/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz आकाशीय बिजली से बचाएगा बहुउपयोगी दामिनी एप, गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें दामिनी ऐप Balrampur
आकाशीय बिजली से बचाएगा बहुउपयोगी दामिनी एप, गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें दामिनी ऐप


बलरामपुर । जिलाधिकारी अरविन्द सिंह ने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा है कि खराब मौसम में आकाशीय बिजली गिरने/वज्रपात की घटनाएं घटित होने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं जिससे जनहानि एवं घायल होने की घटनाएहोती हैं। ऐसे में यह आवश्यक है कि आकाशीय बिजली से बचने के उपायों को अपनाया जाय ताकि वज्रपात से जनहानि न होने पाये।

उन्होंने कहा है कि जनसामान्य अपने मोबाइल में मौसम विज्ञान विभाग भारत सरकार द्वारा विकसित दामिनी एप डाउनलोड करें जिससे वज्रपात की पूर्व सूचना मिल सके और वज्रपात से बचा जा सके। उन्होने बताया कि प्रतिवर्ष वज्रपात से बड़ी संख्या में जनहानि व पशुहानि होती है तथा इन्फास्ट्रक्चर को भी भारी नुकसान पहुंचता है। वज्रपात से कम से कम क्षति हो इसके लिए प्रभावी व्यवस्था को अपनाने के साथ ही अधिसूचित आपदाओं की पूर्व चेतावनियों एवं अलर्ट को आम जनमानस तक समय से पहुचांकर आपदा को कम किया जा सकता है।

अपर जिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी दैवीय आपदा प्रदीप कुमार ने जनसामान्य को बचाव के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि वज्रपात से बचने के लिए पेड़ों के नीचे, मोबाइल टावर व ऊंचे मकान के नीचे शरण न लें। बच्चों को बाहर न खेलने दें, लोहे की खिड़की, दरवाजे व हैण्डपम्प आदि को न छुएं। धातु से बने छाते का प्रयोग न करें, लैण्डलाइन एवं विजली के उपकरणों का उपयोग न करें, खुल वाहनों मेे सवारी न करें, बचाव के लिए जमीन पर न लेटें तथा तैराकी या नौकायन न करें।

जिला आपदा विशेषज्ञ अरूण सिंह ने कहा कि यदि मौसम खराब हो तो तुरन्त किसी पक्के घर में शरण लें, आसपास सुरक्षित स्थान न होने पर दोनों कानों को बंद कर पैरों को सटा लें तथा घुटनों का टेक लेकर उकड़ू बैठ जाएं। घरों में विद्युत उपकरणों को प्लग से अलग कर दें। यदि खेतों में हैं तो तुरन्त सूखे स्थान पर चल जाएं। हाईटेंशन तारों, पोखरों, बिजली के खंभों तथा कटीले तारों से दूर रहें। उन्होंने बताया कि वज्रपात से कम से कम क्षति हो इसके लिए प्रभावी व्यवस्था को अपनाने के साथ ही अधिसूचित आपदाओं की पूर्व चेतावनियों एवं अलर्ट को आम जनमानस तक समय से पहुचांकर आपदा को कम किया जा सकता है।

दामिनी ऐप लगभग 20 किमी के क्षेत्र में संभावित लाइटनिंग अलर्ट का नोटिफिकेशन प्रेषित करता है जिससे व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने तथा बचाव का अवसर प्राप्त हो सकेगा। इसलिए स्वयं के मोबाइल में दामिनी एप डाउनलोड करने के साथ ही जनसामान्य को भी इस अति उपयोगी दामिनी एप के बारे में बताएं जिससे वज्रपात की पूर्व चेतावनी व अलर्ट अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके तथा वज्रपात से होने वाली क्षतियों को न्यूनीकृत किया जा सके। मौसम, आंधी तूफान आदि की जानकरी के लिए गूगल प्ले स्टोर से सचेत एप डाउनलोड कर लें जिससे मौसम की पूर्व चेतावनी मिलती रहे।

*दुल्हन ही दहेज है दहेज रुपी दानव हमारे समाज को खोखला कर रहा है : संत सर्वेश*


बलरामपुर। जिले के आबर पेगापुर प्रचीन समय माता मंदिर परिसर में‌ चल रही संगीतमय श्री राम कथा एंव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तृतीय में अयोध्या धाम से पधारे प्रेम मूर्ति युवा संत सर्वेश जी महराज ने कहा कि दुल्हन ही दहेज हैं दहेज रूपी दानव हमारे समाज समाज को खोखला कर रहा है ।

