/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz *52,699 सिपाहियों की सीधी भर्ती में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में कोई रियायत दिए जाने की उम्मीद नहीं* lucknow
lucknow

Jul 02 2023, 11:26

*52,699 सिपाहियों की सीधी भर्ती में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में कोई रियायत दिए जाने की उम्मीद नहीं*


लखनऊ । प्रदेश पुलिस में जल्द होने वाली 52,699 सिपाहियों की सीधी भर्ती में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में कोई रियायत दिए जाने की उम्मीद नहीं है। भर्ती बोर्ड के उच्च पदस्थ अधिकारियों ने इसकी संभावना से इंकार कर दिया है। दरअसल सिपाही सीधी भर्ती की कवायद करीब चार साल से हो रही है। इस दौरान पुलिस में भर्ती होने का सपना देखने वाले कई अभ्यर्थियों की आयु सीमा पूरी हो चुकी है। सोशल मीडिया पर बीते कई दिनों से आयु सीमा में रियायत देने की अपील अभ्यर्थी कर रहे हैं।

बताते चलें कि उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड इसी माह प्रदेश पुलिस में 52,699 सिपाहियों की सीधी भर्ती के लिए कार्यदायी संस्था का चयन करने की निविदा जारी करने जा रहा है। भर्ती बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक हालिया भर्ती में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट देने का कोई भी प्रस्ताव नहीं है। इससे पहले कोरोना काल की वजह से भर्ती प्रक्रिया शुरू होने में विलंब के बाद अभ्यर्थी आयु सीमा में छूट देने की मांग कर चुके हैं। भर्ती में हो रहे विलंब की वजह से अब इनकी तादाद बढ़ चुकी है। सूत्रों के मुताबिक नई भर्तियों में 18 से 23 वर्ष की आयुसीमा को बरकरार रखा जाएगा। केवल ओबीसी और एससी-एसटी अभ्यर्थियों को नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

lucknow

Jul 02 2023, 11:03

*विद्यालयों, धर्मस्थलों व हाईवे के आसपास की शराब की दुकानें अब होगी बंद, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जारी किया आदेश*

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश में अब धार्मिक स्थलों, हाईवे और विद्यालयों के नजदीक शराब की दुकानें नहीं होगी। अगर कहीं पर खुली मिली तो फिर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धर्मस्थलों, विद्यालयों और हाईवे के नजदीक की शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। साथ ही यह भी कहा है कि अवैध शराब बेचने और बनाने वाले दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी ने यह भी अधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि इन जगहों पर शराब बेचने की कोई भी दुकान ना हो। इसके पहले सीएम यह निर्देश दे चुके हैं कि कांवड़ यात्रा के मार्ग में ना तो कोई शराब की दुकान हो और ना ही मांस बेचने वाली। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी ने चालू वित्तीय वर्ष में राजस्व प्राप्तियों की समीक्षा की। उनके साथ वित्तमंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद थे। यहां मुख्यमंत्री ने कहा कि लगातार प्रयासों से प्रदेश के कर-करेत्तर राजस्व संग्रह में लगातार वृद्धि हो रही है।

इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में अब तक 46 हजार करोड़ से अधिक राजस्व मिला है। इसमें जीएसटी व वैट से 26 हजार करोड़, एक्साइज में 10 हजार करोड़, स्टाम्प एवं पंजीयन से 6 हजार करोड़ और परिवहन से 2400 करोड़ से अधिक मिला है। उन्होंने संतोष जताते हुए कहा कि यह जनता से मिला धन है, जो प्रदेश के विकास और जन कल्याण पर खर्च किया जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में अपार संभावनाएं हैं। राजस्व संग्रह बढ़ाने के लिए नए स्रोत तलाशें। उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष के लिए 1.50 लाख करोड़ के जीएसटी और वैट संग्रह का लक्ष्य दिया। मुख्यमंत्री ने राजस्व चोरी को राष्ट्रीय क्षति बताते हुए कहा कि जीएसटी चोरी रोकने के लिए निगरानी बढ़ाएं।

lucknow

Jul 02 2023, 10:35

*आॅफिस के अंदर एक लाख 12 हजार की चोरी करने वाला कैमरे में कैद, थाना सुशांतगोल्फ सिटी की घटना*


