/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz कोल्हान का एक ऐसा गांव जो आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है ,न पीने को पानी,न चलने के लिए सड़क,इलाज के अभाव में यहां तोड़ रहे हैं दम...! saraikela
कोल्हान का एक ऐसा गांव जो आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है ,न पीने को पानी,न चलने के लिए सड़क,इलाज के अभाव में यहां तोड़ रहे हैं दम...!


 चाईबासा : कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम जिला के टोंटो प्रखण्ड के सुदूरव्रती क्षेत्र में स्थित कुदामसदा गांव आज आजादी के 75 वर्ष गुजर जाने के बाद भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। अब तक इस गांव में विकास की रोशनी नहीं पहुंची। इस गांव में ना तो विजली है नही सड़क,एक तरफ़ विकास योजनाओं का हम ढोल पिट रहे हैं।आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के बाद हम आज जश्न मना रहे हैं।लेकिन आज भी इस तरह के आदिवासी बहुल गांव है जो आज बुनियादी सुबिधा से वंचित हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव कुड़ामसदा के लोग कई संकटों से गुजर रहे हैं । गांव में अस्पताल नही है और नही सड़क इस परिस्थिति में इस गांव में मरीज को अस्पताल ले जाने के क्रम में किसी यातयात की सुविधा उपलब्ध नही हो पाने की दशा में उसे चारपाई ओर लाद कर अस्पताल के जाया जाता है।मरीजों को कई किमी ढोकर तब सड़क तक लाते हैं । 

इसी तरह पीने की पानी की समस्या भी रहतीं है महिलाए माथे पर ढो कर खेतों के गड्ढे का दूषित पानी पीने के लिए ले जाते हैं और उसी पानी को पीने को मजबूर हैं। 

 ग्रामीण इसी तरह बिजली ,शिक्षा आदि मूलभूत सुविधा से भी लोग वंचित रह रहे हैं ।

विदित हो कि पश्चिमी सिंहभूम जिला के टोंटो प्रखण्ड के यह सुदूरव्रती क्षेत्र में कुदामसदा गाँव के कई टोले जंगल और पहाड़ों के बीच स्थित हैं । आज भी इस क्षेत्र की कई गांव मुख्यालय की सड़क से नहीं जुड़ पाए हैं। लोग यहां ऊबड़ खाबड़ कच्चे रास्ते में चलते हैं ।

 कच्चे रास्ते में चलने और जंगल झार रहने के कारण हमेशा इस बात का डर बना रहता है कि कच्चे रास्ते पहाड़ी क्षेत्र सांप बिच्छू जहरीला अन्य कीड़े ना काट ले। वहीं जंगली भालू आदि जानवरों की भी भय लगा रहता है।

ग्रामीण ईश्वर के भोरेसे जीने पर मजबूर हैं ।आज तक कोई पदाधिकारी नेता मंत्री इस ग्राम वासियों का सुधीनलेने नही पहुंचे और नही कोई प्रतिनिध इन लोगो के लिए सरकार से यहां कोई विकास का योजना ला पाए जिसके कारण लोगों में नाराजगी है।

सड़क के अभाव में यहाँ रहने वाले लोग कई बुनियादी सुविधाओं से पूरी तरह कटे हुए हैं। पिछले दिनों इस गाँव की एक बीमार महिला उर्मिला लागुरी की अस्पताल में मौत हो जाने के बाद उसके शव को एम्बुलेंस से गाँव से चार-पाँच किलोमीटर दूर सड़क तक लाया गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने जंगल के पगडंडी रास्ते से शव को चारपाई से ढोकर गाँव तक पहुँचाया था।

यहाँ के ग्रामीण पेयजल की संकट से भी जूझ रहे हैं। ग्रामीण गाँव के पास खेत के गड्ढे ढाड़ी में मौजूद दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। दो बूंद शुद्ध पानी के लिए तरसते देखा गया ।आजादी से लेकर अबतक शुद्ध पानी की अभाव से कोई प्रकार की बीमारी की चपेट में रहता है।