विवाह प्रसंग में राजा हिमांचल अपनी पार्वती जी का और शिव जी के हाथ में देते हैं और विदा किया माता पार्वती जी को समझा कर विदा किया और ये कह कर की करेहू सदा शंकर पद पूजा नारी धरम पति देव ना दूजा बाबा शिव जी के चरण में सेवा का भाव रखना और खुश रखना मां पार्वती ने शिवजी से राम कथा पूछी तुलसी दास जी मानस में लिखते हैं नाथ धरेऊ नर तन केही हेतु मोहि समुझाई कहऊ वृष केतु और राम कथा सुनाई अनेक कारण राम जन्म के बताए मां पार्वती को इस दौरान मौजूद रहेंगे। आज भोले नाथ की शादी है जो सबकी करवाए उस भगवान की शादी है से गूंजा पांडाल।

उक्त अवसर पर परम पूज्य महंत मिथलेश नाथ योगी अनिल जी भाई साहब जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ,राम कृपाल शुक्ला,वरिष्ठ भाजपा नेता,डी पी सिंह बैस,राकेश तिवारी ब्लाक प्रमुख,पत्रकार भानु तिवारी,शुभेंद्र गौरव,शिवम मिश्रा,के के सिंह,फौजी जी भाईसाहब अंकित त्रिपाठी सहित सैकड़ों की संख्या में गांववासी एवम् कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे ।।

*रामकथा मुनि बरज बखानी सुनी महेश परम रुचि मानी का कथा वाचक ने बताया महत्व*


बलरामपुर (तुलसीपुर )। बलरामपुर के आवर पेगापुर प्राचीन समय माता मंदिर परिसर में चल रही संगीतमय श्री राम कथा एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के द्वितीय दिवस में अयोध्या धाम से पधारे प्रेम मूर्ति युवा संत सर्वेश जी महाराज ने कहा कि एक बार त्रेता युग में शिवजी दक्षिण भारत कुंभज ऋषि के आश्रम देवी सती को साथ लेकर भगवान की मंगलमय कथा सुनने के लिए गए ।

वहां जाने के बाद महात्मा ने अभिवादन किया पूछा आने का अभिप्राय क्या है शिव बाबा ने कहा आप मुझे भगवान राम की कथा सुनाइए भगवान राम की कथा जब महात्मा ने सुनाई तो केवल शिवजी ने सुनी सती जी ने नहीं सुनी बाबा तुलसी जी श्री रामचरितमानस में लिखते हैं कि रामकथा मुनि बरज बखानी सुनी महेश परम रुचि मानी शिव जी ने पूछा देवी सती से कि आपको कथा समझ में आई । उन्होंने मना कर दिया कहा मुझे कथा समझ में नहीं आई और शिव बाबा ने कहा तुम्हें संदेह करने की जरूरत नहीं है।

अगर तुम्हें भगवान राम पर विश्वास नहीं है तो जा कर के तुम परीक्षा लो जब यह कहा तो परीक्षा के लिए देवी सतीश जी सीता के वेस में भगवान श्री राम जी के सम्मुख गए और जब उन्होंने देखा सीता के वेश में सती जी को राम जी ने देखा राम जी ने हाथ जोड़कर प्रणाम किया ।

कहा कि आप सती जी हैं ना कि आप सीता है सती हैं आप मेरी मां है और अकेली जंगल में क्यों फिर रही हैं बाबा भोले कहां है तब सती जी को आश्चर्य हुआ इसी बीच सती जी को चारो ओर राम जी सीता जी के साथ बैठे नजर आए।उक्त उक्त अवसर पर योगी ज्ञानी नाथ,योगी अनिल नाथ,योगी धर्मेन्द्र नाथ,दद्दन मिश्रा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती,चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु,अनूप गुप्ता अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पालिका उत्तरौला,व्लाक प्रमुख संघ अध्यक्ष प्रवीण सिंह विक्की,जन्मेजय सिंह,डीपी सिंह बैस,संजय शर्मा,कृष्ण बंधु उपस्थित रहे।

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग एवं दस्तक अभियान की तैयारियों को लेकर बैठक, आशा कार्यकर्ताओं को दिए गए विशेष निर्देश*


बलरामपुर- जिले में आगामी एक जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण और 17 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। वहीं राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत 10 से 28 अगस्त तक सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) 2023 का संचालन किया जाएगा | जुलाई और अगस्त माह में प्रस्तावित इन दोनों अभियानों के सफलता पूर्वक संचालन को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार पहली जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक हुई।जिलाधिकारी अरविन्द सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्वास्थ्य, शिक्षा, आईसीडीएस, ग्राम्य विकास तथा पंचायती राज सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों को उनकी सौंपी जिम्मेदारी।

