कर्नाटक विधानसभा चुनावःबीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से तेजस्वी सूर्या गायब, कांग्रेस ने बताया- ‘नफरती चिंटू’
#karnataka_assembly_election_bjp_keeps_tejasvi_surya_away_from_star_campaigner
भाजपा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की। इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित आठ कैबिनेट मंत्रियों, योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा राज्यों के तीन मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ राज्य के कई वरिष्ठ नेताओं का नाम है।
अब इस लिस्ट को लेकर भी कर्नाटक की सियासत शुरू हो गई है। दरअसल इस लिस्ट से दक्षिण बेंगलुरु से बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या, प्रताप सिम्हा और पूर्व सीएम बी.एस. येदियुरप्पा के बेटे बी.वाई. विजयेंद्र का नाम गायब है। सूर्या आरएसएस के स्वयंसेवक और बीजेपी के युवा मोर्चा अध्यक्ष हैं, जो अपनी मजबूत हिंदुत्व राजनीति के लिए जाने जाते हैं।
कांग्रेस का तंज
इधर कांग्रेस ने तेजस्वी को 'नफरती चिंटू' करार देते हुए कहा कि उनके राज्य में भी किसी को उनकी परवाह नहीं है और उनके लिए ऊंचे घोड़ों से नीचे उतरने का समय आ गया है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट कर लिखा कि कांग्रेस को ज्ञान बांटने वाले महानुभावों, एक नजर बीजेपी की कर्नाटक स्टार प्रचारक की सूची पर भी तो डालिए।उन्होंने आगे लिखा कि सिर्फ स्वघोषित टाइगर श्रीमंत सिंधिया ही नहीं, बेंगलुरु के सांसद और भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्रीमान तेजस्वी 'इमरजेंसी exit' सूर्या भी लिस्ट से नदारद हैं। नफरती चिंटू का अपने ही राज्य में कोई पुच्छत्तर नहीं है। चने की झाड़ पर से उतर आओ अब।
फ्लाइट के इमरजेंसी एग्जिट को खोलने पर हो चुका है विवाद
दरअसल, तेजस्वी सूर्या एक इंडिगो फ्लाइट के इमरजेंसी एग्जिट को 'गलती से खोलने' के बाद भी एक विवाद में बुरे फंस गए थे। जिसकी वजह से विमान के यात्रियों को देरी का सामना करना पड़ा था। वह इंडिगो की फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे। इस मामले का घटना के हफ्तों बाद खुलासा हुआ था।
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में तेजस्वी सूर्या का नाम एक बड़े विवाद से जुड़ गया था। वो इंडिगो की फ्लाइट से चेन्नई जा रहे थे। तभी उन्होंने विमान का आपातकालीन दरवाजा खोल दिया। बाद में उन्होंने इसको लेकर माफी भी मांगी, लेकिन फ्लाइट इस घटना की वजह से लेट हो गई। उसी को लेकर अब कांग्रेस ने उन पर तंज कसा है।
Apr 20 2023, 15:05