पुंछ आतंकी हमलाः बॉर्डर पार पाकिस्तान में रची गई हमले की साजिश, जाने चीन ने कैसे दिया साथ
#jammu_poonch_terror_attack
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में दहशतगर्दों ने सेना के ट्रक को निशाना बनाया और उस पर ग्रेनेड फेंक दिया। अटैक में 5 जवान शहीद हो गए। इस आतंकी हमले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, इसकी साजिश बॉर्डर पार पाकिस्तान से रची गई है। इधर पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
पाकिस्तान में रची गई आतंकी हमले की साजिश
सू्त्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 15 दिन पहले पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल सैयद आसिम मुनीर ने एलओसी का दौरा किया था। तभी इस साजिश का खाका तैयार किया गया था। बताया गया है कि इस दौरे के दौरान ही पाकिस्तानी आर्मी के बड़े अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की। बैठक में कर्नल सुल्तान को जम्मू कश्मीर में बड़े आतंकी हमले की जिम्मेदारी सौंपी गई और साथ में जम्मू कश्मीर में कैसे आतंकवाद को रिवाइव करना है उसकी भी जिम्मेदारी दी गई।
भारत के खिलाफ षड्यंत्र में चीन भी शामिल
यहीं नहीं पाक की इस नापाक साजिश में चीन भी शामिल है। आतंकवादियों ने जवानों पर फायरिंग करने के लिए चीन की बनी बुलेट्स का इस्तेमाल किया है। ये चाइनीज बुलेट आतंकियों की तरफ से डांगरी में हुए टारगेटिंग किलिंग में भी इस्तेमाल की गई थीं। इससे साफ जाहिर हुआ है कि चीन आतंकवादियों को गोला-बारूद सप्लाई कर रहा है। दोनों देश मिलकर भारत के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं।
सेना ने हमले में शहीद जवानों के नाम व तस्वीरें जारी की
इधऱ, भारतीय सेना ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले में शहीद होने वाले पांच जवानों के नाम व उनकी तस्वीरें जारी की हैं। शहीद जवानों में पांच जवान पंजाब तो एक जवान ओडिशा से हैं। शहीद सैनिकों में हवलदार मनदीप सिंह, लांस नायक देबाशीष बसवाल, लांस नायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकृष्न सिंह और सिपाही सेवक सिंह हैं।
बीते दो सालों में हुए 4 बड़े आतंकी हमले
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से आतंकी हमलों में कमी दर्ज की गई है। इसके बावजूद आतंकियों पर पूरी तरह से रोक नहीं लगाई जा सकी है। बीते दो सालों में जम्मू-कश्मीर में 4 बड़े आतंकी हमले हुए हैं। 11 अक्टूबर, 2021 को पुंछ जिले के सुरंग कोट तहसील में हुए एक आतंकी हमले में पांच भारतीय सेना के जवानों की शहादत हुई थी। 16 अक्टूबर, 2021 को पुंछ जिले में हुए आतंकी हमले में 4 जवान शहीद हुए थे। 11 अगस्त, 2022 को राजौरी के परगल इलाके में आर्मी कैंप में हुए एक आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हुए थे, जबकि इस हमले को अंजाम देने वाले दोनों हमलावर फिदायीन को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था। वहीं, 1 जनवरी, 2023 को राजौरी के डांगरी में हुए एक आतंकी हमले में हिंदू समुदाय के 7 लोगों को आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया था।
Apr 21 2023, 11:13