/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz हज़ारीबाग: 25 मई से 25 जून तक भाजपा झारखंड में चलाएगी जनसंपर्क अभियान Hazaribagh
हज़ारीबाग: 25 मई से 25 जून तक भाजपा झारखंड में चलाएगी जनसंपर्क अभियान

भारतीय जनता पार्टी, हजारीबाग-जिला कार्यसमिति की बैठक, जिला कार्यालय अटल भवन में हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने की। 

बतौर मुख्य अतिथि झारखंड विधानसभा पार्टी के मुख्य सचेतक, बोकारो के विधायक बिरंचि नारायण एवं कोडरमा लोकसभा के पूर्व सांसद सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय उपस्थित हुए।

 कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई। जिला अध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने स्वागत भाषण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

मुख्य अतिथि बिरंची नारायण ने कहा जनसंपर्क अभियान के तहत पूरे राज्य में एक महीना 25 मई से 25 जून तक महा जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा।

बैठक में मुख्य रूप से विधायक जेपी पटेल , पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, सांवरमल अग्रवाल, प्रो सुरेंद्र सिन्हा, विवेकानंद सिंह, सुनील कुमार साहू ,दामोदर सिंह , राजेश सहाय, सुनील मेहता, राजेश गुप्ता, रमेश ठाकुर, उमा पाठक जयनारायण प्रसाद, नंदलाल मेहता, केपी ओझा, आरती कौशल, श्वेता सिन्हा आदि उपस्थित थे।

हज़ारीबाग: 1st जूनियर सब जूनियर जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता हजारीबाग में आयोजित



हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट स्विमिंग एसोसिएशन के द्वारा फस्ट जूनियर सब जूनियर स्विमिंग चैंपियनशिप 21 मई 2023 रविवार के सुबह 9:00 बजे से दिल्ली पब्लिक स्कूल हजारीबाग के स्विमिंग पूल में कराई गई।

प्रतियोगिता 3 वर्गो में कराई गई जिसमें जूनियर ग्रुप (1) 15 से 17 वर्ष में एकलभ्य वर्मा 26 पॉइंट के साथ चैंपियन हुए।

जूनियर ग्रुप( 2)

12 से 14 वर्ष में कुमार नीतीश चैंपियन हुए तो वही ओवर ऑल ग्रुप में भी कुमार नीतीश ने बाजी मारी ! प्रतियोगिता मे जिले के तैराकों ने भाग लिया इस अवसर पर तैराकी संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा ने ओलंपिक संघ के भैया मुरारी विकास कुमार एवं तैराकी संघ के सचिव प्रहलाद सिंह ने दीप जलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

प्रतियोगिता के द्वितीय सत्र मेडल शिरोमणि में मुख्य अतिथि के तौर पर अतिथि के रूप में पूर्वा आईजी दीपक वर्मा एवं शारदानंद सिंह पधार कर सभी विजेता तैराको को पुरस्कृत किए साथ ही हर्ष अजमेरा विकास कुमार dr जितेंद्र,भैया मुरारी सिन्हा,उमेश राणा,निखिल कुमार,कृष्णा प्रजापति रविंद्र कुमार,अमित गुप्ता के हाथों तैराको को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

बिजली बिल ब्याज माफी योजना 2023 के प्रचार प्रसार को लेकर उपायुक्त ने उर्जा रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


हज़ारीबाग: राज्य सरकार की महत्वपूर्ण बिजली बिल ब्याज माफी योजना 2023 के तहत एकमुश्त समाधान योजना को लेकर बिजली बिल, ब्याज माफी का लाभ आमजनों को दिलाने के लिए विद्युत प्रमंडल हजारीबाग के द्वारा सभी प्रखंडों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। 

इस योजना के व्यापक प्रचार प्रसार को लेकर आज 20 मई को उपायुक्त आवासीय परिसर से उपायुक्त नैंसी सहाय ने ऊर्जा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ सभी प्रखंडों में जाकर इस योजना का लाभ लेने की अपील करेगी।

कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग ने बताया कि डी०पी०एस० की माफी का लाभ एक मुस्त जमा योजना (OTS) के तहत शहरी/ग्रामीण घरेलु (5KW) तक के उपभोक्ताओं को डी०पी०एस० माफी का लाभ 30 जून 2023 तक दिया जाएगा, प्रखंडवार विभिन्न स्थानों पर लगाए जा रहे कैंपों के माध्यम से इस योजना का लाभ उठाए।

उपायुक्त ने भी सभी विद्युत उपभोक्ताओं को अपील करते हुए कहा कि हजारीबाग जिला अन्तर्गत माह दिसम्बर 2022 तक का डी०पी०एस० की माफी का लाभ एकमुश्त जमा योजना (OTS) के माध्यम से चलाया जा रहा है। इस योजना में शहरी/ग्रामीण घरेलु (5KW) तक के उपभोक्ताओं को डी०पी०एस० माफी का लाभ 30 जुन 2023 तक दिया जाना है, जिसके लिए आगामी 31.05.2023 तक प्रखंडवार चिन्हित स्थानों पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

भारत सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता पहुंचे आरोग्यम अस्पताल।


अस्पताल की गतिविधियों को देखकर किया सराहना।

हज़ारीबाग: शहर के डिस्ट्रिक्ट मोड़ स्थित आरोग्यम अस्पताल के परिसर में शनिवार को झारखंड के श्रम,रोजगार,प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता एवं उनके सुपुत्र विनोद भोक्ता  अस्पताल परिसर पहुंचे।

अस्पताल के निर्देशक हर्ष अजमेरा एवं अस्पताल परिवार के सदस्यों के द्वारा फूलों का गुलदस्ता एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।

 तत्पश्चात मंत्री सत्यानंद भोक्ता एवं उनके सुपुत्र विनोद भोक्ता ने अस्पताल परिसर का भ्रमण कर अस्पताल के हर गतिविधियों से रूबरू हुए। अस्पताल के हर एक डिपार्टमेंट का जायजा लिया। जिसके पश्चात आरोग्यम अस्पताल के सदस्यों ने उनके साथ तस्वीर ली।

मौके पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा सामाजिक क्षेत्र में सेवा के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में भी सेवा आपकी सराहनीय है। साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड के अन्य निजी अस्पतालों से बेहतर है आरोग्यम की गतिविधियां।

मौके पर निर्देशक हर्ष अजमेरा ने मंत्री सत्यानंद भोक्ता का आभार जताया, कहा की आपका मार्गदर्शन आरोग्यम अस्पताल के परिवार के सदस्यों को मिला है।जिसके लिए आरोग्यम परिवार के तमाम सदस्यों की ओर से पुन: आभार। साथ ही कहा की हमें पूरा उम्मीद है आगे भी आपका मार्गदर्शन आरोग्यम परिवार को मिलता रहेगा।

मौके पर :–आरोग्यम अस्पताल की एडमिनिस्ट्रेटर जया सिंह, समाजसेवी सुनील कुमार, सागर कुमार,रवि सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

सी एम आदर्श उच्च विद्यालय इचाक के नवमी एवम दसवीं के छात्राओं का इचाक के ऐतिहासिक धरोहर सूर्य मंदिर का शैक्षणिक भ्रमण


हज़ारीबाग: ग्रीष्मावकाश के उपलक्ष में सीएम आदर्श उच्च विद्यालय इचाक के नौवीं एवं दसवीं छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण किया गया सबसे पहले छात्राओं ने भ्रमण करने हेतु प्रधानाध्यापक जीवन कुमार से अनुमति ली इसके बाद सभी छात्र छात्राएं भ्रमण करने हेतु निकले इस इस पर प्रोफेसर मनोज कुमार ने बताया कि भूगोल में शैक्षणिक भ्रमण का महत्वपूर्ण स्थान है ।

