/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png StreetBuzz जहानाबाद एस.एस. कॉलेज, में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत स्नातक, स्नातकोत्तर एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में सत्र 2023-2024 में सीधे नामांकन की Jehanabad
जहानाबाद एस.एस. कॉलेज, में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत स्नातक, स्नातकोत्तर एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में सत्र 2023-2024 में सीधे नामांकन की

जहानाबाद : एस.एस. कॉलेज, में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत स्नातक, स्नातकोत्तर एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में सत्र 2023-2024 में सीधे नामांकन की प्रक्रिया दिनांक 01-06- 2023 से आरंभ हो गई है। नामांकन के लिए इच्छुक छात्र -छात्राएं महाविद्यालय के व्यावसायिक शिक्षा केन्द्र में जाकर नामांकन ले सकते हैं। नामांकन की अंतिम तिथि 30 जुन 2023 है।

व्यावसायिक शिक्षा के प्रभारी सुबोध कुमार सुमन ने बताया कि एम.एससी. कंप्यूटर साइंस में जहां 60 सीट उपलब्ध है। वहीं स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में अलग-अलग 120 सीट उपलब्ध है।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि महाविद्यालय में उपलब्ध पाठ्यक्रमों में बीसीए , बीबीएम,बीएससी बायोटेक्नोलॉजी, बीएससी आईटी और बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस आदि शामिल है। इसके अलावे ऑटोमोबाइल मेनटेनेंस में सर्टिफिकेट कोर्स भी उपलब्ध है ,जिसकी अवधि एक वर्ष है और सीटों की संख्या 30 है।

प्राचार्य डॉ० सुधीर कुमार मिश्र ने बताया कि इन रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों में नामांकन लेकर छात्र-छात्राएं अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मगध विश्वविद्यालय प्रशासन के निर्देशन में शैक्षणिक सत्र को नियमित करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इन पाठ्यक्रमों में वर्ग का संचालन 4 जूलाई से शुरू हो जाएगा।

जहानाबाद से बरुण कुमार

लोजपा (रामविलास) महिला मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की मांग, जहानाबाद सदर अस्पताल में हर सुविधा रोगियों को उपलब्ध हो

जहानाबाद :–– लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (महिला मोर्चा) ने जहानाबाद जिला के सदर अस्पताल के बदहाली स्थिति पर गहरा असंतोष प्रकट की है। आज सदर अस्पताल के मरीजों से मिलकर उनका हालचाल पूछा साथ ही इस बात पर गहरा दुख प्रकट की। 

जिला मुख्यालय में अवस्थित अस्पताल में रोगियों को 24 घंटो उपलब्ध सुविधा नहीं मिल पा रही है। 24 घंटे जांच एवं अल्ट्रासाउंड एक्सरे की सुविधा उपलब्ध नहीं होने से मरीजों को बाहर से जांच अल्ट्रासाउंड, एक्सरे कराना पड़ता है। जिसके कारण रोगों का समुचित इलाज नहीं हो पाता है। 

उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह की है कि सदर अस्पताल में 24 घंटे जांच करें एवं अल्ट्रासाउंड के साथ-साथ सरकार से मिलने वाली सारी सुविधा उपलब्ध कराये। और मरीज़ का बेड शीट भी प्रतिदिन नही बदली जाती हैं जिससे रोगी गंदगी से और रोगी हो जायेंगे। 

इस मौके पर संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष निरंजन कुमार उर्फ नीरू जी, उत्कर्ष कुमार, डॉ कावेरी वेंकटेश, नौलेश जी, सूरज भी शामिल मौजूद रहे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

विश्व रक्तदाता दिवस पर सदर अस्पताल स्थित बल्ड बैंक में लगेगा रक्तदान शिविर


जहानाबाद : विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून को जहानाबाद सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिले में जरूरतमंदों को रक्त की कमी न हो, इसे लेकर समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। 

रक्त सेवा अध्यक्ष रजनीश कुमार बिकु ने बताया कि जिले में थैलीसीमिया रोग से ग्रसित बच्चों, कैंसर मरीज, रक्ताल्पता से ग्रस्त गर्भवती महिलाओं समेत कई मामलों में रक्त की जरूरत बनी रहती है। जिसे पूरा करने के लिये रक्तदान अति आवश्यक है। 

इस संबंध में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ अमर कुमार ने बताया कि रक्तदान शिविर को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस संबंध में प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। जिले में आवश्यकता से कम रक्तदान होने के कारण रक्त की कमी बनी रहती है ऐसे में रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस कोई भी 18 से लेकर 60 वर्ष का स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। 

कहा कि रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं होती है, जबकि रक्तदान से कई तरह का फायदा है। सभी स्वस्थ लोगों को रक्तदान करना चाहिए । जिले में अब महिलायें भी रक्तदान में आगे आ रही हैं।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जिले के 13 रक्तदाताओं को राज्य सरकार करेगी सम्मानित

जहानाबाद : जिले में रक्तदान के क्षेत्र में जागरूकता बढ़ रही है। जिले के 13 रक्तदाताओं को एक वित्तीय वर्ष में 4 बार रक्तदान करने के लिये राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा पटना में 14 जून को आयोजित समारोह में सम्मानित किया जायेगा। 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य स्तरीय रक्तदाता सम्मान के लिये जिले से डिंपी कुमारी, ममता कुमारी, अनुराधा पाठक, अवनीश कुमार, आशुतोष कुमार, राजीव रंजन, रितेश कुमार, धनंजय कुमार, शमविल निजामी, सुधीर कुमार , अमन कौशिक, अमित कैप्टन , रजनीश कुमार बिकु को चयनित किया गया है। 

सभी चयनित लोगों को जिले का मान बढ़ाने के लिये अस्पताल अधीक्षक डी० डी० चौधरी, जदयू प्रदेश सचिव निरंजन केशव प्रिंस, लोजपा नेता डॉ० अजय कुमार, दन्त चिकित्सक डॉ० अमरजीत, समाजसेवी प्रह्लाद भारद्वाज, जेडीसी संयोजक नवीन शंकर, अनिल सिंह अध्यक्ष मगध चेतना मंच शामिल हैं।

जहानाबाद से बरुण कुमार

विधिक जागरूकता शिविर में 6 नये न्यायिक पदाधिकारियों का हुआ स्वागत

जहानाबाद : विधिक सेवा सदन भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार परिवार द्वारा अपराहन 1बजे से आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में नये 6 न्यायिक पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश - सह- अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार डा राकेश कुमार सिह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन विधिक सेवा प्राधिकार से जुड़े समाजिक कार्यकर्ता संतोष श्रीवास्तव ने किया ।जबकि धन्यवाद ज्ञापन एलकम कंपनी के सीएसआर के प्रमुख गिरजेश रंजन ने किया ।

विधिक जागरूकता शिविर सह स्वागत समारोह में जिन नये न्यायिक पदाधिकारी का स्वागत किया गया । उनमें राजेश कुमार वर्मा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ( ।।।) , अपर जिला एव सत्र न्यायाधीश - सह- सचिव राजेश पाण्डेय ,अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (आठ )कुमार कौशल किशोर,मुंसीफ (न्यायकर्ता ) श्रीमती प्ररेणा सिहं , सुश्री डिम्पी प्रथम श्रेणी न्यायिक दण्डाधिकारी तथा श्री आलोक कुमार शामिल हैं।

इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश पुष्पम कुमार झा तथा रश्मि के अलावे सीजेएस रंजीत कुमार , सब जज अमरजीत कुमार , कुलदीप,प्रथय क्षेणी दण्डाधिकारी वैभव कुमार उपस्थित थे। इस अवसर पर एलकम के जिला समन्वयक पंकज कुमार ने जिला जज को अंग वस्त्र बुके देकर कम्पनी के तरफ से स्वागत किया।

पैनल अधिवक्ता संजय कुमार सिन्हा , पैनल अधिवक्ता डा राजेश चन्दा ,पैनल अधिवक्ता राजीव कुमार ,पैनल अधिवक्ता सईद अख्तर उर्फ मुन्ना , अरविन्द कुमार तथा संजय कुमार पारा लिगल स्वयंसेवक (पीएलवी) में कौशलेन्द कुमार ,विमल कुमार , शशि भूषण प्रसाद सिन्हा , राकेश कुमार , पुनम कुमारी , प्रतिमा कूमारी , नीरज उपाध्याय संजय कुमार , राजू कुमार , सँजय पंडित, सुभाष कुमार , सीता कुमारी ,ब्यूटी कुमारी तथा जय प्रकाश कुमार के द्वारा जिला जज सहीत सभी न्यायिक पदाधिकारियों को अंगवस्त्र ,बुके ,गुलदस्ता तथा फूलों के माला से भव्य स्वागत किया। वहीं इस अवसर पर द वीग्स एकाडमी के संतोष शर्मा ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेश पाण्डेय को राष्ट्रीय झंडा स्टैंड देकर सम्मानित किया।

जिला जज डॉ राकेश कुमार सिंह ने नये पदाधिकारियों के स्वागत कार्यक्रम का सराहना किया तथा कहा कि स्वागत करने से पदाधिकारियों के अंदर सकारात्मक उर्जा का संचार होगा। नये पदाधिकारी और भी उर्जा लगाकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस परम्परा को विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में जारी रखने की आवश्यकता हैं। साथ ही कहा कि आने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत हो या अन्य जागरूकता कार्यक्रम में सभी लोगों के सक्रिय सहयोग की अपेक्षा हैं।

इस अवसर पर विधिक सेवा परिवार के कर्मचारियों में मनोज दास ,दीना नाथ , मिथलेश सुजीत कुमार,संतोष सिन्हा तथा शशिभूषण ने कार्यक्रम के सफलता में अहम भूमिका अदा किया।

जहानाबाद से बरुण कुमार

किताबों से बाहर की दुनिया को पढ़ने का हुनर दिलाता है सफलता : शंकर कुमार

जहानाबाद : कुर्मा संस्कृति में आयोजित एक्सपीरियंसल लर्निंग विषय पर आयोजित कार्यशाला में सत्यम शिवम सुंदरम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स के अध्यक्ष शंकर कुमार ने उक्त बातों को रखते हुए बताया कि धारा के विपरीत चल कर अर्जित ज्ञान को अपने विवेक, श्रम और दूरदर्शिता से आप किसी भी काम को सफलतापूर्वक सम्पादित कर सकते हैं।

भीषण गर्मी के कारण सभी विद्यालयों में पठन पाठन के कार्य अस्थायी रूप से स्थगित हैं। आपदा में अवसर के अंतर्गत अध्यक्ष द्वारा सुझाए ऑनलाइन क्लासेज के प्रति बच्चों और अभिभावकों के रुझान ने कुर्मा संस्कृति को एक नई पहचान दी है। यहाँ फ्यूचर किड्स तैयार होते हैं। स्मार्ट क्लासेज से विद्यालय हाइब्रिड मोड में पाठ्यक्रम समय पर पूरा करने के लिए अपनी दक्षता कई एक मौकों पर साबित करने में सक्षम रहा है।

ग्यारहवीं की पढ़ाई के लिए विद्यालय ने सीबीएसई पाठ्यक्रम के अलावा मेडिकल, इंजीनियरिंग, लॉ जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एडुराइज के साथ मिलकर जहानाबाद को प्लस टू की पढ़ाई के क्षेत्र में एक नये मुकाम पर ले जाने की तैयारी की है।

निदेशक ओम नारायण रोबोटिक्स और कोडिंग क्लासेज को भी पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं।जल्द ही बच्चे इसका लाभ लेते नज़र आएंगे. कार्यशाला में प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिन्हा सहित सभी शिक्षकों ने हिस्सा लिया।मुख्य वक्ता अध्यक्ष शंकर कुमार ने कई एक रोचक दृष्टांत द्वारा व्याख्यान को इंटरएक्टिव बनाये रखा अध्यक्ष स्वयं जहानाबाद से हैं और शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव प्रयोग के लिए कम ही समय में इन्होंने विशिष्ट ख्याति अर्जित की है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

लालू प्रसाद यादव के 76 वे जन्म दिन के अवसर पर केक काटकर दिर्घायु होने की किया कामना।

जहानाबाद के रतनी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम सिक॑दर पुर के महादलित टोला में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय लालू प्रसाद यादव के 76 वे जन्म दिन पर केक काटा, तथा दिर्घायु होने की कि कामना। वही राजद नेताओं ने बताया कि माननीय लालू प्रसाद यादव के जन्म दिवस सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

तथा जन्म दिन के उपलक्ष्य पर गरीबों को भोजन तथा अ॑ग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वही राजद नेता महेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव गरीबों की हक की लड़ाई लड़ी,तथा बेजुबान को ज़ुबान दिया ।

वही उन्होंने बताया कि लालू जी के जन्म दिन सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया तथा सैकड़ों लोगों को भोजन तथा अ॑ग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व मुखिया नरेश सिंह यादव, गोरख मा॑झी उप मुखिया सिक॑दर पुर,राजद नेता डब्ल्यू सिह,राम एकवाल दास, श्याम नारायण चौधरी, रामप्रकाश यादव, सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जहानाबाद में पहली बार गुरु रहमान सर का ऑफलाइन क्लास स्मार्ट ब्रेंस ट्यूटोरियल में।

जहानाबाद बीपीएससी बिहार दरोगा सहित अन्य कंपटीशन एग्जाम की तैयारी के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं क्योंकि जहानाबाद में अब देश के जाने-माने शिक्षा भी गुरु रहमान सर खुद बच्चों को पढ़ाएंगे और उनके भविष्य में चार चांद लगाएंगे जी हां जहानाबाद में पहली बार गुरु रहमान सर का ऑफलाइन क्लास स्मार्ट ब्रेंस ट्यूटोरियल में।

 जी हां जहानाबाद में पुराने केंद्रीय विद्यालय के सामने वाली गली मैं स्मार्ट ब्रेन ट्यूटोरियल का शुभारंभ हुआ किसका देश के जाने माने शिक्षा भी गुरु रहमान सिर ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया इस मौके पर जहानाबाद के पूर्व एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव शिक्षाविद व लोजपा नेत्री इंदु देवी कश्यप डॉ अमरजीत कुमार सहित कई शिक्षाविद बुद्धिजीवी गण्यमान्य के साथ-साथ काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे स्मार्टब्रेंस टयूटोरियल के डायरेक्टर गौतम कुमार विक्रम कुमार सहित अन्य शिक्षकों द्वारा गुरु रहमान सिर सहित आए तमाम अतिथियों को अंग वस्त्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर गुरु रहमान सर ने स्मार्टब्रेंस ट्यूटोरियल फॉर की शुभकामनाएं देते हुए कहा के निश्चित तौर पर हम बिहार एवं अन्य राज्यों के बच्चों को क्वालिटी से जोड़ रहे हैं। और हम बगल के ही रहने वाले हैं

 और हमारा जहानाबाद कैसे अछुता रहता इसलिए अब हम अपना वक्त जहानाबाद में भी देंगे अब जहानाबाद के बच्चे स्मार्टब्रेंस ट्यूटोरियल के माध्यम से निश्चित तौर पर सफलता की मंजिल को प्राप्त करेंगे वह इस मौके पर डायरेक्टर गौतम कुमार ने रहमान सर का आभार जताया और कहां बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए दूसरे शहरों में जाना पड़ता था जिसके मद्देनजर गुरु रहमान सिर के मार्गदर्शन में जहानाबाद में स्मार्ट ब्रेन्स ट्यूटोरियल का शुभारंभ किया गया है

 छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए डायरेक्टर गौतम कुमार ने कहा एक बार यहां आकर डेमो देखें निश्चित तौर पर आपको संतुष्टि होगी और आप बेहतर शिक्षा ग्रहण कर अपने सपने को साकार कर सकते हैं।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जहानाबाद के पूर्व एसपी रहे देश प्रसिद्ध कथावाचक गुप्तेश्वर पाण्डेय को श्री रामानुज संप्रदाय के जगद्गुरु पद पर आसीन किया गया

जहानाबाद के एसपी के पदा पर रह चुके गुप्तेश्वर पाण्डेय जो बाद में बिहार के डीजीपी पद पर आसीन हुये थे ।  

अवकास ग्रहण के बाद उन्होंने भागवत कथा का प्रवचान कर थोड़े ही समय में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कथावाचक बन गये । उन्हें झारखंड के गढ़वा ज़िले के जतपुरा ग्राम में चातुर्मास के पवन अवसर पर श्री त्रिदंडी स्वामी जी के कृपापात्र श्री लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज ने, श्री रामानुज संप्रदाय के जगद्गुरु के पद पर चादर ओढ़ाकर पदासीन किया ।

अब गुप्तेश्वर पांडेय जी का नया वैष्णव नाम होगा - जगद्गुरु श्री रामानुजाचार्य आचार्य श्री गुप्तेश्वर जी महराज श्री स्वामीजी ने जगद्गुरु आचार्य श्री गुप्तेश्वर महाराज को वैष्णव संप्रदाय के इस सर्वोच्च पद पर पदासीन कर संपूर्ण विश्व में धर्म प्रचार का निर्देश दिया है ।अत्यंत सादे समारोह में ये कार्य संपन्न हुवा ।चातुर्मास की समाप्ति के बाद अक्टूबर में गढ़वा ज़िले के जतपुरा गाँव में अखिल भारतीय संत सम्मेलन में देश भर के संतों के सानिध्य में पुनः इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी ।

उल्लेखनीय है कि अभी जून जुलाई दो महीने तक जगद्गुरु आचार्य श्री गुप्तेश्वर जी महाराज गुजरात ,महाराष्ट्र और कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे और अगस्त में इंग्लैंड और स्कॉटलैंड में रहेंगे ।सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न सिडनी में आध्यात्मिक यात्रा समाप्त कर फ़िजी देश में वहाँ के लोगों को राम कथा सुनायेंगे और अक्टूबर के मध्य में भारत लौटेंगे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जहानाबाद: पूर्व मुख्यमंत्री ने प्राइवेट (लाइफ हॉस्पिटल) का किया उद्घाटन

जहानाबाद: जिले के एक निजी अस्पताल का उद्घाटन माननीय पूर्व मुख्यमंत्री सह हम पार्टी के स॑सथापक जितन राम मा॑झी के द्वारा फीता काटकर किया गया।

उद्घाटन के उपरांत माननीय पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जहानाबाद में लाइफ हाॅस्पिटल खुलने से लोगों को बेहतर इलाज हेतु पटना जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

वही मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रिजवान जमा खान ने कहा कि लाइफ हाॅस्पिटल में सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। वही हाॅस्पिटल के निदेशक डाॅक्टर हैदर अली खान ने बताया कि जहानाबाद के लोगो को बेहतर सुविधा मुहैया हेतु तमाम सेवाएं उपलब्ध है। तथा गरीब मरीजों के लिए काफी सहुलियत होगा। तथा आपातकालीन सेवाएं हर समय, तथा प्रत्येक तरह की रोगियों की ब्यवस्था कराई गई है।

उद्घाटन समारोह में उप चेयरमैन पि॑टु रजक,जेडआरएम लाइफ हाॅस्पिटल के निदेशक डाॅक्टर जिया अ॑सारी,विद्दान॑द सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

जहानाबाद से बरुण कुमार