लखनऊ । थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में एक आफिस के अंदर से एक लाख 12 हजार रुपये की चोरी करके फरार हो गया। हालांकि चोर की फोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। अनुराग वर्मा पुत्र राम मिलन वर्मा निवासी इलियासपुर पोस्ट कबूलपुर जनपद बाराबंकी ने थाना सुशांतगोल्फ सिटी की दी तहरीर में बताया कि वादी खुर्दही बाजार एचपी पेट्रोल पंप के पीछे मुस्ताख बिल्डिंग में फ्लिपकार्ड का आफिस चलाता है।

29 जून की रात लगभग ढाई बजे के आसपास दो अज्ञात लड़के आये और जिसमें एक लड़का खिड़की तोड़कर अंदर घुस गया। इसके बाद उसका दूसरा साथी जो बाहर खड़ा था। वादी के आॅफिस के अंदर से लॉकर सहित करीब एक लाख 12 हजार रुपये और 2928 रुपये के पार्सल चोरी करके भाग गया। जब वादी सुबह आॅफिस आया तो रोज की तरह करीब बारह बजे जब वादी अपना पैसा निकालने गया तो देखा तो वादी का उक्त पैसा व पांच पार्सल चोरी हो चुका था। चोरी करने वाले की फोटो वादी के आफिस में लगे कैमरे में आ गया है। पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दूसरी तरफ आशियाना थानाक्षेत्र में चोरों ने एक घर से नकदी व जेवरात समेट लिया। पीड़ित बैजनाथ शर्मा पुत्र केदारनाथ शर्मा निवासी शालेहनगर ने आशियाना पुलिस को सूचना दिया कि 29 जून को वादी की पुत्र उम्र करीब 16 वर्ष व पुत्र उम्र करीब 14 वर्ष घर पर अकेले थे। समय करीब शाम चार बजे से पांच बजे के मध्य किसी अज्ञात चोर द्वारा वादी के घर में घुसकर जेवरात व पैसा चोरी कर लिया। तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

lucknow

Jul 02 2023, 10:33

*आॅनलाइन ठगी के 39193 रुपए साइबर क्राइम सेल ने कराया वापस, ओटीपी पूछे तो भूलकर भी कोई भी जानकारी न करें शेयर*


लखनऊ । साइबर क्राइम सेल के द्वारा शिकायतकर्ता के खाते से फ्रॉडस्टर द्वारा ठगे गये 39193 रुपए वापस कराये गये। साइबर क्राइम सेल प्रभारी सतीश चन्द्र साहू ने बताया कि शिकायतकर्ता चौधरी राम सिंह के द्वारा साइबर सेल आकर अवगत कराया गया उन्हें 12 मई को एक अनजान व्यक्ति का कॉल आया। परिचित बनकर पैसा भेजने के नाम गूगल लिंक भेजकर वादी के खाते सम्बन्धित एवं ओटीपी आदि कई जानकारियां ले ली थी। जिसके पश्चात शिकायतकर्ता के बैंक खाते से दो बार में कुल 39,193 रुपये धोखाधड़ी पूर्वक निकाल लिये गये।

शिकायतकर्ता द्वारा अपने साथ हुए साईबर फ्रॉड के सम्बन्ध में साईबर क्राइम सेल में आठ जून को शिकायत दर्ज करायी गयी थी। जिस पर उनके आदेश के क्रम में आए मलखान सिंह यादव के द्वारा प्रार्थनापत्र पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सम्बन्धित बैंक व कम्पनियो फ्लिपकार्ट से इलैक्ट्रानिक पत्राचार कर प्रकरण में नियमानुसार कार्रवाई करते हुये कुल धनराशि 39,193 रुपए पीड़ित के खाते में वापस कराये गये।