एक माह तक चलने वाले अभियान को सफल बनाने की जिम्मेदारी 11 विभागों को सौंपी गई है। इसमें संचारी रोग के मरीजों को चिन्हित कर उनका उपचार कराने, मच्छरों की रोकथाम व सफाई के लिए जागरुकता शामिल है। जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को शासन की मंशा के अनुरूप अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए।

मानसून के साथ संचारी रोगों का बढ़ जाता है खतरा

जिलाधिकारी ने कहा कि मानसून आने के साथ समुदाय में डेंगू, मलेरिया व दिमागी बुखार जैसी विभिन्न तरह की संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इससे बचाव के लिए रूपरेखा तैयार सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्ययोजना बनाकर काम करें।एक माह तक चलने वाले अभियान में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। गांवों व नगरीय इलाकों में गंदगी व झाड़ियों की कटाई कराई जाएगी। इसके अलावा मच्छरों की रोकथाम के लिए फागिंग कराई जाए। अस्पतालों में दवा व चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित रहे। स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर मरीजों को चिन्हित करे और मरीजों के इलाज की व्यवस्था कराई जाए। साथ ही दवा का पर्याप्त वितरण भी हो।उन्होंने कहा कि सतर्कता ही संक्रामक रोगों से बचाव का बेहतर उपाय है।

विभागों को मिली ये जिम्मेदारियां

स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेगी तथा मलेरिया, डेंगू, जेई, एईएस, दिमागी बुखार जैसी संक्रामक बीमारियों खासतौर फाइलेरिया और टीबी मरीजों की लाइनलिस्टिंग करेंगी। ग्रसित मरीजों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सीय सहायता उपलब्ध करवाने का काम करेंगी। नगरीय निकायों को सफाई व जागरुकता की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पंचायतीराज व ग्राम्य विकास विभाग भी अपने स्तर से कार्यवाही करेगा। गांवों में ग्राम प्रधान अभियान के नोडल होंगे। घर से जल निकासी और जन-जागरण कराएंगे। पशुपालन विभाग गो-आश्रय स्थल और पोल्ट्री फार्म में सफाई व दवा का छिड़काव कराएगा। मच्छररोधी जालियां लगवाई जाएंगी। बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा के साथ घर-घर जाकर दिमागी बुखार व संचारी रोगों के मरीजों का आंकड़ा जुटाएंगी। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन और उनका प्रबंधन करेंगी। शिक्षा विभाग की ओर से अभिभावकों व शिक्षकों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर रोगों से बचाव, रोकथाम के लिए जागरूक किया जाएगा। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग दिव्यांग बच्चों के लिए आवश्यक सहायक उपकरण उपलब्ध कराएगा। कृषि एवं सिंचाई विभाग जमे हुए पानी में मच्छरों के प्रजनन को रोकने और मच्छर रोधी पौधे लगवाने का काम करेगा।

10 अगस्त से घर-घर पहुंचेगी फाइलेरिया रोधी दवा

जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत 10 से 28 अगस्त तक एमडीए अभियान चलाया जाएगा। इसमें लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा (डाईइथाइल कार्बामजीन और एलबेंडाजोल) का सेवन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (आशा-आंगनबाड़ी) द्वारा घर-घर जाकर कराया जाएगा।

फाइलेरिया एक प्रकार के कृमि परजीवी ‘वुचेरेरिया बैन्क्रोफटाई’ द्वारा होने वाली बीमारी है | यह मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है, जो हाथ, पैर, स्तन या अंडकोष की सूजन (हाइड्रोशील), पेशाब में सफ़ेद रंग के द्रव का स्त्राव (काइलूरिया), लंबे समय से सूखी खांसी आना (ट्रॉपिकल स्नोफीलिया) आदि के रूप में दिखाई देता है | जन सामान्य को फाइलेरिया से मुक्ति प्रदान किये जाने के और भारत सरकार के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

बैठक में सीएमओ डॉ सुशील कुमार, एसीएमओ वीबीडी डॉ एके सिंघल, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी अरविंद मिश्र, जिला मलेरिया अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, डीपीएम एनएचएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, पाथ संस्था की रीजनल एनटीडी ऑफिसर डॉ अपर्णा यादव, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता विनोद त्रिपाठी, डीएमसी शिखा श्रीवास्तव व पीसीआई के प्रतिनिधि अतुल कुमार सहित अन्य लोगों ने प्रतिभाग किया।

