/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz बड़कागांव के विधायक अम्बा प्रसाद ने झारखंड के राज्यपाल सी पी राधा कृष्णन से केबी महिला कॉलेज हजारीबाग में इंटर की पढ़ाई को चालू रखने की मांग की Hazaribagh
बड़कागांव के विधायक अम्बा प्रसाद ने झारखंड के राज्यपाल सी पी राधा कृष्णन से केबी महिला कॉलेज हजारीबाग में इंटर की पढ़ाई को चालू रखने की मांग की

हज़ारीबाग: बड़कागांव विधानसभा के विधायक अम्बा प्रसाद ने झारखंड के राज्यपाल सी पी राधा कृष्णन से मिलकर केबी महिला कॉलेज हजारीबाग में इंटर की पढ़ाई को चालू रखने की मांग की है।

इस संदर्भ में महामहिम के समक्ष हजारीबाग जिले में स्थित केबी महिला महाविद्यालय के इंटर संकाय के शिक्षकों द्वारा समर्पित अभ्यावेदनन का मूल रूप कॉपी संलग्न करते हुए कही है कि हजारीबाग जिले में स्थित केबी महाविद्यालय विगत 1974 से शहर के एकमात्र पूर्णत: महिलाओं को समर्पित महाविद्यालय है जहां लाखों की संख्या में छात्राओं ने शिक्षा प्राप्त किया है।

 वर्तमान में उक्त महाविद्यालय में कला संकाय XI एवं XII में 2021-23 में 1024 तथा 2022 2024 में 1024 व वाणिज्य संकाय XI एवं XII में 2021 2023 में 2022 2024 में 1024 अर्थात एक समय में इंटरमीडिएट की लगभग 4,000 छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही है जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय की बहुलता है।

उन्होंने कहा कि इंटर संकाय के शिक्षकों द्वारा प्राप्त अभ्यावेदन अनुसार केबी महाविद्यालय हजारीबाग की वर्तमान प्राचार्या डॉक्टर किरण द्विवेदी द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं महाविद्यालय में कक्षों की कमी का हवाला देते हुए इंटर की पढ़ाई महाविद्यालय में बंद करने की पहल करते हुए विनोबा भावे विश्वविद्यालय तथा अन्य के साथ पत्राचार किया जा रहा है। 

इस संबंध में महामहिम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए विधायक ने कहा है कि केबी महाविद्यालय में इंटर की पढ़ाई बंद करने का निर्णय जिले के छात्राओं, शिक्षकों तथा कर्मियों के प्रति संवेदनहीनता के समान है, जिस पर तत्काल उचित निर्णय लिया जाए।

झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन, हजारीबाग इकाई के सदस्यों ने हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल से की मुलाकात, सदर विधायक ने दिया समर्थन पत्र

हजारीबाग:- झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन, हजारीबाग इकाई के सदस्यों ने अपने राज्यतरीय जनप्रतिनिधियों से मिलने के मुहिम के तहत मंगलवार की सुबह हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल से उनके विश्वेश्वर दयाल पथ अवस्थित विधायक कार्यालय सभागार में मुलाकात की और राज्य के वर्तमान 60- 40 हक मार नियोजन नीति को वापस लेते हुए क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा से सुसज्जित खतियान आधारित संवैधानिक नियोजन नीति लागू कर यहां के सरकारी विभागों में झारखंडी छात्रों को नियुक्त कर प्राचीन पारंपारिक स्वशासन व्यवस्था, पर्व-त्यौहार, भाषा-संस्कृति, रीति-रिवाज के संरक्षण हेतु समर्थन-पत्र की मांग की।

विधायक मनीष जायसवाल ने समर्थन पत्र के लिए तत्काल हामी भरी और टाइप होने के पश्चात समर्थन पत्र ले जाने का आग्रह किया ।

झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के सदस्यों ने इस संबंध में विधायक मनीष जायसवाल को एक मांग पत्र भी सौंपा जिसमें उन्होंने लिखा कि वर्तमान झारखंड सरकार द्वारा राज्य के सभी तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय पदों पर नियुक्ति हेतु डॉ. रामदयाल मुंडा रिपोर्ट 1980 के क्षेत्रीय एवं जनजातीय भाषा बैरियर को ध्वस्त करते हुए 2016 से पूर्व यानी 60- 40 हक मार नियोजन नीति को लागू कर दिया है। 