ढाड़ी का यह दूषित पानी पीने से ग्रामीण बीमार पड़ते हैं, तो यहाँ के लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएँ भी नहीं पहुँच पाती है। सड़क के अभाव में बीमार लोगों को समय पर ईलाज के लिये अस्पताल भी पहुँचाना सम्भव नहीं होता है। इलाज के अभाव कमी से कोई ग्रामीण डेम तोड़ देता बेगार इलाज के लिए ।

 स्वास्थ्य केंद्र नही होने के कारण लोगो को समय पर ईलाज नहीं होने इस गाँव के कई बीमार लोगों की मौत हो जाती है। ग्रामीणों के मुताबिक पिछले दिनों जिस महिला की बीमारी से मौत हुई, उसके तीन नवजात बच्चों की मौत जन्म के बाद हो गयी थी। गाँव की स्वास्थ्य सहिया के मुताबिक यहाँ ग्रामीणों तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाने में काफी समस्या होती है। गर्भवती महिलाओं को भी प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल ले जाने के लिये चारपाई से ढोकर चार-पाँच किलोमीटर दूर सड़क तक लाना पड़ता है।

सरायकेला:चांडिल व खलारी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को मिली स्वीकृति,सांसद ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय रेल मंत्री का जताया आभार

सरायकेला :- चांडिल व खलारी स्टेशन पर ट्रेन ठहराव की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई। सांसद संजय सेठ के प्रयास से रेलवे बोर्ड ने इन स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति प्रदान की है। 

इस ठहराव के लिए सांसद ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का क्षेत्र की जनता की तरफ से आभार जताया है। इस बाबत रेलवे बोर्ड की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है। 

संयुक्त निदेशक विवेक कुमार सिन्हा के द्वारा जारी किए गए इस अधिसूचना में खलारी व चांडिल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ठहराव से संबंधित जानकारी दी गई है। चांडिल रेलवे स्टेशन पर तीन ट्रेनों के ठहराव और खलारी रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के ठहराव सुनिश्चित हुआ है।बोर्ड की अधिसूचना के अनुसार चांडिल रेलवे स्टेशन पर टाटानगर-छपरा एक्सप्रेस और पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का ठहराव 27 अप्रैल से होगा। 

वहीं इस स्टेशन पर एक नई ट्रेन टाटानगर-गोड्डा एक्सप्रेस का ठहराव दिया गया है। 1 मई से इस ट्रेन का ठहराव चांडिल में होगा। इसके अतिरिक्त खलारी रेलवे स्टेशन पर रांची वाराणसी एक्सप्रेस का ठहराव 28 अप्रैल से सुनिश्चित किया गया है।

ट्रेन ठहराव की अधिसूचना के बाद सांसद संजय सेठ ने कहा कि लंबे समय से इस क्षेत्र की जनता इन ट्रेनों के ठहराव की प्रतीक्षा कर रही थी। इस दिशा में उनका भी अपने स्तर से लगातार प्रयास जारी था। 

केंद्रीय रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड के अधिकारियों सहित विभिन्न स्तर पर उन्होंने इसके लिए अथक प्रयास किए, जिसका सुखद परिणाम आज सामने आया है। बहुत जल्द ही रांची लोकसभा क्षेत्र को और भी कई सौगातें मिलने वाली है। 

ट्रेन ठहराव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही क्षेत्र की जनता में अपार हर्ष है। लंबे समय से लोग ट्रेन ठहराव की प्रतीक्षा कर रहे थे। अब यहां की आबादी का आवागमन सुगम हो सकेगा। सांसद के प्रयास के बाद यह सफलता मिली है। ऐसी जानकारी मिली है कि इन ट्रेनों को सांसद श्री संजय सेठ हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

वीर शहीद गंगानारायण सिंह के प्रतिमा पर सारथी महतो ने माल्यार्पण कर किया श्रद्धा सुमन अर्पित

सरायकेला : नीमडीह पूर्वी मंडल के बांधडीह गांव में मंगलवार को अमर शहीद वीर गंगानारायण सिंह का पैतृक गांव बांधडीह में उनका जन्म जयंती मनाया गया। जिसमें ईचागढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक स्वर्गीय साधु चरण महतो की धर्मपत्नी भाजपा नेत्री सारथी महतो ने माल्यार्पण कर वीर शहीद गंगा नारायण सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। 

इस अवसर पर किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार महतो, सांसद प्रतिनिधि मदन सिंह सरदार, बलराम महतो, चांडिल मध्य मंडल के अध्यक्ष खगेन महतो, महामंत्री प्रभात पोद्दार, राजेंद्र महतो, चालियामा पंचायत के मुखिया मोगली देवी, कालो महतो, दुलाल महतो, चन्द्र मोहन गोराई आदि उपस्थित थे।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रखंड स्तर पर चल रही योजनाओ की समीक्षा

सरायकेला : जिला के चांडिल प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार द्वारा पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, ऐई, जेई, प्रखंड समन्वयक (15वित्त आयोग ) मेट के साथ चल रही योजनाओ की समीक्षा की गयी। 

इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पंचायत में 15 वीं वित्त आयोग से चल रही योजनाओ को जल्द पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए तथा मनरेगा में 3115 पेंडिंग योजना को जल्द पूर्ण करने एवं नए योजना स्वीकृत कर कार्य प्रारंभ करनें हेतु निर्देश दिए। 

16367 पेंडिंग आधार सेंडिंग का कार्य जल्द पुरा करने, मनरेगा योजनाओ में भुगतान लम्बित है तो जल्द सुचित करें ताकी ससमय भुगतान किया जा सके। 60 एकड़ बागवानी के विरुद्ध 50 एकड़ बागवानी का कार्य प्रारंभ किया गया है शेष 10 एकड़ बागवानी का कार्य प्रारंभ करनें हेतु निर्देश दिए। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा उत्कृष्ट कार्य करने वाले मेट को पुरस्कृत किया जाना है।

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा,ईचागढ़ विधानसभा में हरेलाल बाबू के रूप में 37 साल बाद एक सच्चा जनसेवक मिला

आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो ने रघुनाथपुर में कार्यालय का किया उद्घाटन

सरायकेला : पिछले 37 साल से ईचागढ़ विधानसभा में दूसरे क्षेत्रों के नेता प्रतिनिधित्व कर रहे हैं लेकिन अब समय और परिस्थिति यह बन गई हैं कि ईचागढ़ विधानसभा के जनता स्वयं अपना स्थानीय जनप्रतिनिधि चुनने के लिए तैयार खड़ी है। उक्त बातें आजसू पार्टी केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा। मंगलवार को सुदेश कुमार महतो ने नीमडीह प्रखंड के रघुनाथपुर में आजसू पार्टी के स्थायी कार्यालय का उद्घाटन किया। 

इस अवसर पर सुदेश कुमार महतो ने कहा कि 37 साल बाद ईचागढ़ विधानसभा हरेलाल बाबू के रूप में एक जनसेवक मिला है। ऐसे ही लोगों की राजनीति में जरूरत है जो सेवा को प्राथमिकता देते हैं। सुदेश कुमार महतो ने कहा कि आने वाले समय में आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ईचागढ़ विधानसभा का नेतृत्व करेंगे, संगठन में इसकी तैयारी चल रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में लूट खसोट की सरकार चल रही हैं, अराजकता का माहौल है। 

भ्रष्टाचार चरम सीमा लांग चुकी हैं, सरकारी बाबुओं को चढावा (रिश्वत) दिए बिना एक प्रमाण पत्र भी नहीं बन रहा है। स्थानीय नीति व नियोजन नीति को स्पष्ट करने के बजाय झारखंड मुक्ति मोर्चा इसे राजनीतिक प्लेटफार्म के रूप में उपयोग कर रही हैं। राज्य के युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर रही हैं। सुदेश कुमार महतो ने कहा कि आजसू पार्टी को सरकार चलाने का अनुभव है, आजसू के आंदोलन से अलग झारखंड राज्य हासिल हुआ है, इसलिए हमें राज्य के भविष्य की चिंता है। 

झामुमो, कांग्रेस, राजद जैसे झारखंड विरोधी दलों को राज्य की चिंता नहीं है, क्योंकि जब अलग राज्य की लड़ाई लड़ी जा रही थी उस समय झामुमो ने आंदोलन को बेचने का काम और खरीदने वालों में कांग्रेस तथा राजद ही थे। इस अवसर पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस,आजसू के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत, केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो, प्रो0 रवि शंकर मौर्य, बुद्धिजीवी मंच के केंद्रीय अध्यक्ष डोमन सिंह मुंडा, ग्राम प्रधान महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष वैद्यनाथ महतो, नीमडीह के जिला परिषद असित सिंह पात्र, चांडिल के प्रमुख अमला मुर्मू, दिगंबर सिंह सरदार, पद्मलोचन महतो, पुलक सतपथी आदि उपस्थित थे।

उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में NCORD (नारको कोआर्डिनेशन सेंटर) की बैठक सम्पन्न

जिले में अफीम, गांजा की अवैध खेती को चिह्नित कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें- उपायुक्त

सरायकेला : समाहरणालय सभागार मे जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक श्री आनंद प्रकाश के संयुक्त अध्यक्षता में NCORD (Narco Coordination Centre) से सम्बन्धित बैठक आहूत की गईं। बैठक में मादक द्रव्य पदार्थों के परिचलन एवं बिक्री पर नियंत्रण हेतु बिंदुवार चर्चा की गई।

 इस दौरान उपायुक्त ने कहा की नशामुक्ति के प्रति जागरूकता लाने हेतु विभिन्न माध्यम से लगातार जागरूकता अभियान चला मादक पदार्थो के सेवन से स्वास्थ्य के साथ परिवार पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से लोग अवगत कराया जाए। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी जनप्रतिनिधि एवं सभी कार्यालय प्रधान को सहभागी बनाएं ताकि अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा सके।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी विद्यालय /महाविद्यालय में प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी एवं विद्यार्थियों का प्रशिक्षण कराना सुनिश्चित करें उन्हें लर्निंग मटेरियल भी उपलब्ध कराए। उपायुक्त ने कहा कि सभी अंचल अधिकारी ड्रग ट्रैफिकिंग को रोकने के लिए एक्सचेंज ऑफ़ इंटेलिजेंस/इंफॉर्मेशन हेतु कर्मचारी, चौकीदार, रोजगार सेवक इत्यादि के साथ समन्वय स्थापित कर अवैध पदार्थों की खेती पर रोक लगाना सुनिश्चित करेंगे। ऐसे क्षेत्रों में किसानों एवं ग्रामीणों को भी विभिन्न माध्यम से जागरूक करें। 

उपायुक्त ने निर्देशित किया कि जिले के सभी थाना प्रभारी , रेंजर एवं अंचल अधिकारी जिले में हो रही अफीम, गांजा की अवैध खेती पर कड़ी नजर रखते हुए समय-समय पर औचक निरिक्षण कर अवैध पदार्थों की खेती तथा उसके परिचालन में संलिप्त लोगो पर नियमसंगत सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।

नशा मुक्त अभियान को सफल बनाने में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सभी कार्यालय प्रधान की जवाबदेही तय की जाए- उपायुक्त

