ट्विटर ने हटाए कई हस्तियों के ब्लू टिक, टाटा से लेकर अडानी और राहुल से लेकर सीएम योगी तक के नाम शामिल, इस खिलाड़ियों के साथ भी “खेला
#twitterremovesblue_ticks
ट्विटर ने वेरिफाइड अकाउंट से फ्री ब्लू टिक हटा दिए हैं। जिन लोगों ने ब्लू टिक प्लान के लिए पेमेंट नहीं किया था, उनके ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया है।ट्विटर के इस एक्शन के बाद कई बड़े अरबपति बिजनेसमैन, दिग्गज खिलाड़ियों से लेकर कई बड़े राजनेताओं के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए गए हैं।अब तक ये मुफ्त में ब्लू टिक का लाभ उठाते चले आ रहे थे, लेकिन अब इन अरबपति कारोबारियों को भी ब्लू टिक के लिए पैसे चुकाने होंगे। तभी ब्लू टिक की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।
कई दिग्गजों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा
ट्विटर की इस नए फीचर्स के लागू होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी, सलमान खान, शाहरुख खान सहित कई सेलिब्रेटी के ब्लू टिक हट गए हैं। अमिताभ बच्चन, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर का भी ट्विटर से ब्लू टिक हट गया है। इसके अलावा यूपी के बसपा सुप्रीमो मायावती, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी सहित कई दिग्गजों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट गया।
इन खिलाड़ियों ने खोया ब्लू टिक
ट्विटर ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का ब्लू टिक हटा दिया। टिक खोने वालों में महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी हैं।ट्विटर ब्लू टिक खोने वालों में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी हैं। के अलावा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी, पूर्व कप्तान शोएब मलिक और पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के ट्विटर अकाउंट से भी ब्लू टिक को हटा दिया गया है।
ऐसे पा सकते हैं ब्लू टिक
अब अगर अपने ट्विटर अकाउंट पर ये दिग्गज ब्लू टिक चाहते हैं या फिर पहले से मिले ब्लू टिक को वापस पाना चाहते हैं तो उन्हें वेब ट्विटर ब्लू टिक के सब्सक्रिप्शन के लिए 650 रुपए प्रतिमाह चुकाने होंगे और मोबाइल यूजर्स को 900 रुपए हर महीने देने होंगे। अगर वह एक साल के लिए ब्लू टिक का सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो 6800 रुपए ईयरली प्लान के लिए देने होंगे और मोबाइल यूजर्स को 9400 रुपए सालाना देने होंगे। इसके साथ ही 12 फीसदी छूट का भी लाभ उठा सकते हैं।ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक का सब्सक्रिप्शन लेने वालों के लिए एलन मस्क ऑफर भी पेश कर रहे हैं। लेकिन ये ऑफर आपको एक साल के प्लान पर मिलेगा। ब्लू टिक के लिए एक साल वाले सब्सक्रिप्शन प्लान पर 12 फीसदी की स्पेशल छूट दी जा रही है। यह 12 फीसदी छूट लाभ मोबाइल यूजर्स और नोन मोबाइल यूजर्स दोनों के लिए एविलेवल है।
क्या है ट्विटर ब्लू?
मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद ही कई नए फैसले लिए थे, जिसमें ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। ट्विटर ब्लू के तहत ब्लू टिक के लिए यूजर्स को हर महीने एक तय राशि देनी होती है। भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की सुविधा कुछ समय पहले ही लॉन्च हुई है। ट्विटर ब्लू की भारत में मोबाइल के लिए हर महीने 900 रुपये और वेब वर्जन के लिए 650 रुपये की कीमत तय की गई है।बता दें कि लेगेसी वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटाने का ऐलान एलन मस्क ने 12 अप्रैल को ही कर दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि 20 अप्रैल से लेगेसी ब्लू टिक मार्क वेरिफाई अकाउंट से हट जाएगा। मस्क ने कहा था कि अगर ब्लू टिक चाहिए तो इसके लिए हर महीने पेमेंट करना पड़ेगा।
Apr 21 2023, 10:36