वर्तमान नियुक्ति विज्ञापन में झारखंड शब्द का जिक्र भी नहीं है तथा नियोजन फॉर्म भरते समय स्थानीय प्रमाण पत्र क्रमांक भी नहीं मांगा जा रहा है। जिससे राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पड़े 3.52 लाख खाली पदों में बाहरी (अन्य राज्यों) का अतिक्रमण होने जा रही है। झारखंड मूल प्राचीन पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था, पर्व- त्योहार, भाषा- संस्कृति, रीति- रिवाज, जल- जंगल- जमीन के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। 

आगे उन्होंने जिक्र किया है कि पिछले 5 महीनों से लगातार चल रहे "60- 40 नाय चलतो" झारखंडी जनभावना आंदोलन के मद्देनजर बिहार पुनर्वास अधिनियम 2000 की उप धारा- 85 के उपबंधों के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अध्यादेश पत्र संख्या-03/स्था.नि.5014/81-806, दिनांक-03.03.1982 के अनुसार यहां नियोजन में जिला के अंतिम सर्वे सेटेलमेंट के अनुसार से "खतियान आधारित संवैधानिक नियोजन नीति" लागू करने की मांग को पूरा करने हेतु वर्तमान झारखंड सरकार को मार्गदर्शन करें ।

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बताया कि आप की मांग जायज है और आप की मांग को लेकर हमने भी कई बार सड़क से लेकर सदन तक मुखरता से आवाज बुलंद किया है। विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि वर्तमान सरकार में युवाओं को ना नौकरी मिली, ना बेरोजगारी भत्ता। राज्य के युवाओं को मिली तो सिर्फ लूट, झूठ व लाठी। 

उन्होंने राज्य के वर्तमान 60-40 हकमार नियोजन नीति को वापस लेते हुए क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा से सुसज्जित खतियान आधारित संवैधानिक नियोजन नीति लागू कर यहाँ के सरकारी विभागों में झारखण्डी छात्रों को नियुक्त कर प्राचीन पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था, पर्व-त्योहार, भाषा-संस्कृति, रीति-रिवाज का संरक्षण हेतू युवाओं को अपना समर्थन देते हुए बताया कि वर्तमान गठबंधन सरकार सिर्फ पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा दी गई नियुक्तियों के नियुक्ति पत्रों को वितरित कर वाहवाही लूटने का काम कर रही है ।

मौके पर झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन, हजारीबाग इकाई के 

संजय महतो, बिनय मेहता, बादल गुप्ता, राजेश मंडल, गौतम कुमार मेहता,अनुपम कुमार, संगम प्रजापति, पवन कुमार, कैलाश कुमार, ज्योति कुमारी, खुशबू कुमारी, दिव्या कुमारी, नितु कुमारी सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

उपायुक्त ने जनता दरबार मेंआये दो दर्जन से अधिक मामले को निष्पादन के केलिए अधिकारियों को किया अग्रसारित


हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय ने मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। साप्ताहिक आयोजित होने वाले जनता दरबार में जिले वासियों की समस्याओं के निवारण के लिए उपायुक्त के समक्ष लगभग दो दर्जन से अधिक मामलो के आवेदन आए।

 जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के समस्याओं से निष्पादन की आस लिए आए नागरिकों के फरियाद को सुन उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को जांचोपरांत न्याय संगत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

 उपायुक्त वेश्म में आयोजित जनता दरबार में फरियादियों द्वारा आम गैर मजुरूआ रास्ता में जबरन मकान बनाने के संबंध में, एलपीसी निर्गत करने के संबंध में, पारिवारिक विवाद निपटारा के संबंध में, अधिग्रहित भूमि के मुआवजा भुगतान के संबंध में, बरही के कटीयोन में सामुदायिक भवन निर्माण के संबंध में,जीविकोपार्जन के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में,पीएम आवास योजना में अनिमियतता के संबंध में,खतियानी जमीं हड़पने के संबंध में,भू रैयतों का मुआवजा भुगतान करने के संबंध में एवं इस दौरान रोजगार,मनरेगा,भूमि, म्यूटेशन,पेंशन,भूमि अधिग्रहण,आवास, राशन आदि समस्याओं से संबंधित आवेदन आए तथा उन आवेदनों को मार्क कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के आदेश दिए।

