्कार भारती उत्तर बिहार प्रांत के कार्यकारी अध्यक्ष संजीव शर्मा ने रामदयालु स्थित होटल अतिथि के प्रांगण में कांवरिया शिविर लगाया। 

शिविर का उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया।

संजीव शर्मा के द्वारा प्रति वर्ष यह शिविर सावन के दूसरे और तीसरे सोमवारी को लगाया जाता है। इन दोनों सोमवारी को कांवरिया भक्तों की भीड़ अन्य सोमवारी की अपेक्षा कई गुणा अधिक रहती है। 

शिविर में कांवरिया भक्तों के विश्राम के साथ साथ चाय - पानी, स्नान, भोजन सहित अन्य जरूरतों की व्यवस्था की जाती है। साथ ही पीड़ित कांवरिया भक्तों के मरहम पट्टी एवं अन्य स्वास्थ्य सेवा के लिए मेडिकल टीम की भी व्यवस्था रहती है।

  

शिविर का उद्घाटन करते हुए पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि मुजफ्फरपुर बिहार की सांस्कृतिक राजधानी है। यह बाबा गरीबनाथ की नगरी है। यहां के युवा और यहां के लोग कांवरियों की सेवा के लिए बहुत ही आस्था और श्रद्धा के साथ दर्जनों जगहों पर हर साल कांवरिया शिविर लगाकर उनकी सेवा को समर्पित रहतेहैं।उनकी सेवा को ही अपना धर्म समझते हैं।

समाजसेवी संजीव शर्मा ने कहा कि वर्षों से मैं कांवरिया भक्तों की सेवा के लिए शिविर का आयोजन करता आ रहा हूं। कांवरिया भक्तों की सेवा करने से मुझे अंदरूनी रूप से काफी प्रसन्नता मिलती है। सक्षम व्यक्ति को इन पुनीत कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए।

मौके पर कुढ़नी के विधायक केदार गुप्ता, मनोरंजन शाही, सत्यप्रकाश भारद्वाज, अमर बाबू,लक्ष्मी बाबू, प्रो अरुण कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, राकेश पटेल, मनोज पासवान, संजीव चौधरी, मुकेश त्रिपाठी, सोनू सिंह, अनिला देवी, आरती सिंह, निलेश कुमार मंटू , भारतेंदु कुमार, अमितराज, पंकज सिंह, केशव कुमार मिंटू, प्रवीण सिंह, भास्कर कुमार, अभिषेक कुमार, जिवेश कुमार, सहित मुजफ्फरपुर के सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक, पत्रकार, साहित्यकार आदि गणमान्य उपस्थित थे।

जबकि संचालन सामाजिक कार्यकर्ता कुन्दन कुमार ने किया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी