/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png StreetBuzz पूर्णिया: पशु तस्करी का हुआ भंडाफोड़, पशु तस्करी के लिए गैस के टैंकर का किया जा रहा था इस्तेमाल Purnea
Purnea

Jun 04 2023, 20:31

पूर्णिया: पशु तस्करी का हुआ भंडाफोड़, पशु तस्करी के लिए गैस के टैंकर का किया जा रहा था इस्तेमाल

 

पूर्णिया: बिहार के सीमांचल क्षेत्र में पशु तस्करों को अक्सर पकड़ा जाता है. इस बार पूर्णिया में पशु तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है जो बेहद चौंकाने वाला है. पशु तस्करी के लिए गैस के टैंकर का इस्तेमाल किया जा रहा था. 

इसकी जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को किसी ने गुप्त तरीके से दे दी. जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता सतर्क हो गए और टैंकर सामने आते ही उसे रोक कर तलाशी शुरू कर दी. टैंकर के अंदर एक दर्जन भैंस मिला व एक युवक भी अंदर बैठा था. कार्यकर्ताओं ने टैंकर को पुलिस के हवाले कर दिया.

जिस गैंस टैंकर को पकड़ा गया उसके वाहन नंबर से राजस्थान के टैंकर होने की बात सामने आ रही हैं. गैस टैंकर यूपी से असम जा रही थी. लेकिन इसमें गैस नहीं बल्कि एक युवक समेत एक दर्जन भैंस मिले. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने टैंकर को पकड़कर सदर थाना के पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने गैस टैंकर चालक समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही है.

जब टैंकर को पकड़ा गया तो अंदर का दृश्य हैरान करने वाला था. टैंकर के अंदर एसी की व्यवस्था थी. अंदर हवा जाने के लिए भी व्यवस्था की गई थी. टैंकर को थाना लाकर उसके पीछले भाग को खोला गया, जहां से भैंसों को निकला गया. यह नजारा देखने के लिए थाना के बाहर लोगों की भीड़ लग गई।

Purnea

Jun 03 2023, 17:58

बारात जा रहे लोगों की गाड़ी मे ट्रक ने मारी टक्कर, 5 की मौत 9 घायल

पूर्णिया : जिले के मरंगा थाना इलाके में सड़क हादसे में 5 लोगो की मौत हो गई । सभी मृतक लोग बरात में शामिल बारात में शामिल होने के लिए खगरिया जा रहे थे। सभी मृतक अररिया के जोकीहाट का रहने वाला है । इस हादसे में 9 लोग घायल है जबकि 4 की गंभीर स्थिति बताई जा रही है।

घटना पूर्णिया बायपास के मरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत मरंगा एनएच पर खड़ी ट्रक ने बरात में शामिल होने के लिए जा रहे creta गाड़ी ने भीषण टक्कर मार दी। 

इस भीषण टक्कर के बाद मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई 9 लोग घायल हो गए गाड़ी में 14 लोग सवार थे। 

आनन-फानन में पूर्णिया सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार और कई थाने की पुलिस पहुंचकर सभी घायलों को पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया और सभी मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।  

घटना की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि हाशिम के पुत्र मोहम्मद असलम की शादी मैं खगड़िया मानसी बदना गांव जा रहे थे। इसी दौरान मरंगा में भीषण सड़क हादसा हुआ। 

फिलहाल सभी घायलों का इलाज पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में चल रहा है जिसमें से चार की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Jun 02 2023, 18:44

केंद्रीय नागर विमानन मंत्री से मिले सांसद, ज्ञापन सौंप कहा-केंद्र सरकार करे वादा पूरा

    

पूर्णिया : सांसद संतोष कुशवाहा आज शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलकर ज्ञापन सौंपा और कहा कि बिहार सरकार ने 30 मई को हुई कैबिनेट की बैठक में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और नागरिक विमानन मंत्रालय के उन सभी शर्तों को स्वीकार कर लिया है जिससे पूर्णिया एयरपोर्ट से नागरिक विमान सेवा आरम्भ हो सके। इसके तहत न केवल 15 एकड़ अतिरिक्त भूमि उपलब्ध कराने की सहमति दी गई है बल्कि पूर्णिया हवाई अड्डा पर सिविल इन्क्लेव के निर्माण के लिए ए ए आई और राज्य सरकार के बीच एमओयू की स्वीकृति भी दे दी गई है।इतना ही नही राज्य सरकार एयरपोर्ट से फोर लेन कनेक्टिविटी ,बिजली,पानी उपलब्ध कराएगी और एयरपोर्ट को शहरी क्षेत्र के मास्टर प्लान में भी शामिल किया जाएगा।

    

सांसद ने केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया को अपने द्वारा लिखे गए दो पत्रों और उनके द्वारा दिए गए जवाब का हवाला देते हुए कहा कि आपसे अनुरोध है कि बिहार सरकार द्वारा मंत्रिपरिषद की बैठक में एयरपोर्ट के बाबत लिए गए निर्णय के आलोक में पूर्णिया वासियों की चिर-प्रतीक्षित मांगों को पुरा करने के लिए बिना बिलम्ब कवायद आरम्भ किया जाय।राज्य सरकार अपना वादा पूरा कर चुकी है ,अब वादा पूरा करने की जिम्मेवारी केंद्र सरकार की है ।

       

गौरतलब है कि सांसद श्री कुशवाहा द्वारा 22 दिसंबर 22 को लिखे पत्र के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने लिखा था कि विमान सेवा आरम्भ करने के लिए राज्य सरकार को अतिरिक्त 15 एकड़ जमीन उपलब्ध कराना होगा और एनएच कनेक्टिविटी के लिए भी ठोस आश्वासन देना होगा।वहीं सांसद के 16 मार्च 23 के पत्र के जवाब में 29 मार्च को केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि बिहार सरकार ने पूर्णिया हवाई अड्डा को उड़ान -05 में शामिल करने का अनुरोध किया है जो विचाराधीन है।जवाब में केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने तीन महीने के अंदर डीपीआर तैयार करवाकर सिविल इन्क्लेव का निर्माण आरम्भ कराने पर सहमति जताते हुए उड़ान-05 में बोली लगाने की प्रक्रिया आरम्भ करने का भी आश्वासन दिया है।

     

सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि अगर निर्धारित समय सीमा में केंद्रीय मंत्री के आश्वासन को मूर्त रूप नही दिया गया तो एयरपोर्ट की निर्णायक लड़ाई पूर्णिया की सड़कों पर लड़ी जाएगी ।कहा कि हम काम करने में यकीं करते हैं, खबरों में बने रहना हमारी प्राथमिकता नही है। पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए वे लगातार सदन के पटल पर आवाज उठाते रहे, माननीय प्रधानमंत्री जी से दो बार और आधे दर्जन बार केंद्रीय मंत्री जी से मिले, लगातार पत्राचार करते रहे , माननीय मुख्यमंत्री से एयरपोर्ट के मुद्दे पर विशेष रुप से मिलकर तीन बार आग्रह किया, जिसे झुठलाया नही जा सकता है।जिसका सुखद नतीजा आज सबके सामने है।

कहा कि , कुछ लोग एयरपोर्ट के मुद्दे को राजनीतिक रंग देने की कोशिश करते रहे, राजनीतिक पुलाव भी पकाते रहे, ऐसे लोग जान लें कि पूर्णिया के विकास के प्रति माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा संजीदा रहे हैं और इस बार भी एयरपोर्ट मुद्दे पर उन्होंने यह साबित भी कर दिया है।आने वाले 05 वर्षों में नीतीश जी और तेजश्वी जी के नेतृव में बढ़ते बिहार का पूर्णिया झण्डाबरदार होगा ,यह तय है।

Purnea

May 31 2023, 19:35

मोदी सरकार का नौ साल देश में न्याय के साथ विकास के लिए जाना जायेगा : विजय खेमका

पूर्णिया : सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि मोदी सरकार का नौ साल देश में न्याय के साथ विकास के लिए जाना जायेगा। पिछले नौ साल में देश के हर तबके और हर वर्ग के लोगों का विकास हुआ। 

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अमृतकाल के ये 9 साल एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करते हुए सेवा सुशासन, जनकल्याण के साथ नये भारत के निर्माण में समर्पित रहे है। 

महिला सशक्तिकरण की दिशा में मोदी सरकार ने मिसाल कायम की है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी कामयाबी का परचम लहरा रही है। 

श्री खेमका ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में कई योजनाएं चलाई जा रही है। ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना’, ‘सुकन्या समृद्धि योजना’, प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना’, ‘सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना’, ‘फ्री सिलाई मशीन योजना’, ‘प्रधानमंत्री समर्थ योजना’ जैसी योजनाएं महिला सशक्तिकरण में माईलस्टोन साबित हुई है। 

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 3.18 करोड़ खाते खोले गए और 27 करोड़ से अधिक मुद्रा ऋण दिए गए। विधायक ने कहा पिछले 9 साल में सात करोड़ महिलाएं स्वंय सहायता समूहों से जुड़ी है।

उन्होने कहा कि इन वर्षों में महिला स्वंय सहायता समूहों ने 6 लाख करोड़ रूपये से अधिक का ऋण प्राप्त किया है | देश वासियों की आशा, अभिलाषा एवं आकांक्षाओं को पूर्ण करते हुए राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ राष्ट्र सेवा को समर्पित केंद्र की भाजपा सरकार को सफलता को गौरवमयी 9 वर्ष पूर्ण होने पर श्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई एवं असीम शुभकामनाएं है।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

Purnea

May 31 2023, 18:58

*विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर GMCH के ओपीडी में स्वास्थ्य कर्मी, मरीज तथा मरीजों के परिजन को दिलाई गई शपथ, डॉक्टरों ने कही यह बात*

पूर्णिया : विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल परिसर स्थित ओपीडी एवं एनसीडी कार्यालय में होमी भाभा कैंसर अस्पताल के चिकित्सकों के द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिस दौरान मरीजों तथा उनके परिजनों को तंबाकू के सेवन से होने वाली खतरनाक बीमारियों के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा कर जानकारी दी गई। 

आयोजित कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने यह शपथ ली कि जीवन में हम कभी भी किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करेंगे एवं अपने परिजनों एवं परिचितों को भी तंबाकू उत्पादों एवं किसी भी प्रकार के नशे का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे।

इस अवसर पर गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ विष्णु प्रसाद अग्रवाल, होमी भाभा कैंसर अस्पताल की ज़िला तकनीकी पदाधिकारी डॉ विजया लक्ष्मी गुप्ता, फाइनेंस सह लॉजिस्टिक सलाहकार केशव कुमार, मनोवैज्ञानिक धीरेंद्र कुमार, डब्ल्यूएचओ के सलाहकार शेखर कपूर, सिफार के डीपीसी धर्मेंद्र रस्तोगी, जीएनएम स्मिता कुजूर, परामर्शी अनु कुमारी सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

तंबाकू का सेवन मतलब ज़िंदगी से 11 साल कम होना: डॉ वीपी अग्रवाल

ग़ैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ विष्णु प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि तंबाकू सेवन की रोकथाम को लेकर विभागीय स्तर से 2 स्तरों पर कार्य किया जा रहा है। जिसमें पहला सरकार एवं सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर, दूसरा समाज में जागरूकता अभियान चलाकर शत प्रतिशत रोकथाम लागू करने के लिए हमलोग कटिबद्ध है। 

आगे उन्होंने यह भी कहा कि कैंसर स्क्रीनिंग और जागरूकता अभियान जिले में शुरुआत की जा चुकी है। सबसे अहम बात यह है कि 40% कैंसर सिर्फ तंबाकू के सेवन से होता है। 

बिहार में सबसे ज्यादा मुंह का कैंसर होता है जिसमें 90% कैंसर तंबाकू सहित बीड़ी, सिगरेट, गांजा आदि के सेवन से होता है। तंबाकू का सेवन करने वाला सिर्फ अपना नहीं बल्कि आने वाली नस्लों को भी खराब कर देता है। अगर कोई गर्भवती महिला तम्बाकू का सेवन करती है तो इससे उनके होने वाले बच्चे पर बुरा प्रभाव पड़ता है। जैसे- जन्म के समय ही मृत्यु हो जाना, बच्चे का सही तरीके से विकास नहीं होना, कम वजन का बच्चा होना या कोई गंभीर बीमारी से ग्रसित होना। तंबाकू का सेवन करने से आपके जीवन से 11 साल कम हो जाता है। तंबाकू सिर्फ हमारे स्वास्थ्य को ही नहीं बल्कि हमारे पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा रहा है।इसीलिए तम्बाकू का सेवन सभी लोग अबिलम्ब छोड़ें। 

जिंदगी में बेवक्त आने वाली मौत का मुख्य कारण तंबाकू: डॉ विजया लक्ष्मी

होमी भाभा कैंसर अस्पताल की ज़िला तकनीकी पदाधिकारी डॉ विजया लक्ष्मी गुप्ता ने बताया कि तंबाकू का सबसे अधिक दुष्प्रभाव स्कूली बच्चों और युवाओं पर हो रहा है। बिहार में तंबाकू का प्रयोग करने वाले 25.9 प्रतिशत, धुआं रहित तंबाकू यानी पान मसाला, जर्दा, खैनी का प्रयोग करने वाले 23.5 प्रतिशत, बीड़ी पीने वाले 4.2 प्रतिशत और सिगरेट पीने वाले 0.9 प्रतिशत लोग हैं। तंबाकू सेवन के कारण कैंसर, ह्रदय रोग जैसी बीमारियों की समस्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि तंबाकू, सिगरेट व्यवसाय जैसे शक्तिशाली व्यावसायिक समूह से मुकाबला करने के लिए सामाजिक चेतना अतिआवश्यक है। युवाओं में नशा करना भले ही शान और लत के लिए किया जाता हो। लेकिन यह जिंदगी में बेवक्त आने वाली मौत का मुख्य कारण भी माना जाता है। हालांकि लोग भले ही इसका मजा कुछ पल के लिए करते हैं लेकिन यह मजा कब लोगों लिए जिंदगी भर की सजा बन जाए, इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते है। तंबाकू का सेवन जन स्वास्थ्य के लिए बड़े खतरों में से एक माना जा रहा है। क्योंकि सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू सेवन के बाद थूकना स्वास्थ्य के लिए काफ़ी खतरा होता है। तंबाकू सेवन करने वाले की प्रवृति यत्र-तत्र थूकने की होती है। थूकने के कारण कई गंभीर प्रकार की गंभीर बीमारी तथा कोरोना, इंसेफलाइटिस, यक्ष्मा, स्वाइन फ्लू आदि का संक्रमण फैलने की आशंका रहती है।

Purnea

May 24 2023, 20:01

कोर्ट ने पिता-पुत्र गैर इरादतन हत्या का दिया दोषी करार, 7 साल कारावास की सुनाई सजा


पूर्णिया : गैर इरादतन हत्या का दोषी पाए जाने के बाद पिता पुत्र को 7 वर्ष कारावास एवं प्रत्येक को विभिन्न धाराओं में मिलाकर 10 हजार रूपए जुर्माने की सजा सुनाई गई। सजा पाने वाले अभियुक्त हैं, सगुनी यादव एवं उसका पुत्र दिवाकर यादव। यह सजा पूर्णिया के पंचम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव रंजन सहाय ने सुनाई है। यह सजा सत्र वाद संख्या 762/2004 में सुनाई गई है। मामला के नगर थाना कांड संख्या 33/2004 पर आधारित था। 

घटना 10 मार्च 2004 की है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार शिव नारायण यादव की पुत्री मिर्ची रोप रही थी, उसी समय शिव नारायण यादव का भाई व उसका पुत्र (दोनों अभियुक्त) शिवनारायण की बेटी के साथ मारपीट करने लगे, शिवनारायण की पत्नी सुनीता देवी अपनी बेटी को बचाने आई तो अभियुक्तों ने चारा काटने वाले गड़ासा से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान एवम जख्मी हो गई। उसका पति बचाने दौड़ा तो अभियुक्तों ने उसके साथ भी मारपीट किया। 

जख्मी सुनीता देवी को इलाज के लिए पूर्णिया अस्पताल ले जाया गया, जहां जख्मी के स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे बेहतर इलाज हेतु बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, परंतु रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। 

इस वाद को अभियोजन पक्ष की ओर से संचालित कर रहे थे अपर लोक अभियोजक ओमप्रकाश पासवान। न्यायालय में प्रस्तुत गवाहों की गवाही एवं अभिलेख पर मौजूद अन्य साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय द्वारा गैर इरादतन हत्या का दोषी पाए जाने के बाद पिता पुत्र दोनों अभियुक्तों को उपरोक्त सजा सुनाई गई।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

May 24 2023, 18:31

डगरुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दो दर्जन टीबी मरीज़ों के बीच किया गया फूड पैकेट का वितरण

पूर्णिया : प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत वर्ष 2025 तक टीबी बीमारी को जड़ से खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है। 

ज़िला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ मिहिरकान्त झा ने बताया कि सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग अपने-अपने स्तर से टीबी मरीजों की लगातार पर्यवेक्षण कर रहा है। देश में टीबी मरीज़ शत प्रतिशत ठीक हों इसके लिए विभाग द्वारा निक्षय मित्र योजना को लागू किया गया है। जिसके बाद लगातार टीबी मरीज ठीक हो रहे हैं। इस योजना के तहत मरीजों को गोद लिया जाता है। इसी कड़ी में जिले के डगरुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 19 निक्षय मित्रों द्वारा गोद लिए गए दो दर्जन टीबी मरीज़ों के बीच दूसरी किस्त के रूप में फूड पैकेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर बीडीओ अजय कुमार प्रिंस, सीओ रमण कुमार सिंह, एमओआईसी डॉ रजी चंचल, एमओ डॉ अवनीश कुमार, बीएचएम शिवेंद्र कुमार, एसटीएस पूजा कुमारी, सूरज कुमार, दिलीप चौधरी सहित स्थानीय प्रखंड के सभी सीएचओ उपस्थित थे।

टीबी मरीजों को मदद दिलाने के लिए जिलेवासियों से की जा रही अपील: बीडीओ 

प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार प्रिंस ने बताया कि टीबी से ग्रसित मरीजों के लिए सामान्य नागरिक, गैर सरकारी संस्थान एवं ज़िले के जनप्रतिनिधियों सहित अन्य लोगों को निक्षय मित्र बनने के लिए स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा प्रेरित किया जा रहा है। निक्षय मित्र बन कर टीबी मरीजों की सहायता करने के लिए अपील की जा रही है। निक्षय मित्र टीबी मरीजों को पोषण के साथ-साथ रोजगार के लिए अवसर उपलब्ध कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इस अभियान में महत्वपूर्ण रूप से गति लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को धन्यवाद देता हूं। 

निक्षय मित्र योजना के तहत मरीजों को मिल रही सहूलियत: एमओआईसी

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रज़ी चंचल ने कहा कि निक्षय मित्र योजना के तहत टीबी रोग से पीड़ित मरीज़ों को गोद लिया गया है। इस योजना के तहत मरीज़ों को काफ़ी सहूलियतें मिल रही हैं। हालांकि अभी भी इसकी प्रक्रिया चल रही है। इस अभियान के तहत निक्षय मित्र बनने वाले व्यक्ति या संस्था को कम से कम एक वर्ष के लिए और अधिक से अधिक तीन वर्ष के लिए किसी क्षेत्र या विभाग सहित अन्य टीबी मरीज को गोद लेकर उन्हें भोजन, पोषण, आजीविका के स्तर पर आवश्यकता अनुसार मदद कर सकते हैं। निक्षय मित्र बनने के लिए स्थानीय अस्पताल या जिला अस्पताल परिसर स्थित जिला यक्ष्मा केंद से भी संपर्क किया जा सकता है।

कोई भी व्यक्ति आसानी से बन सकता है निक्षय मित्र: एसटीएस 

डगरुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षिका पूजा कुमारी ने बताया कि निक्षय मित्र बनने के लिए communitysupport.nikshay. in पर लॉगिन करने के बाद पीएम टीबी मुक्त अभियान पर क्लिक करना होता है। उसके बाद निक्षय मित्र के आवेदन पत्र पर क्लिक कर अपनी पूरी जानकारी अपलोड करने के साथ ही इस अभियान से जुड़ा जा सकता है। 

टीबी मरीजों को गोद लेने वाली सामाजिक संस्थाओं, औद्योगिक घरानों, शैक्षणिक संस्था और कोई भी व्यक्ति निक्षय मित्र बन सकते हैं। निक्षय 2.0 पोर्टल पर पंजीकरण करने के बाद ही उस व्यक्ति को निक्षय मित्र कहा जा सकता है।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

May 24 2023, 18:24

पुल एवं पुलिया निर्माण में तकनीकी पहलूओं एवं विशिष्टियो से समझौता नहीं : जिलाधिकारी

पूर्णिया : ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा पुल एवं पुलिया ब्रिज निर्माण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। पुल एवं पुलिया निर्माण के क्रम में आने वाली कठिनाइयों के निराकरण के साथ-साथ सावधानियों तथा सुझावों पर आज कला भवन,पूर्णिया में ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला में 8 जिलों यथा- पूर्णिया, कटिहार,अररिया,किशनगंज,खगड़िया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा के ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता एवं अन्य के द्वारा भाग लिया गया।

मुख्य अतिथि,श्री कुंदन कुमार(भा o प्र o से०) जिलाधिकारी पूर्णिया के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला की शुरुआत की गई। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में अभियंताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पुल एवं पुलिया निर्माण में तकनीकी पहलुओं एवं विशिष्टियो से समझौता नहीं करना है।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण एवं परीक्षण पर बल देते हुए सभी स्तरों पर स्थापित प्रयोगशाला को चालू अवस्था में रखने का दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि एक छोटी सी चूक के कारण विभाग तथा राज्य की छवि धूमिल होती है। इसलिए पुल एवं पुलिया निर्माण के दौरान सभी आवश्यक दिशा निर्देशों का अनुपालन शत प्रतिशत करें।

मुख्य अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग श्री अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में कार्यशाला में उपस्थित अभियंताओं से स्थल निरीक्षण के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण पुल निर्माण करवाने की बात कही। इसी क्रम में तकनीकी विशेषताओं का शत प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश दिया गया। 

इसी क्रम में PMGSY,MMGSY,NDB से बनने वाले पुल एवं पुलिया को ससमय गुणवतापूर्ण पूरा करने का निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंता को दिया गया। साथ ही साथ उपस्थित अभियंताओं द्वारा त्रुटि निराकरण को लेकर पूछे गए प्रश्नों का भी जबाब दिया गया। 

इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ससमय पुल एवं पुलिया के निर्माण को गुणवतापूर्ण एवं तकनीकी रूप से पूर्ण करने हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

उक्त कार्यशाला में श्रीमती साहिला ;(भा० प्रा० से०) ,उप विकास आयुक्त, पूर्णिया, प्रशिक्षु आईएएस, श्री गौरव कुमार, अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, पूर्णिया श्री अरविंद कुमार एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

Purnea

May 23 2023, 19:09

नमामि गंगे कार्यक्रम का होगा आयोजन : नगर आयुक्त

पूर्णिया : नमामि गंगे कार्यक्रम एक एकीकृत संरक्षण अभियान है। नदियों के प्रदूषण ,संरक्षण और कायाकल्प के प्रभावी कमी के उद्देश्यों को पूरा करना है। नदियों के प्रदूषण को नियंत्रण एवं नदियों को पुनर्जीवित करने के लिए इस योजना को सरकार द्वारा संचालित किया गया है।

इसी योजना के अंतर्गत आज मंगलवार को नगर आयुक्त नगर निगम पूर्णिया श्री आरिफ हसन (भा० प्रा० से०) की अध्यक्षता में नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत "मिशन लाइफ" अभियान के सफल आयोजन हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के साथ नगर निगम पूर्णिया के संवाद कक्ष में बैठक आहूत की गई ।

"मिशन लाइफ" अभियान के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा पर गहन चर्चा की गई। दिनांक 28.5. 2023 से 31.5.2023 तक आयोजित होने वाले विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है। नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत योगा, साइकिल ,मैराथन ,प्रदर्शनी, गंगा आरती, फूड फेस्टिवल ,वर्कशॉप एंड सेमिनार तथा नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है।

इसी क्रम में बताते चलें कि नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत योगा कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 28 .5. 2023 को पूर्वाहन 6:00 बजे कला भवन पूर्णिया में निर्धारित है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है।

बताते चलें की साइकिल मैराथन का कार्यक्रम के लिए रूट चार्ट तैयार किया गया है। जो कला भवन पूर्णिया से शुरू होकर आर एन सह चौक, गिरजा चौक, डीआईजी चौक, उर्स लाइन कान्वेंट, थाना चौक होते हुए कलाभवन पहुंचेगा । जिसमें सभी वर्ग के महिला पुरुष भाग ले सकते हैं।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला खेल पदाधिकारी ,पूर्णिया को जबाब देही दी गई है। साथ ही साथ "प्रदर्शनी" के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी हेतु 10 स्टॉल लगाने का निर्देश दिया गया है।

नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत " गंगा आरती" का भी आयोजन किया गया है। जो की 28.5.2023 एवं 31.5 .2023 के अपराहन 7:00 बजे काली मंदिर घाट, पूर्णिया सिटी ,पूर्णिया में आयोजित की गई है एवं इस कार्यक्रम को सफल आयोजनार्थ के लिए नगर प्रबंधक, नगर निगम, पूर्णीया को निर्देशित किया गया है एवं साथ ही साथ फूड फेस्टिवल के सफल आयोजन की भी जिम्मेवारी नगर प्रबंधक ,नगर निगम पूर्णीया को दी गई है।

उपरोक्त कार्यक्रमों में नुक्कड़ नाटक को भी रखा गया है जिसके जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा की मनुष्य के जीवन में नदियों का कितना बड़ा महत्व है एवं हम कैसे लगातार नदियों के जलस्तर के गिरावट एवं नदियों को प्रदूषित होने से बचा सके।

इसी तरह वर्कशॉप एवं नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम को भी सफल बनाने की जिम्मेदारी संबंधित पदाधिकारियों को दी गई है। उक्त बैठक में संबंधित विभागीय पदाधिकारी गण मौजूद थे।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

चच

Purnea

May 19 2023, 13:50

बारात जा रहे लोगों के साथ अपराधियों ने लूटपाट के दौरान चलाई गोली, एक व्यक्ति की मौत एक घायल

पूर्णिया : जिले के धमदाहा थाना के कबैया निवासी स्कॉर्पियो मालिक जैनेन्द्र मंडल की बारात जाने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना बिहारीगंज थाना के रहिका टोला की है. 

घटना के बाबत मृतक के परिजन विनोद मंडल ने कहा कि ये लोग स्कॉर्पियो लेकर बारात जा रहे थे. तभी रहीका टोला के पास स्कॉर्पियो और सामान लूटने को लेकर 4 अपराधियों ने स्कॉर्पियो को रुकवाया. इस दौरान अपराधियों ने गोली चला दी. जिसमें स्कॉर्पियो मालिक जैनेन्द्र मंडल समेत एक अन्य को गोली लगी. 

स्कॉर्पियो मालिक जैनेन्द्र की रास्ते में ही मौत हो गई .जबकि दूसरा व्यक्ति का इलाज बिहारीगंज अस्पताल में चल रहा है. 

वही धमदाहा के थाना प्रभारी सीमा देवी ने कहा कि घटना बिहारीगंज थाना इलाके में हुई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पूर्णिया से जेपी मिश्रा