हज़ारीबाग: सूबे के मुख्यमंत्री से हज़ारीबागवासियों की ओर से सदर विधायक ने बिजली समस्या के समाधान के लिए लगाया गुहार


हज़ारीबाग: संपूर्ण झारखंड सहित हजारीबाग में बिजली की चौपट व्यवस्था को लेकर हजारीबाग बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल ने सुबह के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से हजारीबाग वासियों की ओर से गुहार लगाई और कहा कि बिजली दो झारखंड सरकार, जनता प्रचंड गर्मी में बिन बिजली त्राहिमाम कर रही है। 

उन्होंने कहा कि सैकड़ों की संख्या में त्राहिमाम सन्देश आये हैं, पिछले वर्ष भी गर्मी के मौसम में यही स्थिति थी इस बार पुनः यही हाल है। उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ और सिर्फ मतलब है बिजली समस्या के निराकरण से, और इसकी जिम्मेदारी झारखण्ड सरकार व बिजली विभाग के अधिकारियों की है। विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि "किन्तु-परन्तु-कब-कैसे-क्यूँ" नहीं सुनना चाहती हज़ारीबाग की जनता, हमें अविलम्ब राहत प्रदान की जाए अन्यथा जनांदोलन को बाध्य होना पड़ेगा । 

विधायक मनीष जायसवाल ने यह भी कहा कि जब राजधानी रांची में बिजली की प्रचंड समस्या है तो अन्य जिलों का क्या हाल होगा यह समझा जा सकता है। वर्तमान सरकार की इच्छाशक्ति इसी बात से प्रतीत होती है कि जब पिछले वर्ष गर्मी के मौसम में बिजली की घोर किल्लत हुई थी तो वर्तमान वर्ष उन्होंने कोई तैयारी नहीं की ।

हज़ारीबाग: उपायुक्त ने की समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक, योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए दिये कई अहम निर्देश।

हज़ारीबाग: उपायुक्त, हजारीबाग श्रीमती नैन्सी सहाय, की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में की गई।

 बैठक में मुख्य रूप से श्रीमती इन्दू खालखो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सहित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाएँ उपस्थित थी। इस मौके पर उपायुक्त महोदया ने कहा कि कन्यादान योजना मद में आवंटन प्राप्त है।

 योग्य लाभुकों का आवेदन सृजित कर स्वीकृति हेतु समाज कल्याण कार्यालय को उपलब्ध कराने का निदेश दिया। मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाड़ली योजना के अच्छादित 78074 लाभुकों में से 76657 लाभुकों के बीच एन.एस.सी. का वितरण किया गया है। शेष - 1417 लाभुकों का एन.एस.सी. वितरण लंबित रहने पर मुख्य रूप से बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, कटकमसांड़ी, चुरचू, डाडी, विष्णुगढ़, हजारीबाग ग्रामीण, पदमा, चैपारण, केरेडारी को कड़ी फटकार लगाते हुए यथाशीघ्र संबंधित लाभुकों के बीच एन.एस.सी. वितरण करने का निदेश दिया गया। 

जिला अन्तर्गत सेविका के 22 एवं सहायिका के 18 पद रिक्त रहने पर अविंलब सभी रिक्त पदों पर चयन करने का निदेश दिया गया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया कि आँगनबाड़ी सेविका/सहायिकाओं के मानदेय मद में आवंटन अप्राप्त है। अतिरिक्त मानदेय का उपलब्ध कराया गया है, जिससे माह-अप्रैल’23 तक सभी आँगनबाड़ी सेविकाओं/सहायिकाओं का भुगतान कर दिया गया है। 