उपायुक्त ने कहा कि नशामुक्ति अभियान को सफल बनाने हेतु संबंधित क्षेत्र के मुखिया एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सभी विभाग के कार्यालय प्रधान की जिम्मेदारी भी तय का जाय। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की रोकथाम में पुलिस प्रशासन की अहम भूमिका है अतः नेशनल लेवल नारकोटिक्स टास्क फाॅर्स , डिस्ट्रिक्ट लेवल टास्क फाॅर्स तथा पुलिस प्रशासन को एक साथ मिलकर गंभीरता से सभी केस पर ध्यान देने तथा मॉनिटरिंग करने की आवश्यकता है।

मादक पदार्थों के उपयोग से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव से लोगो को अवगत करना जरूरी, विभिन्न माध्यम से लोगो को किया जाए जागरूक- उपायुक्त

 उपायुक्त ने कहा कि ऐसे क्षेत्र जहां मादक पदार्थों की खेती होती है या मादक पदार्थों की सेवन करने वाले लोगो की संख्या अधिक है वैसे क्षेत्र में एंटी ड्रग एब्यूज एवर्नेस प्रोग्राम के तहत किसान गोष्ठी, गीत संगीत, नाट्य कला इत्यादि कार्यक्रम चलाई जाए ताकि ड्रग के सेवन से शरीर एवं परिवार पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से अधिक से अधिक लोगो को जागरूक किया जा सके। 

बैठक में उपायुक्त के साथ पुलिस अधीक्षक श्री आनंद प्रकाश, उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री संदीप कुमार दोराईबुरु, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री रामकृष्ण कुमार, पुलिस उप अधीक्षक हेड क्वार्टर श्री चंदन कुमार वत्स, स्थापना उप समाहर्ता श्रीमती प्रियंका सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिवराज सिन्हा एवं अन्य उपस्थित रहे।

उपायुक्त मिले फरियादोयों से, उनकी समस्याओ के त्वरित निष्पादन हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को दिए निर्देश


सरायकेला : समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं के निराकरण पहुंचे दर्जनों फरियादियों से क्रमवार जिला दंडाधिकारी सा उपायुक्त श्री अरवा राजकमल मिले। 

क्रमवार फरियादियों की समस्याओं से अवगत हो उक्त समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारी को आवेदन हस्तांतरित किया। बताते चलें कि जन कल्याणकारी योजना संबंधित कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। आज साप्ताहिक जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि संबंधित मामले, पेयजल संबंधित मामले, वन विभाग, अंचल कार्यालय चांडिल, नगर निगम आदित्यपुर, स्वास्थ्य विभाग संबंधित मामले, आंगनवाड़ी सेविका चयन, शिक्षा विभाग समेत की मामले आए। 

जिनमें गम्हरिया प्रखंड से कैंसर बीमारी से ग्रसित एक परिवार मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत दूसरी किस्त के लाभ के सम्बन्धित में उपायुक्त को आवेदन दिया जिस पर उपायुक्त नें सिविल सृजन डॉ विजय कुमार को पीड़ित परिवार को नियमानुसार योजना के लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। वही एक अविवाहित बुजुर्ग महिला चांडिल अंचल क्षेत्र में आवास निर्माण हेतु भूमि मापी करने के सम्बन्धित में उपायुक्त को आवेदन दिया जिस पर उपायुक्त ने संबंधित अंचलाधिकारी को यथाशीघ्र लाभुकों भूमि मापी करा लाभुक को कागजात शौपने के निर्देश दिए।

आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड पार्षदों नें मुख्यमंत्री के नाम सौंपा मेमोरेंडम

आज आयोजित सप्ताहिक जनता दरबार में आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न वार्ड क्षेत्र के वार्ड पार्षद उपायुक्त से मिल आगामी 28 अप्रैल को कार्यकाल सम्पन होने पर आगामी चुनाव से पूर्व कार्यकाल निरंतर रखने हेतु माननीय मुख्यमंत्री के नाम एक मेमोरेंडम सौंपा। इस दौरान विभिन्न वार्ड क्षेत्र में बढ़ते गर्मी के कारण कई क्षेत्र नें पानी का स्तर निचे जाने से बोरिंग फेल होने तथा पेयजल कई समस्याओं से अवगत कराया। जिसपर उपायुक्त नें कहा की जिले में पेयजल सम्बन्धित मामलो पर प्रशासन गंभीरता से कार्य कर रही है, जल्द ही सभी सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारियों को उक्त मामलो के त्वरित निष्पादन करने तथा स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निदेशित किया जायेगा।

चाकुलिया कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के 46 बालिका मिली कोरोना संक्रमित

सराईकेला: कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना विस्फोट, चाकुलिया स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के 46 बालिका मिली कोरोना संक्रमित.

जिसको देखते हुए अन्य कस्तूरबा विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग कोरोना की जांच मे जुटी कई हैं विद्यालयों में कही10 कही 15 की संख्या में कीरोन के मरीज मिल रहे हैं । 

जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग एलर्ट मोड में है अस्पताल से लेकर अन्य तमाम स्वास्थ्य केंदों को कोरोना से लड़ने के लिए कि तैयार शुरू कर दी गई है ।

 वही जांच जारी है देर शाम तक और विद्यालयों से कोरोना मरीज मिलने का है आशंका ,चाकुलिया में बालिकाओं में मिले कोरोना मरीजों को उसी विद्यालय के हॉस्टल में रख किया जा रहा इलाज । वही विद्यालय के सभी बच्चियों में है डर व्याप्त । जहा जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया जांच चल रही है नतीजा शाम तक आएगा ।

सरायकेला : जिला के नीमडीह सीएचसी में स्कूल के बच्चे ने मलेरिया दिवस पर किया प्रभात फेरी, मलेरिया उन्मूलन का लिया संकल्प

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह समुदाय स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में विश्व मलेरिया दिवस पर स्कूल के बच्चे, शिक्षक, मेडिकल कर्मी ने मलेरिया उन्मूलन हेतु संकल्प किया।

 नीमडीह समुदाय स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी के सी मुंडा ने विश्व मलेरिया रोकथाम, उपचार पर बल दिया। मलेरिया मच्छर प्रकोप से फैलता है। जल जमाव, मच्छर रहने की संभावना स्थल पर सफाई करने पर बल दी गई।

 मलेरिया कर्मी ने कहा की बीते साल में १०६४८ बुखार पीड़ित का रक्त पट संग्रह की गई थी जिसमें 25 बुखार पीड़ितों में मलेरिया मिला। नीमडीह समुदाय स्वास्थ्य अधीन अभी तक 525 फाइलेरिया का रोगी का सुची है। जिसमें अधिकांश फाइलेरिया मरीज ठीक हो गए हैं ।इस अवसर पर राजेश प्रमाणिक, विश्वजीत महतो,दीपक महतो,गोरांग लायक,दिलीप प्रमाणिक,दिनेश कौर शिक्षक राजु मिश्रा आदि लोगो उपस्थित थे ।

सरायकेला: झारखंड राज्य पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना अंतर्गत पंजीकरण को लेकर कल गूगल मीट का किया गया आयोजन


सरायकेला : जनसंपर्क मुख्यालय रांची द्वारा प्राप्त निर्देश पर कल 26 अप्रैल 2023 को जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में  झारखंड राज्य पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना अंतर्गत पंजीकरण को लेकर गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल बैठक भुलाई गईं है। 

उक्त बैठक में उन्होंने सभी मीडिया से जुड़े लोगों से अपील किया है कि मीडिया कर्मी भी इस बैठक में जुड़ सकते हैं और अपना सुझाव दे सकते है। यह बैठक कल अपराह्न 12:00 बजे से आहूत की जाएगी। जिसका लिंक ग्रुप में साझा किया जायेगा।