शैक्षणिक भ्रमण से बच्चे आगे की ओर अग्रसारित होते हैं बच्चों को कामाख्या नारायण के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दिए कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रोफेसर मनोज कुमार शिक्षक ओंकार मेहता की भूमिका रही जिन्होंने कहा कि ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करना और बच्चो को जानकारी देना बहुत महत्वपूर्ण है।इसमें विद्यालय के छात्राओं में कुमकुम कुमारी प्रीति कुमारी कृति, आर्या स्वेता खुशबू स्वीटी निशा सावित्री पूजा खुशबू निधि मुस्कान दिव्या सोनाक्षी निशा अन्नू तन्नू फरहद फलक मीनाक्षी कुमारी तथा अनेक छात्राएं भाग लिए।

खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा दुध व दुध से निर्मित पदार्थों का किया गया जांच,एकत्रित नमूनों को भेजा गया प्रयोगशाला


हज़ारीबाग: स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग,राँची एवं अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी चंद्र प्रकाश गुग्गी के द्वारा हजारीबाग के नया एवं पुराना बस स्टैंड बाज़ार,डिस्ट्रीक्ट बोर्ड चौक एवं शहर के विभिन्न जगहों के साथ साथ अमृतनगर स्थित गोमिका डेयरी से दूध एवं खोआ का नमूना संग्रह किया गया। 

इस एकत्रित नमूनों में यूरिया एवं कास्टिक सोडा की मिलावट की जांच के लिए फूड सेफ्टी ऑफ व्हील वैन के माध्यम से रांची प्रयोगशाला भेजा गया। प्रावैधिक लैब टैक्नीशियन,संदीप एवं उदय कुमार साहू इस जांच अभियान के दौरान उपस्थित थे।

हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारियों ने रोहिणी देवी रोटरी नेत्रालय का किया निरीक्षण

हजारीबाग: शहर के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाला हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारियों के द्वारा कुणाल पुल के समीप रोहिणी देवी रोटरी नेत्रालय का मंगलवार की देर शाम निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नेत्रालय को संचालित कर रहे कर्नल विनय कुमार के द्वारा रोहिणी देवी रोटरी नेत्रालय से संबंधित हर चीजों से रूबरू करवाया। 

निरीक्षण के दौरान कर्नल विनय कुमार ने संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन से साथ मिलकर काम करने का आग्रह किया।

नेत्रालय में हर एक सप्ताह आंख का ऑपरेशन किया जाता है। जिसमें करीब 10 से भी अधिक मरीज शामिल होते हैं। ऑपरेशन कम दर पर तथा गरीबों के लिए निशुल्क रहता है। रामगढ़ के प्रसिद्ध डॉक्टर के द्वारा मरीजों का ऑपरेशन किया जाता है पिछले कई वर्षों से यह सेवा आम जनता को प्रदान की जा रही है।

इस सेवा की मुहिम में हजारीबाग यूथ विंग भी अपनी सेवा प्रदान करेगी।

मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, सचिव संजय कुमार , कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल, डॉ वी वेंकटेश, रोटरी क्लब ऑफ हजारीबाग जागृति के अध्यक्ष अमित रंजन, कर्नल विनय कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

मौके पर कर्नल विनय कुमार ने कहा की हजारीबाग यूथ विंग जैसी संस्था हमारे साथ कार्य करें तो हमारा कार्य, प्रगति की ओर अग्रसर करेगा। 

साथ कहा कि इस नेत्रालय में कम दर पर नेत्र ऑपरेशन किए जाते हैं वही गरीबों के लिए निशुल्क होता है। हमारे लिए बड़ी ही खुशी की बात होगी कि शहर की ऐसी संस्था हमारे साथ मिलकर हमें सेवा प्रदान करेंगी

चौपारण की एयर राइफल निशानेबाज सृष्टि कुमारी को एनटीपीसी ने 2.47 लाख का किया सहयोग, उपायुक्त ने सौंपा चेक