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजनान्तर्गत विभाग द्वारा सभी आँगनबाड़ी सेविकाओं/महिला पर्यवेक्षिकाओं एवं बाल विकास परियाजना पदाधिकारियों का आई.डी. पासवर्ड उपलब्ध कराया गया है, जिसे सभी परियोजना को भेजते हुए सत्यापित कर उपलब्ध कराने का निदेश गया है। बाल विकास परियोजना, केरेडारी एवं चुरचू से उपलब्ध कराया गया है, शेष परियोजना को अविलंब सूची को सत्यापित कर उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। 

सभी 1770 आँगनबाड़ी केन्द्रों में से 1718 केन्द्रों पर एल.पी.जी. गैस आपूर्ति की गई है। शेष 52 केन्द्रों पर आपूर्ति के लिए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, हजारीबाग ग्रामीण, कटकमसांड़ी एवं ईचाक को एलपीजी गैस एजेंसियों से समन्वय स्थापित कर अविलंब गैस आपूर्ति कराने का निदेश गया। 

सरकारी भवन में संचालित सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों में बिजली कनेक्षन लगाने का विभागीय निदेश है। अब तक 94 आँगनबाड़ी केन्द्रों पर ही बिजली कनेक्शन की गई है। बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों द्वारा बताया कि बहुत से केन्द्रों पर पूर्व की गई बिजली वायरिंग खराब हो चुकी है, जिस पर उपायुक्त महोदया ने कहा कि वैसे केन्द्रों को चिन्हित कर सूची उपलब्ध करायें, ताकि डीएमएफटी मद से वायरिंग कराया जा सके। 

उपायुक्त महोदया ने कहा कि पूर्व में 103 केन्द्रों को माॅडल केन्द्र के रूप से विकसित किया गया है, जिसमें प्ले स्कूल से संबंधित सभी प्रकार की सामग्री आपूर्ति की गई। उन्होंने बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को निदेश दिया कि प्राप्त सामग्रियों को आँगनबाड़ी केन्द्र के भण्डार पंजी में संधारित करें एवं नियमित निरीक्षण कर सामग्रियों का सदुपयोग कराना सुनुश्चित करें। वर्तमान में 84 केन्द्रों को माॅडल बनाने की स्वीकृति दी गई है। साथ ही सभी माॅडल केन्द्रों की भौतिक सत्यापन कर सत्यापन प्रतिवेदन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराने का निदेश दिया । 

पोषण ट्रैकर एप्प में वृद्धि निगरानी सप्ताह अन्तर्गत केन्द्र के सभी लाभुकों का माप कराकर आनलाईन प्रविष्टि की जानी है। उपायुक्त महोदय ने झारखण्ड में हजारीबाग की स्थिति खराब रहने पर कड़ी फटकार लगाते हुए एक सप्ताह के अन्दर सभी योग्य लाभुकों का माप कर पोषण ट्रैकर पोर्टल पर प्रविष्टि कराने का निदेश दिया गया। साथ ही प्रतिदिन आनलाईन प्रविष्टि की माॅनिटिरिंग कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने निदेश दिया गया। 

उपायुक्त महोदया ने बताया कि जून’2023 के प्रथम सप्ताह में एक दिव्यांग शिविर का आयोजन जयपुर की संस्था के द्वारा किया जायेगा, जिसमे दिव्यांग लाभुकों को क्रेपर, एवं कृत्रिम अंग, मुहैया कराया जाएगा। इसके तहत चिकित्सक की एक टीम के द्वारा दिव्यांगों की जाँच कर यंत्र/उपकरण वितरण किया जाना है। उन्होंने कहा कि वैसे सभी दिव्यांगों की सूची अविलंब उपलब्ध कराना सुनुश्चित करेंगे, जिन्हें यंत्र/उपकरण यथा बैसाखी, कान की मशीन, ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर आदि उपलबध कराया जा सके। 

उपायुक्त महोदया ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों/महिला पर्यवेक्षिकाओं को सख्त निदेश दिया गया कि बैठक के दिन अवकाश पर नहीं रहेंगी।   

इस अवसर पर अभिषेक कुमार सिंह, अनुभा श्वेता होरो, सहायक-सह-डाटा इंट्री आपरेटर सतीश कुमार रजक, विजय कुमार दास सहित महिला पर्यवेक्षिकाएँ उपस्थित थी।

हज़ारीबाग: 25 मई से 25 जून तक भाजपा झारखंड में चलाएगी जनसंपर्क अभियान

भारतीय जनता पार्टी, हजारीबाग-जिला कार्यसमिति की बैठक, जिला कार्यालय अटल भवन में हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने की। 

बतौर मुख्य अतिथि झारखंड विधानसभा पार्टी के मुख्य सचेतक, बोकारो के विधायक बिरंचि नारायण एवं कोडरमा लोकसभा के पूर्व सांसद सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय उपस्थित हुए।

 कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई। जिला अध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने स्वागत भाषण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

मुख्य अतिथि बिरंची नारायण ने कहा जनसंपर्क अभियान के तहत पूरे राज्य में एक महीना 25 मई से 25 जून तक महा जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा।

बैठक में मुख्य रूप से विधायक जेपी पटेल , पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, सांवरमल अग्रवाल, प्रो सुरेंद्र सिन्हा, विवेकानंद सिंह, सुनील कुमार साहू ,दामोदर सिंह , राजेश सहाय, सुनील मेहता, राजेश गुप्ता, रमेश ठाकुर, उमा पाठक जयनारायण प्रसाद, नंदलाल मेहता, केपी ओझा, आरती कौशल, श्वेता सिन्हा आदि उपस्थित थे।

हज़ारीबाग: 1st जूनियर सब जूनियर जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता हजारीबाग में आयोजित



हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट स्विमिंग एसोसिएशन के द्वारा फस्ट जूनियर सब जूनियर स्विमिंग चैंपियनशिप 21 मई 2023 रविवार के सुबह 9:00 बजे से दिल्ली पब्लिक स्कूल हजारीबाग के स्विमिंग पूल में कराई गई।

प्रतियोगिता 3 वर्गो में कराई गई जिसमें जूनियर ग्रुप (1) 15 से 17 वर्ष में एकलभ्य वर्मा 26 पॉइंट के साथ चैंपियन हुए।

जूनियर ग्रुप( 2)

12 से 14 वर्ष में कुमार नीतीश चैंपियन हुए तो वही ओवर ऑल ग्रुप में भी कुमार नीतीश ने बाजी मारी ! प्रतियोगिता मे जिले के तैराकों ने भाग लिया इस अवसर पर तैराकी संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा ने ओलंपिक संघ के भैया मुरारी विकास कुमार एवं तैराकी संघ के सचिव प्रहलाद सिंह ने दीप जलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

प्रतियोगिता के द्वितीय सत्र मेडल शिरोमणि में मुख्य अतिथि के तौर पर अतिथि के रूप में पूर्वा आईजी दीपक वर्मा एवं शारदानंद सिंह पधार कर सभी विजेता तैराको को पुरस्कृत किए साथ ही हर्ष अजमेरा विकास कुमार dr जितेंद्र,भैया मुरारी सिन्हा,उमेश राणा,निखिल कुमार,कृष्णा प्रजापति रविंद्र कुमार,अमित गुप्ता के हाथों तैराको को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

बिजली बिल ब्याज माफी योजना 2023 के प्रचार प्रसार को लेकर उपायुक्त ने उर्जा रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


हज़ारीबाग: राज्य सरकार की महत्वपूर्ण बिजली बिल ब्याज माफी योजना 2023 के तहत एकमुश्त समाधान योजना को लेकर बिजली बिल, ब्याज माफी का लाभ आमजनों को दिलाने के लिए विद्युत प्रमंडल हजारीबाग के द्वारा सभी प्रखंडों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। 

इस योजना के व्यापक प्रचार प्रसार को लेकर आज 20 मई को उपायुक्त आवासीय परिसर से उपायुक्त नैंसी सहाय ने ऊर्जा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ सभी प्रखंडों में जाकर इस योजना का लाभ लेने की अपील करेगी।

कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग ने बताया कि डी०पी०एस० की माफी का लाभ एक मुस्त जमा योजना (OTS) के तहत शहरी/ग्रामीण घरेलु (5KW) तक के उपभोक्ताओं को डी०पी०एस० माफी का लाभ 30 जून 2023 तक दिया जाएगा, प्रखंडवार विभिन्न स्थानों पर लगाए जा रहे कैंपों के माध्यम से इस योजना का लाभ उठाए।