साइबर क्राइम सेल के द्वारा की गयी त्वरित कार्रवाई के कारण शिकायतकर्ता अपने रुपये वापस पाकर अत्यन्त प्रसन्न है, तथा पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद प्रकट किया गया।सतीश चन्द्र साहू ने लोगों से अपील की किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा कस्टमर सपोर्ट अधिकारी व लोन अधिकारी बताकर ओटीपी, यूपीआई पिन,सीवीवी आदि पूछे जाने पर कदापि ना बताये और न ही अनजान लिंक पर क्लिक करे एवं कोई भी कम्पनी पैसे रिफण्ड के लिये ऐसे कोई भी जानकारी नही मांगती।

lucknow

Jul 02 2023, 10:30

*इंदिरा नगर में प्रॉपटी का काम करने वाले युवक का घर में मिला शव*


लखनऊ । गाजीपुर थानाक्षेत्र के इंदिरा नगर में एक घर के अंदर एक युवक का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पूछताछ में पता चला कि मृतक प्रॉपटी का काम करता था और काफी समय से बीमार चल रहा था। पुलिस को शव के पास से काफी दवाई भी मिली है। पुलिस का कहना है कि अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक के पिता गंगा प्रसाद आलमबाग में परिवार के साथ रहते हैं। उनका एक मकान इंदिरा नगर में रहने के कारण मृतक यहीं पर अकेल रहता था।

गंगा प्रसार पुत्र स्व. छेदालाल निवासी विराट नगर थाना आलमबाग ने थाना गाजीपुर पुलिस को सूचना दिया कि 30 जून को समय करीब साढ़े नौ बजे के आसपास उसे फोन पर सूचना मिली कि उसका पुत्र जयंत सिंह उम्र करीब 40 वर्ष जो इंदिरानगर में रहता था, उसका देहांत हो गया है। सूचना पर वह मौके पर आया तो देखा कि उसके पुत्र जयंत की मृत्यु हो चुकी थी। उधर सूचना पर एसआई राम धीरज यादव ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। एसआई द्वारा बताया गया कि मृतक इंदिरानगर स्थित मकान में अकेले ही रहता था।

बाकी उसके अन्य परिवार के लोग आलमबाग स्थित मकान में रहते हैं। सूचना मिलने पर थाना गाजीपुर पुलिस टीम व फॉरेसिंक टीम द्वारा घर का दरवाजा जो कि अंदर से बंद था। खोलकर अंदर जाकर देखा गया तो जयंत घर के आंगन में नीम के पेड़ के नीचे लगे बेड के पास जमीन पर मृत अवस्था में पड़ा मिला। शव करीब एक दिन पुराना लग रहा है। मृतक अविवाहित था। शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। अब रिपोर्ट आने के बाद भी कुछ कहा जा सकता है। हालांकि आसपास के लोगों ने बताया कि जयंत काफी दिनों बीमार चल रहे थे। जयंत के शव के पास बड़ी संख्या में दवाईयां भी मिली हैं। जानकारी करने पर पता चला कि मृतक प्रॉपटी डीलर के साथ रहकर जमीन खरीदवाने और बेचवाने का काम करता था।

lucknow

Jul 02 2023, 10:27

*महिलाओं को न्याय दिलाने में नोएडा नंबर वन, लखनऊ दूसरे स्थान पर,सबसे ज्यादा मामले प्रयागराज में लंबित*


लखनऊ । महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों के निस्तारण के लिए योगी सरकार गंभीर हो चली है। इसीलिए इस मामले में पुलिस लापरवाही नहीं बरतना चाहती है। इसलिए महिलाओं व बच्चियों के साथ होने वाले अपराधों के निस्तारण के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सबसे अधिक महिलाओं को न्याय दिलाने में नोएडा नंबर पर तथा दूसरे स्थान पर यूपी की राजधानी लखनऊ रही। यहां पर मार्च के बाद से बच्चियों व महिलाओं से छेड़छाड़ व दुष्कर्म के 71 मुकदमा पंजीकृत कराया गया। जिसमें कमिश्नरेट पुलिस ने तेजी दिखाते हुए 67 मामलों को निस्तारण कर दिया। इसलिए राजधानी को दूसरा स्थान मिला। जबकि अन्य बचे तीन केसों का निस्तारण कराने के लिए आपसी बातचीत की जा रही है। उसका भी पुलिस जल्द ही निस्तारण कर देगी। महिलाओं की समस्याओं के निस्तारण के मामले में सबसे निचले पायदान पर प्रयागराज है।

पुलिस विभाग द्वारा जारी आकड़ों पर गौर करे तो नोएडा में दो, लखनऊ में चार, आगरा में पांच, गाजियाबाद में नौ, वाराणसी में नौ, कानपुर में 23 तथा प्रयागराज में 27 मामले महिलाओं से संबंधित पेडिंग हैं। जहां पर मामले अधिक पेंडिंग है वहां के पुलिस अधिकारियों को तेजी लाने के लिए पुलिस मुख्यालय से निर्देश जारी किया गया है। साथ ही कहा गया कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस के अनुसार सभी सातों कमिश्नरेट के थानों में मार्च महीने के बाद से महिलाओं और बच्चियों से होने वाले अपराध को लेकर कुल 281 मुकदमें दर्ज करवाए गए। इनमें राजधानी लखनऊ में कुल 71 एफआईआर दर्ज करवाई गई। जिसमें दुष्कर्म के 38 और पाक्सो के 33 मामलों में रिपोर्ट दर्ज की गई।

जिसमें से लखनऊ की पुलिस ने 67 केसों को सुलझा दिया है। बाकी बचे चार केसों का भी जल्द निस्तारण कर दिया जाएगा। महिलाओं से संबंधित मामलों के आने पर सबसे पहले उनकी काउंसलिंग की जाती है। इसके बाद फिर दोनों पक्षों को बुलाकर समझौते का प्रयास किया जाता है। पीड़ित महिलाओं को कई केसों में जिलाधिकारी कार्यालय से मुआवजा भी दिया जाता है। पुलिस के आकड़ों पर बात की जाए तो सातों कमिश्नरेट में सबसे अधिक मामले में प्रयागराज कमिश्नरेट में आए हैं। यहां पर कुल 27 मामले में अभी निस्तारण नहीं हो पाया है। जबकि छठवें पर कानपुर, पांचवें पर वाराणसी, चौथे पर गाजियाबाद, तीसरे पर आगरा और पहले नंबर नोएडा कमिश्नरेट का नंबर आता है.।

महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों की निगरानी के लिए बनाया बनाया गया है एक्शन सेल

महिलाओं और बच्चियों के साथ (दुष्कर्म व पाक्सो) के केस की ट्रैकिंग इन्वेस्टिगेशन ट्रैकिंग सिस्टम फॉर सेक्सुअल (आईटीएसएसओ) पोर्टल के जरिए की जाती है। इस पोर्टल को 2019 में लॉन्च किया गया था, वेबसाइट का रखरखाव नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के द्वारा किया जाता है। ऐसे में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों की निगरानी और एक्शन लेने के लिए सेल बनाया गया है।

ऐसे में पुलिस शहर के थानों में दर्ज होने वाले मुकदमों की अपने स्तर पर जांच करती है और दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने का काम करती है। चूंकि योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है। इसलिए महिलाओं के साथ होने वाले अपराध को रोकने के लिए तथा उनकी समस्याओं का निस्तारण लापरवाही करने से यूपी पुलिस डरती है। खासकर महानगर में महिलाओं के साथ होने वाले अपराध को रोकने के लिए ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है।

lucknow

Jul 02 2023, 10:25

*युवती के दबाव में आकर युवक ने की आत्महत्या,परिजनों ने गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन*