उपायुक्त ने आगामी मुकाबले की दी शुभकामनाएं

चौपारण प्रखंड की 21 वर्षीय सृष्टि कुमारी भोपाल व केरल में आयोजित राष्ट्रीय खेल में झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए क्रमशः 605.5 एवं 619.5 स्कोर हासिल किया। सृष्टि कुमारी का अगला मुकाबला 4 जून को केरल में खेला जाएगा। 

झारखंड की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर हजारीबाग का नाम रोशन करने के लिए हजारीबाग की कोल खनन कंपनी एनटीपीसी ने 2.47 लाख का आर्थिक मदद किया। उपायुक्त नैंसी सहाय के हाथों सृष्टि कुमारी को चेक प्रदान किया गया। उपायुक्त ने खिलाड़ी का हौसला अफजाई करते हुए आगामी मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दी।

संत कोलंबस कॉलेज, हजारीबाग की स्नातक की छात्रा सृष्टि कुमारी 2 वर्षों से एयर राइफल से निशानेबाजी का प्रशिक्षण ले रही है। इनके पिता विजय कुमार गुप्ता गुरुग्राम में एक होटल में काम करते है तथा माता एक गृहणी है। 

निशानेबाज सृष्टि कुमारी का सपना है कि वह निशानेबाजी में ओलंपिक एवं अन्य अंतराष्ट्रीय टूर्नामेंट की प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर अपने घर,परिवार,जिला,राज्य एवं देश का नाम में रोशन करें।

इस दौरान एनटीपीसी से महाप्रबंधक सह परियोजना प्रमुख फैज तैयब प्रमुख रुप से मौजूद थे।

वृद्धि निगरानी सप्ताह 15 से 22 मई तक, बच्चों व धात्री महिलाओं सहित किशोरियों के स्वास्थ्य की होगी निगरानी।


उपायुक्त ने पोषण निगरानी के लिए आंगनबाड़ी पहुंचने की किशोरियों व माताओं से की अपील

हज़ारीबाग: उपायुक्त नैन्सी सहाय के निर्देश पर दिनांक 15 मई से 22 मई तक वृद्धि निगरानी सप्ताह के तहत महिला, बाल विकास एवं सामाजिकि सुरक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं संबंधित विभागों के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। 

इसके तहत आपसी समन्वय स्थापित कर बच्चों के कुपोषण व महिलाओं के स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने हेतु सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों के अतिरिक्त आंगनबाड़ी स्तर से 0-5 वर्ष तक के बच्चों की नियमित वृद्धि की निगरानी की जा रही है। इस अभियान के अन्तर्गत पूरे सप्ताह जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में 0-5 वर्ष के सभी बच्चों, गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं तथा किशोरी बालिकाओं (14-18 वर्ष) का वजन एवं वृद्धि निगरानी का कार्य किया जा रहा है। ताकि बच्चों व महिलाओं के पोषण स्तर की जानकारी प्राप्त की जा सके।

 इसके साथ ही बच्चों में कुपोषण व गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने हेतु समेकित प्रयास के तहत विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। 

गौर तलब है कि भारत सरकार द्वारा निर्मित पोषण ट्रैकर एप्प में वृद्धि निगरानी आंकड़ों की प्रविष्ट कर राज्य/जिला/परियोजना/सेक्टर एवं आंगनबाड़ी स्तर पर कुपोषण की स्थिति का आकलन किया जाना है। 

इस मौके पर उपायुक्त ने सभी किशोरियों व माताओं को अपने छोटे बच्चों के साथ अपने-अपने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पहुंच कर पोषण निगरानी कार्यक्रम में सहभागी बनने की अपील की है।

हजारीबाग:पूर्व मुख्यमंत्री श्री कृष्ण बल्लभ सहाय जी के पौत्र श्री आशीष सहाय जी को हजारीबाग के युवा साथियों एवं युवा समाजसेवियों को मिला भारी समर

हजारीबाग:- केबी सहाय जनकल्याण फाउंडेशन के संचालक एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कृष्ण बल्लभ सहाय जी के पौत्र श्री आशीष सहाय जी को हजारीबाग के युवा साथियों एवं युवा समाजसेवयों का भारी समर्थन मिल रहा है। युवा खुद अपने गांव मोहल्ले में युवाओं को जोड़ रहे हैं।बैठक करवाकर यह संदेश देना चाहते हैं की युवाओं को अगर सही मार्गदर्शन मिले तो हजारीबाग को देशभर में एक नया पहचान दिलाएंगे। इसी उद्देश्य से

आज दिनांक 16 मई 2023 को बड़कागांव प्रखंड के सीकरी पंचायत में केबी सहाय जनकल्याण फाउंडेशन के बैनर तले युवा समाजसेवियों के साथ युवा संगठन के विस्तार एवं संगठन के मजबूती के लिए। एक बैठक किया गया। हजारीबाग के प्रत्येक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं के साथ बैठक कर 10,000 युवाओं को जोड़कर एक युवा संगठन तैयार किया जाएगा।

युवा शक्ति राष्ट्र का प्राण तत्त्व है। वही उनकी गति है। स्फूर्ति है। चेतना है। आज है। युवाओं की प्रतिभा पौरुष तप त्याग युवा वर्ग का पथ संकल्प और सिद्धियाँ राष्ट्रीय पराक्रम और प्रताप के प्रतीक हैं। युवा जिन्हे देश का संचालन करना है। अपनी शक्ति, सामर्थ्य और साहस से देश को परम वैभव तक पहुँचाने का दायित्व युवाओं को स्वीकारना है। युवाओं का ऊर्जा अक्षत, यश अक्षय, जीवन अंतहीन, पराक्रम अपराजेय, आस्था अडिग और संकल्प अटल होता है। 16 उम्र से 35 उम्र तक के युवाओं की ताकत ही युवा शक्ति है। 

वर्तमान समय में जिस प्रकार युवाओं को सरकारी नौकरी और बेरोजगारी भत्ता झूठे वादे करके ठगा जा रहा है। शिक्षा के नाम पर लुटा जा रहा है। स्वास्थ्य स्थिति ऐसा है। कि सरकार खुद ही कमीशन पर जहरीले शराब और गुटखा सिगरेट और कई तरह के नुकसान देई पदार्थ का धड़ल्ले से बाजार में बेचवाया जा रहा है। और इसके चपेट में युवा वर्ग के लोग आ रहे हैं। और उनकी जिंदगी के साथ उनके परिवार बर्बाद हो रहा है। ऐसी स्थिति में ना कोई जनप्रति निधि और ना ही सरकार ना पदाधिकारी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं कर रही हैं। ऐसी स्थिति में खुद युवा आगे आए और हजारीबाग को नईं माहौल और वातावरण दे और हजारीबाग को खुशहाल बनाने के लिए। हमारे संगठन से हमसे जुड़ें।

श्री आशीष सहाय जी का कहना है। कि युवा पीढ़ी से ही इस देश का और क्षेत्र का उद्धार हो सकता है इसलिए यह काफी आवश्यक है,कि युवा पीढ़ी को सही दिशा निर्देश प्राप्त हो। यदि सभी युवाओं को सही राह मिले तो हजारीबाग को एवं देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन करेंगे। इसलिए। हम चाहते हैं। कि हजारीबाग में ज्यादा से ज्यादा करीब 10,000 दस हजार इच्छुक युवा संगठन बनाकर उन्हें सही मार्गदर्शन एवं उनके आवश्यकताओ को पूरी करने का प्रयास किया जाएगा। इसी उद्देश्य से हर युवा एवं युवा समाजसेवी हमसे जुड़ें। और हजारीबाग के अधूरे कार्य अधूरे सपनों को पूरा करने में हमारा सहयोग करें।