*बलरामपुर तिकोनिया पार्क डॉ भीमराव अम्बेडकर प्रेरणा स्थल के रूप में होगा विकसित*


बलरामपुर- पूर्व में आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर की बैठक में निर्णय लिया गया था कि तिकोना पार्क, बलरामपुर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रेरणा स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।साथ ही अंबेडकर तिराहे पर बने डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को और अधिक बड़ा बनाकर उसके सुंदरी करण के साथ ही नगर पालिका क्षेत्र में अन्यत्र कहीं समुचित और पर्याप्त स्थान पर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रेरणा स्थल के रूप में विकसित कर इनकी एक और बड़ी प्रतिमा लगाने की योजना थी।

हालांकि अब निर्णय लिया गया है कि तिकोना पार्क को ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रेरणा स्थल के रूप में विकसित करते हुए यहीं पर इनकी और अधिक बड़ी प्रतिमा लगवाई जाएगी।शीघ्र ही नगर पालिका क्षेत्र बलरामपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवम डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रेरणा स्थल बनवाकर इसमें इन दोनों महापुरुषों की भव्य प्रतिमा नगर वासियों को प्रेरणा प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित की जाएगी।

*जिलाधिकारी ने किया गौ-आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण, गोवंश को हीट स्ट्रोक से बचाने के लिए समुचित व्यवस्था किए जाने का दिया निर्देश*


बलरामपुर- जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने तहसील सदर में ग्राम सिसई एवं रेवांरी में गौ आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने गौ आश्रय स्थल पर गोवंश को गुड एवं चना खिलाया एवं बीमार गाय के इलाज की जानकारी प्राप्त की एवं रजिस्टर देखा। पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि गाय काफी वृद्ध होने के कारण बीमार है, प्रतिदिन टेंपरेचर लेते हुए इलाज किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने भूसा भंडारण देखा और भंडारण को नमी एवं बारिश के दौरान भीगने से बचाने के लिए समुचित व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने गो आश्रय स्थल पर गोवंश को हीट स्ट्रोक से बचाने के लिए शेड में पंखे की व्यवस्था किए जाने, पेयजल की समुचित व्यवस्था सहित अन्य उपाय किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की गोवंश के लिए हरे चारे की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए इसके लिए गौआश्रय स्थल के समीप या चारागाह की जमीन पर हरा चारा लगाया जाए। सड़कों पर दिख रहे छुट्टा पशुओं को गौआश्रय स्थल पर रखे जाने का निर्देश। गौआश्रय स्थल के समीप मनरेगा से बड़ा तालाब बनवाए जाने का निर्देश दिया।

इसके बाद जिलाधिकारी ने पंचायत भवन रोवारी का निरीक्षण किया गया। उन्होंने पंचायत सहायक का कक्ष एवं जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जाने का रजिस्टर देखा। पंचायत भवन का उपयोग केवल शासकीय कार्यों के लिए किए जाने अन्य किसी कार्य के लिए ना किए जाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने हर घर जल मिशन के तहत ग्राम पेयजल परियोजना के लिए नवचिन्हित भूमि का निरीक्षण भी किया। करदाई संस्था एलएनटी द्वारा बताया गया कि सभी घरों में नल का कनेक्शन देने में करीब 2 करोड़ की लागत आ रही है। जिलाधिकारी ने एलएनटी को प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किए जाने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद्र पाठक, डीपीआरओ नीलेश प्रताप सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, डीसी मनरेगा व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

*विवेकानंद यूथ अवार्ड के लिए करें आवेदन*


बलरामपुर । जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि विवेकानंद यूथ अवार्ड के अंतर्गत वर्ष 2022-23 एवं वर्ष 2023-24 के लिए आवेदन किया जा सकता हैं। यह पुरस्कार युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में दिए जाएंगे।

पिछले 3 साल के कार्यों के आधार पर युवाओं का चयन किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए युवा कल्याण एवं प्रांतीय विभाग कार्यालय विकास भवन में संपर्क किया जा सकता है।

*शिविर में 18 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान*


बलरामपुर/ तुलसीपुर । पचपेड़वा, विश्व रक्तदान माह के मध्य में आज 18 जून रविवार को एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन श्री अग्रसेन सेवा समिति द्वारा स्थानीय श्री राम जानकी मंदिर परिसर नई बाजार पचपेड़वा में बलरामपुर स्थित सँयुक्त चिकित्सालय के ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ राम कृपाल शुक्ल (गुरु जी) ने किया।