लखनऊ । राजधानी के गोमती नदी में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों ने एक युवती पर हत्या का आरोप लगाते हुए गोमती नगर रेलवे स्टेशन के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया। परिजनों के आक्रोश को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस व पीएसी पहुंच गई। काफी देर समझाने बुझाने के बाद पुलिस ने जब युवती के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया तब जाकर परिजन शव लेकर घर गए। पुलिस का कहना है कि अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा कि हत्या है कि आत्महत्या। फिलहाल पुलिस अभी मृतक के परिवार की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार पाण्डेय ने बताया गया कि वादी दिनेश उर्फ गुड्डू पुत्र स्वर्गीय मोतीलाल निवासी विवेकखंड गोमतीनगर द्वारा बताया गया कि कल 30 जून को उनका का पुत्र सौरव कुमार उम्र 23 वर्ष लगभग नौकरी करने के अपने लैब मालिक विपिन दीक्षित के यहां गया था। शाम लगभग चार बजे वादी की भाभी बीना राज ने बताया कि फैमिली व्हाट्सएप ग्रुप में सौरभ ने मैसेज भेजा है कि उसके परिवार और स्वीटी का ध्यान रखना। इसके बाद वादी का परिवार परेशान हो गया और सौरभ को खोजने लगे थोड़ी देर बाद वादी की भतीजी मोनिका ने फोन कर बताया कि रिवर फ्रंट पर सौरभ की एक्टिवा खड़ी है।

जिसमें सौरभ का मोबाइल फोन पर्स और हेलमेट है। वादी का पुत्र सौरभ स्वीटी जैकब से बात करता था और स्वीटी जैकब, सौरभ पर शादी करने का दबाव बना रही थी। जिसकी वजह से सौरभ परिवार घरवाले को प्रति अच्छा नहीं था और लगभग दो महीने से डिप्रेशन में था। स्वीटी जैकब वादी के पुत्र की रिश्ते में मौसी लगती है वादी का पुत्र सौरभ तीन-चार दिनों से अपने काम पर नहीं जा रहा था वादी द्वारा काफी समझाने पर सौरभ आज नौकरी पर गया था। शनिवार को वादी के पुत्र सौरभ का शव गोमती नदी में मिला है।

कल जब वादी व उसका परिवार सौरव को खोजते हुए रिवर फ्रंट पर गए थे जहां पर सौरभ की स्कूटी मिली थी वहां पर स्वीटी जैकब भी मौजूद थी। वादी के पुत्र ने स्वीटी के दबाव में आत्महत्या की है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया मृतक के परिजन एक युवती पर हत्या का आरोप लगाते हुए सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे थे। युवती के खिलाफ कार्रवाई का जब परिजनों का आश्वासन दिया गया तब जाकर शांत हुए। परिजनों की तहरीर पर युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अब स्पष्ठ हो पाएगी कि आत्महत्या है या फिर हत्या।

lucknow

Jul 01 2023, 20:12

*शहरी विकास व कौशल विकास मंत्री कौशल किशोर ने किया विकास कार्यो का शिलान्यास*


लखनऊ- शनिवार को सांसद मोहनलालगंज एवं केन्द्रीय मंत्री आवासन और शहरी कार्य कौशल किशोर ने हिमसिटी पार्ट-2 कालोनी मटियारी में 553 मी सङक नाली का शिलान्यास किया। यह कार्य त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत हो रहा है।

इस मौके पर विधायक बीकेटी योगेश शुक्ला, चिनहट मंडल अध्यक्ष भाजपा कमल पांडे, शहीद भगत सिंह प्रथम वार्ड पार्षद पति अरविंद यादव, चिनहट वार्ड पार्षद अरुण राय ईस्माईल गंज द्वितीय के पार्षद पट्टी हरीश अवस्थी , जिला उपाध्यक्ष भाजपा मनोज प्रजापति एवं टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष मौजूद थे।

सांसद एवं विधायक द्वारा आम जनता को अपने संबोधन में आगे विकास कार्यो में और तेजी का आश्वासन दिया गया।कार्यक्रम का आयोजन साँझा सपना के संरक्षण में हिमसिटी पार्ट 2 आरडब्ल्यूए द्वारा संपन्न हुआ।

lucknow

Jul 01 2023, 20:11

*कांवड यात्रा की तैयारियों को लेकर एक्शन मोड में प्रशासन, बैठक कर तैयारियों का लिया गया जायजा*


लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशो के अनुपालन में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद एवं पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने आज पुलिस लाइन, प्रयागराज के सभागार में कावंडयात्रा के सकुशल आयोजन के लिए की गयी तैयारियों के सम्बंध में प्रयागराज, कानपुर, झांसी एवं चित्रकूट मण्डल के मण्डलायुक्त, पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विस्तृत समीक्षा बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे।

प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने संबधित समस्त जनपदों के जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि कावंड़यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं, कावंड़ियों व दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये। उन्होंने कहा कि घाटों एवं मार्गों पर साफ-सफाई एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। उन्होंने घाटों, मार्गों एवं शिव मंदिरों पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने के साथ ही पीएस सिस्टम की भी व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिये। उन्होेंने घाटों पर गोताखोर एवं जल पुलिस की आवश्यकतानुसार व्यवस्था बनाये रखने के साथ मोबाइल शौचालय एवं प्रकाश की भी समुचित व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने घाटों पर गहरे जल की सीमा पर जल बैरिकेटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। संजय प्रसाद ने कावंड मार्गों को ठीक बनाये रखने के साथ ही साथ मार्गों के किनारे बने हुए नालों की सफाई कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कावंड मार्ग पर पड़ने वाले सीएचसी एवं पीएचसी में एण्टी वेनम सहित अन्य आवश्यक दवाओं की पर्याप्ता मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के साथ-साथ डाक्टरों की अनिवार्य रूप से उपस्थिति बनाये रखने के भी निर्देश दिए है। उन्होंने कावंड़ मार्ग पर अस्थायी चिकित्सा कैम्प की भी व्यवस्था कराने के लिए निर्देश दिए।

प्रमुख सचिव गृह ने हाईवे पर पडने वाले अस्पतालों के ट्रामा सेंटर में सभी आवश्यक चिकित्सीय सुविधायें बनाये रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने के साथ साथ शिव मंदिरों पर भीड़ प्रबंधन, सीसीटीवी कैमरा एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने कावंड यात्रा को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए वालंटियर्स से भी आवश्यकतानुसार मदद लेने के निर्देश दिये। उन्होंने कावंड मार्गों एवं घाटों पर निरंतर पेट्रोलिंग की व्यवस्था बनाये रखने के भी निर्देश दिए।

पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने बैठक में निर्देशित करते हुए कहा कि टैफिक एडवाइजरी समय से जारी करने तथा घाटों एवं कावंड मार्गों पर महिला पुलिस की आवश्यकतानुसार तैनाती सुनिश्चित करायी जाय। उन्होंने कावंड़ मार्गों पर पड़ने वाले कट/सम्पर्क मार्गों पर विशेष निगरानी एवं व्यवस्था रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कावंड मार्गों पर पड़ने वाले अंधे मोड़ों पर भी साइनेज लगाने एवं वहां पर विशेष व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने नदियों के घाटों पर गहरें जल के पास बैरिकेटिंग एवं नोटिस बोर्ड लगाये जाने के निर्देश दिये।

बैठक में एडीजी जोन श्री भानु भाष्कर, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, आईजी चन्द्र प्रकाश, पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री सहित अन्य मण्डलों के वरिष्ठ अधिकारियों ने कावंड़ यात्रा के मद्देनजर की गयी व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

lucknow

Jul 01 2023, 20:10

*गाड़ी मांगने पर नाई ने युवक पर कैंची से किया वार*


लखनऊ- गाड़ी मांगने को लेकर कांशीराम कॉलोनी में सैलून की दुकान में नाई ने युवक पर कैंची से वार कर दिया। कैंची के वार से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मर्दनखेड़ा निवासी राधे श्याम यादव ने आरोप लगाया कि बीते गुरुवार दोपहर बेटा अक्षत यादव गाड़ी मांगने के लिए कांशीराम कालोनी शिवम् शर्मा की सैलून की दुकान गया था। गाड़ी मांगने की बात शिवम शर्मा को नगवार लगी और उसने अक्षत के पेट व पीठ पर कैंची से वार कर दिया। जिससे अक्षत गंभीर रूप से घायल हो गया।

गंभीर रूप से जख्मी अक्षत को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना को लेकर पीड़ित राधे श्याम यादव ने शिवम शर्मा के खिलाफ पारा थाना में मामला दर्ज कराया है।