उपायुक्त ने भी सभी विद्युत उपभोक्ताओं को अपील करते हुए कहा कि हजारीबाग जिला अन्तर्गत माह दिसम्बर 2022 तक का डी०पी०एस० की माफी का लाभ एकमुश्त जमा योजना (OTS) के माध्यम से चलाया जा रहा है। इस योजना में शहरी/ग्रामीण घरेलु (5KW) तक के उपभोक्ताओं को डी०पी०एस० माफी का लाभ 30 जुन 2023 तक दिया जाना है, जिसके लिए आगामी 31.05.2023 तक प्रखंडवार चिन्हित स्थानों पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

भारत सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता पहुंचे आरोग्यम अस्पताल।


अस्पताल की गतिविधियों को देखकर किया सराहना।

हज़ारीबाग: शहर के डिस्ट्रिक्ट मोड़ स्थित आरोग्यम अस्पताल के परिसर में शनिवार को झारखंड के श्रम,रोजगार,प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता एवं उनके सुपुत्र विनोद भोक्ता  अस्पताल परिसर पहुंचे।

अस्पताल के निर्देशक हर्ष अजमेरा एवं अस्पताल परिवार के सदस्यों के द्वारा फूलों का गुलदस्ता एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।

 तत्पश्चात मंत्री सत्यानंद भोक्ता एवं उनके सुपुत्र विनोद भोक्ता ने अस्पताल परिसर का भ्रमण कर अस्पताल के हर गतिविधियों से रूबरू हुए। अस्पताल के हर एक डिपार्टमेंट का जायजा लिया। जिसके पश्चात आरोग्यम अस्पताल के सदस्यों ने उनके साथ तस्वीर ली।

मौके पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा सामाजिक क्षेत्र में सेवा के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में भी सेवा आपकी सराहनीय है। साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड के अन्य निजी अस्पतालों से बेहतर है आरोग्यम की गतिविधियां।

मौके पर निर्देशक हर्ष अजमेरा ने मंत्री सत्यानंद भोक्ता का आभार जताया, कहा की आपका मार्गदर्शन आरोग्यम अस्पताल के परिवार के सदस्यों को मिला है।जिसके लिए आरोग्यम परिवार के तमाम सदस्यों की ओर से पुन: आभार। साथ ही कहा की हमें पूरा उम्मीद है आगे भी आपका मार्गदर्शन आरोग्यम परिवार को मिलता रहेगा।

मौके पर :–आरोग्यम अस्पताल की एडमिनिस्ट्रेटर जया सिंह, समाजसेवी सुनील कुमार, सागर कुमार,रवि सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

सी एम आदर्श उच्च विद्यालय इचाक के नवमी एवम दसवीं के छात्राओं का इचाक के ऐतिहासिक धरोहर सूर्य मंदिर का शैक्षणिक भ्रमण


हज़ारीबाग: ग्रीष्मावकाश के उपलक्ष में सीएम आदर्श उच्च विद्यालय इचाक के नौवीं एवं दसवीं छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण किया गया सबसे पहले छात्राओं ने भ्रमण करने हेतु प्रधानाध्यापक जीवन कुमार से अनुमति ली इसके बाद सभी छात्र छात्राएं भ्रमण करने हेतु निकले इस इस पर प्रोफेसर मनोज कुमार ने बताया कि भूगोल में शैक्षणिक भ्रमण का महत्वपूर्ण स्थान है ।

शैक्षणिक भ्रमण से बच्चे आगे की ओर अग्रसारित होते हैं बच्चों को कामाख्या नारायण के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दिए कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रोफेसर मनोज कुमार शिक्षक ओंकार मेहता की भूमिका रही जिन्होंने कहा कि ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करना और बच्चो को जानकारी देना बहुत महत्वपूर्ण है।इसमें विद्यालय के छात्राओं में कुमकुम कुमारी प्रीति कुमारी कृति, आर्या स्वेता खुशबू स्वीटी निशा सावित्री पूजा खुशबू निधि मुस्कान दिव्या सोनाक्षी निशा अन्नू तन्नू फरहद फलक मीनाक्षी कुमारी तथा अनेक छात्राएं भाग लिए।