शिविर के मुख्य संयोजक आशीष अग्रवाल ने बताया कि विगत कई वर्षों से लगातार समय समय पर उनके द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। आज के शिविर में इतनी भीषण गर्मी एवं विपरीत मौसम के बावजूद 18 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया जिनमें राम कपिल, धर्मांशु, प्रियांशु, इम्तियाज, शुभम, रमजान, शिवम सहित कु. सृष्टि शामिल रहे। सभी रक्तवीरों को नगर पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष रवि वर्मा द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। शिविर के सफल आयोजन में ब्लड बैंक के काउंसलर हिमांशु तिवारी, डॉ सोनम तिवारी, सुधांशु, विकास एवं लालू के विशेष सहयोग रहा।

*बिजली सम्बन्धी समस्या के निस्तारण के लिए उपभोक्ता कन्ट्रोल के दूरभाष नम्बर पर करें कॉल :अधीक्षण अभियन्ता*








बलरामपुर । अधीक्षण अभियन्ता एस0 चैधरी ने शासन/कारपोरेशन की मंशानुरूप सम्मानित विद्युत उभोक्ताओं को सूचित करते हुये बताया कि विद्युत वितरण मण्डल, देवीपाटन के अन्तर्गत जनपद बलरामपुर तथा श्रावस्ती में कन्ट्रोल रूम की पूर्व से ही स्थापना है। जिसमें विद्युत व्यवधान से सम्बन्धित समस्त प्रकार की शिकायतों का निवारण किया जाता है। 




जनपद बलरामपुर के कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नं0- 05263-232042 पर तथा श्रावस्ती के मोबाइल नं0- 7380338988 पर विद्युत कटौती तथा अन्य विद्युत सम्बन्धी समस्या की शिकायत दर्ज करा सकते है। उपभोक्ता हित में तत्काल दर्ज की गयी शिकायतों का निवारण किया जायेगा। साथ ही उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि0 के टोल फ्री नं0- 1912 पूर्व की भांति संचालित है। इसके अतिरिक्त जनपद के अन्तर्गत तैनात अधिशासी अभियन्ता/उपखण्ड अधिकारी/अवर अभियन्ता के मोबाइल नम्बर पर भी शिकायत दर्ज कर सकते है।

*आयुक्त और डीआईजी ने बलरामपुर सदर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस का किया आकस्मिक निरीक्षण*


बलरामपुर- संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जनपद के तीनों तहसीलों में संपन्न हुआ। तहसील बलरामपुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आयुक्त देवीपाटन मण्डल, गोण्डा योगेश्वर राम मिश्रा एवं डीआईजी अमरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उपस्थित फरियादियों की शिकायतें सुनी गयी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुये मामलों का पारदर्शिता पूर्वक जांच परक कर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। साथ कहा कि सम्बन्धित विभाग अपने-अपने विभाग के मामलों का गम्भीरतापूर्वक निस्तारण कराएं, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

आयुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक मामले संपूर्ण समाधान दिवस में निपटाये जाएं इसका विशेष ध्यान दिया जाए। इस दौरान सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में विद्युत व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त होनी चाहिए तथा विद्युत कटौती रोकते हुए, अधिक से अधिक विद्युत सप्लाई ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में किया जाए। उन्होंने कहा कि इसकी निगरानी निरन्तर अधिशासी अभियन्ता विद्युत कराते रहेंगें। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस दौरान कुल 51 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुय जिसमें से मौके पर 03 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा मौके पर किया गया। उन्होंने शेष प्रार्थना पत्रों का संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थलीय सत्यापन करते हुए ससमय पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारित कराना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी अरविन्द सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने संपूर्ण समाधान दिवस तुलसीपुर में फरियादियों की शिकायतें सुनी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण जांच कर निस्तारण करने का निर्देश दिया। संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को सुनते हुये जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर किसी भी प्रकार की शिकायत लम्बित न रहे, शासन एवं जनपद स्तर पर निरंतर इसकी निगरानी की जा रही है।

जिलाधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि एक अभियान के तहत चकमार्गों को राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम के साथ चिहिन्त कर खाली कराने के पश्चात् मनरेगा से तत्काल मिट्टी पटाई का कार्य प्रारंभ कराएं जिससे एक तरफ मानव सृजन होकर रोजगार मिलें वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों का आवागमन सुदृढ़ हो सके। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने उप निबन्धन अधिकारी को निर्देशित किया कि शादी का पंजीकरण प्रत्येक दशा में किया जाए।

संपूर्ण समाधान दिवस तुलसीपुर में कुल 76 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 7 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया, अन्य मामलों का स्थलीय सत्यापन कर निस्तारण किया जायेगा।

तहसील उतरौला में एसडीएम स्वप्निल यादव की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस 47 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 1 प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया।